Advertisement
भारत के स्वतंत्रता दिवस पर शायरी

भारत के स्वतंत्रता दिवस पर शायरी { 15 अगस्त } देश भक्ति मेसेज और कविता

15 अगस्त पर आप सभी भारत वासियों को HindiParichay.com की टीम की तरफ से हार्दिक शुभकामनायें| स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस पर शायरी का बेस्ट कलेक्शन लेकर आये है जिसको आप नीचे पढेंगे.

15 अगस्त के लिए हुए कठोर संघर्ष को कोई नहीं भुला सकता है | आजादी की लड़ाई में न जाने कितने लोगों ने अपनी जान की आहुति दी थी उन महान पुरुषों, स्त्रियों को हम सब की तरफ से नमन है.

हमें आजादी दिलाने वालों को दिल से धन्यवाद है| उन के इस कर्ज को हम भारतीय कभी नहीं चुका पाएंगे.

तो चलिए इस देश भक्ति के माहौल के लिए थोड़ी बहुत शायरियां हो जाये|

अगर आप स्वतंत्रता दिवस पर कविताएँ, स्वतंत्रता दिवस पर भाषण और स्वतंत्रता दिवस पर निबंध पढ़ना चाहते हो तो नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें.

यहाँ पर क्लिक करें⇓

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शायरी हिंदी में

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शायरी हिंदी में

भारत की स्वतंत्रता दिवस का इतिहास तो सबी जानते ही है की कैसे कैसे हमारे वीर जवानो ने अपनी जान देकर हमें आजाद किया है उनके उपर कुछ देश भक्ति हिंदी शायरियाँ है जिनको आप कॉपी करके अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप्प, फेसबुक पर शेयर कर सको.

#1. स्वतंत्रता दिवस पर शेर

Grammarly Writing Support

में भारत वर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ,
यहाँ कि सुनहरी मिट्टी का गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है, स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने कि
तिरंगा हो कफ़न मेरा बस यही अरमान रखता हूँ…

#2. स्वतंत्रता दिवस पर बाल कविता

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं||

#3. Inspirational Independence Day Shayari in Hindi

इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू लेकर की है जिसकी हिफ़ाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना|

#4. Independence Day Status Messages in Hindi

आजादी की कभी शाम नही होने देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नही होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का आंचल निलाम नही होंगे देंगे|

#5. देश भक्ति शायरी हिंदी में डाउनलोड

वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवारें नफरत की,
ये मेरी खुश नसीबी है जो मिली जिन्दगी इस चमन में…
और भुला न सके कोई भी इसकी खूशबु सातों जनम में…

#6. वतन परस्ती शायरी

मेरे देश का मान हमेशा यूँ ही बनाये रखूँगा,
दिल तो क्या जान भी इस पर निछावर कर दूंगा,
अगर मिले एक भी मोका देश के काम आने का
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा…

#7. Being Independent Status For WhatsApp in Hindi

संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे की
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे…
Happy Independence Day

#8. 15 August Shayari in Hindi Font

चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुसाशन का डंडा फिर घूमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्रता का,
शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है…

#9. Swatantrata Diwas Ki Shayari Hindi Main

क्यों मरते हो यारों सनम बेवफा के लिए,
जो कभी नहीं देगी अपना दुप्पटा तुम्हारे कफन के लिए
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए
कम से कम तिरंगा तो मिले जायेगा कफन के लिए…

#10. 15 August Status Hindi Language

न मरो अपनी बेवफा सनम के लिये,
दो गज जमीन नही मिलेगी दफ़न होने के लिए,
अगर मरना ही हैं तो मरो अपने वतन के लिए,
हसीना भी ख़ुशी से दुप्पटा उतार देगी तुम्हारे कफ़न के लिए…
वन्दे मातरम, जय हिन्द

#11. Independence Day Best Quotes in Hindi

गूँज रहा है,दुनिया में भारत का नगाडा..
चमक रहा है,आसमान में देश का सितारा…
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ यही
की बुलंदीयों पर लहराता रहे तिरंगा हमारा…

#12. स्वतंत्रता दिवस पर शायरी

भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान,
आज़ादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये शपथ
की बनायेंगे देश भारत को और भी महान..

India Independence Day Shayari in Hindi

India Independence Day Shayari in Hindi

#13.

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता…

#14.

ना हिन्दू बन कर देखो
ना मुस्लिम बन कर देखों
बेटों की इस लड़ाई में
दुःख भरी भारत माँ को देखो |

#15.

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!

#16.

जिसका ताज हिमालय है,
जहाँ बहती गंगा है,
जहाँ अनेकता में एकता है..
“सत्यमेव जयते जहाँ का नारा है, जहां का मजहब भाईचारा है
और कोई नहीं दोस्तों वो भारत देश
हमारा है…

#17.

वतन हमारा ऐसा है, की कोई छोड़ पाए न,
रिश्ता हमारा ऐसा है, की कोई तोड़ पायें न,
दिल हमारा एक है, एक हमारी जान हे,
हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं..

#18.

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं,
नोटों में लिपटकर,सोने में भी सिमट कर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं।

#19.

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !!
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का ,
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!

#20.

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!

#21.

गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा..!!

#22.

वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा हो जो कुर्बान हो जाये अपने वतन के लिए,
रखते हैं हम वो होंसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए
रखते हैं हम वो होंसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए|

#23.

मेरा “भारत” महान था, महान है और महान रहेगा.
है होंसला सब के दिलों में बुलंद, तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा.

#24.

भारत की पहचान ,जम्मू की जान है हम, सरहद का अरमान है हमी मे,
भारत का दिल तो हैं ही, साथ में भारत माता के लिए मरने का जज्बा भी है हमी मे…

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी – India Independence Day Quotes in Hindi

India Independence Day Quotes in Hindi

#25. Swatantrata Diwas Ki Shubhkamnaye in Hindi

ना हिन्दू बन कर देखो,
ना मुस्लिम बन कर देखो,
बेटों की इस लड़ाई में,
दुःख भरी भारत माँ को देखो.

#26. स्वतंत्रता दिवस पर शायरी

खुशनसीब होते है वो लोग, जो इस देश पर कुर्बान होते है,
जान गवां कर भी वो लोग अमर हो जाते है,
करते हैं सलाम उन देश प्रेमियों को, जिनके कारण इस तिरंगे का मान होता है.

#27. Independence Day Poem in Hindi For Class 1 to 12

कर जज्बे को बुलंद जवान ,
तेरे पीछे खड़ी आवाम,
हर पत्ते को मार गिरएंगे
जो हमसे देश बंटवाएंगे.

#28. Poem on Independence Day in Hindi For School Students

भले हाथो में खनके,
छन छन करते पायल झुमके,
पर देश की हैं हम प्रचंड नारी,
वक्त पर उठाएंगे तलवारे भारी से भारी.

#29. Independence Day Latest SMS in Hindi Font

जहां प्रेम की भाषा है सर्वोपरी,
जहां धर्म की आशा है सर्वोपरि,
ऐसा है मेरा देश हिंदुस्तान जहां,
देश भक्ति की भावना है सर्वोपरी.

#30. Desh Bhakti Quotes in Hindi

तिरंगा हमारा शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती हैं वफा-ए-जमीं,
देश के मर मिटना काबुल है हमें,
अखंड भारत के स्वपन का जुनून हैं हमें…

#31. hayari on Indian Flag in Hindi

मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश,
अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश,
चाँद गैरों की सुनना मुझे गंवारा नहीं,
हिन्दू मुस्लिम सभी कला प्यारा है मेरा देश..

#32. Patriotic Shayari Desh Bhakti in Hindi

धर्म न हिन्दू का है ना मुसलमान का,
धर्म तो बस इंसानियत का है,
ये भूख से बिलकते बच्चो से पूछों.
सच क्या है झूट क्या है,
किसी मंदिर या मस्जिद से नहीं,
बेगुनाह बच्चो की मौत पर किसी माँ से पूछो,
देश का सपूत बनना है तो कर्तव्य को जानो,
अधिकार की बात न करों देश के लिए जीवन न्योछावर करो.

#33. Independence Day Status For Facebook in Hindi

कीमत करो शहीदों की,
वो देश पर कुर्बान हुए,
सिर्फ दो दिनों की मोहताज नहीं है देश भक्ति,
नागरिकों की एकता ही है देश की असल शक्ति…

#34. स्वतंत्रता दिवस पर एसएमएस

आजाद भारत के लाल है हम,
आज शहीदों को सलाम करते है,
युवा देश की शान है हम,
अखंड भारत का संकल्प करते है…

#35. स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स हिंदी में

मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या है,
जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर है,
तिरंगा कफन बन जाये इस जन्म में,
तो इससे बाद सौभाग्य क्या है?

#36. भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर शायरी हिंदी में

वतन हैं मेरा सबसे महान
प्रेम सोहाद्र का दूजा नाम,
वतन-ए-आबरू पर है हम सब कुर्बान,
शान्ति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान…

Desh Bhakti Shayari – India Independence Day Wishes in Hindi

India Independence Day Wishes in Hindi

#37.

खुशनसीब हैं जो वतन पर कुर्बान हुए,
जो तिरंगे में लिपट जिंदगी से आजाद हुए,
मर कर भी अमर हो गए वो,
साधारण मनुष्य से शहीद की शहादत हो गए वो…

#38.

दुश्मनी के लिए यह याद नहीं रहता,
वतन मेरा दोस्ती पर कुर्बान है,
नफरत पाले कोई उड़ान नहीं भरता,
दिलों में चाहत ही मेरे वतन की शान है…

#39.

हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुबारा दुनिया देखने नहीं देंगे

#40.

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशाँ होगा.

#41.

जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है,
अपने खून से जिस जमीन को सींचा, उन बहादुरों को सलाम है.

#42.

खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है,
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,

#43.

जो अब तक न खोला वो खून नहीं पानी है,
जो देश की काम ना आये, वो बेकार जवानी है.

#44.

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलों सीमा पर वीरों ने है प्राण गवाएं,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के फिर न आये…..

#45.

तिरंगा है आन मेरी तिरंगा ही है शान मेरी,
तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा, तिरंगे से है धरती महान मेरी…

हममे से कई लोग शरहद पर जाकर अपने देश की रक्षा करना चाहते हैं कुछ लोग तो पूरी कोशिश करते है और कुछ लोग नकाम रह जाते है| एक सैनिक बनने के लिए बहुत बड़ा त्याग देना पड़ता है जिसे हम अच्छी तरह से जानते है, अपना परिवार त्यागना पड़ता है, अपने माता-पिता, भाई बहन, पत्नी बच्चे आदि को हमें छोड़ना पड़ता है.

हम सैनिकों की तरह तो नहीं बन सकते लेकिन उनके लिए भगवान से अच्छी कामनाएं कर सकते है.

ऊपर लिखी हुई सभी स्वतंत्रता दिवस पर शायरी आपके लिए लिखी गयी है ताकि आप इसे अपने मित्रों परिवार वालों अध्यापकों आदि को शेयर करें और उनसे भी शेयर करने को कहें ताकि कुछ लोग जो देश के प्रेम के प्रति सोये हुए हैं वो जाग सके और तैयार हो जाएँ ताकि अगली जित भी भारत की हो.

“भारत माता की जय, वन्दे मातरम्”

सबकी पसंद ⇓

Similar Posts

7 Comments

  1. *लहराता देख तिरंगा को दिल में सुकून आता है*
    *शहीदों की याद कर कुर्बानी लहू खोल आता है*
    *वीरो की कुर्बानी गवा जाने नही देगे हम*
    *लहू बहा कर भी कश्मीर को भारत से जुदा होने नही देगे हम*

    *भारत माता के सपूत है हम*
    *भारत माता के आँचल से खिलवाड़ करने नही देगे हम*
    *आये अगर करीब मेरे भारत माता के*
    *तो जिन्दा जाने नही देगे हम*

    प्रदीप राज

  2. वास्तव में यह हिंदी में सबसे अच्छी शायरी संग्रह हैं . आप एसे ही अच्छे – अच्छे शायरी लिखते रहे हैं . GREAT YAAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *