26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2021 पर शायरी
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं, आज मैं कुछ गणतंत्र दिवस पर शायरी का संग्रह आपके साथ शेयर करने जा रहा हूँ उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरा 26 जनवरी शायरी का सबसे बेस्ट कलेक्शन अच्छा लगेगा। 26 जनवरी की शायरी को मैं अलग अलग जगहों से इखट्टा किया है जिन महान कवियों ने इन कविताओं को लिखा है मैं उनका बेहद शुक्रगुजार हूँ।
26 जनवरी की कविता को आप अपने विद्यालय, कॉलेजों, समारोहों आदि में बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसी कविताओं को इस्तेमाल करने से आप अन्य सभी श्रोताओं के मन में, दिलों में अपनी एक जगह बना सकते हैं। गणतंत्र दिवस की कविताओं और शायरी का बेस्ट कलेक्शन जो की बच्चों से लेकर बड़ों तक इन गणतंत्र दिवस पर शायरी का प्रयोग कर सकते हैं। 26 जनवरी की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध शायरी का संग्रह निम्नलिखित है।
आपके लिए |
10 Lines on Republic Day in Hindi |
गणतंत्र दिवस पर शायरी हिंदी में
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के….||
Happy Republic Day 2021 Shayari in Hindi
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा ||
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…!
Indian 72 Republic Day 2021 26 January Shayari in Hindi
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा ||
Republic Day Shayari for 26 January in Hindi
तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है ||
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
Gantantra Diwas Par Shayari in Hindi
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को…
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर ||
हैप्पी रिपब्लिक डे.
26 January Ki Shayari in Hindi
चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहिदो के लहू से,
ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है ||
आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.
Desh Bhakti Shayari for Repulic Day in Hindi
देश भक्तो की बलिदान से,
स्वतन्त्र हुए है हम,
कोई पूछे कोन हो,
तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय है हम…
Happy Gantantra Diwas…
Heart Touching Republic Day Shayari in Hindi
अलग है भाषा, धर्म जात और प्रान्त, भेष, परिवेश
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा
श्रेष्ठ गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ||
26 January 2021 Republic Day Shayari in Hindi
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास ||
गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाए.
Happy Republic Day Wishes in Hindi
ना मरो सनम बेवफा के लिए,
ना मरो सनम बेवफ़ा के लिए.
2 गज जमीन नही मिलेगी दफन के लिए,
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए ||
गणतंत्र दिवस 2021 पर स्लोगन
वतन हमारा ऐसे न छोर पाए कोई,
वतन हमारा ऐसे न छोर पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसा ना तोड़ पाए कोई,
दिल है हमारे एक है, एक है हमारी जान,
दिल है हमारे एक है, एक है हमारी जान,
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान ||
गणतंत्र दिवस 2021 पर शेरो शायरी
यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना,
न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना ||
Republic Day Ke Liye Shayari
मेरे हर कतरे-कतरे में, हिन्दुस्थान लिख देना,
और जब मोत हो, तन पे, तीरंगे का कफन देना,
यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना ||
Best Shayari for Republic Day 2021 in Hindi
मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ ||
26 January 2021 Shayari
मैं इसका हनुमान हूँ,
ये देश मेरा राम है,
छाती चीर के देख लो,
अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है ||
|| जय हिंदी जय भारत ||
Republic Day Par Shayari
ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर ||
|| भारत माता की जय ||
Republic Day Hindi Shayari 2021
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है ||
Shayari of Republic Day in Hindi
इंसाफ की डगर पे, बच्चो दिखाओ चल के,
ये देश है तुम्हारा, नेता तुम ही हो कल के ||
गणतंत्र दिवस के लिए शायरी
चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है…
26 January Wishes Shayari in Hindi
इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना,
रौशनी होगी विरागो को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना ||
जय हिन्द जय भारत…
गणतंत्र दिवस पर हास्य कविता हिंदी में
भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायें, भारत के भारतवासी को, उसके सब अधिकार दिलायें, आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें|| || गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ||
Poem on Republic Day in Hindi
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें । | जय हिन्द , जय भारत । || वन्दे मातरम ||
Happy Republic Day Poems in Hindi
आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे
|| जय हिन्द ||
गणतंत्र दिवस देशभक्ति मेसेज व अनमोल वचन
आओ झुककर सलाम करें उन्हें जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है|, खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है। जय हिन्द जय भारत। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं ||
26 जनवरी पर देशभक्ति शायरी और कविता
इंडियन होने पर करिये गर्व,
मिलकर मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलकर हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ||
26 जनवरी पर शायरी हिंदी में
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने, ऐसे तिरंगे को सदा अपने दिल में बसाये रखना|| || गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ||
गणतंत्र दिवस 2021 पर शायरी
जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नही होता,
नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नही होता||
गणतंत्र दिवस के मैसेज और एसएमएस
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए, वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए, रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए|| || हैप्पी रिपब्लिक डे ||
गणतंत्र दिवस 2021 की शुभकामनाएं संदेश
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता ||
देशभक्ति नारे और स्लोगन
आओ झुक कर सलाम करे उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है…..!!
Republic Day 2021 Quotes in Hindi
चलो फिर से आज वो नजारा याद करले,
चलो फिर से आज वो नजारा याद करले,
शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे,
जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्ति के खून की वो धारा याद करले ||
26 जनवरी पर कोट्स
भारत माता की शायरी हिंदी में
यूनान – ओ – मिस्र – ओ – रोमा सब मिट गए जहाँ से
अब तक मगर है बाकी नामों निशाँ हमारा ,
कुछ तो बात है की हस्ती मिटती नही हमारी ,
सदियों रहा है दुश्मन दौर ऐ जमां हमारा….
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है। हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है..
आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे, बची हो जो एक बूँद गरम लहू की, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे..
ये नफरत बुरी है, ना पालो इसे, दिलो मैं कालिस है, निकालो इसे, ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका, ये सब का वतन है, बचालो इसे। जय हिन्द, जय भारत। || वन्दे मातरम् ||
देश भक्तो के बलिदान से, स्वतंत्र हुए है हम.. कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे . भारतीय है हम… हैप्पी गणतंत्र दिवस||
अलग है भाषा धर्म जाट और प्रान्त, भेष, परिवेश… पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठा गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं ||
आज सलाम है उन वीरो को जिनके कारण ये दिन आता है| वो माँ खुशनसीब होती है, बलिदान जिनके बच्चों का देश के काम आता है..
वो फिर आया है नये सवेरे के साथ, मिल ज़ुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ, वो तिरंगा कितना प्यारा है, वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा, आने ना देंगे उस पे आंच, Happy Republic Day…||
अलग है भाषा, धर्म जात, और प्रांत, भेष, परिवेश, पर हम सब का एक ही गौरव है, राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ || गणत्रंता दिवस की हार्दिक सुभ कामनाये ||
Hindi Quotes on Gantantra Diwas 2021
पंख फेलाए हुए मोर बहुत देखे हैं, घर पर छाए घनघोर बहुत देखे है, नदी कहती है समुंदर से उमड़ना सीखो, हमने बरसात के ये शोर बहुत देखे हैं।
वतन हमारा ऐसा की कोई न छोड़ पाए, रिश्ता हमारा ऐसा की कोई तोड़ न पाए, दिल एक है और एक ही है जान हमारी, हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं। – गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥
26 January Republic Day Shayari in Hindi
गणतंत्र दिवस पर शायरी हिंदी में
वह शमा जो काम आये अंजुमन के लिए, वह जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये वतन के लिए, रखते है हम वह हौसलें भी, जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए…
Short Slogans on Republic Day in Hindi
ज़माने भर में मिलते है आशिक़ कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में लिपट कर, सोने में सिमट कर मरे है कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता. ||…Happy Republic Day…||
Republic Day 2021 Status For WhatsApp in Hindi
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर, दीप जलाये है कितने दीप बुझा कर, मिली है जब ये आज़ादी तो फिर से इस आज़ादी को, रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर. ||…Happy Republic Day…||
Inspirational Quotes on Republic Day 2021 in Hindi
कुछ नशा तिरंगे की आन है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है क्यों मरते हो यारो सनम के लिए, ना देगी दुप्पटा कफ़न के लिए, मरना है तो मारो वतन के लिए, तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए, || जय हिंदी हैप्पी रिपब्लिक डे ||
Republic Day 2021 Wishes in Hindi Font
मन में सारी बातें छिपाये रखना,
अगर कुछ तुम्हे अच्छा ना लगे तो मन में दबाये रखना,
क्योंकि हम भारत के वासी है,
वक़्त पर हम दिखा देंगे ज़माने को,
की देश हम जैसे जवान को है बचाये रखना…
26 January Quotes in Hindi
चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है||
26 January 2021 Shayari in Hindi
तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी और नैहरो में क्या रखा है,
प्यार में मरना है तो वतन पे मरो,
वतन पे मरोगे तो नाम होगा,
किसी और के प्यार में मरोगे तो नाम बदनाम होगा॥
गणतंत्र दिवस 2021 पर शायरी
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है॥
Happy Republic Day Hindi Status For WhatsApp
वो तिरंगे वाली डीपी हो तो लगा लो जरा…भाई जी सुना है कल देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है….!!
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के नहीं जाती..!!
लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा, मैं रहूं या न रहूं पर ये वादा है मेरा तुमसे कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा भगत सिंह
हर तूफान को मोड़ दे जो हिन्दोस्तान से टकराए चाहे तेरा सीना हो छलनी तिरंगा उंचा ही लहराए |
बंद करो ये तुम आपस में खेलना अब खून की होली उस मा को याद करो जिसने खून से चुन्नर भिगोली |
कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में भारत मा का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में |
इतना ही कहेना काफी नही भारत हमारा मान है अपना फ़र्ज़ निभाओ देश कहे हम उसकी शान है |
किसकी राह देख रहा , तुम खुद सिपाही बन जाना सरहद पर ना सही , सीखो आंधियारो से लढ पाना |
विकसित होता राष्ट्र हमारा , रंग लाती हर कुर्बानी है फक्र से अपना परिचय देते,हम सारे हिन्दोस्तानी है |
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना, ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना, जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना, खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना, हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के, इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के….||
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा, तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा, हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा, यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा || गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं...
तैरना है तो समंदर में तैरो नदी नालों में क्या रखा है, प्यार करना है तो वतन से करो इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है || गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर, दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर, मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को… रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर ||
चलो फिर से खुद को जागते है, अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है, सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहिदो के लहू से, ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है || आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें...
अलग है भाषा, धर्म जात और प्रान्त, भेष, परिवेश पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ||
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान, दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान, सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का, इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास ||
जमाने भर में मिलते है आशिक कई, जमाने भर में मिलते है आशिक कई, मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता ||
आओ झुक कर सलाम करे उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है…..!!
वो फिर आया है नये सवेरे के साथ, मिल ज़ुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ, वो तिरंगा कितना प्यारा है, वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा, आने ना देंगे उस पे आंच, Happy Republic Day.
मेरे जिंदा होने या न होने से फरक नही पड़ता क्योंकि मेरे जैसे लाखों जवानों में देश रक्षा की भावना जिंदा रहेगी।
देश भक्ति खून में जारी है पंगे मत लेना मेरे भारत से वरना दुश्मन मारने पर पहले तोहफे दिये जाते है।
भारत देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का।
हुई है अंखे नाम और दिल है मुस्कुराया जब देखा इन आँखों ने अपना तिरंगा दूर दूर तक लहराया।
मुसकुराहटों ने बहुत दर्द छिपाये है, देखोगे तो दिल जल जाएगा, और मेरे तिरंगे का रंग देश विदेश में पहचाना जाएगा।
क्या खूब कहा है किसी ने देश हमारा सोने की चिड़िया है, सोने की चिड़िया के पीछे अनेकों लोग आए और हाथ कुछ न लगा।
कहने को बहुत कुछ है लेकिन कहा नही जा सकता इसी तरह हमारे देश के दुश्मनों के मुंह पर तमाचा मारा जाता है हमारे देश की कामयाबी से।
देश में जारी है भारत सबसे से न्यारा है। भारत का फतवा हर जगह लहराया है।
भारत की आँखों में तेज है क्योंकि हम भारत माँ के बेटे भी तेज है।
भारत के दिल में प्रेम है इसलिए सबको सलाम है, सलामी में जज़बात और जज़बात में भी प्रेम है, ऐसे थोड़ी न हमारे देश का भारत नाम है।
चल चल उस देश वे मितवाँ जहा भक्ति देश की होती है, शहीदी दिलों में और अग्नि जिश्म में जलती है।
Some Important Lines on Republic Day 2021 in Hindi
- 26 जनवरी के दिन सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में अवकाश होता है।
- स्कूल-कॉलेजों में गायन, नृत्य आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
- यह राष्ट्रीय पर्व हमें देश की एकता और गौरव को बनाये रखने की प्रेरणा देता है।
- हम सभी को संविधान के सभी नियमों का पालन करना चाहिए।
- प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी के दिन भारत का गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।
- 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान पूर्ण रूप से लागू हो गया था।
- भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है।
- 26 जनवरी के दिन ही भारत को गणराज्य का सर्वोत्तम दर्जा प्राप्त हुआ।
- 26 जनवरी के दिन दिल्ली में इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक परेड निकाली जाती है।
- इस परेड में भारत की थलसेना, वायुसेना और नौसेना भाग लेते हैं।
- 26 जनवरी के दिन चारो तरफ पुलिस का तांता लग जाता है और जगह जगह चेकिंग होती है।
- किसी भी व्यक्ति पर यदि शक होता है तो उसे चेक किया जाता है।
- इस दिन अनेकों जुलूस भी निकाले जाते है और छोटे छोटे कार्यक्रम भी किए जाते है।
- 26 जनवरी से एक दिन पहले स्कूल आदि में नृत्य संगीत, भाषण आदि किए जाते है।
- गणतंत्र दिवस के दिन हम अपने संविधान लागू होने की खुशी में खुशियाँ मनाते है।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको अभी तक का गणतंत्र दिवस पर शायरी और कविता का सबसे बेस्ट कलेक्शन मिल ही गया होगा। तो दोस्तों बिना देरी किए आप इन शायरी का प्रयोग कर सकते हैं और इन शायरी को शेयर कीजिये। आप इन शायरी को व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर शेयर कर सकते हैं। जितना हो सके उतना शेयर कीजिये ताकि जो सोये हुए है उनके मन में भी देशभक्ति के लिए खून खौल उठे।
“जय हिन्द जय भारत”
Table of Contents
Bahut achhi post aapne share kiya hain Thanks.