Jaa Lifestyle Login (2023) जा लाइफस्टाइल कंपनी क्या है | jaalifestyle.com
Jaa Lifestyle Login 2023: आज के समय में हर कोई पैसे कमाना चाहता है। लोग पैसे कमाने के लिए अलग अलग तरीकों को अपनाते है। उनमें से एक तरीका ये भी होता है कि वो अपनी नौकरी पेशा व्यापार के साथ साथ कुछ ऐसा करना चाहता है जिसमें उन्हें कम परेशानी में ज्यादा पैसा कमाने का सुनहरा मौका मिल सके। नौकरी पैसे के साथ-साथ अगर आपको पैसे कमाने का मन है तो आप ऑनलाइन आ सकते है।
ऑनलाइन में बहुत से तरीके है जिनसे अप रोजाना घर बैठे पैसे कमा सकते है। ऐसे में एक वेबसाईट है जो हाल ही में वेबसाईट की दुनिया में आयी है जिसका नाम है Jaa Lifestyle.
jaalifestyle.com का काम क्या है, इसे किसके फायदे के लिए बनाया गया है? इन सभी से संबंधित जानकारी आपको यहां मिल जाएगी। तो आप भी कोशिश करिए जिससे आपको पता चले की जा लाइफस्टाइल लोगिन से आप कैसे पैसे कमा सकते है। ये साइट अभी भारत में पूरी तरह से मान्य नहीं है, इसलिए थोड़ा सावधानी से ही काम लें।
Jaa Lifestyle Login
Jaa Lifestyle Login (जा लाइफस्टाइल) की बात करें तो ये एक ऐसा पोर्टल है जहां लोग नेटवर्किंग का प्रयोग करके एक दूसरे को रेफर करके विज्ञापन को देख कर पैसा कमाते है। Jaa Lifestyle में पंजीकरण कैसे करें, जा लाइफस्टाइल लॉगिन आईडी और पासवर्ड से आप कैसे पैसे कमा सकते है, अगर जा लाइफ स्टाइल का पंजीकरण, पासवर्ड बदलना हो या फिर आप अपना पासवर्ड भूल गए है और वापस पासवर्ड कैसे बनाया जा सकता है, इन सभी की व इन सभी से संबंधित जानकारी आपको यहां नीचे मिल जाएगी।
Jaa Lifestyle Real or Fake क्या है?
Is JAA Lifestyle legit? जा लाइफस्टाइल भी उन साइटस की तरह है जिससे आप भी घर बैठे या कही भी बैठे पैसे कमा सकते है। जैसे की लोग खेल खेलकर या फिर कोई लिंक एक दूसरे को रेफर करके पैसे कमाते है, ठीक उसी तरह जा लाइफ़स्टाइल भी है जहां से लोग आपको नेटवर्किंग बनाने के लिए कहता है और विज्ञापनों को देखकर पैसे कमाने का अवसर देता है।
जा लाइफ़स्टाइल एक ऐसा पोर्टल है जहां छोटी सी साधारण गतिविधियां करके आप पैसे कमा सकते है। जा लाइफ़स्टाइल पूरी तरह से भारत में कार्यरत नहीं है, केवल हम कुछ विशेषज्ञों के आधार पर ही आपको ये जानकारी प्रदान कर रहे है जिनमें की हमें ये बताया गया है की जा लाइफ़स्टाइल के माध्यम से आप सभी विज्ञापन, रेफरल, कार्यक्रम और गूगल एडसेंस जैसे विभिन्न विकल्पों के माध्यम से पैसे कमा सकते है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि आप जा लाइफ़स्टाइल से जुड़ेंगे तो ये आपको पैसे कमाने के और भी रास्ते दिखाएगा। जा लाइफ़स्टाइल साइट की सच्चाई जानने के लिए एक बार jaalifestyle.com Login बना कर देखा जा सकता है। जा लाइफ़स्टाइल भारत के अलावा भी बहुत से देशों में इस साइट का प्रचलन है।
Jaa Lifestyle में Sign Up (Registration) करे?
Jaa Lifestyle में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्राउजर जैसे की गूगल, मोज़िला फॉक्स, इत्यादि किसी भी पोर्टल पर जाकर आप जा लाइफस्टाइल की साइट को ओपन कर सकते है।
जा लाइफ़स्टाइल में पंजीकरण करने का तरीका
- सबसे पहले: उपयोगकर्ताओं को जा लाइफस्टाइल की साइट http://jaalifestyle.com/ पर जाना है ।
- उसके बाद: Jaa Lifestyle की साइट के होम पेज पर, उपयोगकर्ताओं को लॉग इन (Log In) विकल्प पर क्लिक करना चाहिए।
- उसके बाद: जैसे की आप jaalifestyle wesbite पर लॉगिन होना चाहते है तो आपको सबसे पहले रजिस्टर होना होगा और रजिस्टर होने के लिए आपको सामने रजिस्टर का Click बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके आगे जाना होगा।
- उसके बाद: जिन्हें भी रजिस्टर होना है उन्हें अपना नाम, ईमेल आई डी, अनुरूप ईमेल आईडी , से, फोन नंबर, जन्म तिथि, पासवर्ड और पासवर्ड की पुष्टि करनी होगी फिर आगे बढ़ना होगा।
- उसके बाद: फॉर्म भरने के बाद, आपको साइन उप (Sign up) करना होगा।
- उसके बाद: जो फोन नंबर आपने डाला होगा उस पर एक ओटीपी आयेगा और फिर उस ओटीपी नंबर को सत्यापित करना होगा।
- उसके बाद: आप पंजीकरण के बाद, KYC करेंगे।
जा लाइफस्टाइल में लॉग इन करें | Jaa Lifestyle Login Process 2023
जा लाइफस्टाइल में रजिस्टर होने के बाद अब आप उसमें लोग इन कर सकते हैं। Login करने के लिए आपको आपकी रजिस्टर मेल आइडी पर लॉगिन पासवर्ड मिल जाएगा।
- वेबसाइट पर जाएँ।
- होम पेज के ऊपर ही Login का बटन है।
- लॉगिन करते हुए अपना यूसर आईडी और पासवर्ड डाले।
- लॉगिन करने के बाद आप जा लाइफस्टाइल से पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते है।
Jaa Lifestyle Kya Hai | पूरी जानकारी
दरअसल जा लाइफस्टाइल लंदन में बनाई गई एक वेबसाइट है। जा लाइफस्टाइल एक डायरेक्ट सेलिंग वेबसाइट है। Jaa Lifestyle Ka Full Form “JumpStart An Amazing Lifestyle” है।
भारत में यह बैंगलोर में 03 दिसम्बर 2020 को MCA ( Ministry of Corporate Affair) रजिस्टर हो गयी थी। इसके डाइरेक्टर जो इस कंपनी को चलाते है उनका नाम जॉनी और जोली जॉनी है। जा लाइफस्टाइल ईहाहा कॉम लोगिन को बनाने के पीछे उनका उद्देश्य लोगों की लाइफस्टाइल बदलने का मौका देती है। Jaa Lifestyle ने अपने शुरुआती मेम्बर को कंपनी के Shares देने का वादा किया है। लेकिन अभी भी इस कंपनी के Shares बाजार में प्रस्तुत नहीं किए गए है।
JAA Lifestyle Company Details in Hindi
NAME | JAALIFESTYLE INDIA PRIVATE LIMITED |
CIN | U74999KA2020PTC141790 |
Company Category | Company Limited by Shares |
Company Category | Non-Govt Company |
Authorized Capital (Rs.) | 1000000 |
Paid up capital (Rs.) | 100000 |
Date of Incorporation | 03/12/2020 |
Registered Address | 14, SRI SAI VAIBHAV COMPLEX KHB COLONY II STAGE, 80 FT ROAD , BASAVESHWARA NAGAR BANGLORE KA PIN 560079 IN |
How To Earn Money Jaa Lifestyle Online in India 2023
जा लाइफस्टाइल में पैसे कमाने के लिए आपको पहले रजिस्टर्ड होना होगा। आप दो तरह से पंजीकृत हो सकते है।
- पहले फ्री आईडी बना कर।
- दूसरा KYC वाली आईडी बना कर।
- 1109 रुपए का भुगतान करके आप जा लाइफस्टाइल का प्रयोग कर सकते हैं।
Jaa Lifestyle se Paise Kaise kamaye
1. Jaa Lifestyle Free Plaan
फ्री आई डी में आप Free Advertisement को देख कर पैसे कमाते है। आपको करीब 60-70 Ad को देखना होगा और उसके बदले आपको 80-90 रुपए मिलते है। साथ में आप इसके लिंक को share करके भी आप Refrral Income कमा सकते हैं। Reffral income में आपको 58-60/- रुपए मिल जाते हैं। Reffral करने के लिए आप अपने सभी दोस्तों रिश्तेदारों आदि में Whatsapp, Facebook, Instagram से link को शेयर कर सकते है।
2. Jaa Lifestyle paid Plan
इसमें आप दो तरह से पैसे कमा सकते है। इसमें आप paid plan लेकर आगे बढ़ सकते है और advertisement देख कर भी पैसे कमा सकते है।
A. Free Future Share Income
फ्री में आईडी बनाकर आप जब पैसे कमा ले तो उसके बाद आप चाहो तो जा लाइफस्टाइल पर Paid Plan join कर सकते है।जा लाइफस्टाइल से ज्यादा पैसे कमाने के लिए लोग पैसे लगा कर जा लाइफस्टाइल में पैसे कमा सकते है। जा लाइफस्टाइल वाले अपनी कंपनी के share list होते ही KYC पूरी होने के बाद किसी भी व्यक्ति को 200 EURO देती है जिसका मतलब 18000/- है। कंपनी के फ्री share उसी को मिलेगा जो सबसे पहले join होगा और kyc वाली आईडी बना लेगा।
Kyc करने के बाद आपको अपने साथ कुछ लोगों को जोड़ने से भी आपको फायदा होगा। कंपनी में अपने साथ जिस भी इंसान को लगाओगे उस व्यक्ति के चलते आपको 100 Jaa Cryptocoin मिलेंगे। जा लाइफस्टाइल कंपनी के share price में उतार चढ़ाव भी आ सकता है। इसलिए इसके share के मूल्यों पर ध्यान रखना जरूरी है।
B. Free Ad View Income
Paid Plaan लेने के बाद भी आप विज्ञापन देख कर पैसे कमा सकते है। इस प्रक्रिया में आपको 60 Ad देखने के 230 रुपए मिलेंगे। फ्री विज्ञापन देख कर आप पैसे कमा भी सकते है और यदि आप अपना Reffral Code देकर किसी को भी पैसे कमाने के लिए प्रेरित करते है तो आपको भी इस चीज का फायदा होगा। आपको भी पैसे मिलेंगे। अगर अपने अपना डाउनलाइन बढ़ा कर 50 कर लेते है तो आपको 137 Euro मिलेंगे जो की करीब 12-15000 रुपए होते है।
C. Subscription based Monthly Team Income
अबतक आपने Share खरीदकर और फ्री में विज्ञापन देख कर पैसे कमाना देखा है। अब आपको एक और बात समझनी है कि आप पैसे कमाने के लिए Downline बना कर पैसे कमा सकते है। इसके अंतर्गत आपको डाउनलाइन बनाने के बाद उसका kyc बनाना होगा और फिर jaa lifestyle company आपको रोजाना पैसे देगा जो की यूरो में होंगे। यदि आपने अपनी डाउनलाइन में एक व्यक्ति जोड़ा तो आपको प्रति महीने 5 यूरो मिलते है और ऐसे ही आपका लेवल भी बढ़ता है। जितना आपका level बढ़ता जाएगा, उतना ही आपको पैसे मिलेंगे, महीने की एक निश्चित आय आपकी फिक्स हो जाएगी।
Jaa Lifestyle Review 2022
Jaa Lifestyle के लिए अपना रिव्यू देते हुए में सिर्फ इतना कहना चाहूँगा। Jaa Lifestyle एक अच्छा प्लेटफार्म है क्योंकि आपको Ad देखने के पैसे देती है और साथ में आप अपना reffral link भी दे कर पैसे बना सकते है, घर बैठे पैसे कमा सकते है और ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप paid plan ले सकते है। paid plan से आप खुद भी पैसे क्माएंगे और जिसको भी reffral देंगे वो भी कमाएगा। उसके साथ आपको भी कुछ कमिशन मिलेगा। हालांकि ऐसी साइट जो विज्ञापन देखने के पैसे देती है ऐसी बहुत सी कंपनी है लेकिन JaaLifestyle का अगर पूरा प्रोसैस आपको पता चल जाए तो यकीन मानिए आप भी अच्छे पैसे कमा सकते है।
Jaa Lifestyle Review Quora
Is the Jaa Lifestyle app a scam/real or legit/fake way to earn money?
जा लाइफस्टाइल भी अच्छा प्लैटफ़ॉर्म है जहां से आप पैसे कमा सकते है जैसे Susbscription Method से आप किसी भी व्यक्ति को Downline में लाओ और उसकी केवाईसी करा कर प्रति महीने आप भी पैसे कमा सकते है। जा लाइफस्टाइल कानूनी रूप से मानित है या नहीं ये हम नही जनते, लेकिन इसका मेथड गैर कानूनी है जो की लोगों को पैसे कमाने के चलते लोगों को इसका जॉइन फी भी देना होगा जो मेरे हिसाब से गलत है।
हमारे हिसाब से आप को जा लाइफस्टाइल से बच कर अपना ध्यान किसी अन्य चीज में लगाना चाहिए क्योंकि जा लाइफस्टाइल से आपकी इंकम फिक्स नहीं हो सकती है ये पूरी तरह से फ्रॉड कंपनी भी हो सकती है और इसके पीछे आप किसी पर कानूनी कार्यवाही भी नहीं कर सकते है। मेरा मानना है कि आप इससे दूर ही रहे तो अच्छा है।
Jaa Lifestyle FAQ 2023 – 2024
1. Jaa lifestyle kya hai paise kaise kamaye?इससे पैसे कमाने के लिए आपको इसकी साइट पर जाकर नाम पंजीकृत करना होगा और आगे बढ़ना होगा। साथ में आपको इसकी जानकारी के लिए user id password बनाना होगा। इसके बाद आप इसमें विज्ञापन देखकर व डाउनलाइन बना कर पैसे कमा सकते है। |
2. Jaa lifestyle लोगों को जोड़ना पड़ता है क्या?जी हाँ, यदि आपको विज्ञापन देखने के अलावा भी पैसे कमाने है तो आपको लोगों की एक चैन भी बनानी होगी। |
3. Jaa lifestyle भारत में मान्यता प्राप्त है?Jaa Lifestyle is a registered company that is registered with the MCA in India. |
4. Jaa lifestyle Fake कंपनी है?Jaa Lifestyle has been in the process of listing on the stock exchange for the past year, but it has not been successful in doing so yet. Despite this, there are no restaurants, nightclubs, or luxury cars anywhere to be seen, although it is being claimed that they will arrive in the future. You have already paid 10 euros in advance under the guise of KYC, with promises of future dreams. The Jaa Lifestyle company is stating that it will begin payouts once it reaches 30 million users. If the company later announces that the threshold has been raised to 50 million for tasks and payouts to commence, what will you do? |
Jaa Lifestyle Login के लेख में बस इतना। आपके इस कंपनी के बारे में क्या विचार है? आप अपने विचार हमारें साथ साझा कर सकते हैं।
Table of Contents