गदर 2 अभिनेत्री सिमरत कौर की जीवनी | Simrat Kaur Biography in Hindi
Simrat Kaur Biography in Hindi – अभिनेत्री सिमरत कौर कौन है? सिमरत कौर की उम्र (Age) क्या है? सिमरत कौर की पहली फिल्म कौन सी है? सिमरत कौर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।
Simrat Kaur Biography in Hindi
सिमरत कौर ने हालही में गदर 2 फिल्म में अभिनेत्री के रूप में काम किया है। सिमरत कौर के बारे में बताया जाए तो कम उम्र में काफी अच्छी कामयाबी हासिल कर ली है। सिमरत कौर ने फिल्म गदर 2 में बेहद ही अच्छा अभिनय किया है। Simrat Kaur अभिनेत्री Simrat Kaur Randhawa के जीवन (Biography) के बारे में हम इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। सिमरत कौर के परिवार व शिक्षा और फिल्म के करियर के बारे में। सिमरत कौर एक पंजाबी-भारतीय अभिनेत्री है, जिन्होंने फिल्मों के साथ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है।
About Actress Simrat Kaur in Hindi
सिमरत कौर के बारे में बताया जाए तो सिमरत कौर का जन्म 6 जुलाई 1997 को भारत के पंजाब राज्य के अमृतसर शहर में हुआ। सिमरत की हाइट 5 फ़ीट 6 इंच (170 सेंटीमीटर) है। सिमरत कौर एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं, सिमरत कौर तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काम करती हैं। सिमरत कौर ने अपने करियर की शुरुआत कैडबरी चॉकलेट के विज्ञापन में एक छोटी सी भूमिका निभायी थी।
Simrat Kaur Family & Education
Simrat Kaur का जन्म मुंबई के एक हिंदू परिवार में हुआ है और सिमरत एक पंजाबी परिवार से है और उनका जन्म से लेकर पालन-पोषण पंजाबी परिवार में हुआ है। सिमरत के पिता का नाम ज्ञात नहीं, इनकी माता का नाम रंजीत कौर रंधावा है। सिमरत की बहन का नाम अमृत कौर है।
Simrat Kaur Career
सिमरत कौर ने अपने फिल्मी करियर को 2017 से शुरु ऋषि की तेलुगु फिल्म रोमांटिक ड्रामा Prematho Mee Karthik से की थी, परन्तु सर्वाधिक प्रसिद्धि 2020 में आई तेलुगु फिल्म Dirty Hari से मिली। 2023 में सिमरत Gadar 2 Movie में नजर आईं है, फिल्म में इनका नाम Ria Khan Singh रखा गया है ये एक पाकिस्तानी लड़की का किरदार कर रही है। सिमरत कौर ने “चल तेरे इश्क में पड़ जाते है” गाने में काम किया है और काफी अच्छा डांस किया है जिसके चलते आज उन्हे दुनिया भर के लोगों का प्यार मिल है।
अभिनेत्री सिमरत कौर ने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। अभिनेत्री के साथ साथ सिमरत कौर एक अच्छी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है, जिनके सोशल मीडिया पर लाखो फोल्लोवेर्स है। सिमरत कौर को बाइक चलाना व खाली समय में नई-नई जगहों में घूमना बहुत पसंद है।
Simrat Kaur Net Worth
Simrat Kaur के Net Worth की बात की जाए ये कहना गलत नहीं होगा की ये आज अच्छा काम पा रही हैं किसी की नेट इंकम के बारे में बात की जाए तो ये जानना मुस्किल होता है लेकिन सिमरत कौर की बात की जाते तो इनकी सालाना 50-60 लाख की कमाई का आंकड़ा है। इस बारे में काफी जानकारी स्पष्ट नहीं है, किन्तु सिमरत की आय स्रोत अभिनय, मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट है सिमरत कौर के गदर 2 में अभिनय से काफी लोगों के दिल में उनके लिए जगह बन गई है।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी सिमरत कौर के बारे में जानकर आपको कैसा लगा कृपया करके ये हमे जरूर बताए। आपका धन्यवाद।