भारतीय अभिनेता/अभिनेत्री

एक्टर इरफान खान जीवनी, लेटेस्ट न्यूज़, पत्नी, परिवार

Irrfan khan latest update:

आज आपको इरफान खान जी के बारे में बताया जाएगा। इरफान अली खान जी बॉलीवुड के सितारे है जो बॉलीवुड में एक अहम भूमिका निभाते है। इरफान खान के बारे में अगर कहां जाए तो वो एक Real Hero Irrfan Khan  हैं।

इरफान खान का जीवन परिचय लिख कर मुझे गर्व हो रहा है क्योंकि वो एक अच्छे अभिनेता थे।

इरफान खान का निधन कब और कहां हुआ?

इरफान खान जी की मृत्यु 29/04/2020 को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर की वजह से हो गयी है।

इरफान को कौन सी बीमारी थी?

इरफान खान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (कैंसर) की बीमारी थी। एक टीवी अभिनेता के साथ साथ उन्होंने हिंदी भाषा सहित अंग्रेजी भाषा की भी कई फिल्मों में अपना योगदान दिया है। अभिनेता इरफान खान की उम्र 53 साल की ही थी। इरफान खान लंबे समय से एक ऐसे किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे जिस कैंसर का इलाज लगभग नामुमकिन ही है। इरफान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर की शिकायत शुरू हो गयी थी।

Biography of Irrfan Khan in Hindi

07 जनवरी सन् 1967 को इरफान का जन्म हुआ। इरफान खान का जन्म जयपुर, राजस्थान में हुआ जो की भारत में है। इरफान खान का पूरा नाम “साहबजादे इरफान अली खान” हैं।

इरफान खान के पिता यासीन आली खान है जिनका टायर (वाहनों के टायर) का व्यापार था। इरफान खान की माता का नाम सईदा बेगम
था। इरफान खान के परिवार में माता पिता के साथ साथ उनके तीन भाई बहन भी है। इरफान खान की पत्नी का नाम सुतापा सिकदर है। इरफान के दो बच्चे भी हैं।

Irrfan Khan Biography in Hindi

इरफान खान से जुड़ी जानकारी Irrfan Khan Personal Details
इरफान खान पूरा नाम शाहबजादे इरफान अली खान
निक नाम इरफान
जन्म स्थान जयपुर, राजस्थान, भारत
जन्मतिथि (Irrfan Khan Age) (07/01/1967)
इरफान खान की मृत्यु 29/04/2020
इरफान खान की मृत्यु का कारण न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर, कैंसर
इरफान खान की मृत्यु किस अस्पताल में हुई कोकिलाबेन अस्पताल (मुंबई)

Irrfan Khan History in Hindi

इरफान खान बायोग्राफी Irrfan Khan Wiki
लंबाई (Height) 6’0
वजन (Weight) 75 किलो
आंखों का रंग (Eye colour) काला रंग
बालों का रंग (Hair colour) काला रंग
इरफान खान का धर्म इस्लाम
नागरिकता भारतीय
पिता का नाम यासीन अली खान
माता का नाम सईदा बेगम
भाई-बहन इरफान खान के तीन भाई बहन (2 भाई 1 बहन)
पत्नी का नाम (Irrfan Khan Wife) सुतापा देवेन्द्र सिकदर
बच्चे दो लड़के (बाबिल और आयन)
इरफान खान की शिक्षा B.A. pass , M.A. एक्टिंग की क्लास भी ली है
कामकाज (पेशा) अभिनेता और प्रोड्यूसर
इरफान खान की पहली हिंदी फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’
इरफान खान की कुल संपत्ति (Net worth) Rs. 321 Crore INR ($50 million)

Social Account

इंस्टाग्राम https://www.instagram.com/irrfan/
फेसबुक https://www.facebook.com/irrfanofficial/
ट्विटर https://twitter.com/irrfank

इरफान खान की जीवनी और कैरियर

इरफान ने अपनी स्कूल की शिक्षा राजस्थान से पूरी की है। इरफान खान की शिक्षा का संपूर्ण ज्ञान तो नहीं है लेकिन सूत्रों की मानें तो उन्होंने B.A. Pass, M.A. के दौरान ही उन्होंने नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया था। उन्होंने ड्रामा स्कूल में पढ़ाई करने के लिए स्‍कालरशिप के लिए आवेदन किया था और उनका यह आवेदन स्वीकार कर ली गई थी, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में स्थिति एक्टिंग के इस कॉलेजी में दाखिला ले लिया था।

इरफान खान ने टीवी सीरियल शो में भी काम किया है और बॉलीवुड के सितारे होने के साथ साथ उन्होंने हॉलीवुड में भी काम किया है। इरफान के बोलने का तरीका या फिर कह लीजिए बोलने की अदा जोकि सबसे अलग है। बॉलीवुड की दुनिया में अपनी अदाकारी के लिए मशहूर एक्टर इरफान खान ने हॉलीवुड में भी काम कर चुके थे।

बॉलीवुड के स्टार एक्टर इरफान खान की एक्टिंग की शुरुआत

इरफान अपनी एक्टिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई चले गए और फिल्मों में काम खोजना शुरू कर दिया।

इरफान के जज्बे और उनकी मेहनत के बाद भी उन्हे कुछ दिनों तक कहीं काम नहीं मिला लेकिन उनके टैलेंट को देखते हुए उन्हें फिल्मों की जगह टी.वी सीरियल में छोटे मोटे रोल मिलने लगे और इस तरह से इरफान के करियर की शुरुआत एक जूनियर एक्टर की तरह हुई थी।

इरफान कई हिंदी धारावाहिकों का हिस्सा रह चुके हैं और इनके द्वारा किए गए कुछ धारावाहिकों के नाम इस प्रकार हैं।

Irrfan Khan TV shows List

संख्या धारावाहिकों के नाम
1. चाणक्य
2. भरत एक खोज
3. साराजहां हमारा
4. बनेगी अपनी बात
5. चंद्रकांत
6. श्रीकांत
7. स्टार बेस्टसेलर्स
8. मानो या ना मानो
9. द ग्रेट मराठा
10. इन ट्रीटमेंट आदि

इरफान खान के परिवार के बारे में | Irrfan Khan Family

इरफान खान एक भारतीय है और जाती धर्म से वो मुस्लिम धर्म के है। इरफान राजस्थान राज्य के एक पठान परिवार में जन्मे थे। इनकी मां का नाम सईदा बेगम है और इनकी मां का नाता इस राज्य के टोंक हाकिम परिवार से है वहीं इनके पिता का नाम यासीन है और वो एक कारोबारी थे, जिनका टायर का व्यापार (वाहनों के टायर) था।

इरफान के कुल तीन भाई बहन हैं, जिनमें से दो भाई हैं और एक बहन है।

इरफान खान की पत्नी है “सुतापा देवेन्द्र सिकदर” जिनसे उन्होंने सन् 1995 में शादी की थी। “सुतापा देवेन्द्र सिकदर” इरफान खान की प्रेमिका थी जिनसे उन्होंने विवाह किया। इस शादी से इन दोनों को दो बेटे हुए थे जिनका नाम उन्होंने बाबिल और आयन रखा है।

इरफान खान का फिल्मी करियर

इरफान खान की पहली फिल्म सन् 1988 में आई ‘सलाम बॉम्बे’ थी जिसमें इरफान का छोटा सा रोल था लेकिन इरफान के इस रोल को फिल्म से हटा दिया गया था।

सलाम बॉम्बे के बाद इरफान ने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किया। इरफान खान की फिल्म जोकि सन् 2001 में आई ‘द वारियर’ ने इनकी जिंदगी बदल कर रख दी और इस फिल्म से उनको पहचान मिली। यह एक ब्रिटिश फिल्म थी जिसका निर्देशन आसिफ कपाड़िया ने किया था। इस फिल्म को फिल्म अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में भी प्रदर्शित की गई थी। इस फिल्म के बाद साल 2004 में आई ‘हासिल’ फिल्म में इरफान को एक नेगेटिव किरदार में देखा गया था और इस किरदार को भी उन्होंने बखूबी से निभाया था।

Irrfan Khan Hollywood Movies Name List

इरफान ने भारतीय सिनेमा के साथ-साथ विदेशी सिनेमा मतलब की हॉलीवुड में भी काम किया है। इरफान ने बॉलीवुड सहित कई हॉलीवुड फिल्मों में भी अपना योगदान दिया है। इरफान खान की कुछ हॉलीवुड फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं।

इरफान खान की हॉलीवुड फिल्मों के नाम
संख्या फिल्मों के नाम
1. सच अ लॉन्ग जर्नी (1988)
2. द नेमसेक (2006)
3. ए माइटी हार्ट (2007)
4. दार्जीलिंग लिमिटेड (2007)
5. स्लमडॉग मिलियनेयर (2008)
6. लाइफ ऑफ पाई (2012)
7. द अमेजिंग स्पाइडर मैन (2012)
8. जुरासिक वर्ल्ड (2015)
9. इन्फर्नो (2016)
10. द सांग ऑफ स्कोर्पिओन्स (2017)
11. पजल (2018)
इरफान खान की आने वाली फिल्में | Irrfan Khan Upcoming Movies Details in Hindi

इरफान खान की 2020 अंग्रेजी मीडियम 13 march 2020 है।

इरफान खान की मृत्यु से पहले उन्होंने एक ऑडियो के माध्यम से ये कहा है कि ये उनकी आखिरी फिल्म है और ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए।

RIP Irrfan Khan: PM Modi, Priyanka Chopra, Anupam Kher & others pay tribute
इरफान खान की मृत्यु का कारण

इरफान खान के निधन से पहले ही उन्होंने एक आडियो रेकॉर्ड किया था जिसमें उन्होने एक वाक्य कहा था जो निम्नलिखित है।

इरफान खान का आखिरी ऑडियो (इरफान खान ने जाते समय क्या कहा था)
Irrfan Khan Last Words
  • इरफ़ान ख़ान के आखिरी लफ्ज़:

“हैलो भाइयों बहनों नमस्कार, मैं इरफान मैं आज आपके साथ हूँ भी और नही भी, खैर, ये फिल्म अंग्रेजी मीडियम मेरे लिए बहुत ही खास है सच मानिए मेरी दिली ख्वाहिश थी कि मैं इस फिल्म को उतनी ही मेहनत के साथ प्रमोट करूँ जितनी मेहनत से हमने इसे बनाया है लेकिन मेरे शरीर के अंदर कुछ अनवांटेड मेहमान बैठे हुए हैं उनसे वार्तालाप चल रहा है देखते है किस करवट उट बैठता है जैसा भी होगा आपको इतलाह कर दी जाएगी।

कहावत है, When Life gives you lemons, make lemonade, बोलने में अच्छा लगता है लेकिन जब लाइफ आपके हाथ में नींबू थमती हैं न तब शिकंजी बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है लेकिन आपके पास ओर चॉइस भी क्या है। Positive रहने के अलावा फिलहाल आप नींबू की शिकंजी बना पाते है या नहीं ये आप के हाथ में होता है और हमने इस फिल्म को उसी positivity के साथ बनाया है और मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म आपको उसी तरह सिखाएगी, हँसाएगी, रुलाएगी फिर हँसाएगी शायद।

Enjoy The Trailer and Be Kind to Each Other and Yes………………………………………………………………

इरफान खान की मृत्यु कैंसर के कारण हुई है। इरफान को 2018 में ही न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर की शिकायत शुरू हो गयी थी जिसका उन्होंने बहुत इलाज कराया लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था।

आज हमने एक बहुत ही अच्छा कलाकार खो दिया है और पूरी Bollywood Industry इरफान की याद में डूबी हुई है|

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको लेख अच्छा लगा होगा। इरफान खान जी के बारे में जानकर मुझे बहुत ही दुख हुआ और उनकी यादें हमेशा ही हमारे साथ रहेंगी। आप इस लेख को साझा अवश्य करें।

Hindi Parichay Team

HindiParichay.com पर आपको प्रसिद्ध लोगों की जीवनी (जीवन परिचय), उनके द्वारा अथवा उनके ऊपर लिखी गई कविता एवं अनमोल विचार अथवा भारतीय त्योहारों और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां पढ़ने को मिलेगी। कोई भी प्रश्न एवं सुझाव के लिए आप हमसे संपर्क करें।

View Comments

  • मैंने आपके बहुत सारे आर्टिकल पढ़े है, आप बहुत ही सटीक जानकारी देते है। ये बहुत ही अच्छी जानकारी है। इसको पढ़ कर मुझे इससे जुडी सारि चीज़े पता चल गयी।

    • Thank you so much sohani ji, aap mere articles padti hai ye mere liye bhout khushi ki baat hai aap ne mere motivation ko or bhi jyada increase kar diya hai thank you so much sohani ji
      aap ko jo bhi jankari chahiye aap comment ke madhyam se hame bataye ham apki help karenge
      thank you so much sohani ji

  • इस आर्टिकल में बहुत आसान तरीके से समझाया गया है। बहुत ही helpfull आर्टिकल है और बहुत अच्छी जानकारी मिली है।
    Good keep it up Thanks

Recent Posts

DeepSeek vs. ChatGPT: The AI Race Heats Up

The rise of DeepSeek, a Chinese AI app, has sent ripples through the tech world,…

3 weeks ago

AI Pioneer Bengio Warns DeepSeek’s Rise Could Intensify Safety Risks

Yoshua Bengio, a leading figure in artificial intelligence often called the "godfather" of AI, has…

3 weeks ago

Microsoft’s Nadella Praises DeepSeek’s Rise: “A Win for AI”

Microsoft CEO Satya Nadella has offered a surprising take on the "DeepSeek drama," declaring it…

3 weeks ago

DeepSeek’s Shocking Performance: Beating Google and OpenAI at Their Own Game?

In the fast-paced world of Artificial Intelligence (AI), Google and OpenAI have long been considered…

3 weeks ago

DeepSeek’s “Open-Source Gambit”: Is This the Key to AI Domination?

Artificial Intelligence (AI) is revolutionizing multiple industries across the globe. Companies that innovate and make…

3 weeks ago

DeepSeek vs ChatGPT vs Claude 3: सबसे पावरफुल AI टूल कौन सा है?

आज के डिजिटल युग में, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में तेजी से विकास हो…

3 weeks ago