नमस्कार दोस्तों HindiParichay.com के गोपनीयता नीति (Privacy Policy) पेज पर आप सबका हार्दिक स्वागत है.
गोपनीयता नीति – Privacy Policy
इस नीति के अंतर्गत आपको ये पता चलेगा की आपको Hindiparichay.com में क्या क्या सिखने को मिलेगा और दुनिया के कुछ जाने माने लोगों की जीवनी मिलेगी, त्योहारों आदि के बारे में खूब जानकारी मिलेगी.
साथ में आपको पता चलेगा कि कमेंट (comment) कैसे करें, विज्ञापन (advertisement) से सम्बंधित, हमारी terms and conditions क्या है और कुछ नियम भी हैं जो की बहुत जरुरी हैं.
HindiParichay.com पर वैसे तो आपको प्रसिद्ध लोगों की जीवनियाँ मिलेंगी ही लेकिन हो सका तो हम आपको और भी महत्वपूर्ण जानकारियां देतें रहेगे बस आपका साथ चाहिए.
हम गूगल सर्च से टॉपिक का चयन करते हैं क्योंकि गूगल पर ही विजिटर सर्च करते है तो हम वही से keyword search करते है और उसी पर आर्टिकल लिख देते हैं.
WIKIPEDIA.com से हमें बहुत जानकारियां प्राप्ती होती हैं| HindiParichay.com विकिपीडिया का दिल से शुक्रिया करता है.
अगर कुछ जानकारी हमारी साईट पर न मिले तो जरुर contact form पर जा कर हमें मेसेज करें या फिर आप लेख के नीचे कमेन्ट बॉक्स में भी लिख सकते है क्या पता आपके एक प्रश्न से किसी और का भला हो जाये तो बेझिजक हमें अपना आर्टिकल बताएं.
कमेन्ट नीति (comment policy)
अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल उठा तो आप हमसे सवाल जवाब ईमेल के माध्यम से भी कर सकते है या फिर हमारे किसी भी लेख में कमेन्ट करके पुछ सकते है| लेकिन कुछ नियम हैं जो आपको ध्यान रखने होंगे|
- नाम : अपना असली नाम ही कमेन्ट में डाले| keyword Add ना करे.
- जानकारी : massage, comment के माध्यम से आप वो ही पूछे जो पूछने लायक हो बेकार में समय बर्बाद न करें.
- अश्लील : comment या massage के माध्यम से किसी भी प्रकार के अश्लील वाक्यों का इस्तेमाल न करें और न ही किसी को करने का अवसर दें.
- आपके भेजे हुए सवाल का उत्तर जल्द से जल्द आपको मिलेगा.
आप हमारी इस रिक्वेस्ट को जरुर माने नहीं तो मजबूरन हमें पूरा अधिकार है की हम आपका कमेन्ट मिटा दें.
तीसरा व्यक्ति (Third Party Link)
बिना हमारी इज्जाजत के कोई भी व्यक्ति हमारी साईट पर किसी और वेबसाइट का लिंक साझा नहीं कर सकता है ये हमारी प्राइवेसी पालिसी के खिलाफ है.
विज्ञापन (Advertisement)
- हिंदीपरिचय.com पर Google Adsense के ads उपयोग करते है और Google Adsense की सारी नीति को फॉलो करते है.
- हम अपनी वेबसाइट पर Afilliate links का इस्तेमाल और आय बढाने के लिये करते हैं .
- यदि कोई अन्य व्यक्ति अपनी उत्पाद का विज्ञापन करवाना चाहता है तो हमसे संपर्क कर सकता है.
गोपनीयता नीति में बदलाव (Privacy Policy changes)
समय के अनुसार हमारी साईट में बदलाव भी आते रहेंगे उसी तरह हमारी गोपनीयता नीति में भी बदलाव आना निश्चित है ये सब हमारी गोपनीयता नीति हमारी फैसलों पर निर्भर है इसमें किसी अन्य का नाम नहीं होगा.
ईमेल सब्सक्राइब/पुश नोटीफीकेशन (Email Subscribe/Push Notification)
इमेल सब्सक्राइब/पुश नोटीफीकेशन ये बहुत जरुरी भाग है हमारी साईट का जिसके बलबूते हमारा आपका साथ हमेशा बना रहेगा और ये बहुत जरूरी है.
हम आपको खोना नहीं चाहते इसलिए आप कृपया करके हमें subscribe जरुर करें जिससे आपको हर नई जानकारी सबसे पहले मिले.
नियम और शर्तें (Term and Condition)
मैं आपका पुरे दिल से धन्यवाद करता हूँ आपकी hindiparichay.com आपके लिए ऐसे ही नए नए जानने योग्य ज्ञान लाती रहेगी बस आपका साथ चाहिए और कृपया करके नियम व् शर्ते जरुर माने.
सर्वाधिकार सुरक्षित (All Right Reserved)
अगर आपने कमेन्ट में स्पैम (spam) करने की कोशिश की तो हमें मजबूरन आपका कमेन्ट मिटाना होगा और आपको अपनी साईट से ब्लाक करना होगा.
मगर हमें आप पर पूरा विशवास हैं इस तरह की हरकत नहीं करेंगे और आप अपनी hindiparichay.com से जुड़े रहेंगे. hindiparichay.com कभी किसी से अलग नहीं होना चाहती है.
हमें संपर्क करें (contact us)
अगर आपको हमारी Privacy Policy से सम्बंधित अन्य जानकारी या शिकायत हो तो आप हमें contact us page पर जाकर बता सकते हैं.
अन्य पेज⇓