RATAN TATA QUOTES : विश्व के सबसे बड़े दानवीर रतन टाटा के अनमोल विचार पढ़कर आपका मन भी प्रेरित हो जाएगा
इस लेख में आज हम रतन टाटा के विचार (Ratan TaTa Quotes in Hindi) के विषय में बात करेंगे जिनको आप नीचे पढेंगे.
वैसे तो दुनिया का हर नया व्यक्ति उन्हें भली भांति जानता ही है. रतन टाटा का जीवन व रतन टाटा की कही हुई मोटिवेशनल बातें रतन टाटा की कही हुई बातें हमारे जीवन में बहुत सकारात्मकता उत्पन्न करती है.
रतन टाटा एक मशहूर बिज़नसमैन हैं साथ में महान दानी भी है| रतन टाटा अपनी कमाई का एक बहुत बड़ा हिस्सा दान कर देते हैं हर साल.
रतन टाटा दिल के बहुत बड़े दानी है उनके जीवन में कई उतार चड़ाव हुए हैं मगर उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी है| उनकी पत्नी बच्चे नहीं हैं मगर वे भारत से बहुत प्यार करते हैं| उन्होंने भारत को बहुत कुछ दिया है वे सच में बहुत बड़े दानी है.
रतन टाटा के अनमोल विचार की कुछ पंक्तियाँ निन्मलिखित है.
Ratan TaTa Quotes in Hindi For Students
Quotes 01: मिसाल कायम करने के लिए अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है।
Quotes 02: मैं यह कहूँगा कि एक चीज जो मैं अलग तरीके से कर सकता था वह यह कि मैं और भी अधिक सेवामुक्त होता।
Quotes 03: किसी भी काम को करने के लिए समय-सीमा तो होनी ही चाहिए और हमेशा वही काम करना चाहिए, जिसमे हमे मजा आता हो या ख़ुशी मिलती हो, और ऐसा करना से हमे काम, काम नहीं बल्कि एक पसंदीदा खेल जैसा प्रतीत होगा।
Quotes 04: कोई भी लोहे को नष्ट नहीं कर सकता है, लेकिन उसका अपना ही जंग उसे नष्ट कर सकता है इसी तरह कोई भी किसी व्यक्ति को बर्बाद नहीं कर सकता है बल्कि उसकी अपनी ही मानसिकता उसे बर्बाद कर सकती है|
Quotes 05: दुनिया में करोड़ो लोग मेहनत करते हैं फिर भी सबको भिन्न-भिन्न परिणाम प्राप्त होते हैं इस सब के लिए मेहनत करने का तरीका जिम्मेदार है इसलिए व्यक्ति को मेहनत करने के तरीके में सुधार करना चाहिए।
Quotes 06: Peoples Republic of China का Political System चीजों को आसान बना सकता है निर्णय तेजी से लिए जाते हैं और रिजल्ट भी जल्दी आते हैं दूसरी तरफ, हमारे लोकतंत्र में [India में], ऐसी चीजें बहुत कठिन हैं।
Quotes 07: पूर्वजों द्वारा विरासत में मिली चीज़ों का महत्व समझें और इसे संरक्षित रखे।
Quotes 08: पेड़ काटने के पूर्व कुल्हाड़ी की धार देखने की आवश्यकता होती है, इसलिए जब आठ घंटे में पेड़ काटना हो तो छः घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाने पर सफलता प्राप्त होने के अवसर कई गुना बढ़ जाते हैं।
Quotes 09: मैं उन लोगों की तारीफ करता हूँ जो बहुत सफल रहे हैं लेकिन अगर वो सफलता बहुत ज्यादा बेरहमी के माध्यम से हासिल की गयी है, तो मैं उस व्यक्ति की प्रशंसा तो सकता हूँ, पर मैं उसका सम्मान नहीं।
Quotes 10: आपको हर जगह सुनते रहना चाहिए और सीखते रहना चाहिए।
Quotes 11: अब से सौ साल बाद, मैं TATA Group को जितना वो अब है, उससे कहीं बड़ा देखना चाहता हूँ। इससे भी ज़रूरी बात, मैं आशा करता हूँ कि Group को भारत में Best माना जाए। जिस तरीके से हम Operate करते हैं उसमे Best। जो Products हम देते हैं उसमे Best। और हमारे वैल्यू सिस्टम्स और एथिक्स में बेस्ट। इतना कहने के बाद, मैं आशा करता हूँ कि सौ साल बाद हम अपने पंख भारत से कहीं दूर तक फैला पायेंगे।
Ratan TATA Inspirational Quotes in Hindi
Quotes 12: मैं यह करना चाहता हूँ कि मेरे पीछे नैतिकता और मूल्यों से युक्त एक अनुकरणीय तरीके से संचालित कंपनियों का एक सेट और उनकी एक स्थायी इकाई रहे।
Quotes 13: मैं भारत के भविष्य की सम्भावनाओं को लेकर हमेशा बहुत Confident और Excited रहा हूँ मुझे लगता है ये एक महान क्षमता वाला महान देश है।
Quotes 14: सब कुछ ठीक है, कभी कभी काम से छुट्टी लेना, क्लास bunk करना, किसी एग्जाम में कम मार्क्स लाना या छोटे भाई बहनों से कभी झगड़ना, सब ठीक है चलता है जब हम जिंदगी के आखिरी पड़ाव पे होंगे तो यही छोटी-छोटी बातें हमें हँसाएंगी और कंपनी के प्रमोशन, घंटे लगातार काम ये सब उस दिन कोई मायने नहीं रखेंगे। हम लोग इंसान हैं कोई कम्प्यूटर नहीं, जीवन का मजा लीजिये इसे हमेशा गंभीर नहीं बनाइये।
Quotes 15: आगे बढ़ने के लिए जीवन में उतर-चढ़ाव बहुत ज़रूरी हैं, क्योंकि ECG में भी एक सीधी लाइन का मतलब होता है कि हम जिंदा नहीं हैं।
Quotes 16: आप अफ्रीका जैसे देशों में और आप के आस-पास एशिया के कुछ हिस्सों, में घोर गरीबी भूखे और कुपोषित बच्चे को देखते हैं और आप अपने आप को देखते हैं जो आराम से सुखपूर्वक जी रहे होते हैं। मुझे लगता है यह कोई बहुत ही असंवेदनशील व्यक्ति होगा, जो यह नहीं सोचेगा कि उनके लिए कुछ किया जाना चाहिए।
Quotes 17: आपको शिक्षा का विशेषाधिकार मिला है इसलिए यह आपकी Responsibility है कि आप इसके बदले Society को कुछ दे।
Quotes 18: युवा उद्यमी(Business-man) भारतीय पारिस्थितिकी तंत्र में बड़ा बदलाव लायेंगे।
Quotes 19: लोग कहते हैं कि ये नहीं हो सकता, तो यह आपकी Responsibility है कि उनकी इस मिथक को दूर करके उसे पूरा करें।
Quotes 20: लोगो की सेवा करने के लिए Business को अपनी Company के हितों से ऊपर जाने की जरूरत है।
Quotes 21: वह व्यक्ति जो दूसरों की नकल करता है, कुछ समय के लिए तो सफल हो सकता है, परंतु जीवन में बहुत आगे नहीं बढ़ पाता।
Quotes 22: शक्ति और धन मेरे अपने मुख्य दांव नहीं हैं।
Ratan TaTa Motivational Quotes in Hindi
Quotes 23: मैं हमेशा लोगों से यही कहता हूँ कि हमेशा प्रश्न ऐसे पूछे जो कभी किसी ने ना पूछे हो। नए विचारो को आगे रखे, नए आईडिया पर तर्क करे ताकि हमारी यह दुनिया और बेहतर बनाई जा सके।
Quotes 24: मैंने अपने जीवन के अनुभवों से यही सीख पायी है कि आप हमेशा जिस चीज़ को सही माने तो फिर उसी चीज़ पर डटे रहे और जहाँ तक सम्भव हो हमेशा निष्पक्ष ही बने रहे।
Quotes 25: मैंने भी अपनी कंपनी में इसे एक मुद्दा बना दिया है हम छोटे कदम उठाना बंद करें और ग्लोबल सोच को विकसित करें और यह वास्तव में मददगार प्रतीत हो रही है।
Quotes 26: हर एक कार्य को करने का निश्चित समय होता है इसीलिए उसे निश्चित समय पर ही करना चाहिए सही समय पर किया काम हमेशा सही रहता है।
Quotes 27: ऐसी कई चीजें हैं, जो अगर मुझे दोबारा जीने के मौका मिले तो शायद मैं अलग ढंग से करूँगा लेकिन मैं पीछे मुड़कर ये नहीं देखना चाहूँगा कि मैं क्या नहीं कर पाया।
Quotes 28: किसी भी काम के प्रति हमेशा POSITIVE सोच रखनी चाहिए क्योंकि Negativity हमारी असफलता का कारण बनती है।
Quotes 29: मैं काम करते हुए कुछ लोगों को ठेस पहुंचा सकता हूँ लेकिन मैं किसी भी स्थिति में इस रूप में देखा जाना पसंद करता हूँ कि एक ऐसा व्यक्ति जिसने किसी भी स्थिति में अपना सबसे अच्छा काम किया और बिना समझौता किये किया।
Quotes 30: मैं निश्चित रूप से Politics में नहीं शामिल होऊंगा। मैं एक साफ़-सुथरे Business-man के तौर पे याद किया जाना पसंद करूँगा, जिसने सतह के नीचे की गतिविधियों में हिस्सा ना लिया हो, और जो काफी Successful रहा हो।
Quotes 31: उन हजारो पत्थरो को अपने पास रख ले, जिसे लोग आप पर फेंकते हैं और फिर उन पत्थरो का इस्तमाल कर, उनसे एक इमारत खडी करें।
Quotes 32: उस दिन, जिस दिन मैं उड़ने के योग्य न रहूंगा, वह दिन मेरे लिए सबसे मायूस दिन होगा।
Quotes 33: अगर आप तेजी से चलना चाहते हैं तो अकेले चलिए, लेकिन अगर आप दूर तक चलना चाहते हैं तो साथ मिलकर चलिए।
Quotes 34: अगर आपमें बदलाव लाने की इच्छा हो, तो आप बदलाव ला सकते हैं।
Inspirational Quotes by Ratan Tata in Hindi
Quotes 35: अगर कोई भी कार्य सामाजिक स्तर के अनुकूल हो, तो उस कार्य को जरुर करे और उसमे अपनी जी-जान लगा दे और अगर वही काम सामाजिक स्तरों से मेल न खाए, तो उसे नहीं करने में ही सबकी भलाई हैं।
Quotes 36: अपनी समस्या को अपने ही ढंग से निपटाने की कोशिश करने से दिमाग तेजी से चलता है और समस्या बोझ नहीं लगती और तनाव भी पैदा नहीं होता है बल्कि आनंद आता है और वह कार्य नए इतिहास रचता है।
Quotes 37: मैं कभी भी इस बात मे विश्वास नहीं करता कि मैं सही निर्णय ले रहा हूँ या नहीं बस मैं निर्णय लेकर, उसके लिए गए निर्णय को सही साबित करने में विश्वास रखता हूँ।
Quotes 38: मैं कहूँगा कि एक चीज, जो मैं अलग ढंग से करना चाहता हूँ वो है और अधिक Outgoing होना।
Quotes 39: केवल पैसा और शौहरत कमाना ही काफी नहीं है, सोचिये जब आपका किसी से Break-up हो तो उस दिन कंपनी में Promotion कोई मायने नहीं रखता। जब आपकी पीठ में दर्द हो तो Car driving करने में कोई आनंद नहीं आता। जब आपका दिमाग में Tension हो तो Shopping करने में भी कोई मजा नहीं आता। ये जीवन आपका है इसे इतना भी गंभीर मत बनाइये, हम सब इस दुनिया में कुछ पलों के मेहमान हैं तो जीवन का आनंद लीजिये।
Quotes 40: हमें सफल व्यक्तियों से प्रेरणा लेनी चाहिए कि अगर वे सफल हो सकते है तो हम क्यों नहीं? परंतु प्रेरणा लेते समय आंखे खुली रखनी चाहिए।
Quotes 41: मैं उनके बाद आया जिनके शूज बहुत बड़े थे। Mr. JRD TATA भारतीय बिजनेस कम्युनिटी में लीजेंड थे वो 50 सालों TATA Group के शीर्ष पर बने रहे। लोगो ने ये सोचना शुरू कर दिया था कि वो हमेशा के लिए रहेंगे।
Quotes 42: पावर और पैसे का मैं गलत इस्तेमाल नहीं करता|
Quotes 43: यदि कोई काम सार्वजनिकता की कसौटी पर खरा उतरता है तो इसे जरूर करो।
Quotes 44: मैं चार बार शादी करने के बहुत करीब पहुँच गया था, और हर बार मैं किसी न किसी डर की वजह से पीछे हट गया। हर अवसर अलग था, लेकिन अब जब मैं इसमें शामिल लोगों को देखता हूँ, मैंने जो किया वो इतना बुरा नहीं था। मेरा मानना है, अगर शादी हो जाती तो ये और भी काम्प्लेक्स होता।
1. रतन टाटा कौन हैं?
रतन टाटा भारत के एक प्रसिद्ध उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष हैं। वह भारत के सबसे बड़े और सबसे विविधतापूर्ण औद्योगिक समूहों में से एक के प्रमुख के रूप में अपने दूरदर्शी नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी के लिए जाने जाते हैं।
2. रतन टाटा की क्या उपलब्धियां हैं?
रतन टाटा के नेतृत्व में, टाटा समूह ने वैश्विक स्तर पर अभूतपूर्व विकास किया और भारत की अर्थव्यवस्था में अमूल्य योगदान दिया। उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों में शामिल हैं:
- टाटा इंडस्ट्रीज को भारत की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक बनाना
- सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना
- टाटा ग्रुप की वैश्विक विस्तार करना और नए बाजारों में प्रवेश करना
- भारत में ब्रांड इक्विटी को बढ़ावा देना और देश की वैश्विक छवि को मजबूत करना
3. रतन टाटा को “भरोसेमंद नेता” क्यों कहा जाता है?
रतन टाटा को उनके नैतिकतापूर्ण व्यवहार, पारदर्शिता और ईमानदारी के लिए व्यापक रूप से सम्मानित किया जाता है। उन्होंने हमेशा अपने हितधारकों के हितों को सर्वोच्च रखा है और कॉर्पोरेट नैतिकता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। इन गुणों के कारण उन्हें भारत और विदेशों में “भरोसेमंद नेता” के रूप में पहचाना जाता है।
4. रतन टाटा की सामाजिक जिम्मेदारी में क्या योगदान हैं?
रतन टाटा सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में एक अग्रणी व्यक्ति हैं। उन्होंने हमेशा शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबी उन्मूलन जैसे मुद्दों पर काम किया है और कई सामाजिक संस्थाओं को अपना समर्थन प्रदान किया है। उनके उल्लेखनीय योगदानों में शामिल हैं:
- टाटा ट्रस्ट का नेतृत्व करना, जो भारत का सबसे बड़ा निजी चैरिटी है
- नैनो कार विकसित करना, जो भारत की पहली सस्ती कार थी और लाखों लोगों को परिवहन प्रदान करती है
- ग्रामीण विकास और गरीबी उन्मूलन के लिए कई पहलों का शुभारंभ करना
5. रतन टाटा की विरासत क्या है?
रतन टाटा की विरासत एक सफल उद्योगपति, एक दूरदर्शी नेता और एक सामाजिक रूप से जागरूक व्यक्ति के रूप में स्थापित है। उन्होंने भारत की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
रतन टाटा के अनमोल विचार पढ़कर आपको अच्छा लगा हो तो दोस्तों आदि में शेयर करना न भूलें आखिर उन्हें भी तो Ratan TaTa Quotes in Hindi (Motivational Thoughts) पता चल सके “धन्यवाद”
- अनमोल विचार ⇓
- बिल गेट्स के अनमोल वचन जिसको पढ़कर हो जाओगे आप मोटीवेट
- स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार जो कर देंगे आपको प्रेरित
- संदीप महेश्वरी जी के बेस्ट अनमोल विचार
- एपीजे अब्दुल कलाम जी के 105 इंस्पायरिंग / प्रेरणादायक अनमोल विचार
Table of Contents
Thank you for all bottom to top people’s who make available this valuable messages.
Wowww yaar Bohat Badiya Article tha. Bohat ache se btaya ap ne Ratan Sir ke bare mein. Thank you so much itna sab kuch btane ke liye aur sare doubts clear karne ke liye
Very nice. Ratan tata se hume life me bahut kuch sikhne ko mila