बिल गेट्स के अनमोल वचन जिसको पढ़कर हो जाओगे आप मोटीवेट
आज हम मोटिवेशन के ऊपर बात करेंगे और मोटिवेशन में Bill Gates Quotes in Hindi एक बहुत अच्छा जरिया है जिससे हमको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा.
व्यक्ति की सोच ही उसे बड़ा बनाती है, व्यक्ति की सोच यदि छोटी है तो व्यक्ति छोटा ही रह जाता है और यदि व्यक्ति की सोच बड़ी है तो उसे बड़ा बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है.
बिल गेट्स की सोच बड़ी थी उन्होंने अपने अध्यापक और अपने मित्रों से बचपन में ही कह दिया था की में 30 वर्ष तक एक करोड़पति बन जाऊंगा| ये बात सच हुई, उनकी सोच से भी ज्यादा मिला| उनको 31 वर्ष की आयु में वे अरबपति बन चुके थे.
आज उन्ही महान व्यक्ति के अनमोल विचार हम आपके साथ शेयर करेंगे जिससे आप भी प्रेरित हो सको.
तो आईये दोस्तों, बिल गेट्स के अनमोल विचार का लेख पढ़ना शुरू करते है.
जीवन परिचय : बिल गेट्स का जीवन परिचय, शिक्षा अथवा सफलता की कहानी
Bill Gates Quotes in Hindi For School Students
#1. If you are born poor its not your mistake, but if you die poor its your mistake.
अगर तुम गरीब पैदा हुए हो तो ये तुम्हारी गलती नहीं है, लेकिन अगर तुम गरीब मर जाते हो तो ये तुम्हारी गलती है.
#2. Whether it’s Google or Apple or free software, we’ve got some fantastic competitors and it keeps us on our toes.
चाहे वो गूगल हो या एप्पल या फ्री सॉफ्टवेयर, हमारे कुछ शानदार प्रतिस्पर्धी हैं जो हमें चौकन्ना रखते हैं।
#3. Life is not fair; get used to it.
जीवन न्याययुक्त नहीं है, इसकी आदत डाल लीजिये।
#4. Your most unhappy customers are your greatest source of learning.
आपके सबसे असंतुष्ट कस्टमर आपके सीखने का सबसे बड़ा श्रोत हैं।
#5. Success is a lousy teacher. It seduces smart people into thinking they can’t lose.
सफलता एक घटिया शिक्षक है। यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते।
#6. 640K ought to be enough for anybody.
640 किलो बाईट किसी के लिए भी काफी होगा।
#7. We’ve got to put a lot of money into changing behavior.
व्यवहार बदलने के लिए हमें बहुत पैसा लगाना पड़ता है।
#8. If you can’t make it good, at least make it look good.
यदि आप अच्छा बना नहीं सकते तो कम से कम ऐसा करिए कि वो अच्छा दिखे।
#9. There are people who don’t like capitalism, and people who don’t like PCs. But there’s no-one who likes the PC who doesn’t like Microsoft.
ऐसे लोग हैं जिन्हें पूँजीवाद पसंद नहीं है, और ऐसे लोग भी हैं जिन्हें पर्सनल कम्प्यूटर्स पसंद नहीं है| पर ऐसा कोई भी नहीं है जिसे पी सी पसंद हो और वो माइक्रोसोफ्ट को पसंद ना करता हो।
#10. It’s fine to celebrate success but it is more important to heed the lessons of failure.
सफलता की ख़ुशी मानना अच्छा है पर उससे ज़रूरी है अपनी असफलता से सीख लेना।
Bill Gates Success Quotes in Hindi For Students
#11. If I’d had some set idea of a finish line, don’t you think I would have crossed it years ago?
अगर मैं पहले से कोई अंतिम लक्ष्य बना के चलता तो क्या आपको नहीं लगता है कि मैं उसे सालों पहले पूरा कर चुका होता।
#12. As we look ahead into the next century, leaders will be those who empower others.
अगर हम अगली सदी की तरफ देखें तो लीडर वो होंगे जो दूसरों को सशक्त बना सकें।
#13. Be nice to nerds. Chances are you’ll end up working for one.
कंप्यूटर के कीड़ों के साथ अच्छा व्यवहार करिए। सम्भावना है आपको इन्ही में से किसी एक के लिए काम करना पड़े।
#14. Television is not real life. In real life people actually have to leave the coffee shop and go to jobs.
टेलीविजन असल ज़िन्दगी नहीं है। असल ज़िन्दगी में लोगों को कॉफ़ी छोड़ कर जॉब पर जाना पड़ता है।
#15. We always overestimate the change that will occur in the next two years and underestimate the change that will occur in the next ten. Don’t let yourself be lulled into inaction.
हम हमेशा अगले दो वर्षों में होने वाले परिवर्तन को अधिक महत्व देते हैं और अगले 10 वर्षों में होने वाले परिवर्तन को कम करके देखते हैं। अपने आप को निष्क्रिय नहीं होने दें।
#16. I believe that if you show people the problems and you show them the solutions they will be moved to act.
मेरा मानना है कि अगर आप लोगों को समस्याएं दिखाएं और आप उन्हें समाधान दिखाएं तो वे कार्रवाई करने के लिए बाध्य हो जायेंगे।
#17. Technology is just a tool. In terms of getting the kids working together and motivating them, the teacher is the most important.
तकनीक बस एक साधन है। बच्चों को एक साथ काम करने और मोटिवेट करने के लिए, शिक्षक सबसे महत्त्वपूर्ण है।
#18. Everyone needs a coach. It doesn’t matter whether you’re a basketball player, a tennis player, a gymnast or a bridge player.
हर किसी को कोच की ज़रुरत होती है। ये मायने नहीं रखता कि आप एक बास्केटबाल प्लेयर हैं, एक टेनिस खिलाड़ी हैं, एक जिमनास्ट हैं या एक ब्रिज प्लेयर।
#19. This is a fantastic time to be entering the business world, because business is going to change more in the next 10 years than it has in the last 50.
कारोबार की दुनिया में दाखिल होने का ये शानदार वक़्त है, क्योंकि पिछले 50 सालों की तुलना में अगले 10 सालों में कारोबार कहीं ज्यादा बदलने वाला है।
#20. The general idea of the rich helping the poor, I think, is important.
मुझे लगता है अमीरों द्वारा गरीबों की मदद किये जाने का जो सामान्य विचार है, वो महत्त्वपूर्ण है।
बिल गेट्स के अनमोल विचार हिंदी में
#21. The most amazing philanthropists are people who are actually making a significant sacrifice.
सबसे गजब के दानी वे लोग होते हैं जो वास्तव में एक सार्थक बलिदान दे रहे हों।
#22. We all need people who will give us feedback. That’s how we improve.
हम सभी को ऐसे लोगों की ज़रुरत होती है जो हमें फीडबैक दें। हम इसी तरह इम्प्रूव होते हैं।
#23. Life is not divided into semesters. You don’t get summers off, and very few employers are interested in helping you. Find yourself.
ज़िंदगी सेमेस्टर्स में नहीं बंटी हुई है। आपको गर्मियों की छुट्टियाँ नहीं मिलतीं, और बहुत कम एम्प्लोयर्स आपकी मदद करने के इच्छुक होते हैं। खुद को खोजिये।
#24. Of my mental cycles, I devote maybe 10% to business thinking. Business isn’t that complicated
अपनी मेंटल साइकल्स का मैं शायद 10% बिजनेस के बारे में सोचने में लगाता हूँ। बिजेनस इतना जटिल नहीं है।
#25. I believe in innovation and that the way you get innovation is you fund research and you learn the basic facts.
मैं इनोवेशन में यकीन रखता हूँ और जिस तरीके से आप इनोवेशन प्राप्त करते हैं वो है रिसर्च को फंड करना और बेसिक फैक्ट्स को सीखना।
#26. I really had a lot of dreams when I was a kid, and I think a great deal of that grew out of the fact that I had a chance to read a lot.
जब मैं छोटा था तब मेरे बहुत सारे सपने थे, और मुझे लगता है उनमें से ज्यादातर इसलिए पनप पाए क्योंकि मुझे बहुत अधिक पढ़ने के मौका मिला।
#27. Our success has really been based on partnerships from the very beginning.
सचमुच शुरू से हमारी सफलता पार्टनरशिप्स पे आधारित रही है।
#28. If you think your teacher is tough, wait until you get a boss.
अगर तुम्हे लगता है कि तुम्हारी टीचर कठोर है, तो तब तक इंतज़ार करो जब तक तुम्हे बॉस नहीं मिल जाता।
#29. Who decides what’s in Windows? The customers who buy it.
कौन निश्चय करता है कि विंडोज में क्या होगा? ग्राहक जो उसे खरीदता है।
#30. The best teacher is very interactive.
सबसे अच्छा टीचर बहुत इंटरैक्टिव होता है।
Bill Gates Quotes About Success in Hindi
#31. Whether I’m at the office, at home, or on the road, I always have a stack of books I’m looking forward to reading.
चाहे मैं ऑफिस में होऊं, घर पे, या सड़क पर, मेरे पास हमेशा किताबों का एक ढेर होता है जिसे मैं पढ़ना चाहता हूँ।
#32. I believe the returns on investment in the poor are just as exciting as successes achieved in the business arena, and they are even more meaningful.
मेरा विश्वास है की गरीबों पे इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न उतना मजेदार है जितना व्यापर क्षेत्र में हासिल हुई सफलता और वे उससे भी अधिक सार्थक हैं.
#33. Effective philanthropy requires a lot of time and creativity – the same kind of focus and skills that building a business requires.
प्रभावी परोपकार के लिए बहुत रचनात्मकता चाहिए होती है- वैसा ही ध्यान और कौशल जो व्यापार खड़ा करने में चाहिए होता है।
#34. Intellectual property has the shelf life of a banana.
बौद्धिक संपदा की शेल्फ लाइफ केले जितनी होती है।
#35. I was lucky to be involved and get to contribute to something that was important, which is empowering people with software.
मैं किस्मत वाला था कि मैं ऐसी चीज में लग पाया और योगदान दे पाया जो ज़रूरी था- वो है लोगों को सॉफ्टवेयर द्वारा सशक्त बनाना।
#36. We make the future sustainable when we invest in the poor, not when we insist on their suffering.
जब हम गरीबों में निवेश करते हैं तब हम भविष्य को टिकाऊ बनाते हैं, ना कि जब हम उनकी पीड़ा पर जोर देते हैं।
#37. Every day we’re saying, ‘How can we keep this customer happy?’ How can we get ahead in innovation by doing this, because if we don’t, somebody else will.
हर दिन हम कहते हैं, ‘हम इस कस्टमर को खुश कैसे रख सकते हैं?’ हम ऐसा करके कैसे इनोवेशन में आगे निकल सकते हैं, क्योंकि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे, तो कोई और कर देगा।
#38. At Microsoft there are lots of brilliant ideas, but the image is that they all come from the top-I’m afraid that’s not quite right.
माइक्रोसॉफ्ट में ढेर सारे ब्रिलियंट आइडियाज हैं, लेकिन छवि ये है कि वे सारे ऊपर से आते हैं- क्षमा कीजियेगा ये सही नहीं है।
#39. The best way to prepare [to be a programmer] is to write programs, and to study great programs that other people have written.
प्रोग्रामर बनने की तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका है प्रोग्राम लिखना, और उन महान प्रोग्राम्स का अध्यन करना जो और लोगों ने लिखे हैं।
#40. If you give people tools, [and they use] their natural ability and their curiosity, they will develop things in ways that will surprise you very much beyond what you might have expected.
अगर आप लोगों को टूल्स दे दें, और वे अपनी स्वाभाविक क्षमता और जिज्ञासा का इस्तेमाल करें, तो वे चीजों को ऐसे बना देंगे जो आपकी उम्मीद से कहीं ज्यादा आपको आश्चर्य में डाल देगा।
Bill Gates Thoughts in Hindi For Students
#41. There’s only one trick in software, and that is using a piece of software that’s already been written.
सॉफ्टवेयर में केवल एक ही ट्रिक है, और वो है पहले से लिखे सॉफ्टवेयर का प्रयोग करना।
#42. Great organizations demand a high level of commitment by the people involved.
महान संगठन शामिल लोगों से उच्च स्तर की प्रतिबद्धता की मांग करते हैं।
#43. About three million computers get sold every year in China, but people don’t pay for the software. Someday they will, though. As long as they are going to steal it, we want them to steal ours. They’ll get sort of addicted, and then we’ll somehow figure out how to collect sometime in the next decade.
चाइना में हर साल लगभग 30 लाख कंप्यूटर बेचे जाते हैं, लेकिन लोग सॉफ्टवेयर का पैसा नहीं देते, लेकिन एक दिन वे देंगे। जब तक वे इसे चुरा रहे हैं, हम चाहते हैं वे हमारा ही चुराएं। वे एक तरह से एडिक्टेड हो जायेंगे, और तब हम कोई तरीका निकाल लेंगे कि अगले दशक में उनसे पैसे कैसे निकलवाए जाएं।
#44. People always fear change. People feared electricity when it was invented, didn’t they?
लोग बदलाव से हमेशा डरते हैं। लोग बिजली से डरते थे जब इसका आविष्कार हुआ था, है ना?
#45. The first rule of any technology used in a business is that automation applied to an efficient operation will magnify the efficiency. The second is that automation applied to an inefficient operation will magnify the inefficiency.
बिजनेस में यूज की जाने वाली किसी भी टेक्नोलॉजी का पहला नियम है कि एफ़ीशियेंट ऑपरेशन में ऑटोमेशन लाने से एफ़ीशियेंसी बढ़ेगी। दूसरा नियम है कि इनएफ़ीशियेंट ऑपरेशन में ऑटोमेशन लाने से इनएफ़ीशियेंसी बढ़ेगी।
#46. I choose a lazy person to do a hard job. Because a lazy person will find an easy way to do it.
कठिन काम को करने के लिए मैं एक आलसी आदमी को ढूंढता हूँ। क्योंकि एक आलसी आदमी उसे करने का एक आसान तरीका ढूंढ निकालेगा।
#47. In three years, every product my company makes will be obsolete. The only question is whether we will make them obsolete or somebody else will.
तीन साल में, हर एक प्रोडक्ट जो मेरी कंपनी बनाती है बेकार हो जाएगा। सवाल केवल ये है कि उसे हम बेकार बनाते हैं या कोई और।
#48. We’re responsible for the creation of the PC industry. The whole idea of compatible machines and lots of software.. that’s something we brought to computing. And so it’s a responsibility for us to make sure that things like security don’t get in the way of that dream.
पीसी इंडस्ट्री के निर्माण के लिए हम जिम्मेदार हैं। कंप्यूटिंग में कॉम्पैटिबल मशीनों और ढेर सारे सॉफ्टवेयर का पूरा आईडिया हम लेकर आये। और इसलिए ये हमारी जिम्मेदारी है कि सिक्यूरिटी जैसी चीजें उस सपने के बीच में ना आएं।
#49. It’s easier for our software to compete with Linux when there’s piracy than when there’s not.
हमारे सॉफ्टवेयर के लिए लिनक्स से कम्पीट करना तब आसान है जब पाइरेसी हो ना की तब जब ये ना हो।
#50. Microsoft has had clear competitors in the past. It’s a good thing we have museums to document that.
माइक्रोसॉफ्ट के पास अतीत में स्पष्ट प्रतियोगी थे। यह एक अच्छी बात है कि उनका लेखा-जोखा रखने के लिए हमारे पास संग्रहालय हैं।
Bill Gates Quotes in Hindi on Education
#51. If something is expensive to develop, and somebody’s not going to get paid, it won’t get developed. So you decide: Do you want software to be written, or not?
अगर कोई चीज डेवलप करना महंगा है, और इसके लिए किसी को पे नहीं किया जा रहा है तो वो डेवलप नहीं होगी। इसलिए आप डिसाइड करिए: क्या आप सॉफ्टवेयर लिखा जाना चाहते हैं या नहीं?
#52. Patience is a key element of success.
धैर्य सफलता का एक महत्वपूर्ण तत्व है।
#53. In this business, by the time you realize you’re in trouble, it’s too late to save yourself. Unless you’re running scared all the time, you’re gone.
इस बिजनेस में, जब तक आप ये अंदाजा लगाते हैं कि आप खतरे में हैं, तब तक खुद को बचाने के लिए बहुत देर हो चुकी होती है। जब तक आप हर समय डर कर नहीं चलते, आप बर्बाद हो जाते हैं।
#54. Microsoft is not about greed. It’s about innovation and fairness.
माइक्रोसॉफ्ट लालच के बारे में नहीं है यह नवाचार और निष्पक्षता के बारे में है।
#55. Measuring programming progress by lines of code is like measuring aircraft building progress by weight.
प्रोग्रामिंग की प्रोग्रेस को लाइन ऑफ़ कोड्स से मापना एयरक्राफ्ट बिल्डिंग की प्रोग्रेस को वजन से मापने जैसा है।
#56. ‘I don’t know’ has become ‘I don’t know yet’.
‘मैं नहीं जानता’ का मतलब ‘मैं अभी तक नहीं जानता’ बन गया है।
#57. The advance of technology is based on making it fit in so that you don’t really even notice it, so it’s part of everyday life.
टेक्नोलॉजी की प्रगति इसे ऐसे फिट करने पर आधारित है कि आप वास्तव में इसपर ध्यान ना दें, जैसे कि ये रोजमर्रा की ज़िन्दगी का हिस्सा हो।
#58. The Internet will help achieve “friction free capitalism by putting buyer and seller in direct contact and providing more information to both about each other.
खरीदार और विक्रेता को प्रत्यक्ष संपर्क में डालकर और एक-दूसरे के बारे में दोनों को अधिक जानकारी प्रदान करके “इंटरनेट” गतिरोध रहित पूंजीवाद प्राप्त करने में सहायता करेगा।
#59. The world won’t care about your self-esteem. The world will expect you to accomplish something BEFORE you feel good about yourself.
दुनिया आपके आत्मसम्मान की परवाह नहीं करेगी। अपने बारे में अच्छा महसूस करने से पहले दुनिया आपसे उम्मीद करेगी कि आप कुछ प्राप्त करें।
#60. You will NOT make $60,000 a year right out of high school. You won’t be a vice-president with a car phone until you earn both.
आप हाई स्कूल से निकलते ही 60,000 डॉलर नहीं कमाने लगेंगे। आप फ़ोन और कार के साथ वाइस- प्रेसिडेंट नहीं बन जायेंगे जब तक आप दोनों के लायक नहीं हो जाते।
Bill Gates Rules For Success in Hindi – बिल गेट्स के विचार
#61. If you mess up, it’s not your parents’ fault, so don’t whine about your mistakes, learn from them.
यदि आप गड़बड़ करते हैं तो ये आपके माता-पिता की गलती नहीं है, इसलिए अपनी गलतियों का रोना मत रोइए, उनसे सीखिए।
#62. Your school may have done away with winners and losers, but life HAS NOT.
हो सकता है आपके स्कूल ने विनर और लूजर बताना छोड़ दिया हो, लेकिन ज़िन्दगी ने नहीं।
#63. I realized about 10 years ago that my wealth has to go back to society. A fortune, the size of which is hard to imagine, is best not passed on to one’s children. It’s not constructive for them.
लगभग 10 साल पहले मैंने महसूस किया कि मेरी दौलत समाज में वापस जानी चाहिए। इतनी दौलत, जिसका अनुमान लगाना मुश्किल है, वो किसी के बच्चों को नहीं जानी चाहिए। ये उनके लिए सही नहीं है।
#64. I think it’s fair to say that personal computers have become the most empowering tool we’ve ever created. They’re tools of communication, they’re tools of creativity, and they can be shaped by their user.
मुझे लगता है कि यह कहना उचित है कि पर्सनल कंप्यूटर हमारे द्वारा बनाए गए अब तक के सबसे सशक्त उपकरण बन गए हैं। वे संचार के उपकरण हैं, वे रचनात्मकता के उपकरण हैं, और वे अपने यूजर द्वारा ढाले जा सकते हैं।
#65. The Internet is becoming the town square for the global village of tomorrow.
इन्टरनेट कल के वैश्विक गाँव का टाउन स्क्वायर बन रहा है।
#66. To create a new standard, it takes something that’s not just a little bit different; it takes something that’s really new and really captures people’s imagination — and the Macintosh, of all the machines I’ve ever seen, is the only one that meets that standard.
एक नया मानक बनाने के लिए, कुछ ऐसा चाहिए होता है जो बस जरा सा अलग ना हो; इसमें कुछ ऐसा चाहिए होता है जो सचमुच नया हो और सचमुच लोगों की कल्पना को समाहित करता हो- और आज तक मैंने जितनी भी मशीने देखी हैं, मैकिंटोश एकमात्र मशीन है जो उस मानक पर खरी साबित हुई है।
#67. We are not even close to finishing the basic dream of what the PC can be.
पी.सी क्या हो सकता है हम उस बुनियादी सपने के अंत के करीब भी नहीं हैं।
#68. The great thing about a computer notebook is that no matter how much you stuff into it, it doesn’t get bigger or heavier.
कंप्यूटर नोटबुक के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसमें चाहे जितना कुछ भर दें, ये बड़ा या भारी नहीं होता है।
#69. If GM had kept up with technology like the computer industry has, we would all be driving $25 cars that got 1000 MPG.
यदि जनरल मोटर्स कम्प्यूटर इंडस्ट्री के हिसाब से अपनी प्रौद्योगिकी का विकास करता तो आज हम $25 की कार चला रहे होते जो 1000 माईल्स पर गैलन के हिसाब से चलती।
#70. To win big, you sometimes have to take big risks.
बड़ी जीत के लिए आपको कभी-कभी बड़े जोखिम उठाने पड़ते हैं।
#71. Don’t compare yourself with anyone in this world. If you do so, you are insulting yourself.
अपनी तुलना किसी और के साथ मत करो। अगर तुम ऐसा करते हो, तो तुम अपनी बेइज्जती कर रहे हो।
Bill Gates Inspirational Thoughts पढकर अच्छा लगा हो तो अपने मित्रों आदि में शेयर करना न भूलें और Bill Gates Quotes in Hindi को अपने लोगों से साझा करना न भलें. “धन्यवाद”
अनमोल विचार⇓
- स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार जो कर देंगे आपको प्रेरित
- संदीप महेश्वरी जी के बेस्ट अनमोल विचार
- एपीजे अब्दुल कलाम जी के 105 इंस्पायरिंग / प्रेरणादायक अनमोल विचार
Table of Contents