Advertisement
Amit Bhadana Biography in Hindi

अमित भड़ाना की जीवनी – Amit Bhadana Biography in Hindi

“टीचर भी कह देवे इसे न पढ़ाना नाम हैं इनका अमित भड़ाना” – Amit Bhadana Biography in Hindi

अमित भड़ाना एक यूटूबर है उन्होंने अपने हंसी मजाक और देशी स्टाइल से लाखों लोगों का दिल जीता है| आज के समय में बच्चों के साथ साथ बड़े भी इनके दीवाने है.

अमित भड़ाना के यूट्यूब पर 1 करोड़ 40 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है| अमित भड़ाना ने अपने नाम को ब्रांड बना लिया है| अमित भड़ाना के देशीपन को लेकर लाखों लड़कियां उन पर फिदा है.

वर्तमान समय में बहुत से लोग अपना अपना यूट्यूब चैनल बना कर लोगों के लिए मनोरंजन देते हैं लेकिन अमित भड़ाना जैसा कोई भी नहीं है ऐसा मैं नहीं भारतीय जनता कहती है.

अमित भड़ाना के सभी विडियो में एक बात का सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाता है कि कहीं गाली और अश्लील शब्दों का प्रयोग न किया जाए.

अमित भड़ाना ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है| ये भी एक आम जनता से निकले हुए है| अमित भड़ाना ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी पहली विडियो 1 मार्च 2017 को डाली थी| शुरुआत में तो बड़ी दिक्कतें झेलनी पड़ी लेकिन बाद में उनको बहुत अच्छा रिसपॉन्स मिलने लगा.

अमित भड़ाना और उनके साथियों ने बहुत सी वीडियो बनाई और अच्छा खासा नाम पैसा कमाया है|

अभी कुछ दिनों पहले ही अमित भड़ाना ने अपना एक गाना भी लॉंच किया है “ परिचय” जिसे देख कर अमित भड़ाना की सम्पूर्ण जीवनी पता चलती है| अमित ने अपना सम्पूर्ण जीवन व्यक्त किया है| तो चलिये चलते है.

Amit Bhadana Biography in Hindi

अमित भड़ाना ने काफी वीडियो बनाई है और अब तो उन्हें फिल्मों का ऑफर भी आ चुका है| अमित भड़ाना के बारे में निम्नलिखित शब्द लिखा गया है.

Grammarly Writing Support
अमित भडाना की जन्मतिथि : 07 सितम्बर 1994
जन्मस्थान : दिल्ली
अमित बढ़ाना की शिक्षा : LAW Graduation
लम्बाई : 05 फिट 11 इंच
वजन : 75-80 किलो ग्राम
बॉडी : 42-34-14 इंचेस
रंग : भूरा
आँखों का रंग : हल्का भूरा
राष्ट्रीयता : भारतीय

अमित भडाना का जीवन परिचय – अमित बढ़ाना का इतिहास

अमित भड़ाना का जन्म 07 सितम्बर 1994 को हुआ| अमित का जन्म दिल्ली में हुआ है| उनका जन्म एक साधारण से परिवार में हुआ है| गुर्जर समुदाय में जन्म हुआ है| गुर्जर समुदाय बड़ा ही विस्तारपूर्ण समुदाय है.

अमित भड़ाना की शुरुआती पढ़ाई यमुना विहार के स्कूल में हुई है| यमुना विहार दिल्ली के उत्तरी पूर्वी क्षेत्र में आता है| अमित भड़ाना को सभी को हँसाने में खूब मजा आता है.

अमित भड़ाना दिल के बड़े ही साफ है| हंसी मजाक कर अपने दोस्तों अध्यापकों को खुश किया करते हैं| अमित भड़ाना पढ़ाई में काफी अच्छे है| जिसकी वजह से उन्होंने वकालत जैसा विषय चुना लेकिन उनकी हंसी मजाक में रुचि ज्यादा होने से आज वो बहुत बड़े कॉमेडियन बन चुके है| आज बहुत से न्यूज़ रिपोर्टर उनके इंटरव्यू ले रहे है.

अमित भड़ाना की पर्सनल लाइफ – Biography of Amit Bhadana in Hindi

अमित भड़ाना के घर में उनकी माता, दादी, चाचा रहते हैं| बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था लेकिन उनके चाचा जिन्होंने उनकी बचपन से ही परवरिश की उन्हें अमित भड़ाना का क्रिकेट खेलना पसंद नहीं था वे चाहते थे की अमित एक वकील बने और उनके घर का नाम रौशन करें.

अमित भड़ाना ने शुरुआती जीवन से ही अपना देशी रहन सहन अपनाया था| अमित भड़ाना की पर्सनल लाइफ के बारे में बस इतना ही पता है की उनके दोस्तों में उनकी जान बस्ती है.

अमित भड़ाना ने शुरुआत से यूट्यूब पर हिन्दी फिल्मों के सीन को मजाकिया बनाने की कोशिश की और हिन्दी गानों का प्रयोग किया है| कॉपीराइट होने की वजह से उनके चैनल को बंद किया जा चुका था.

अमित भड़ाना की पहली विडियो – Amit Bhadana First Video

अमित भड़ाना ने अपनी पहली विडियो फेसबुक पर डाली थी जिसे लाखों लोगों ने पसंद किया| लेकिन उनमे से बहुत से लोगों का कहना था की इस फील्ड में ज्यादा सक्सेस नहीं है उन्हे अपनी वकालत पर ही ध्यान देना चाहिए.

इस विडियो को लाखों लोगों ने पसंद किया| अमित भड़ाना अपने मजाकिया स्वभाव से आज भारत भर में पहचान कमा चुके है.

अमित भड़ाना की इंकम – Amit Bhadana Income

अमित भड़ाना की मासिक आय लगभग 6-7 लाख आँकी जा रही है| एक यूट्यूब की आय फिक्स नहीं होती है समय समय पर उनकी आय बदलती रहती है.

अमित भड़ाना की आय उनकी मेहनत के अनुसार बिल्कुल सही है| आज के समय में वे उनको कामयाबी मिल गयी है| बाकी पैसों का क्या है वो तो वो कमा ही रहे हैं.

अमित भड़ाना की लड़ाई झगड़ा – Amit Bhadana Biography in Hindi

हाल ही में अमित भड़ाना का विडियो बड़ा ही वायरल हुआ था जिसमे उन्होंने अपने एक फैन को डांटा था|

दरअसल बात ये हुई थी कि अमित भड़ाना एक रिहर्सल के लिए जा रहे थे रास्ते में किसी वजह से उन्हें रास्ते में ही रुकना पड़ा और उनके फैन लोगों ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की| उन फैन में से एक व्यक्ति अमित भड़ाना के ज्यादा पास आकर फोटो खींचना चाहता था|

जिस पर अमित भड़ाना जी ने उसे डांटा “आरे छाती पर चड़ेगा क्या” बस यही हुआ था|

अमित भड़ाना ने कुछ समय बाद इस बात के लिए यूट्यूब पर लाइव आ कर माफी मांग कर कहा था की वो भी एक इंसान है और जाहिर है की गलती उनसे भी हो सकती है| और उन्होंने ये भी कहा था की वो आज जो कुछ भी है वो केवल और केवल अपने ऑडियन्स की वजह से है.

अमित भड़ाना के नए डायलॉग – अमित भड़ाना की राइमिंग – Amit Bhadana Dialogue

अरे भाई! ये तो जिंदगी की सबसे बड़ी जंग है,
अंग्रेजी में अपना हाथ तंग है।।


बेटा तेने एक बार और बोली ना Bro,
तेरे मुंह पर गुट पड़ेंगे दो।
बड़ा आया Bro का गुफा।।


जब तेरा भाई बल्ला उठावे है,
धरती हिल जावे है।।


अगर तू बोलो ना लौंडिया के सामने is, am, good,
साले तो बना दूंगा रॉबिनहुड।।


हाँ भाई! ना कोई रोक ना कोई रुकावट,
आपका फिर से हैं कॉमेंट्री में स्वागत।
सामने फिर से आ रहा है एक बार पल्लू हवावाज,
यूं कल पेपर में हुआ है फेल, इसकी बनी पड़ी है रेल।।


तेरे भाई ने कर दी जिम सुरु
जिसको चाहे उसको लपेट दु


किसी का कोई जिकर नही है
तेरे भाई को कोई फिकर नही है


हसीना गोरी है
घरन पे रखी पैसा की बोरी है


2018 ऐसा है साल
जिसकी चाहे उसकी दु फाड़


सफेद है कुर्ता जूता है संतरी
आजा बनाऊ तुजे आज मंत्री


तेरे भाई को देख कर मचल गयी
खुशि खुशि में छत से फिसल गयीं


माना सकल से है हरामी
दो चार  है हममे खराबी


घरन में बेशक ना मारे पेन्ट
लेकिन गाड़ी पे ना लगने देते डेन्ट


ये छोटा सा लाला
यही तो है तेरे भाई का साला


दिल मे गए हो छा, दो बच्चे करेगे सुरेश और महेश
क्या बनना चाहोगी उनकी माँ


ताले में लगे है चाबी
और देख वो रही तेरी भाभी


पिछले हफ्ते गयी होई है
तेरा यार विराट कोहली है|


ईतनी सी बात है आने वाली रात है तेरा मेरा साथ है करनी कुछ बात है|


जिसने भी करा है तुझे घायल,
आज उनपे करूँगा हवाई फायर |


Amit Bhadana Famous Dialogues in Hindi – अमित भड़ाना फेमस डायलॉग / स्टेटस / लिरिक्स

Kaam Karuga Thoda Thoda
Kaise Ho Raha Hai Tu Bhai Pe Choda !

काम करूँगा थोड़ा थोड़ा,
कैसे हो रहा है तू भाई पे चौड़ा |

Amit Bhadana Best 10 Dialogues in Hindi

Super Man Toh Suna Hoga or Batman
Me Unka Phupa Desi-Man !

सुपर मैन तो सुना होगा और बैटमैन,
में उनका पहुपा देसी-मैन |

Amit Bhadana Latest Dialogues in Hindi

Working Progress Par Hai Body
Ghar Se Lekar Aaya Hu Audi !

वर्किंग प्रोग्रेस पर है बॉडी,
घर से लेकर आया हूँ ऑडी |

Amit Bhadana All Dialogues List in Hindi

Dudh Ki Bhar Lo Balti
Aaj Tumhara Bhai Dega Party !!

दूध की भर लो बाल्टी,
आज तुम्हारा भाई देगा पार्टी |

Amit Bhadana Hindi Dialogues

Video Ke End Kya Aata Hai ? Blooper
Tera Bhai Hai Class Ka Topper !!

वीडियो के एन्ड क्या आता है ? ब्लूपर
तेरा भाई है क्लास का टोपर |

Amit Bhadana Best Famous Dialogues in Hindi

Sawan Aaya Jhumke
Parpose Marege Ghumke !

सावन आया झुमके
परपोज़ करेंगे घूमके |

Amit Bhadana Famous Dialogues in Hindi

Mat Kariyo Friend’s Zone
Paas Hai Mere Iphone !

मत करियो फ्रेंड’स जोन,
पास है मेरे आईफ़ोन |

Amit Bhadana Top 10 Dialogues in Hindi

Toffi Khale Tu Eclear
Mujse Achaa Na Koi Player !!

टॉफी खाले तू एक्लेयर,
मुझसे अच्छा न कोई प्लेयर |

Amit Bhadana Best Hindi Dialogues

10 ke 2 Aate Hai Samose
Aaj Ka Mera Result Hai Apke Bharose !!

१० के २ आते है समोसे
आज का मेरा रिजल्ट है आपके भरोसे |

Beta Mohe Lage Karwana Padega Tera Biya
Na Tu Bhga Ke Le Jayega Riya !!

बेटा मोहे लगे करवाने पड़ेगा तेरा बिया
ना तू भगा के जायेगा रिया |

Amit Bhadana Best Dialogues in Hindi

Sakal Hai Tumhari Mawali
Lekin Gadi Tumhe Jarur Chlani !!

सकल है तुम्हारी मवाली
लेकिन गाड़ी तुम्हे जरूर चलनी |

Amit Bhadana Latest Dialogues in Hindi

Aree Kyu Ho Raha Hai Udas
Jab Tera Bhai Hai Tere Pass !!

अरे क्यों हो रहा है उदास,
जब तेरा भाई है तेरे पास |

Amit Bhadana Best Hindi Dialogues

Beshak Dikhne Me Hu Main Loffer
Lekin Hu Main CBSE Topper !!

बेसक दिखने में हूँ मैं लोफर,
लेकिन हु में CBSE टोपर

Tere Bhai Ko Dekh Kar Machal Gayi
Khusi Khusi Me Chat Se Fisal Gayi !!

तेरे भाई को देख कर मचल गयी
खुशी खुशी में चाट से फिसल गयी |

Mana Sakal Se Hai Harami
2-4 Hamme Hai Kharabi

मन सकल से है हरामी,
२-४ हम्मे है खराबी |

Gharan Me Beshak Na Mare Paint,
Lekin Gadi Pe Na Lagne Dete Dent !!

घरन में बेसक न मारे पेंट,
लेकिन गारी पे न लागे देते डेंट |

Ye Chota Sa Lala
Yahi To Hai Tere Bhai Ka sala

ये छोटा सा लाला,
यही तो है तेरे भाई का साला |

Dil Me Gaye Ho Chaa
2 Bache Karege Suresh or Mahesh
Kya Banna Chahogi Unki Ma

दिल में गए हो छा,
२ बच्चे करेंगे सुरेश और महेश,
क्या बनना चाहोगी उनकी माँ |

Tera Bhai Bala Thave Hai
Toh Dharti Hill Jave Hai

तेरा भाई बाला थावे है,
तो धरती हिल जावे है |

Top 10 Amit bhadana Motivational Quotes In Hindi – अमित भड़ाना (कोट्स) के अनमोल विचार

Har Kaam Ki Surawat Khatarnak Hoti Hai !
हर काम की शुरुवात खतरनाक होती है |
♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥

Padai Jaruri Hai Par Logo Ko Apne Talent Ke Hisab Se Hi Kaam Karna Chaiye !
पढाई जरुरी है पर लोगो को अपने टैलेंट के हिसाब से ही काम करना चाहिए |

♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥

Jo Chiz Aap Kar Rahe Ho Ya To Usko Bahut Ache Se Karo Ya Fir Usko Toch Mat Karo Chahe Wo Koi Bhi Chiz Ho !!
जो चीज़ आप कर आरहे हो या तो उसको बहुत अचे से करो या फिर उसको टच मत मत करो चाहे वो कोई भी चीज़ हो |♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥

Aapke Ander Jo Talent Hai Wo Bahar Aana Chahiye !!
आपके अंदर जो टैलेंट हो वो बाहर आना चाहिए |

♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥

Aap Apni Success Se Ek Step Piche Hote Hai Ek Step Lekar Dikho Or Usme Successful Ban Jaoge !!
आप अपनी सक्सेस से एक स्टेप पीछे होते है एक स्टेप लेकर दिखो और उसमे सक्सेसफुल बन जाओगे|

♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥

Arey bhai ye to jindagi ki sabse badi jang hai, Angreji mein apna hath tang hai.
अरे भाई! ये तो जिंदगी की सबसे बड़ी जंग है, अंग्रेजी में अपना हाथ तंग है।।

अमित भड़ाना के जीवन परिचय में इतना ही था बाकी और भी जानकारी मिलेंगी तो जरूर बताया जाएगा|

इस लेख को जितना हो सके उतना शेयर करें और कमेंट के माध्यम से अपना पसंदीदा डायलॉग जरुर बताये.

Related To Amit Bhadana Biography in Hindi ⇓

Similar Posts

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *