101+ Best Desh Bhakti Shayari in Hindi (देशभक्ति शायरी)
15 August and 26 January Desh Bhakti Shayari in Hindi
देशभक्ति क्या है ये तो कोई देश भक्त ही अच्छे से बता सकता है| अपनी जन्मभूमि के लिए प्यार तो कोई देशभक्त ही बता सकता है की उसे अपने देश से किस हद तक कितना प्यार है|
देशभक्ति रखने वाला ही एक गरवान्वित देशभक्त होता है| जब बात अपने देश की शान की होती है तो कोई भी देशभक्त अपने देश के लिए अपनी देश भक्ति दिखा देता है|
देशभक्ति तभी कामयाब रहती है जब वो किसी मानव जात या इंसानियत के साथ खिलवाड़ न हो|
देशभक्ति का अर्थ सही मायने में यही है कि अपने देश को उन्नति की राह दिखाओ, रोजगार फैलाओं और इंसानियत की मिसाल कायम करो|
आज के समय में केवल एक भारतीय होना ही नहीं एक अच्छा इंसान होना बहुत जरूरी है|
देशभक्ति के नाम पर गलत काम करने वाला बहुत जल्दी जमीन पर गिर जाता है| और देशभक्ति के लिए अपने देश का नाम रौशन करने वाला वाला मर कर भी “अमर” हो जाता है|
अगर कुछ करना ही है अपने देश के लिए तो बस इतना ही कर देना की आपका नाम सुनहरे शब्दों में भारत के इतिहास के पन्नों में लिखा जाए|
देशभक्ति में शामिल हर कण कण ये बोले की हमे अपने भारत के लिये “जी जान” लगा देनी है|
देशभक्ति से केवल हमे दो ही दिन याद आते है एक “गणतन्त्र दिवस” और एक “स्वतंत्रता दिवस” दोनों दिवस भारत के लिए सबसे अहम दिवस है एक दिन हमे आजादी मिली और एक दिन हमे सही से जीने का तरीका मिला|
देश से प्यारा कुछ नहीं होता है| ये देश ही है जिसने हमे पनाह दी है जीवन गुजरने की इजाजत दी है| नहीं यकीन तो आप अन्य दूसरे देशों की हालत देख सकते है|
देश भक्ति की शान में एक बात कहना चाहूँगा|
“देश भक्त केवल वो ही नहीं होता जो देश के लिए जान दे जाये देश भक्त तो वो भी होते है जो देश के लिए कुछ ऐसा काम करे जिससे हमारा देश की अर्थव्यवस्था बढ़े|”
देशभक्ति शायरियाँ जो की कभी सुनी न हो| इस लेख में आपको बहुत सारी देशभक्ति शायरी मिल ही जाएंगी|
उम्मीद करता हूँ कि आपको ये देशभक्ति पर शायरी पढ़ने के बाद बहुत ही मोटीवेशन मिलेगी|
“देश भक्ति दिखाने से नहीं देश भक्ति निभाने से होती है”
– शानू गुप्ता
— Himanshu Grewal (@best_himanshu) July 15, 2019
Best Desh Bhakti Shayari in Hindi – देशभक्ति शायरी
Desh Bhakti Shayari in Hindi Image Download
(1). देशभक्ति पर शायरी
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा, मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा.
(2). Heart Touching Slogan on Desh Bhakti in Hindi Language
मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.
(3). देशभक्ति नारे और कोट्स हिंदी में
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं, इश्क तो करता है हर कोई, महबूब पे मरता है तो हर कोई, कभी वतन को महबूब बना कर देखो तुझ पे मरेगा हर कोई….
(4). Best Indian Patriotic Slogans in Hindi
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं…!
(5). 26 जनवरी के नारे हिंदी में
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं, मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों, तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है…!
(6). 2 Line Desh Bhakti Shayari in Hindi
यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना, अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना, न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको, झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का धन देना, अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना ||
(7). धरती माता शायरी हिंदी में
हर वक़्त मेरी आँखों में धरती का स्वप्न हो, जब कभी मरू तो तिरंगा मेरा कफ़न हो, और कोई ख्वाहिश नहीं है ज़िन्दगी में, जब कभी भी जन्मु तो भारत मेरा वतन हो||
(8). भारत माता शायरी और कोट्स
अपनी धरती अपना हैं ये वतन, मेरा है मेरा है ये वतन, इस पर जो आॅंख उठाएगा जिंदा दफना दिया जाएगा… मुझे जान से भी प्यारा है ये वतन..
(9). आजादी शायरी हिंदी में
देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है| भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है, भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है.
(10). क्रांतिकारी और देशभक्ति नारे हिंदी में
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा.. मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा..!
(11). आजादी की देशभक्ति शायरी हिंदी में
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे, बची हो जो एक बूंद भी लहू की… तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे…||
(12). शहीदों के लिए देश वतन शायरी
अपनी धरती अपना हैं ये वतन, मेरा है मेरा है ये वतन, इस पर जो आँख उठाएगा, जिंदा दफना दिया जाएगा मुझे जान से भी प्यारा है ये वतन..
(13). Desh Bhakti Poem in Hindi For School Students
किसी को लगता हैं हिन्दू ख़तरे में हैं, किसी को लगता मुसलमान ख़तरे में हैं, धर्म का चश्मा उतार कर देखो यारों, पता चलेगा हमारा हिंदुस्तान ख़तरे में हैं…
(14). Desh Bhakti WhatsApp Status in Hindi
अधिकार मिलते नहीं लिए जाते है, आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं, बंदन करो उन सैनिकों का, जो मौत को आँचल में जिए जाते हैं…
(15). लेटेस्ट टॉप देश भक्ति व्हाट्सप्प स्टेटस हिंदी में
ये बात हवाओ को भी बताये रखना, रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की.. ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना..!
(16). Indian Army Attitude Status in Hindi
कुछ पन्ने इतिहास के मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ, जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ, जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ..
(17). इंडियन आर्मी देशभक्ति शायरी
मेरा “हिंदुस्तान” महान था, महान है और महान रहेगा, होगा हौसला बुलंद सब के ड़ों में बुलंद तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा.
(18). Best Indian Army Status in Hindi For Army Brothers
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं, इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं, मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं, कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं..
(19). देश भक्ति पर छोटी कविता
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा|
(20). देश भक्ति पर शायरी हिंदी में
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये, रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये, दिल एक है एक है जान हमारी, हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है| किसी को लगता हैं हिन्दू खतरे में हैं, किसी को लगता मुसलमान खतरे में हैं, धर्म का चश्मा उतार कर देखो यारों, पता चलेगा हमारा हिंदुस्तान ख़तरे में हैं..
इसे भी पढ़े ⇒ बच्चों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर बाल कविताएँ हिंदी में
Desh Bhakti Kavita in Hindi – देशभक्ति कविता बच्चों के लिए
Desh Bhakti Shayari in Hindi 2 Line
(21).
तिरंगा लहरायेंगे,
भक्ति गीत गुनगुनाएंगे,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें..
(22).
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे, बची हो जो एक बूंद भी लहू की,,, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे..
(23).
यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना, अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना, न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको, झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना, अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना..!
(24).
करता हूँ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर, या फिर कभी जिंदगी न मिले..
(25).
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे, बची हो जो एक बूंद भी लहू की तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे||
(26).
मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ!
(27).
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए बस अमन से भरा यह वतन चाहिए| जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये..!
(28).
है नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर, इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं, है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमालय, जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं..
(29).
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं, इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं, मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं, कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं..
(30).
इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना, रौशनी होगी विरागो को जलाए रखना, लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने, ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना || जय हिन्द जय भारत..
(31).
मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ ||
(32).
आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे, जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे, क्योंकि भारत हमारा देश है, अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे…
(33).
देश भक्तो के बलिदान से, स्वतंत्र हुए है हम.. कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे… भारतीय है हम…
(34).
अधिकार मिलते नहीं लिए जाते है, आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं, बंदन करो उन सैनिकों का, जो मौत को आँचल में जिए जाते हैं..
(35).
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये, रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये, दिल एक है एक है जान हमारी, हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है..
(36).
जिन्हें है प्यार वतन से, वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं| माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर, देश की आजादी बचाते हैं| देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं|
(37).
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे बची हो जो एक बूंद भी लहू की तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे…!
(38).
ना तन चाहिए, ना धन चाहिए बस अमन से भरा यह वतन चाहिए.. जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये ||
(39).
चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो
लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो..!
- शहीद भगत सिंह पर कविता जो करेगी आपको प्रेरित
- भारत के स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
- बच्चों के लिए देशभक्ति भाषण
देशभक्ति शायरी हिंदी में – Desh Bhakti Shayari in Hindi 2 Line
New Desh Bhakti Shayari in Hindi
#40. Kumar Vishwas Desh Bhakti Shayari in Hindi
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है..!
#41. Desh Bhakti Shayari Hindi Mein Likhi Hui
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है..!
#42. Hindi Desh Bhakti Shayari 2019
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा…!
#43. Desh Bhakti Hindi Shayari Image
दिलों की नफरत को निकालो
वतन के इन दुश्मनों को मारो
ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन
भारत माँ के सम्मान को बचा लो..!
#44. देशभक्ति शायरी कविता
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम भारतीय हैं – “जय भारत, वन्दे मातरम”
#45. Desh Bhakti Status in Hindi For WhatsApp
उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई
जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है
आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकि
सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है….
#46. देश भक्ति शायरी हिन्दी में
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है….
#47. Patriotic Status in Hindi For WhatsApp
कर चले हम फ़िदा जाने तन साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
….अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो….
#48. Best Patriotic Shayari in Hindi for Tiranga
इश्क तो करता है हर कोई
महबूब पे तो मरता है हर कोई
कभी वतन को महबूब बना के देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई..@
#49. Desh Bhakti Two Line Shayari in Hindi
तिरंगा है आन मेरी
तिरंगा ही है शान मेरी
तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा
तिरंगे से है धरती महान मेरी..!
#50. Watan Shayari in Hindi
जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है..
#51. वतन शायरी इन हिंदी
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
जय हिन्द…
#52. Famous Hindi Quotes on Patriotism
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।
#53. Patriotic Quotes in Hindi by Indian Freedom Fighters
बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्ते
इनको तू बेकार न कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई
घर के आँगन में दीवार ना कर।
#54. Desh Bhakti Slogan in Hindi Font
कुछ हाथ से मेरे निकल गया,
वो पलक झपक के छिप गया,
फिर लाश बिछ गयी लाखों की,
सब पलक झपक के बदल गया।
जब रिश्ते राख में बदल गए,
इंसानियत का दिल दहल गया,
मैं पूछ पूछ के हार गया,
क्यूँ मेरा भारत बदल गया?
#55. Bharat Mata Ki Shayari in Hindi
मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है,
कि चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है,
मैं अमन पसंद हूँ,
मेरे शहर में दंगा रहने दो,
लाल और हरे में मत बांटो,
मेरी छत पर तिरंगा रहने दो।
#56. Desh Bhakti Shayari in Hindi PDF Download
खुशनसीव हैं वो जो
वतन पे मिट जाते हैं,
मर कर भी वो लोग
अमर हो जाते हैं,
करता हूँ तुम्हे सलाम
ऐ वतन पर मिटने वालो,
तुम्हारी हर सांस में बसना
तिरंगे का नसीव है।
जय हिन्द…!
#57. Desh Bhakti Quotes In Hindi with Images
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है,
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ,
नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।
#58. Desh Bhakti Thoughts in Hindi
तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं।
#59. Desh Bhakti Slogan in Hindi
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछ्ल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी।
#60. देशभक्ति शायरी हिंदी में
वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियां रगड़ने दे,
मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा।
Desh Bhakti Geet in Hindi – देशभक्ति गीत हिंदी में
#61. छोटी देशभक्ति कविताएँ
भारत माता तुम्हें पुकारे आना ही होगा,
कर्ज अपने देश का चुकाना ही होगा,
दे करके कुर्बानी अपनी जान की,
तुम्हे मरना भी होगा मारना भी होगा।
#62. Desh Bhakti Songs in Hindi
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा।
परबत वो सबसे ऊँचा
हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा……
#63. Shayari on Desh Bhakti in Hindi
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये….
#64. Desh Bhakti Shayari in Hindi For Class 1
कर जज्बे को बुलंद जवान ,
तेरे पीछे खड़ी आवाम,
हर पत्ते को मार गिरएंगे
जो हमसे देश बंटवाएंगे.
#65. Desh Bhakti Kavita in Hindi For Class 6
मेरे देश तुझको नमन है मेरा,
जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरा
मरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा..!
#66. शायरी देशभक्ति पर
ये दुनिया….एक दुल्हन
ये दुनिया….एक दुल्हन…दुल्हन के माथे पे बिंदिया
I Love My India
#67. देशभक्ति शायरी गणतंत्र दिवस पर
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर..!
#68. शेरो शायरी देशभक्ति पर
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है
दिल से तुमको नमन हैं करते
ये आजाद वतन जो दिलाया है|
#69. देशभक्ति शायरी तिरंगे पर
कर जज्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम !
हर दुश्मन को मार गिराएंगे, जो हमसे देश बँटवाएंगे !!
#70. देशभक्ति शायरी स्वतंत्र दिवस पर
सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ !
दुश्मन की सांसे थम जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूँ !!
#71. देशभक्ति शायरी 15 अगस्त पर
इस वतन के रखवाले हैं हम
शेर ए जिगर वाले हैं हम
मौत से हम नहीं डरते
मौत को बाँहों में पाले हैं हम
वन्दे मातरम…
72. देशभक्ति नारे | देशभक्ति स्लोगन
वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा,
रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयाँ होगा!
73. Desh Bhakti Poem in Hindi For Class 5
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है!
74. Desh Bhakti Shayari in Hindi Photo Download
धरती सुनहरी अंबर नीला हर मौसम रंगीला
ऐसा देश है मेरा!
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
75. Desh Bhakti Kavita in Hindi For Class 10
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा रहूँ इस मातृभूमि के लिए,
और मरुँ तो तिरंगा कफन चाहिए!
76. Desh Bhakti Poem in Hindi For Class 3
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता..
77. Desh Bhakti Status in Hindi For WhatsApp
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है!
78 Desh Bhakti Quotes in Hindi with Images
ये बात हवाओं को भी बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना!
79. Poem in Hindi on Desh Bhakti For Class 10
हर तूफान को मोड़ दे दो जो हिन्दुस्तान से टकराए
चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा ऊँचा ही लहराए!
80. हिंदी देशभक्ति कविता
आजाद भारत के लाल है हम,
आजाद शहीदों को सलाम करते हैं!
Desh Bhakti Quotes in Hindi – Desh Bhakti Status in Hindi Attitude
Latest Desh Bhakti Shayari in Hindi
81
देश पर जिसका खून ने खौले,
खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी हैं!
82
याद रखिये सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना हैं!
83.
जमाने में मिलेंगे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं,
नोटों में और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता!
84.
दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे,
आजाद है आजाद ही रहेंगे!
85.
लिख रहा हूँ में अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे हर एक लहू का कतरा इकलाब लाएगा,
मैं रहूँ या न रहूँ पर यह वादा है तुमसे मेरा की मेरे बाद वतन पर मरने वालों का
सैलाब आएगा!
86.
खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो,
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे रंग में मत बांटों हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो!
87.
तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है!
88.
नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं!
89.
हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे..!
90.
है नमन उनको, जो यशकाय को अमरत्व देकर,
इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,
है नमन उनको, जिनके सामने बौना हिमालय,
जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी हो गये हैं..!!
91.
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं,
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं,
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं,
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं.
92.
लड़ें वो वीर जवानों की तरह,
ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,
मरते-मरते भी मार गिराए,
तभी तो देश आज़ाद हुआ.
93.
देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है
भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है,
भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है..!!
94.
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है..
95.
कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को,
जा कर ख़ुदा के घर से अब आया न जाएगा,
हमने लगाई आग हैं जो इंकलाब की,
इस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा.
96.
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा..!!
97.
आओ देश का सम्मान करें…
शहीदों की शहादत याद करे
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करे…
98.
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलों सीमा पर वीरों ने है प्राण गवाएं,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के फिर न आये…..
99.
तिरंगा है आन मेरी तिरंगा ही है शान मेरी,
तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा, तिरंगे से है धरती महान मेरी…
100.
वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवारें नफरत की,
ये मेरी खुश नसीबी है जो मिली जिन्दगी इस चमन में…
और भुला न सके कोई भी इसकी खूशबु सातों जनम में…
Desh Bhakti Shayari in Hindi | Desh Bhakti SMS in Hindi | Desh Bhakti Wishes in Hindi
26 January Desh Bhakti Shayari in Hindi
101.
मेरे देश का मान हमेशा यूँ ही बनाये रखूँगा,
दिल तो क्या जान भी इस पर निछावर कर दूंगा,
अगर मिले एक भी मोका देश के काम आने का,
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा…
102.
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे की
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे…
103.
चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुसाशन का डंडा फिर घूमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्रता का,
शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है…
104.
क्यों मरते हो यारों सनम बेवफा के लिए,
जो कभी नहीं देगी अपना दुप्पटा तुम्हारे कफन के लिए
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए
कम से कम तिरंगा तो मिले जायेगा कफन के लिए…
105.
न मरो अपनी बेवफा सनम के लिये,
दो गज जमीन नही मिलेगी दफ़न होने के लिए,
अगर मरना ही हैं तो मरो अपने वतन के लिए,
हसीना भी ख़ुशी से दुप्पटा उतार देगी तुम्हारे कफ़न के लिए…
वन्दे मातरम, जय हिन्द..!
106.
गूँज रहा है,दुनिया में भारत का नगाडा..
चमक रहा है,आसमान में देश का सितारा…
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ यही
की बुलंदीयों पर लहराता रहे तिरंगा हमारा…
107.
भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान,
आज़ादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये शपथ
की बनायेंगे देश भारत को और भी महान..
108.
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता…
#109.
ना हिन्दू बन कर देखो
ना मुस्लिम बन कर देखों
बेटों की इस लड़ाई में
दुःख भरी भारत माँ को देखो |
#110.
जिसका ताज हिमालय है,
जहाँ बहती गंगा है,
जहाँ अनेकता में एकता है..
“सत्यमेव जयते जहाँ का नारा है, जहां का मजहब भाईचारा है
और कोई नहीं दोस्तों वो भारत देश
हमारा है…
#111.
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !!
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का ,
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!
#112.
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा हो जो कुर्बान हो जाये अपने वतन के लिए,
रखते हैं हम वो होंसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए
रखते हैं हम वो होंसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए|
#113.
मेरा “भारत” महान था, महान है और महान रहेगा.
है होंसला सब के दिलों में बुलंद, तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा.
#114.
भारत की पहचान ,जम्मू की जान है हम, सरहद का अरमान है हमी मे,
भारत का दिल तो हैं ही, साथ में भारत माता के लिए मरने का जज्बा भी है हमी मे…
#115
खुशनसीब होते है वो लोग, जो इस देश पर कुर्बान होते है,
जान गवां कर भी वो लोग अमर हो जाते है,
करते हैं सलाम उन देश प्रेमियों को, जिनके कारण इस तिरंगे का मान होता है.
मुझे उम्मीद है कि यहां पर जितनी भी Desh Bhakti Shayari in Hindi Language में है वो आपको पसंद आई होगी और आप इन शायरी को सोशल मीडिया पर शेयर भी करोगे|
कमेंट के माध्यम से अपने विचार हमारे साथ शेयर अवश्य करें|
Republic Day :
- Republic Day Essay in Hindi
- 10 Lines on Republic Day in Hindi For Class 2 To 4
- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर देश भक्ति हिंदी भाषण
- जन गण मन अधिनायक जय है – भारत का राष्ट्रीय गान
Foji desh ki dhadkan hai bahut achaa likha hai shayari ka sir share karne ke liye dhyawad.
Fauji Bhi kamaal ke hotein hai
Apne chote se baatuye(wallet) mein
Puri parivaar chupa ke rakhte hai
Aur dil me pura Hindostan
” for more bestcaptionquots.com/blog/desh-bhakti-shayari-in-hindi/
Desh Bhakti Shayari → 2020 ← Indian Army Shayari / देश भक्ति शायरी
Bhul na jana ye veero ki kurbani ,apne parivar se phle inhone bharat valo ki parvah ki hai ,pocket mein rkhte hai parivar chupa kar ,aur dil mein hindustan samaye rkhe hai 🥺🙏.
Aise shahido ko mera sat sat pranam 🙏✌️💯
JAI HIND 🇮🇳☑️