Advertisement
Makar Sankranti Wishes in Hindi

Happy Makar Sankranti 2021 Wishes, Quotes, Messages & Images

Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi | मकर संक्रांति विशेष

आप सभी प्रिय मित्रों को आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर की हार्दिक बधाइयाँ। साथ में आप सभी के लिए आपकी जरूरतों के हिसाब से यहाँ मकर संक्रांति 2021 की सभी प्रकार की शायरी अपडेट की है।

आप सभी के लिए मकर संक्रांति पर कविता और मकर संक्रांति शायरी अपडेट किया है जो इस प्रकार हैं।

View and Download Happy Makar Sankranti Images in Hindi with 2021 Wishes, Pics, Photos, Free HD Makar Sankranti Photos Gallery and Latest Makar Sankranti Wishes 2021 in Hindi for Facebook Messages, WhatsApp DP, Wallpapers.

सबसे पहले आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं शायरी और बहुत बहुत बधाइयाँ…

14 जनवरी 2021 को वर्ष का प्रथम त्यौहार मकर संक्रांति मनाया जाने वाला है। इस दिन सूर्य धनु राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश है।

इस दिन लोग तिल गुड़ से बनी चीजें खाते हैं और पतंग उड़ाते हैं, इसी पर्व के दिन सूर्य उत्तरायण हो जाता है जिस कारण इस पर्व को “उत्तरायणी” के नाम से भी जाना जाता है।

तमिलनाडु में मकर संक्रांति के उत्सव को “पोंगल उत्सव” के रूप में मनाते हैं और वहीँ केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश राज्यों में इस त्यौहार को संक्रांति के नाम से जाना जाता है।

हम यहाँ आपके साथ मकर संक्रांति की कुछ फोटो और मैसेज शेयर कर रहे हैं। आप इनको कॉपी करके अपने सभी प्रियजनों को भेजें और मकर संक्रांति को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएं।

इसे भी पढ़े: मकर संक्रांति 14 जनवरी को ही क्यों मनाई जाती है?

Grammarly Writing Support

Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi 2021

Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi
Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi

*आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!


* आशा है कि आप इस मकर संक्रांति और हमेशा पर सौभाग्य और खुशी के साथ धन्य हैं! मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं !!


* मैं आपको मकर संक्रांति पर पतंगों की तरह ऊँचा करना चाहता हूँ। मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!


* मधुर क्षणों से भरे मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ आप हमेशा के लिए संजो लेंगे! मकर संक्रांति की शुभकामनाएं !! मकर संक्रांति स्थिति नारे उद्धरण!


* आशा है कि आप इस मकर संक्रांति पर शांति, समृद्धि और अच्छी फसल प्राप्त करेंगे। मकर संक्रांति की शुभकामनाएं !!


* आशा है मकर संक्रांति पर उगता सूरज आपके जीवन को भरपूर आनंद और समृद्धि से भर दे। मकर संक्रांति की शुभकामनाएं !!


* आशा है कि आप हमेशा रंगीन पतंगों की तरह ऊंची उड़ान भरते हैं जो आकाश को डॉट करते हैं। मकर संक्रांति की शुभकामनाएं !!


* आपको और आपके परिवार को खुशियों और मिठाइयों के ढेरों शुभकामनाएँ यह मकर संक्रांति !! सूर्योदय हो सकता है.. मकर संक्रांति और हमेशा पर आपके जीवन में शांति, समृद्धि और खुशी। मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ !!


* आशा है कि यह मकर संक्रांति आपके घर, आनंद की किरण और आशा लेकर आएगी। मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ !!


* यहां इस बात की कामना करते हैं कि इस मकर संक्रांति पर आपके पास मौज-मस्ती और आनंद हो। मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ !!

Happy Makar Sankranti 2021 Wishes in Hindi

Makar Sankranti Images SMS in Hindi
Makar Sankranti Images SMS in Hindi

* मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आपको हार्दिक बधाई। मकर संक्रांति पर खूब मस्ती करें। मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ !!


* मकर संक्रान्ति के दिन आये जीवन का और है तेरा छट जाय इवम ज्ञान और प्रकाश से आके जीवन उज्जवल हो जाए! मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ !!


* Gud Ki Mithas Patango Ki Aas Sankranti Me Manao Jam Kar Ullas.. Happy मकर संक्रांति !!


* मकर संक्रांति का शुभ त्योहार आपके घर को खुशियों से भर दे। अद्भुत मकर संक्रांति हो। मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ !!


* फसल उत्सव यहाँ है। आपके लिए एक अद्भुत मकर संक्रांति हो। मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ !!


* आशा है कि मकर संक्रांति का त्यौहार आपके जीवन में बहुत सारी खुशियाँ, आनंद और अच्छा समय लाए। मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ !!


* कामना करते हैं कि मकर संक्रांति का उगता हुआ सूरज आपके जीवन को उज्ज्वल और खुशहाल क्षणों से भर दे। मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ !!


* आशा है कि फसल का यह मौसम आपके लिए समृद्धि और खुशियाँ लेकर आएगा हर्षित करें मकर संक्रांति !!


* आपको और आपके परिवार को खुशी, गर्मजोशी, और ऐसे क्षण जो आप आज और हमेशा के लिए संजोते हैं। मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ !!


* सुखी और समृद्ध मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ! आशा है कि इस शुभ अवसर पर सूर्य देव आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ !!


* मीठे गुड़ मुख्य मिल गया तिल उदी पतंग दिल का पतला हर पल सुख अर हर दिन शंति आप का हैप्पी संक्रांति मन्दिर की घण्टी, पूजा की थली नाडी के किनारे सुराज की लाली ज़िन्दगी मुझसे ऐ खुश्हियो की हरियाली आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार


* महान भक्ति के साथ उत्साह और उल्लास खुशी और आशा की किरणों के साथ आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएँ HAPPY MAKAR SANKRANTI 2021


* मीठी बोली मीठी जुबान मकर संक्रांति का यही है पैगाम…


* मन्दिर में बाजी घण्टियां सजी है आरती की थाली सूरज की रोशनी किरण के साथ मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ !!


* आपका जीवन प्यार से भरा हो आपके जीवन पर लक्ष्मी की कृपा हो आपका जीवन खुशियों से भरा हो मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ॥


* यह महोत्सव लाएं द प्रॉमिस ऑफ ए गुड हार्वेस्ट पोंगल की मिठास द सन जॉय की चमक आशा और खुशी हीप मकर संक्रांति मकर संक्रांति संदेश एसएमएस की शुभकामनाएं॥


* सूरज की राशी बडेली कुच का नसीब बडलेगा ये साले का पेहला परव होगे जब हम सब मिल खुशियां हैप्पी मकर सक्रांति॥


* हो आपकी लाइफ मैं खुशियां कभी ना कभी कोई बहली सदा सुख राही आप और आपकी परिवार विश यू ए हैप्पी॥


* मकर संक्रांति थंद की एक सुबाह पडेगा ह्यूम नाहना क्यूकी संक्रांति का पर्व कर देवा मौसम सुहाना कहि पतंग काहि न चुरा कहि खिचड़ी सब कुछ का है मिल कर ख़ुशी मनाना हैप्पी सक्रांति 2021


* बासमती के चवाल उरद की दाल घी की खुश्बू आम का आचार दहिबारे की महक या अपनो का प्यार मुबारक हो आपको खिचड़ी का त्यौहार मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ मकर संक्रांति संदेश एसएमएस की शुभकामनाएं…


* तिल हम हैं, और गुद आप मिटै हम है और मितास आप साले के पहिले त्यौहार से होही आजु शुरावत आप को हमरी तराफ से खुशियां मिल जाती हैं मीठी बोलि, मीठी तिल, मीठी जुबान मकर संक्रांति का याहि है पैगाम आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार॥


Makar Sankranti 2021 Chutkule in Hindi

आप सभी को मकर संक्रांति की ढेर सारी हार्दिक बधाइयां। उम्मीद करता हूं आप सभी कोरोना महामारी में अपनी सुरक्षा में लगे हुए होंगे।

मित्रों मकर संक्रांति प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को मनाई जाती है। इस वर्ष भी मकर संक्रांति 14 जनवरी 2021 को मनाई जाएगी। ठीक उसी तरह जिस तरह हर साल मनाई जाती है, परंतु इस बार हमें सामाजिक दूरियां बनाकर ही काम करना होगा क्योंकि कोरोना से बचना है तो थोड़ी दूरियां रखनी पड़ेगी। मकर संक्रांति का त्यौहार सम्पूर्ण भारत में मनाया जाता है और भारत में मकर संक्रांति धूम धाम से मनाया जाता है।

मकर संक्रांति की ढेर सारी बधाइयां आपको निम्नलिखित मिल जाएंगे धन्यवाद


Makar Sankranti Jokes In Hindi

Makar Sankranti Jokes In Hindi
Makar Sankranti Jokes In Hindi
पति – घर में हथौड़ा है क्या ?
पत्नी – ऐ जी, हथौड़े का क्या करोगे ?
पति – तेरे मायके से मकर संक्रांति
के लडडू आये हैं उनको तोड़ने हैं…

Makar Sankranti 2021 Quotes in Hindi

बीवी ने देखा ये हसीन नजारा
वो डंडा ले आई, बन्दर भगाने के बहाने ।
पति- सुतली बम है क्या?

Makar Sankranti Wishes in Hindi

पत्नी- दिवाली खत्म हो गई, अब सुतली बम क्यों चाहिए?
पति- तुम्हारे मायके से संक्रांति पर तिल के लड्डू आये है, उन्हें तोड़ना हैं।

Makar Sankranti Chutkule

ये ठंड का मौसम भी बहुत बेदर्द है,
इधर हमारी मोहब्बत किसी दूसरे की हो रही थी
उधर दोस्त बात कर रहे थे कि
तिल के लड्डू कैसे बने थे
हैप्पी मकर संक्रांति

Makar Sankranti Hindi Jokes

देख भाई… प्यार में गिरना
लेकिन छत पर से मत गिरना
हड्डियाँ टूटने पर बहुत ही दर्द होता है
हैप्पी एंड सेफ मकर सक्रांति|
मकर संक्रांति की कवितायें निम्नलिखित है|
आज का दिन है अति पावन
मकर संक्रांति का है दिन
आज उड़ेगी आकाश में पतंग
होंगे लाल पिले सब रंग
गंगा में डुबकी लगाओ
करो शीतल तन और मन
दान करो चीनी चावल धान
कमाओ पुण्या बनाओ परमार्थ
जोड़ो हाथ ईशवर से वर माँगो
सब जन जीवन का हो कल्याण

Makar Sankranti Par Kavita

आसमान में चली पतंग
मन में उठी एक तरंग
लाल, गुलाबी, काली, नीली,
मुझको तो भाती है पीली
डोर ना इसकी करना ढीली
सर-सर सर-सर चल सुरीली
कभी इधर तो कभी उधर
लहराती है फर फर फर
स्मृति आदित्य

Sakrat Poems In Hindi

ऐसी एक पतंग बनाएँ
जो हमको भी सैर कराए
कितना अच्छा लगे अगर
उड़े पतंग हमें लेकर
पेड़ों से ऊपर पहुँचे
धरती से अंबर पहुँचे
इस छत से उस छत जाएँ
आसमान में लहराएँ
खाती जाए हिचकोले
उड़न खटोले सी डोले
डोर थामकर डटे रहें
साथ मित्र के सटे रहें
विजय पताका फहराएँ
हम भी सैर कर आएँ
चंद्रकला गंगवाल

 मकर संक्रांति पर राशि अनुसार ये चीज़े करें दान

Sakrat Par Kavita

आसमान का मौसम बदला
बिखर गई चहुँओर पतंग।
इंद्रधनुष जैसी सतरंगी
नील गगन की मोर पतंग।।
मुक्त भाव से उड़ती ऊपर
लगती है चितचोर पतंग।
बाग तोड़कर, नील गगन में
करती है घुड़दौड़ पतंग।।
पटियल, मंगियल और तिरंगा
चप, लट्‍ठा, त्रिकोण पतंग।
दुबली-पतली सी काया पर
लेती सबसे होड़ पतंग।।
कटी डोर, उड़ चली गगन में
बंधन सारे तोड़ पतंग।
लहराती-बलखाती जाती
कहाँ न जाने छोर पतंग।।
मोहम्मद साजिद खान

Makar Sankranti Poems In Hindi

रंग-बिरंगी पतंगें देख
सूरज दादा घबराए
कहीं मुझमें ना अटक जाए
खैर इसी में है अब तो
कि अभी ना बाहर आऊँ
उस छोटे बादल के पीछे
जाकर मैं छिप जाऊँ
गिरीश पंड्‍या
Makar Sankranti Poems In Hindi
आसमान में उड़ी पतंग,
बादल से जा जुड़ी पतंग।
छोटी-मोटी, बड़ी पतंग,
हीरे जैसी बड़ी पतंग।
पीले, नीले, लाल, गुलाबी,
कितने रंग में रंगी पतंग।
नीचे-ऊपर, ऊपर-नीचे,
लहरा-लहरा, जमी पतंग।
जितनी ढील उसे दी हमने,
उतनी सिर पर चढ़ी पतंग।
कोई खेंचे, कोई लपेटे,
पेंच लड़ाने जुटी पतंग।
आकर जो उससे टकराई,
हवा-हवा में लड़ी पतंग
बच्चों के दिल को बहलाती,
कभी डोर से कटी पतंग।
हम सबके भी मन को भाती,
सात रंगों में रंगी पतंग।
अशोक शास्त्री ‘अनंत’
Makar Sankranti Kavita
आओ हम सब मकर संक्रांति मनाये
तिल की लड्डू सब मिलकर खाये।
घर में हम सब खुशियाँ फैलाये
पतंगे हम खूब उड़ाये।
सब मिलकर हम नाचे गाये
मौज मस्ती खूब उड़ाये।
आओ हम सब मकर संक्रांति मनाये
तिल की लड्डू सब मिलकर खाये।
गली मोहल्ले मे बांटे सारे ।
सब मिलकर कर खाये प्यारे
गंगा में डूबकी लगाये ।
शरीर अपना स्वस्थ बनाये ।
आओ हम सब मकर संक्रांति मनाये
तिल की लड्डू सब मिलकर खाये।।
Makar Sankranti Kavita
आसमान का मौसम बदला
बिखर गई चहुँओर पतंग।
इंद्रधनुष जैसी सतरंगी
नील गगन की मोर पतंग।।
मुक्त भाव से उड़ती ऊपर
लगती है चितचोर पतंग।
बाग तोड़कर, नील गगन में
करती है घुड़दौड़ पतंग।।
पटियल, मंगियल और तिरंगा
चप, लट्‍ठा, त्रिकोण पतंग।
दुबली-पतली सी काया पर
लेती सबसे होड़ पतंग।।
कटी डोर, उड़ चली गगन में
बंधन सारे तोड़ पतंग।
लहराती-बलखाती जाती
कहाँ न जाने छोर पतंग।।
आई लेकर नव विहान देखो प्यारी आई संक्रांति
और समेटे जीवन धन की कितनी ही ये निर्मल शांति।
कृषक खिल उठे, महका जीवन, तिल की, गुड़ की ख़ुशबू से
हुआ संचरित नव उत्साह, नवल सूर्य के जादू से।
चले डोर संग व्योम भेदने और सजाने ज्यों विहंग
बच्चे दौड़े लेकर हाथों-हाथों में सुंदर पतंग।
बीजेंगे अब कृषक बीज और लाएंगे फिर जीवन क्रांति
आई लेकर नव विहान देखो प्यारी आई संक्रांति।

उम्मीद करता हूँ कि आपको Makar Sankranti Wishes in Hindi, मकर संक्रांति की कविताएं, Slogans अच्छे लगे होंगे। तो इन्हे Share करना न भूलें और एक बार फिर से Happy Makar Sankranti.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *