Jaya Kishori Bhajan Lyrics in Hindi – जया किशोरी जी के भजन
Jaya Kishori Bhajan Lyrics in Hindi
बड़ी ही लोकप्रिय भजन गायिका जया किशोरी जी के बार में आपको बता ही दिया है| लेकिन आज जया किशोरी जी के गाने जिनका लीरिक्स आपके सामने है इसे पढ़ कर आपको बेहद ही खुशी मिलेगी आपकी आत्मा को शांति मिलेगी|
जया किशोरी जी के भजन को सुन कर मन खुश हो जाता है| जया किशोरी जी के भजन के साथ साथ मैं आपको जया किशोरी जी की भागवत कथा के बारे में भी जानकारी दूंगा लेकिन आपको कमेंट में लिखना पड़ेगा और इस लेख को शेयर करना होगा|
जया जी महज छोटी सी उम्र से ही भजन गायिका बन चुकी है इसके साथ साथ उन्होंने मोटिवेशनल स्पीच देना भी शुरू कर दिया है| जया किशोरी जी लगभग भारत के लाखों लोग जानते है|
जया किशोरी जी ने अपने जीवन में बहुत बाद भागवत कथा की है और भागवत कथा में उन्होंने लोगों के मैले मन को साफ कर दिया है|
मेरा मानना है की कुछ और समय अगर जया किशोरी जी ने भगवान जी के भजन गाने, आदि गाये न तो लोग और भी उनके भजन के दीवाने हो जाएंगे|
बेहद ही सुंदर भजन है मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है| इसलिए देरी न कीजिये पढ़िये और आगे शेयर कीजिये बिना देरी किए|
Jaya Kishori Bhajan Lyrics in Hindi
1 Mera Aapki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics in Hindi
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है।
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है॥
पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है।
हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल रही है।
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है॥
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है।
किसी और चीज की, अब दरकार ही नहीं है।
तेरे साथ से गुलाम, अब गुलफाम हो रहा है॥
मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं।
टूटी हुयी वाणी से, गुणगान कैसे गाऊं।
तेरी प्रेरणा से ही, सब ये कमाल हो रहा हैं॥
मुझे हर कदम कदम पर, तूने दिया सहारा।
मेरी ज़िन्दगी बदल दी, तूने करके एक इशारा।
एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है॥
तूफ़ान आंधियों में, तूने ही मुझको थामा।
तुम कृष्ण बन के आए, मैं जब बना सुदामा।
तेरे करम से अब ये, सरेआम हो रहा है॥
Jaya Kishori Ji Bhajan Lyrics in Hindi
2. Hum Tumhare The Prabhu Ji Lyrics in Hindi
तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हो
तुम हमारे ही रहोगे, हो मेरे प्रीतम॥
हम तुम्हारे थे प्रभुजी, हम तुम्हारे हें
हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रीतम॥
तुम्हें छोड़ सुन नन्द दुलारे
कोई न मीत हमारो ॥
किस्के दुआरे जाएँ पुकारूँ
और न कोई सहारो ॥
अब तो आके बाहाँ पकड़ लो, ओ मेरे प्रीतम
तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हो
तुम हमारे ही रहोगे, हो मेरे प्रीतम
हम तुम्हारे थे प्रभुजी, हम तुम्हारे हें
हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रीतम
तेरे कारण सब जग छोड़ा,
तुम संग नाता जोड़ा… प्यारे ॥
एक बार प्रभु बस ये कहदो,
तू मेरा में तेरा … प्यारे ॥
साँची प्रीत कि रीत निबादो, ओ मेरे प्रीतम
तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हो
तुम हमारे ही रहोगे, हो मेरे प्रीतम
हम तुम्हारे थे प्रभुजी, हम तुम्हारे हें
हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रीतम
दास कि बिनती सुनलीजो,
ओ व्रिज राज दुलारे॥
आखरी आस यही जीवन कि,
पूरण करना प्यारे॥
एक बार हृदय से लगालो, ओ मेरे प्रीतम
तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हो
तुम हमारे ही रहोगे, हो मेरे प्रीतम
हम तुम्हारे थे प्रभुजी, हम तुम्हारे हें
हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रीतम
तुम हमारे ही रहोगे, हो मेरे प्रीतम
Jaya Kishori Ji Ke Bhajan Lyrics in Hindi
3. Ghani Dur Se Daudiyo Lyrics in Hindi
घणी दूर से दोड्यो….. थारी गाडुली के लार…….,
गाडी में बिठाले रे…बाबा.. जाणो है नगर अंजार…..
नरसी बोल्यो म्हारे सागे के करसी….?
ओढ़न कपडा नाही बैठ सियां मरसि….
बूढ़ा बैल टूटेड़ी गाडी पैदल जावे हार….,
गाडी में बिठाले रे बाबा जाणो है नगर अंजार…..
ज्ञान दासजी कहवे….. गाडुली तोड़ेला…,
ज्ञान दासजी कहवे तुमड़ा फ़ोड़ेला…….,
घणी भीड़ में टूटे म्हारे एक तारा रो तार,
गाडी में बिठाले रे….. बाबा… जाणो है नगर अंजार…..
नानी बाई रो भात देखबो चालू लो…,
पूर्ण पावलो थाली…. में भी डालूँ लो…..
दोए चार दिन चोखा चोखा….. जीमूँ जीमनवाल,
गाडी में बिठाले रे बाबा जाणो है नगर अंजार…..
जोड़े ऊपर बैठ हाकसूं में नारा……,
थे करज्यो आराम दाबसू पग थारा…..
घणी चार के तड़के थाने पहुचाँ देऊँ अंजार,
गाडी में बिठाले रे बाबा….. जाणो है नगर अंजार…..
टूट्योड़ी गाडी भी… आज… विमान बनी,
नरसी गावे भजन सुने खुद श्याम धणी….
सूर्य सारा पीठ थापे अरेरे…. जीवतो रे मोट्यार……,
गाडी में बिठाले रे बाबा जाणो है नगर अंजार…..
जया किशोरी जी के भजन लिरिक्स हिंदी में
4. Me Beti Jaat Ki Lyrics in Hindi
बाबो म्हाने भोलाय गयो पूजा, गांव गयो दूजा
जीमो जी कांइ आंट जी
करमा म्हारो नाम, योहिछे म्हारो गांव
मैं बेटी जाट की
उठ सी में स्नान मैंने कीनो, खोल मिन्दर गुहारो दिनो – 2
ल्याई धोलकी गाय को दूध, उठोजी थेतो मुंडो धोयकर पीलो -2
जीमो जीमो खिचड़ो आज, घी की तो कांई बात
कड्डी तो घालूं छाछ की
करमा म्हारो नाम, योहिछे म्हारो गांव
मैं बेटी जाट की
काल थारे तांई सीरो बनाऊँ, पानी मिठोड़े कुएं रो लाऊँ – 2
मूंगा री दाल जम घी की नाल, थाने छोटा छोटा फलका जिमाुऊँ -2
प्रभु भावे सोही ले लीजो, सरम मत कीजो
कमी ना कोई बात की
करमा म्हारो नाम, योहिछे म्हारो गांव
मैं बेटी जाट की
और कांई थारा हुकम बजाऊं, थे जिम लियो तो मैं भी रोटी खाऊं – 2
धाबलियो रो पर्दो लगाऊं जी, मैं तो पुठ फेर बैठ जाऊं – 2
प्रभु रुच रुच भोग लगावे, देखती जावे सूरतीया श्याम की
करमा म्हारो नाम, योहिछे म्हारो गांव
मैं बेटी जाट की
प्रभु और थारे तांई कांई लाऊँ, थे जीम लियतो मैं भी चरू कराऊं -2
काल जिमनने बेगा आईजो जी, थाने डोबा की राबड़ी जिमाऊं -2
करमा बोले आज मैं जाऊं काल बेगी आऊ ,
बात बड़ी प्रेम की
करमा म्हारो नाम, योहिछे म्हारो गांव
मैं बेटी जाट की
बाबो म्हाने भोलाय गयो पूजा, गांव गयो दूजा
जीमों जी कांई आंट जी
करमा म्हारो नाम, योहिछे म्हारो गांव
मैं बेटी जाट की
Jaya Kishori Bhajan Lyrics Download – Achyutam Keshavam Krishna Damodaram Lyrics in Hindi
5.
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।
कौन कहता हे भगवान आते नहीं,
तुम भक्त मीरा के जैसे बुलाते नहीं।
कौन कहता है भगवान खाते नहीं,
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं।
कौन कहता है भगवान सोते नहीं,
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं।
कौन कहता है भगवान नाचते नहीं,
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं।
नाम जपते चलो काम करते चलो,
हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो।
याद आएगी उनको कभी ना कभी,
कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी।
जया किशोरी जी भजन | Popular Krishna Bhajan Lyrics in Hindi
6. Meethe Ras Se Bhari Radha Rani Lage Lyrics in Hindi
मीठे रस से भरी रे, राधा रानी लागे,
मने कारो कारो जमुनाजी रो पानी लागे |
यमुना मैया कारी कारी राधा गोरी गोरी |
वृन्दावन में धूम मचावे बरसाना री छोरी |
व्रज्धाम राधाजू की रजधानी लागे ||
कान्हा नित मुरली मे टेरे सुमरे बरम बार |
कोटिन रूप धरे मनमोहन, तऊ ना पावे पार |
रूप रंग की छबीली पटरानी लागे ||
ना भावे मने माखन-मिसरी, अब ना कोई मिठाई |
मारी जीबड़या ने भावे अब तो राधा नाम मलाई |
वृषभानु की लाली तो गुड़धानी लागे ||
राधा राधा नाम रटत है जो नर आठों याम |
तिनकी बाधा दूर करत है राधा राधा नाम |
राधा नाम मे सफल जिंदगानी लागे ||
इसे जरुर पढ़े: Lord Krishna Songs Lyrics in Hindi | कृष्ण गीत
Jaya Kishori Bhajan Lyrics in Hindi
7.
मीरा नाचे रे, मेडतनि नाचे रे
के घुँगरू छम छमा छम छनन न न न बाजे रे
हरी मंदिर रे माय मे आ मीरा नाचे रे ॥
मीरा गड़ सू उतरी रे रानो जी पकड़ो हाथ
हाथ थे म्हारो छोड़ दो राणा
मुख सू कर ल्यो बात ॥।के घुँगरू
मीरा नाचे मेडता मै सखिया मिन्दर माय
मीरा बाज़वे घुँगरा रे
सखिया बाज़वे थाल॥॥
जहर को प्यालो राणा भेजियो दिज्यो मीरा रे हाथ
कर चरना मृत पी गयी रे
सहाय करी रघुनाथ ॥॥
सर्प पिटा रो राणा भेजियो दिज्यो मीरा रे हाथ
घाल गला मे पेरियो रे
हुई गयो नवसर हार ॥॥
मीरा बाई री विनती थे सुन ज्यो कृष्ण मुरार
शरण आयो डारी लज्जा राखियो चार भुजा रा नाथ ॥॥
Ek Din Vo Bhole Bhandari Ban Kar Brij Nari Gokul Mein Aa Gaye Hai Lyrics in Hindi
8.
इक दिन वो भोले भंडारी बन करके ब्रज की नारी ब्रज में आ गए
पार्वती भी मना के हारी ना माने त्रिपुरारी ब्रज में आ गए
पार्वती से बोले मैं भी चलूँगा तेरे संग मैं
राधा संग श्याम नाचे मैं भी नाचूँगा तेरे संग में
रास रचेगा ब्रज मैं भारी हमे दिखादो प्यारी
ओ मेरे भोले स्वामी, कैसे ले जाऊं अपने संग में
श्याम के सिवा वहां पुरुष ना जाए उस रास में
हंसी करेगी ब्रज की नारी मानो बात हमारी
ऐसा बना दो मोहे कोई ना जाने एस राज को
मैं हूँ सहेली तेरी ऐसा बताना ब्रज राज को
बना के जुड़ा पहन के साड़ी चाल चले मतवाली
हंस के सत्ती ने कहा बलिहारी जाऊं इस रूप में
इक दिन तुम्हारे लिए आये मुरारी इस रूप मैं
मोहिनी रूप बनाया मुरारी अब है तुम्हारी बारी
देखा मोहन ने समझ गये वो सारी बात रे
ऐसी बजाई बंसी सुध बुध भूले भोलेनाथ रे
सिर से खिसक गयी जब साड़ी मुस्काये गिरधारी
दीनदयाल तेरा तब से गोपेश्वर हुआ नाम रे
ओ भोले बाबा तेरा वृन्दावन बना धाम रे
भक्त कहे ओ त्रिपुरारी राखो लाज हमारी
Kailash Ke Nivasi Namo Bar Bar Hoon Bhajan Lyrics in Hindi
9.
कैलाश के निवासी नमू बार बार हु , नमू बार बार हु
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू , तार तार तू
कैलाश के निवासी नमू बार बार हु , नमू बार बार हु
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू
भक्तो को कभी शिव तुने निराश ना किया,
माँगा जिन्हें जो जहाँ वरदान दे दिया,
बड़ा हैं तेरा दायजा , बड़ा दातार तू, बड़ा दातार तू
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू
कैलाश के निवासी नमू बार बार हु , नमू बार बार हु
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू
बखान क्या करू में राखो के ढेर का,
चपटी बभूत में हैं खजाना कुबेर का,
हैं गंग धार, मुक्ति द्वार, ओम्कार तू , प्रभु ओम्कार तू
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू
कैलाश के निवासी नमू बार बार हु, नमू बार बार हु
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू …..
क्या क्या नहीं दिया हे हम क्या प्रमाण दे
बसे गए त्रिलोक शम्भू तेरे दान से
ज़हर पिया , जीवन दिया, कितना उदार तू , कितना उदार तू
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू
कैलाश के निवासी, नमू बार बार हु, नमू बार बार हु
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू ….
तेरी कृपा बिना न हींले एक भी अनु
लेते हैं स्वास तेरी दया से कनु कनु
कहे ‘दाद’ एक बार मुझको निहार तू, मुझको निहार तू
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू
कैलाश के निवासी, नमू बार बार हु, नमू बार बार हु
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू….
Jaya Kishori Bhajan Lyrics in Hindi Download
10.
जब से देखा तुम्हे, जाने क्या हो गया,
ए खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो गया ।
तू दाता है तेरा पुजारी हूँ मैं,
तेरे दर का ए बाबा भिखारी हूँ मैं ।
तेरी चौखट पे दिल है मेरा खो गया,
ए मुरली वाले श्याम मैं तेरा हो गया ॥
जब से मुझको ए श्याम तेरी भक्ति मिली,
मेरे मुरझाए मन में हैं कालिया खिली ।
जो ना सोचा कभी था वाही हो गया,
ए खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो गया ॥
तेरे दरबार की वाह अजब शान है,
जो भी देखे वो ही तुझपे कुर्बान है ।
तेरी भक्ति का मुझको नशा हो गया,
ए खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो गया
‘शर्मा’ जब तेरी झांकी का दर्शन किया,
तेरे चरणो में तन मन यह अर्पण किया ।
इक दफा तेरी नगरी में जो भी गया,
ए मुरली वाले श्याम मैं तेरा हो गया ॥
कवि : राम लाल शर्मा जी
11. Batao Kahan Milega Shyam Lyrics in Hindi
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम।
चरण पादुका लेकर सब से पूछ रहे रसखान॥
वो नन्ना सा बालक है, सांवली सी सूरत है,
बाल घुंघराले उसके, पहनता मोर मुकुट है।
नयन उसके कजरारे, हाथ नन्ने से प्यारे,
बांदे पैजन्यिया पग में, बड़े दिलकश हैं नज़ारे।
घायल कर देती है दिल को, उसकी इक मुस्कान॥
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम…
समझ में आया जिसका पता तू पूछ रहा है,
वो है बांके बिहारी, जिसे तू ढूंढ रहा है।
कहीं वो श्याम कहाता, कहीं वो कृष्ण मुरारी,
कोई सांवरिया कहता, कोई गोवर्धन धारी।
नाम हज़ारो ही हैं उसके कई जगह में धाम॥
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम…
मुझे ना रोको भाई, मेरी समझो मजबूरी,
श्याम से मिलने देदो, बहुत है काम ज़रूरी।
सीडीओं पे मंदिर के दाल कर अपना डेरा,
कभी तो घर के बाहर श्याम आएगा मेरा।
इंतज़ार करते करते ही सुबह से हो गई श्याम॥
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम…
जाग कर रात बिताई भोर होने को आई,
तभी उसके कानो में कोई आहात सी आई।
वो आगे पीछे देखे, वो देखे दाए बाए,
वो चारो और ही देखे, नज़र कोई ना आए।
झुकी नज़र तो कदमो में ही बैठा नन्ना श्याम॥
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम…
ख़ुशी से गदगद होकर गोद में उसे उठाया,
लगा कर के सीने से बहुत ही प्यार लुटाया।
पादुका पहनाने को पावं जैसे ही उठाया,
नज़ारा ऐसा देखा कलेजा मूह को आया।
कांटे चुभ चुभ कर के घायल हुए थे नन्ने पावं॥
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम…
खबर देते तो खुद ही तुम्हारे पास मैं आता,
ना इतने छाले पड़ते ना चुबता कोई काँटा।
छवि जैसी तू मेरी बसा के दिल में लाया,
उसी ही रूप में तुमसे यहाँ मैं मिलने आया।
गोकुल से मैं पैदल आया तेरे लिए बृजधाम॥
भाव के भूखे हैं भगवान्…
श्याम की बाते सुनकर कवि वो हुआ दीवाना,
कहा मुझको भी देदो अपने चरणों में ठिकाना।
तू मालिक है दुनिया का यह मैंने जान लिया है,
लिखूंगा पद तेरे ही आज से ठान लिया है।
श्याम प्रेम रस बरसा ‘सोनू’ खान बना रसखान॥
भाव के भूखे हैं भगवान्…
कांटो पर चलकर के रखते अपने भगत का मान।
भाव के भूखे हैं भगवान्॥
Jaya Kishori Bhajan Lyrics Download in Hindi
12. Aaj Hari Aaye Vidur Ghar Pawana Lyrics in Hindi
आज हरी आये, विदुर घर पावना॥
आज हरी आये, विदुर घर पावना॥
विदुर नहीं घर मैं विदुरानी ,आवत देख सारंग प्राणी ।
फूली अंग समावे न चिंता ॥ ,भोजन कंहा जिमावना ॥
केला बहुत प्रेम से लायीं, गिरी गिरी सब देत गिराई ।
छिलका देत श्याम मुख मांही ॥,लगे बहुत सुहावना,
इतने में विदुरजी घर आये ,खरे खोटे वचन सुनाये ।
छिलका देत श्याम मुख मांही ॥,कँहा गवांई भावना,
केला लीन्ह विदुर हाथ मांही,गिरी देत गिरधर मुख मांही ।
कहे कृष्ण जी सुनो विदुर जी ॥,वो स्वाद नहीं आवना,
बासी कूसी रूखी सूखी,हम तो विदुर जी प्रेम के भूखे ।
शम्भू सखी धन्य धन्य विदुरानी ॥,भक्तन मान बढावना,
देखो देखो यह गरीबी,यह गरीबी कहा ले
कृष्ण के द्वार पे विश्वास लेके आया हूँ
मेरे बचपन का यार है मेरा श्याम,
यह ही सोच कर मै आस कर के आया हूँ.
अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो-……….2
के द्वार पे सुदामा गरीब आगया है……….2.
हा… भटकते भटकते ना जाने कहा से,……..2,
तुम्हारे महल के करीब आगया है………..2
ओऊ…अरे द्वारपालों उस कन्हैया से कह दो,
के द्वार पे सुदामा गरीब आगया है………2
ना सरपे है पगरी ना तन पे है जामा,
बातादो कन्हैया को नाम है सुदामा.
हा…बातादो कन्हैया को नाम है सुदामा.
.ना सरपे है पगरी,बतादो कन्हैया को नाम है सुदामा…………2
एक बार मोहन से जा कर के कहे दो,………..2
के मिलने सखाबदनसीब पद नसीब आगेया है
अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो,
के द्वार पे सुदामा गरीब आगेया है
सुनते ही दौड़े चले आये मोहन,
लागाया गले से सुदामा को मोहन.
हा…लागाया गले से सुदामा को मोहन
सुनते ही दौड़े चले आये मोहन,
लागाया गले से, सुदामा को मोहन.
हुआ रुक्स्मानी को बहुत ही अचंभा,……….2
यह मेहमान कैसा अजीब आगेया है…………2
हुआ रुक्स्मानी को बहुत ही अचंभा,……….2
यह मेहमान कैसा अजीब आगेया है…………2
अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो-……….2
के द्वार पे सुदामा करीब आगया है……….2.
बराबर अपने बिठाया सुदमा को
चरण आँसुओं से श्याम ने धुलाये
ना घबरायो प्यारे जरा तुम सुदमा
खुशी का समां तेरे गरीब आ गया है
के दर पे सुदमा गरीब आ गाया है||
Radhika Gori Se Biraj Ki Chhori Se Lyrics in Hindi
14.
राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से
मैया करादे मेरो ब्याह ……..2
उम्र तेरी छोटी है नजर तेरी खोटी है
कैसे करा दु तेरो ब्याह …….2
जो नही ब्याह करये तेरी गैया नही चरऊ
आज के बाद मेरी मैया तेरी देहाली पर ना आऊ
आयेगा रे मजा रे मजा अब जीत हार का
राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से
मैया करादे मेरो ब्याह ……..2
उम्र तेरी छोटी है नजर तेरी खोटी है
कैसे करा दु तेरो ब्याह …….2
चंदन की चोव्की पर मैया तुज को बिठाऊँ
अपनी राधा से मै चरण तेरे दबावों
भोजन मै बनवाऊँगा, बनवाऊँगा छप्पन प्रकार के
राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से
मैया करादे मेरो ब्याह ……..2
उम्र तेरी छोटी है नजर तेरी खोटी है
कैसे करा दु तेरो ब्याह …….2
छोटी सी दुल्हनिया जब अँगना में डोलएगी
तेरे सामने मैया वो घूँघट ना खोलेगी
दउ से जा कहो जा कहो बैठेंगे द्वार पे
राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से
मैया करादे मेरो ब्याह ……..2
उम्र तेरी छोटी है नजर तेरी खोटी है
कैसे करा दु तेरो ब्याह …….2
सुन बातें कान्हा की मैया बैठी मुस्कयन
लेके बलिया मैया हृदय से अपने लगाये
नजर कहि लग जाएँ ना लग जाएँ न मेरे लाल को
राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से
मैया करादे मेरो ब्याह ……..2
उम्र तेरी छोटी है नजर तेरी खोटी है
कैसे करा दु तेरो ब्याह…….2
राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से
मैया करादे मेरो ब्याह ……..2
कान्हा करा दु तेरो ब्याह ……………..4
Jaya Kishori Bhajan Lyrics in Hindi – जया किशोरी जी के भजन
15. Radhe Krishna Radhe Krishna Krishna Krishna Radhe Radhe Lyrics in Hindi
राधे कृष्णा राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा राधे राधे ,
राधे श्याम राधे श्यामा श्याम श्यामा राधे राधे,
राधे कृष्णा राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा राधे राधे ,
राधे श्याम राधे श्यामा श्याम श्यामा राधे राधे,
राधे कृष्णा राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा राधे राधे ,
राधे श्याम राधे श्यामा श्याम श्यामा राधे राधे,
राधे कृष्णा राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा राधे राधे ,
राधे श्याम राधे श्यामा श्याम श्यामा राधे राधे,
तो प्रिय भक्तों, आप सभी ने देख लिया ये सारे भजन है जो सबसे ज्यादा सुने जाते है|
जया किशोरी जी ने अपने मुख से इन भजनों को गाकर एक अलग ही छवि छोडी है| जया किशोरी जी के भजनों के सागर में डूब जाने को जी करता है|
जया किशोरी जी ने अपने मुख से श्रीमद भागवद गीता, नानी बाई का मारा आदि जैसे एक दिवसीय सात दिवसीय आयोजनों को किया है|
जया किशोरी जी के जीवन परिचय के बारे में ज्यादा बताने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वो किसी परिचय की मोहताज नहीं है|
छोटी सी आय में ही भगवान के गीतों को गाया करती थी जया किशोरी जी|
दोस्तों आज के इस दौर में लोग घूमना फिरना, फैशन करना आदि जैसे कामों में व्यस्त रहते है लेकिन जया किशोरी जी ने अपना बचपन ही भगवान के नाम कर दिया और आज भी भगवान का नाम दूर देशों में पहुंचा रही है|
आप से इतनी सी विनती है यदि आपको जया किशोरी जी के भजन अच्छे लगे हो तो कृपया करके Jaya Kishori Bhajan Lyrics को शेयर कीजिये| जया किशोरी जी के गानों को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये|
जया किशोरी जी के भजनों को फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर आदि जैसे सोशल साइट पर इन्हें शेयर कर सकते है|
तो दोस्तों कैसा लगा ये भजन आपको ? तो देरी मत कीजिये आगे बढ़िए इसे पढ़े और लोगों को भेजें|
आरती / चालीसा / भजन ⇓
- Maa Laxmi Ji Ki Aarti | माता लक्ष्मी जी की आरती
- शनि देव के 108 नाम
- शनि चालीसा और दोहे हिंदी में
- सभी भक्तों के लिए हिंदी में हनुमान चालीसा अर्थ सहित
Table of Contents
Jal pivan hetu gayo sindhu k kinare vala bhajan pls lyrics me de
यह कृष्ण जी का भजन श्रद्धा को बढ़ाना वाला है |अप्पने हमें lyrics प्रदान करके हमारे लिए बहुत help किया हैउसके धन्यवाद् |आप ही तरह एक ऐसे पोस्ट जिसे हमें बहुत प्रभावित किया |