Advertisement
Maa Status

माँ स्टेटस और शायरी 2022

Maa Status और माँ कहने को बहुत ही छोटा सा शब्द है लेकिन माँ शब्द का अर्थ इस संसार में सबसे बड़ा माना जाता है। माँ शब्द एक ऐसा शब्द है जिसमें पूरा संसार समाया है। माँ न होती तो ये जहां न होता और ये जहां न होता तो आज हम भी नहीं होते।

माता पिता शब्द का अर्थ निकालना बहुत ही मुश्किल है, कोई इन्हे भगवान का भेजा हुआ अंश समझता है और कोई इन्हे खुद भगवान समझता है।

कहा जाता है कि इस दुनिया में सब मतलबी हो जाते है लेकिन एक माँ ही होती हैं जो कि मतलबी नहीं होती। एक माँ ही होती है जो दुनिया में सबसे ज्यादा आपको प्यार करती है।

कहावत नहीं हकीकत है कि एक बकरे की माँ शेर से भी लड़ जाती है अपने बच्चे को बचाने के लिए…

तो दोस्तों माँ पर काफी बातें हो गयी है, अब आपको माँ स्टेटस पढ़नी चाहिए।

आपको पता होगा कि मदर डे आने वाला है जिसके लिए आपको शायरी की जरूरत पढ़ती होगी। आप माँ शायरी को पढ़े और शेयर करे तो चलिए पढ़ना शुरू करते है।

Mothers Day Quotes in Hindi मेरी माँ पर निबंध
मेरी माँ पर दस प्रसिद्ध वाक्य Mother Poem in Hindi

Maa Status in Hindi

Mom Images

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों,
आँख खुली तो देखा मेरा सर माँ के गोद में था।
खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी हैं गाँव से,
बासी भी हो गई हैं, तो लज़्ज़त वही रही।

Emotional Quotes on Maa in Hindi

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ।
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी,
जब मैंने मुस्कुराती हुई माँ देखी।
दिल तोड़ना कभी नहीं आया मुझे,
प्यार करना जो सीखा है माँ से।
जन्नत का हर लम्हा, दीदार किया था,
गोद में उठाकर जब माँ ने प्यार किया था।
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती।
तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं
माँ मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं

Best Status For Maa in Hindi


ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं,
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं।


माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल मे सुलाओ,
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालो में मेरे,
एक बार फिर से बचपन कि लोरियां सुनाओ।


दिन की रौशनी ख्वाबो को बनाने मे गुजर गयी,
रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गयी,
जिस मकान मे तेरे नाम की तख्ती भी नहीं है,
सारी उम्र उस मकान को बनाने मे गुजर गयी।


Poems on my sweet mother माँ पर शायरी

Sad Poem on Maa in Hindi

किताबों से निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं,
टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है।

कदम जब चूमले मंज़िल तो जज़्बा मुस्कुराता है,
दुआ लेकर चलो माँ की तो रस्ता मुस्कुराता है।

एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई...
मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है।

शायद यूँही सिमट सकें घर की ज़रूरतें,
‘तनवीर’ माँ के हाथ में अपनी कमाई दे।

दुआ को हाथ उठाते हुए लरज़ता हूँ आरिफ़,
कभी दुआ नहीं माँगी थी माँ के होते हुए।

इसलिए चल न सका कोई भी ख़ंजर मुझ पर,
मेरी शह-रग पे मेरी माँ की दुआ रखी थी।

माँ शायरी | Maa Shayari

Maa Sazde Mein Rahti Hai

ऐ रात मुझे माँ की तरह गोद में ले ले आज,
दिन भर की मशक़्क़त से बदन टूट रहा है।

ये ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता,
मैं जब तक घर न लौटूं, मेरी माँ सज़दे में रहती है।

चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।

पहले ये काम बड़े प्यार से माँ करती थी,
अब हमें धूप जगाती है तो दुःख होता है।

मुझे बस इस लिए अच्छी बहार लगती है,
कि ये भी माँ की तरह ख़ुशगवार लगती है।

भेजे गए फ़रिश्ते हमारे बचाव को,
जब हुआ हादसात माँ की दुआ से उलझ पड़े।

Small Poem on Mother in Hindi

Lafz e maa

Grammarly Writing Support

मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दीं,
सिर्फ़ इक काग़ज़ पे लिक्खा लफ़्ज़—ए—माँ रहने दिया।

माँ ! के आगे यूँ ही कभी खुल कर नहीं रोना,
जहाँ बुनियाद हो, इतनी नमी अच्छी नहीं होती।

मुझे कढ़े हुए तकिये की क्या ज़रूरत है,
किसी का हाथ अभी मेरे सर के नीचे है।
“मेरी माँ”

बुज़ुर्गों का मेरे दिल से अभी तक डर नहीं जाता दोस्तो,
कि जब तक जागती रहती है माँ मैं घर नहीं जाता।

मेरे चेहरे पे ममता की फ़रावानी चमकती है,
मैं बूढ़ा हो रहा हूँ फिर भी पेशानी चमकती है।

आँखों से माँगने लगे पानी वज़ू का हम,
काग़ज़ पे जब भी देख लिया माँ लिखा हुआ।

2 Lines Mom Status in Hindi for Whatsapp

हादसों की गर्द से... ख़ुद को बचाने के लिए,
माँ हम अपने साथ बस तेरी दुआ ले जायेंगे।
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आयी।
ऐ अँधेरे! देख ले मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया।
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।
मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ।
ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे,
माँ ! तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे।

2 Line Shayari on Maa in Hindi


ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब,
कही मेरी माँ की दुआ तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये।


अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआएं भी साथ चलती है।


कुछ नहीं होगा तो आँचल में छुपा लेगी मुझे,
माँ ! कभी सर पे खुली छत नहीं रहने देगी।


दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है लेकिन
माँ ने मुझे देखा तो थकान भूल गयी अपनी।


दुआएँ माँ की पहुँचाने को मीलों मील जाती हैं,
कि जब परदेस जाने के लिए बेटा निकलता है।


 Hairan Ho Jata Hun – Maa Poem in Hindi

हैरान हो जाता हूँ मैं अक़्सर,
देखकर खुदाओं के दर पे हुजूम,
माँ, तेरी गोद में मुझे,
जन्नत का एहसास होता है।

रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और तड़पती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आती है तो याद आती है माँ।

सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना कि माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।

Must Read: My Mother Essay in English 10 Lines

Mother Status For WhatsApp in Hindi

  • Maa ki Mamta Par Shayari

जब भी कोई खतरा मेरी जान पर आता है
माँ का नाम ही जुबा पर आता है
बिना कुछ कहे वो सब कुछ कह लेती है
हमारी ख़ुशी के खातिर वह सब सह लेती है।

  • Happy Mothers Day Shayari in Hindi Fonts

हम रह सके बड़े-बड़े मकानों में खुलकर
माँ तो छोटे से कोने में भी रह लेती है
माँ को घर से निकाल
कितने भी बंगले बना लो
पर वो तो नरक होगा
माँ के साथ खंडहर में भी
रहोगे तो स्वर्ग आश्रम होगा
कितना अच्छा लगता है
जब माँ हाल पूछती है
फिर क्यों बुरा लगता है
जब माँ सवाल पूछती है।

  • Happy Mothers Day Whishes in Hindi

पल्लू में कुछ पैसे बांधकर
आज भी माँ रखती है
अपने बच्चों के लिए हाज़िर
अपनी जहाँ रखती है
खुद भूखी रहती मुझे
खाने को भरपूर देती है
मेरी मुस्कान जो उसके चेहरे
पर नूर देती है।

  • Love Shayari From Mothers Day in Hindi

खेत जाते वक्त कभी कांटा लगा था मेरे पैर में
डॉक्टर से न निकला तो
माँ ने ऑंसूओ से कांटा गला दिया

  • Happy Mothers Shayari in Hindi

घिस-घिस कर घाव भरने वाली नीम की छाल है माँ
टूट जाती फिर भी फिर भी फल पकती वो डाल है माँ
नाकाम हो जाता है हर दर्द यह
माँ तेरी गोद दावा का काम करती है।

  • Sad Shayari For Mothers Day in Hindi

जिस माँ ने तुम्हारी हर जरुरत पूरी की
नहीं हमे जरुरत कह के क्यों दूरी की
गिरने से पत्थर पे जब घुटने पर बड़ा घाव हो गया
माँ ने जब फूंक मारी तो साफ सडा घाव हो गया

  • Emotional Shayari For Mothers Day

कहाँ-कहाँ नहीं भटका में सुख की चाह में
आखिर चैन मिला मुझे माँ की पनाह में
पागल सी हो जाती थी वो मेरे दीदार की चाह में
कांटे पत्थर समेट बिछा देती फुल मेरी रह में
हँसता हुआ जब पहुंचता हूँ घर के द्वार पे
दोड कर भर लेती है माँ मुझे बांह में

HEART TOUCHING SHAYARI IN HINDI FOR MAA

Special Shayari For Mothers Day in Hindi

कहां होता था इतना तजुर्बा किसी हाकिम के पास,
माँ आवाज सुनकर बुखार नाप लेती थी
दावा जब असर ना करे तो नज़र उतारनी है जनाब!
माँ कहाँ हार मानती है

Maa ki Duaa Shayari in Hindi

माँ है तो फिर सब कुछ है इस जहाँ में,
कौन कहता है यहां जन्नत नहीं मिलती
उसके होठो पे कभी बदुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो मुझसे कभी खफा नहीं होती

Mothers Day Shayari in Hindi

लोग पूछते है की दुनिया में सच्ची मोह्होबत है कहा,
मुस्कुरा देता हूँ में और याद आजा ती है माँ
माँ आज भूख कम है, दो ही रोटिया खाऊंगा,
तब मैंने रोटियों को बड़ा होते देखा है...

माँ के लिए दिल छू लेने वाली शायरी

माँ उठी नहीं एक रोज,उस घर की
बेटियों को खाना बनाना आ गया
सन्नाटा छा गया बटवारे के किस्से में,
जब माँ ने पूछा मैं हूँ किसके हिस्से में...

Maa Quotes in Hindi

मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है…

Maa Ke Liye Dua Shayari

माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!

माँ पर शेरो शायरी इन हिंदी

सवेरे जल्दी सपनो से जल्दी चली जाया करो,
यूँ रोज मेरी माँ से गलियां ना सुनवाया करो
किसी और आइने की दरकरार नहीं मुझको…
माँ की आंखे मुझे हमेशा सुंदर बनती है…

माँ के ऊपर प्यार भरी शायरी इन हिंदी

कुछ इस तरह से माँ हर रोज दगा करती थी…
मैं टिफिन में दो रोटी कहता वो चार रखा करती थी…|
हज़ारो गम हो फिर भी खुशी से फूल जाता हूँ
जब हंसती है मेरी माँ मैं हर गम भूल जाता हूँ

माँ के ऊपर रुला देने वाली शायरी इन हिंदी

एक हस्ती है जान मेरी जो जान से भी बढ़ कर है शान मेरी
रब्ब हुकम दे तो करदूं सजदा उसे
क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी॥

Maa Status Hindi

कौन कहता है माँ बाप प्यार नहीं करते
प्यार करते है मगर इकरार नहीं करते

Mothers Day Shayari in Hindi For WhatsApp

पूछता है जब कोई दुनिया में मोहब्बत्त है कहा
मुस्करा देता हूँ और याद आ जाती है माँ

Whatsapp Status For Mom in Hindi

माँ के ऊपर प्यारी से शायरी इन हिंदी

मेरी पहली मीत मेरा पहला प्यार हो तुम
मेरे जीने का और मरने का आधार हो तुम
ये दुनियां कहती होगी भले ही माँ तुम्हे
मगर मेरे लिए तो मेरा पूरा संसार हो तुम
नीद अपनी भुलाकर सुलाया हमको
आंशु अपने गिराकर हंसाया हमको
दर्द कभी ना देना उसे
खुदा भी कहता है माँ जिसे
माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती
माँ की बदुआ कभी ताली नहीं जाती

माँ पर दर्द भरी शायरी इन हिंदी

मत गुस्सा करना अपनी माँ पे यारो
वो माँ की दुआ ही है जो तुम्हे हर मुसीबत से बचाती है
मेरी जिंदगी मेरी खुशी मेरी चाहत है मेरी माँ
मेरी मोहब्बत मेरा इश्क मेरी दीवानगी है मेरी माँ

Heart Touching Shayari on Maa in Hindi

तेज़ धुप में भी सफ़र आसन लगता है
ये माँ की दुआ का असर लगता है

Heart Touching Shayari For Mothers Day in Hindi

क्या मंदिर क्या मस्जिद क्या गंगा की धार करे
वो घर ही मंदिर जैसा है जिसने औलाद माँ-बाप
का सत्कार करे
ना जाने क्यों फिर भी वो
इतना प्यार करती है मुझसे
मैंने तो कभी माँ को गुलाब का फुल भी नहीं दिया॥

Mothers Day Shayari in Hindi For Facebook

फ़ना करदो अपनी सारी जिन्दगी अपने माँ पापा के कदमो में
दुनिया में यही एक हस्ती है जिसने बेवफाई नहीं होती...

मदर्स डे के लिए दिल छू लेने वाली शायरी इन हिंदी

बचने का इन हादसों से हुनर जानता हूँ
माँ की दुआ में है कितना असर जानता हूँ
सो जाता है वो मालकिन की गालियाँ खा कर
सबके नसीब में माँ की लोरियां नहीं होती

मातृ दिवस पर रुला देने वाली शायरी इन हिंदी

कौन कहता है की फ़रिश्ते स्वर्ग में बसते है
कभी अपने माँ को ध्यान से देखा है
घर भर की जिम्मेदारी और पल भर भी आराम नहीं
एक माँ बन पाना किसी आदमी के बस का कम नहीं
मदर डे पर शायरी 2022

Mothers Day Emotional Shayari in Hindi

माँ आपकी याद सताती है,
मेरे पास आ जाओ… थक गया हूँ,
मुझे अपने आंचल में छुपा लो,
हाथ अपना फेर कर मेरे बालों में
एक बार फिर से बचपन की लोरिय सुना दो
मेरी सारी गलतियों को वो माफ़ करती है…!
बहुत गुस्सा में होकर भी प्यार देती है…!!
उसकी होंटो पे हमेशा दुआ होती है..!
ऐसा करने वाली सिर्फ, ओर सिर्फ,
हमारी माँ होती है…!!

Mothers Day Shayari in Hindi

हर पल में खुशी देती है माँ,
अपनी जिंदगी से जीवन देती है माँ
भगवान क्या है माँ की पूजा करो जनाब क्योंकि
भगवान को भी जन्म देती है माँ
माँ तू कितनी अच्छी है मेरे सब कुछ करती है
भूख मुझे जब लगती है खाना मुझे खिलाती है
जब मैं गन्दा होता हूँ रोज़ मुझे नहलाती है
जब मैं रोने लगता हूँ चुप तू मुझे कराती है
माँ मेरे मित्रों मैं सबसे पहले तू ही आती है॥

Sweet Mom Shayari by Children

जिंदगी जागने
और माँ के चेहरे से
प्यार करने के साथ
शुरू हुई

Best Shayari on Mother Day in Hindi

माँ की याद में शायरी हिन्दी में
मांगने पर जहां पूरी
हर मन्नत होती है,
माँ के पैरो मे ही तो
वो जन्नत होती है...

Heart Touching Shayari on Mother in Hindi

किसी को घर मिला हिस्से मे
किसी के हिस्से मे दुकान आई
मैं घर मे सबसे छोटा था
मेरे हिस्से मे माँ आई

Beautiful Shayari on Maa in Hindi Fonts

माँ अपने बच्चो पर सब निछावर करती है,
बिना लालच उन्हें प्यार करती है,
भगवान का दूसरा रूप है
हमारी माँ जो हर दुःख में
हमारा साथ देती है….
हम सबकी माँ के लिए…

Maa Shayari 2 Lines

वो माँ ही हे जिसका प्यार कभी
कम या खत्म नही होता

Maa ki Mamta Shayari

एक माँ का हाथ कोमलता
से बना होता है और
बच्चे उसमे गहरी नींद मे सोते है

Small Shayari on Maa

माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया
जिसको निहागों मे बिठाया जाए
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की
वो अगर उदास हो तो
हमसे भी मुस्कुराया न जाये

Maa Par Shayari in Hindi

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है...

Maa ki Dard Bhari Shayari

आज रोटी के पीछे भागता हूँ तो याद आती है माँ
रोटी खिलाने के लिए माँ मेरे पीछे भागती थी

Maa ki Shayari With Image

क्ला की दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है
जैसा की उन लौरियों में होता था जो माँ गाती थी

Best Maa ki Shayari Hindi Me

किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,
कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!

Maa ke Liye Dua Shayari in Hindi

भगवान सभी जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उसने माएं बनायी।

Mother Day Par Pyar Bhari Shayari

ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने….
तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल…
मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल…!

Mom Status पर लिखा गया यह लेख अगर आपको पसंद आया हो तो आप इसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प इत्यादि पर जरूर शेयर करे।

Similar Posts

2 Comments

  1. Great post sir thank you for sharing
    ” माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे। वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे ! “

  2. भगवान सभी जगह नहीं हो सकते,
    इसलिए उसने माएं बनायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *