वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच 2019, भारत बनाम न्यूजीलैंड की ताजा खबर
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम की हार के बाद जिसको जो मिला उसने वो कहा, भारत की हार के बाद भारत वैसे ही दुख में डूबा हुआ है और इधर उधर जिसे जो मिला उसने वो कहा|
भारतीय टीम की हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी के सन्यास का सवाल फिर से उठा और उस पर बुधवार को आईसीसी विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद जब कप्तान विराट कोहली संवाददाता सम्मेलन में आए तो यह सवाल एक बार फिर उठा.
विराट कोहली ने हालांकि धोनी के संन्यास के सवाल पर कहा, “नहीं, उन्होंने अभी तक हमें इस बारे में नहीं बताया है|”
कोहली से जब पूछा गया कि सेमीफाइनल में धोनी को हार्दिक पांड्या के बाद क्यों भेजा गया तो कप्तान ने कहा..
“कुछ मैचों के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि अगर मैच में स्थिति खराब होती है तो वह एक छोर संभाले रखेंगे जैसा कि उन्होंने आज किया या अगर ऐसी स्थिति बनती है कि छह-सात ओवर बचे हों तो वह बड़े शॉट्स के लिए जा सकते हैं|”
विश्व कप 2019 में महेंद्र सिंह धोनी की स्ट्राइक रेट को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं|
विराट कोहली ने सेमीफाइनल में धोनी की बल्लेबाजी पर कहा :
बाहर से देखना हमेशा से आसान रहा है| हम कहते हैं कि यह हो सकता था वो हो सकता था लेकिन आज वह जडेजा के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके बाद भुवनेश्वर कुमार को बल्लेबाजी करने आना था| इसलिए धोनी का एक छोर संभालना जरूरी था क्योंकि दूसरे छोर से जडेजा अच्छा खेल रहे थे|
कप्तान ने कहा :
आपको एक मजबूत साझेदारी चाहिए होती है और खराब स्थिति से 100 रनों की साझेदारी करना बेहतरीन है| मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी एक छोर पर आराम से खेले और एक छोर से तेजी से रन बनाए, ऐसा करने से सही संतुलन बनता है.
महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में 72 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए|
उनके आउट होने के बाद से मैच कीवी टीम की तरफ चला गया था| बता दें कि भारत को न्यूजीलैंड ने पहले सेमीफाइनल मैच में 18 रनों से हरा दिया| इस जीत के साथ न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई है|
IND vs NZ Match 2019 – भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच 2019
विराट कोहली ने कभी 1 रन और कभी 9 रन बनाये और आउट हो गए| वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में भारत की हार हुई|
लोगों का कहना है कि वर्ल्ड कप के समय कोहली को पता नही क्या हो जाता है| पिछले वर्ल्ड कप 2015 में भी विराट कोहली ने सेमीफाइनल में 01 रन बनाए और आउट हो गए| विराट कोहली के लिए टिप्पणियाँ की गयी निम्नलिखित है|
Kamaal R Khan का ट्वीट कोहली के लिए
कोहली के प्रदर्शन पर बॉलीवुड एक्टर कमार आर खान (Kamaal R Khan) ने ट्वीट कर रिएक्शन दिया है.
उन्होंने लिखा – मेरा सवाल बहुत सिंपल है| अगर कोहली #IPL भी नहीं जीत सकते तो वह #WorldCup2019 कैसे जीत सकते हैं?
वह भारत में सबसे बड़ा गाली गलौज करने वाला ड्रामेबाज हैं|
भारत की हार से खुश हुआ पाकिस्तान आर्मी का मेजर जनरल ट्विटर पर लिखी ऐसी बात जिससे आग बबूला पूरा भारत
India Vs New Zealand SF1 : भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमी फाइनल 2019 में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हरा दिया.
टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हुआ और पाकिस्तान ने भारत की इस हार को खूब जश्न के साथ मनाया|
आसिफ गफूर (Asif Ghafoor) ने ट्वीट करते हुए न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचने की बधाई दी|
वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड (India Vs NZL) के बीच खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हरा दिया|
शुरुआती विकेट खोने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज जीत तक नहीं पहुंच पाए और टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई|
हार के बाद पाकिस्तानी यूजर्स ने ट्विटर पर टीम इंडिया का खूब मजाक उड़ाया :
पाकिस्तान आर्मी के मेजर जनरल और स्पोकपर्सन आसिफ गफूर (Pak Army Spoke person Asif Ghafoor) भी पीछे नहीं रहे| उन्होंने ट्वीट करते हुए न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचने की बधाई दी.
आसिफ गफूर (Asif Ghafoor) ने ट्विटर पर लिखा:-
न्यूजीलैंड टीम को बधाई| आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने के लिए एक शानदार जीत| टीम ने स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाई और एक महान देश ने नैतिक मूल्यों के साथ खेला. बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम नॉक-आउट स्टेज तक नहीं पहुंच पाया था.
वो वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो चुका है| पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला वेस्टइंडीज से हार गया था जिसके बाद उसे नेट रन रेट से वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा.
अगर इंग्लैंड भारत और न्यूजीलैंड से मुकाबले हार जाता तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता था लेकिन इंग्लैंड ने जीत हासिल की और पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.
बता दें, आसिफ गफूर ने 5 जुलाई को भारत के लिए एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने भारत को क्रिकेट को अन्य चीजों से जोड़ने के लिए मना किया था.
पाकिस्तान की हार पर मेजर सुरेंद्र पुनिया ने आसिफ गफूर को ट्वीट करते हुए लिखा था- आईसीसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 5वें पोजीशन के लिए बधाई, हमारे हीरो विंग कमांडर अभिनंदर ने आपका कप मेजर जनरल आसिफ गफूर के ऑफिस में छोड़ दिया है.
जवाब में आसिफ गफूर ने लिखा था- वर्ल्ड कप 2019 के लिए शुभकामनाएं, हम क्रिकेट को अन्य चीजों से नहीं जोड़ते| हम पाकिस्तानी दिल के बड़े होते हैं अभिनंदन से पूछ लीजिए लेकिन आप नैतिक मूल्य समझ नहीं सकते|
इंग्लैंड के खिलाफ इसकी कमी दिखी| हां, चाय का कप हमारे पास है और मिग-21 के मलबे और बहुत कुछ भी हमारे पास है|
टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2019 में हुई हार पर पाकिस्तानी गायक अदनान सामी ने कुछ ऐसा कहा की जिससे सबके होश उड गए|
टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के बाहर होने के बाद अदनान सामी ने ट्वीट करते हुए लिखा:-
हमें आप पर गर्व है टीम इंडिया| आज आपका दिन नहीं था, कई महान लोगों की हार होती है| हमें आप पर विश्वास है| आपने कई मुकाबले जीते हैं और हमें प्राउड फील कराया| आप बहुत अच्छा खेले, बहुत सारा प्यार और दुआएं.
जिसके बाद पाकिस्तान में अदनान सामी ट्रेंड करने लगे.
बता दें, पाकिस्तान में पैदा हुए अदनान सामी अब भारतीय नागरिक हैं| अदनान सामी जैसे ही भारत के सपोर्ट में आते हैं, तो पाकिस्तान में उनकी खूब खिल्ली उड़ती है| इस बार भी उनको ट्रोल किया जा रहा है.
आपको बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान का बल्ला भले ही तीन वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न चला हो लेकिन उनके नाम कई रिकॉर्ड्स है.
विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 8000 रन (137 पारी) बनाने वाले कप्तान हैं| कोहली कप्तान के तौर पर पहली तीन टेस्ट पारी में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं| साथ ही टेस्ट क्रिकेट में लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.
इंडिया बनाम न्यूजीलैंड 2019 में सचिन तेंदुलकर का कहना :
India vs New Zealand ICC World Cup Semi Final
2019
विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा। हार के बावजूद दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के प्रदर्शन की तारीफ की।
इस दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन की सराहना की, लेकिन उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाजी नतीजे के लिए हमेशा अपने शीर्ष क्रम पर निर्भर नहीं रह सकती।
तेंदुलकर ने भारतीय बल्लेबाजों द्वारा 240 के लक्ष्य को बड़ा बनाने के लिए उनकी आलोचना भी की।
सचिन तेंदुलकर ने कहा :
“मैं निराश हूं, क्योंकि हमें बिना किसी संदेह के 240 रन का लक्ष्य हासिल करना चाहिए था। यह बड़ा स्कोर नहीं था। हालांकि, न्यूजीलैंड ने शुरुआत में ही तीन विकेट लेकर एक बेहतरीन शुरुआत की। लेकिन मुझे लगता है कि हमें हमेशा अच्छी शुरुआत के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। उनके साथ खेल रहे खिलाड़ियों को भी अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी।”
तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कीवी गेंदबाजों ने ज्यादा कुछ अलग करने की कोशिश नहीं की। उन्होंने बस सही स्पॉट पर गेंदबाजी और विकेट लिए।
ICC के सामने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने रखी इस एडवांटेज की मांग|
विराट कोहली ने कहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी को आइपीएल का फॉर्मेट अपनाना चाहिए जिसमें टेबल टॉपर को एडवांटेज मिलता है कि वो दूसरी बार भी फाइनल में पहुंच सकती है।
विराट कोहली ने कहा :
“टेबल टॉपर होने के बहुत मायने होते हैं। मैं सोचता हूं कि इस तरह की चीजें लागू की जाने चाहिए क्योंकि जिस तरह का ये टूर्नामेंट होता है उसमें ऐसा होना चाहिए। ये बहुत ही वैध बिंदु है।”
आपको बता दें, आइपीएल की टॉप चार टीमों के बीच 2 क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर मैच खेला जाता है। आइपीएल के लीग मैचों के बाद टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाता है। इसमें जो टीम जीतती है वो सीधे आइपीएल के फाइनल में प्रवेश कर जाती है।
वहीं, जो टीम हारती है उसका मुकाबला नंबर 3 और नंबर 4 के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से होता है। ऐसे में टेबल टॉपर दो टीमों को दो बार फाइनल में पहुंचने का मौका मिलता है। लेकिन, वर्ल्ड कप में ऐसा नहीं होता है। बावजूद इसके के यहां भी रोबिन राउंड फॉर्मेट है।
वर्ल्ड कप 2019 के 45 लीग मैच होने के बाद टीम इंडिया 9 मैचों में 7 मैच जीती थी, जबकि एक मैच बेनतीजा था। इसके अलावा एक मैच में हार मिली थी। इस तरह टीम इंडिया के पास 15 अंक थे और वो अंकतालिका में टॉप पर थी।
इस तरह टीम इंडिया ने प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रहने वाली न्यूजीलैंड के साथ पहला सेमीफाइनल खेला जिसमें हार मिली और टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।
विराट कोहली ने ये भी कहा है कि भले ही आपने टेबल टॉप किया हो लेकिन सेमीफाइनल जैसे मैच में एक स्पेल आपको पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर सकता है।
इंडिया बनाम न्यूजीलैंड 2019 में भारत के हारने पर विराट कोहली का कहना
इंडिया बनाम न्यूजी लैंड विश्व कप 2019 में भारतीय टीम की हार हुई।
न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को 18 रनों से मात दी। इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया।
कुछ खिलाड़ियों ने गैर जिम्मेदाराना शॉट्स मारकर अपना विकेट दे दिया।
रिषभ पंत भी कुछ इसी तरीके से आउट हुए थे। इसको लेकर कप्तान कोहली ने कहा कि वह अभी युवा हैं और गलतियों से सीख जाएंगे।
बात यूं हैं कि भारतीय टीम के चार विकेट 24 रन पर गिर गए थे। इसके बाद रिषभ पंत ने और हार्दिक पंड्या ने पारी को संभाला।
72 रन के स्कोर पर मिचेल स्टेनर की गेंद पर छक्का मारने की कोशिश में पंत आउट हो गए। इसके बाद कोहली इस शॉट्स नाराज नजर आए।
वह रवि शास्त्री से इस मामले बात करते भी नजर आए। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे जब इस पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा,
“वह अभी युवा हैं। मैं भी जब छोटा था तब मैंने काफी गलतियां की। वह भी सीख जाएगा। वह बाद में सोचेगा कि उस समय मैंने यह गलती की थी। उसे अभी से समझ आ रहा है। पंत के पास प्रतिभा है। सिर्फ उन्होंने ही नहीं, दूसरों ने भी खराब शॉट खेला। आप गलतियां करते हैं और कई बार गलत फैसले भी लेते हैं। इसे आपको स्वीकार करना पड़ता है।”
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही थी। टीम इंडिया ने शुरुआती छह विकेट 92 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा के बीच शतकीय साझेदारी रही|
जडेजा ने 77, तो धौनी 50 रन की पारी खेली। हालांकि, दोनों की बल्लेबाजी भी टीम इंडिया को मैच में जीत नहीं दिला सकी। वहीं, इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई में जा पहुंची|
आखिर में विराट कोहली ने कहा
टीम इंडिया की इस हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली भी काफी दुखी नजर आए और उन्होंने टीम इंडिया की हार की वजह भी बताई।
विराट ने मैच के बाद कहा कि टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन शुरुआत की 40 मिनट के खेल ने सब कुछ खत्म कर दिया और हमें ले डूबा।
हमने दबाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। विराट ने कहा कि धोनी और जडेजा के बीच अच्छी साझेदारी हुई। उन्होंने कहा कि ये हमेशा ही बुरा लगता है कि जब आप पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेल रहे हैं और पांच मिनट में ही आपको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
उन्होंने कहा कि इस हार से हम दुखी जरूर हैं लेकिन निराश नहीं हैं। हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया।
विराट ने कहा कि कीवी तेज गेंदबाजों ने पहले स्पेल में फर्क पैदा किया और हमारे बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी पवेलियन भेज दिया।
रिषभ पंत के बारे में विराट ने कहा कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। वो काफी युवा हैं और इस तरह की गलतियां सब करते हैं। रिषभ काफी टैलेंटेड हैं और अपने अनुभव के साथ सीखेंगे।
वहीं धोनी के बारे में विराट ने कहा कि उन्हें एक छोर पर खड़े रहना था और पारी को संभालनी थी। उन्हें यही रोल दिया गया था और उन्होंने अपना काम बखूबी किया।
विराट ने कहा कि मैदान के बाहर बात करना आसान है, लेकिन मैदान पर हालात अलग तरह के होते हैं।
इस हार से हम सबक लेंगे और भविष्य में और अच्छा करने की कोशिश करेंगे। हम जिस तरह के विश्व कप में खेले हैं उस पर हमें गर्व है।
जसप्रीत ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और जडेजा ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया। जडेजा ने हमें मैच में वापसी दिलाई पर वो आउट हो गए और फिर हम वापसी नहीं कर पाए।