Advertisement
तापसी पन्नू का जीवन परिचय

तापसी पन्नू का जीवन परिचय, बचपन, फिल्म और फोटो

तापसी पन्नू साउथ की फिल्मों की स्टार है साथ में आज की तारीख में बॉलीवुड में अपना नाम कमा चुकीं है| तापसी ने बहुत सारी फिल्मों में काम किया है और काफी फिल्में हिट भी रही है तापसी बेहद खुबसूरत हैं जिसमें कोई शक नहीं है.

तापसी ने तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिन्दी फिल्मों में काम किया है| उनके फैन फोल्लोवेर्स लाखों की तादाद में हैं.

तापसी पन्नू के बारे में जान कर हैरानी होगी की उन्होंने फिल्मों से पहले सॉफटवेयर पेशेवर के रूप में काम किया है। मतलब की वे एक सॉफटवेयर इंजीनियरिंग भी है| आइये तापसी पन्नू की निजी जिंदगी के बारे में जानते हैं.

तापसी-पन्नू का लाइफ स्टाइल (Taapsee Pannu Life Style) जानने के लिए आगे पढते रहिये…

तापसी पन्नू बायोग्राफी – Taapsee Pannu Biography in Hindi

तापसी पन्नू की जन्म तारीख सहित तापसी की पूरी जानकारी निम्नलिखित है|

पूरा नाम : तापसी पन्नू
जन्मतिथि : 01 अगस्त 1987
उम्र : 31 साल (2018)
जन्म स्थान : नई दिल्ली
लम्बाई : 5 फुट 6 इंच (5’6”)
शिक्षा प्राप्ति : माता जय कौर पब्लिक स्कूल, गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
काम काज : मॉडलिंग, अभिनेत्री, Computer Science Engineer
माता-पिता का नाम : निर्मलजीत पन्नू और दिलमोहन सिंह पन्नू
बहन : शगुन पन्नू
पति : तापसी पन्नू की शादी अभी नहीं हुई है
बॉय फ्रेंड : महत राघवेन्द्र (तमिल फिल्म के अभिनेता)
बालों का रंग : काला
आँखों का रंग : भूरा है
धर्म : सिख

तापसी पन्नू जीवनी – Favourite Things of Taapsee Pannu in Hindi

  1. तापसी की पसंद का खाना : पेस्ट्रीज, चाइनीज खाना, पराठा, छोले भठूरे, कचोरी, चाट पापरी|
  2. तापसी की पसंद का हीरो : आमिर खान, ऋतिक रोशन, सुरिया, रणवीर कपूर ,प्रभास|
  3. तापसी की पसंद की हिरोइन : प्रियंका चोपड़ा, प्रियामणि|
  4. तापसी का पसंदीदा रंग : पिला|

तापसी पन्नू का इतिहास – Taapsee Pannu History in Hindi

तापसी की पढाई शुरू में जय माता कौर पब्लिक स्कूल अशोक विहार से की है| उसके बाद गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन पूरी की|

तापसी का मॉडलिंग में बहुत मन लगता था जिसके कारण उन्होंने अपना काम बीच में ही छोड़ दिया और फ़िल्मी दुनिया में आने के लिए तैयार हो गयी|

मॉडलिंग करियर के समय उन्होंने विज्ञापनों में भी काम किया है। इसके लिए तापसी को 2008 में पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन के रूप में खिताब जीते हैं.

मॉडलिंग के साथ एक संक्षिप्त कार्यकाल के बाद, तापसी राघवेंद्र राव द्वारा निर्देशित 2010 में बनी तेलुगू फिल्म झुम्माण्डि नादां साथ अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की| तापसी ने चश्मे बद्दूर फिल्म से हिन्दी सिनेमा में आगाज किया था। बेबी ,पिंक और नाम शबाना से उन्हे सराहना मिली.

तापसी पन्नू ने वरुण धवन जैकलिन के साथ जुड़वाँ 2 में भी काम किया है और आगे भी बॉलीवुड के लिए काम करना चाहती है.

Grammarly Writing Support

व्यक्तिगत जीवन – Information About Taapsee Pannu in Hindi

Taapsee Pannu Biography in Hindi

तापसी पन्नू का निजी जीवन जानकर बेहद आश्चर्य होगा| तापसी का जन्म 1 अगस्त 1988 को एक सिख परिवार में दिल्ली में हुआ था| तापसी के पिता जी दिल्मोहन एक बिज़नसमैन है और तापसी की माता एक निर्मलजीत पन्नू एक हाउस वाइफ है| वे केवल घर ही देखती है.

पन्नू की एक छोटी बहन है तापसी की बहन का नाम शगुन पन्नू है| शगुन पन्नू का बॉलीवुड में आगमन होने वाला है.

तापसी पन्नू का बचपन – Taapsee Pannu Story in Hindi

तापसी का बचपन से ही डांसिंग का भूत सवार था| तापसी जब कक्षा 4 में थी तब से ही कत्थक और भरतनाट्यम सिखने लगी और जिसे सिखने में करीब आठ साल लग गए.

तापसी पढाई में बहुत होशियार है वे एक औसत विद्यार्थी से ज्यादा जटिल मैथ को पसंद करती थी| तापसी अलग से कमाई के साधन के तौर पर मॉडलिंग और कई विज्ञापन में काम करने लगी जो उन्हें और भी पोपुलर बना गया.

मॉडलिंग के कारण तापसी पन्नू को साऊथ की फिल्मो में काम मिलने लगा| शुरू शुरू में साऊथ की भाषा से उन्हें परेशानी जरुर हुई मगर वे आज एक सफल एक्ट्रेस है.

तमिल बॉलीवुड आदि में अपना नाम काम चुकी ये अभिनेत्री आज सबके दिलों में राज कर रही है.

तापसी पन्नू की पहली फिल्म – First film of Taapsee Pannu in Hindi

तापसी की पहली फिल्म साऊथ की फिल्मों में सुपर डुपर हिट थी मगर उन्होंने पहले ही एक बात सोच ली थी की यदि उनकी पहली फिल्म हिट नहीं रही तो वो फ़िल्में छोड़ देंगी और MBA कर लेंगी.

तापसी की पहली फिल्म धनुष के साथ साऊथ की आडूकलाम तमिल फिल्म से डेब्यू की गयी थी और वो फिल्म बेहद हिट रही तापसी पन्नू की मेहनत रंग लायी और फिल्म हिट रही.

वो फिल्म इतनी सुपर-डुपर हिट रही की उस साल रिकॉर्ड 6 नेशनल अवार्ड्स जीतने में कामयाब रही.

तापसी पन्नू की जीवनी में उन्होंने अभी तक कई फिल्में बना ली है| तापसी ने 2010 से फिल्मों में काम करना शुरू किया है और आज तक फिल्में बना रही है और आगे का भी यही प्लान है.

सन् 2013 में बॉलीवुड डेब्यू चश्मेबद्दूर से पहला बॉलीवुड डेब्यू किया है हालाँकि इस फिल्म में वे एक कॉल्लेज बबली गर्ल के किरदार में नजर आयी.

सन् 2015 में तापसी ने नीरज पाण्डेय द्वारा निर्देशित फिल्म बेबी में अक्षय कुमार के साथ अभिनय किया है| इस फिल्म में तापसी पन्नू के अभिनय को काफी सराहा गया है बड़ी प्रशंसा मिली है और तापसी बॉलीवुड में अपना नाम जमा चुकी है.

सन् 2016 में तापसी ने अमिताब बच्चन क साथ पिंक नाम की फिल्म में काम किया है.

सन् 2017 में तापसी पन्नू ने अक्षय कुमार और मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म नाम शबाना में अभिनय किया| तापसी को बेहद खुबसूरत और आकर्षित कर देने वाली अभिनेत्रीयों में से माना गया है.

सन् 2017 में तापसी ने वरुण धवन और जैकलिन फर्नांडिस के साथ आई फिल्म जुड़वाँ 2 में भी नजर आई है जो की बेहद हिट रही है.

तापसी पन्नू की फोटो – Taapsee Pannu Image

Taapsee Pannu Images Download

तापसी की खुबसूरत फोटोज का कलेक्शन आपके सामने हैं| तापसी बेहद खुबसूरत है.

तापसी पन्नू के बारे में जानकर अच्छा लगा हो तो तापसी पन्नू की बायोग्राफी शेयर करना न भूलें| आखिर ओरों को भी तो पता चले तापसी का जीवन परिचय| तो HindiParichay.com पर आते रहिये प्यार बढ़ाते रहिये.

भारतीय अभिनेता/अभिनेत्री⇓

Similar Posts

4 Comments

  1. I thiink the admin of this web site is really working hard for his site, because here every information is quality based data.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *