Advertisement
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर भाषण हिंदी में

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 पर भाषण हिंदी में

नमस्कार दोस्तों, HindiParichay.com की तरफ से आप सभी को और आपके परिवार जनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम आपके लिए 15 अगस्त पर भाषण का बेस्ट कलेक्शन लेकर आये हैं।

आज आपको स्वतंत्रता दिवस पर भाषण पढ़ कर बहुत अच्छा लगेगा। आप स्वतंत्रता दिवस का भाषण अपने सभी आपसी लोगों को सूना सकते हैं, स्वतंत्रता दिवस की कीमत को अपने सभी छोटे बड़ों के साथ शेयर कर सकते है। जो लोग आज स्वतंत्रता सेनानीयों को भूल चुके है या जिन्हें स्वतंत्रता दिवस का मतलब भी नहीं पता है। तो इस 15 अगस्त के भाषण के जरिये आप उन्हें देश भक्ति के प्रति जागरूक कर सकते है।

15 अगस्त पर भाषण को आप अपने स्कूल कॉलेज आदि में भी शेयर कर सकते है।

जरूर पढ़े: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर निबंध – 6 देशभक्ति निबंध स्कूल छात्रों के लिए

15 अगस्त का त्योहार भारतीय त्यौहारों के सबसे ज्यादा विख्यात त्यौहारों में से एक है। 15 अगस्त का दिन भारतीय लोगों की आजादी का दिन है। भारतीय पर्वों में 15 अगस्त जो कि भारतीय स्वतंत्रता दिवस का सबसे मूल दिवस है।

भारतीय लोग 15 अगस्त का इंतजार बहुत ही बेसवरी के साथ करते हैं। 15 अगस्त के दिन भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी।

Best Desh Bhakti Shayari in Hindi

इस लेख में आपको कई प्रकार के भाषण मिल जायेंगे जैसे कि:

  • Happy Indian 75th Independence Day Speech For Students in Hindi Language
  • 15 August Par Bhashan Hindi Mein
  • Short Speech on Independence Day 15 August in Hindi
  • Pandra August Par Bhashan
  • 15 August Par Nibandh in Hindi
  • Best Speech Independence Day 2021 in Hindi
  • 15 August Speech in Hindi 2021
  • Swatantrata Diwas Par Bhashan Hindi Mai
  • Independence Day Speech in Hindi

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर भाषण हिंदी में 200 शब्द

15 August Independence Day Speech in Hindi For Teachers

Grammarly Writing Support

 Independence Day 15 August 2021 Speech in Hindi

नमस्कार, आप सभी आदरणीय अध्यापकों अभिभावकों और मेरे प्यारे मित्रों| आप सभी को आजादी की ढेर सारी बधाईयाँ.

आज के दिन को भारत के इतिहास का सबसे सर्वश्रेष्ठ दिन माना गया है| 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था जिसे आजाद करने के लिए न जाने कितने स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जाने गंवाई थी.

आज का दिन उन सभी शहिदों को याद करने का है उनके इस कर्ज को तो हम कभी नहीं चूका पाएंगे लेकिन इतना जरुर है की उनके द्वारा दिलाई गयी इस आजादी को हम संभाल कर रखेंगे.

ब्रिटीशियों ने जो किया है उससे सिख लेनी है हमें और अपने भारत को इतना मजबूत करना है की कोई और हम पर कब्जा करने की तो दूर की बात है हमारे भारत की तरफ आँख उठा कर भी न देख सके.

हमारे भारत के लिए जीन हस्तियों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है मै उनको नमन करता हूँ और कसम खाता हूँ की अपने भारत के लिए अगर जान भी देनी पड़ेगी तो मैं पीछे नहीं हटूंगा.

भारत माता की जय, भारत माता की जय, बस यही नारा है इन्कलाब जिंदाबाद के लिए मुझे अब मर मिट जाना है “भारत माता की जय”

जरुर पढ़े : भारत का स्वतंत्रता दिवस का इतिहास – 15 अगस्त का महत्व व निबंध

Best 15 August Speech in Hindi | 15 अगस्त पर भाषण

Best 15 August Speech in Hindi

Independence Day Speech in Hindi 2021

नमस्कार मेरे प्यारे अध्यापक गण, मेरे प्रिय मित्रों, आज भारत की आजादी के दिन के लिए कुछ वाक्य प्रस्तुत करना चाहूँगा/ चहुंगी|

15 अगस्त राष्ट्रीय त्यौहार होने के साथ साथ एक भारतीय के स्वाभिमान की रक्षा का दिवस भी है.

भारत में सभी धर्म के लोग रहते हैं और उनके रीति रिवाज सब अलग अलग है लेकिन सभी भारतीय है.

भारत की एक खासियत है भले ही भारत में अनेकों जाती धर्म के लोग रहते हैं| लेकिन भारत में रहने वाला प्रत्येक नागरिक भारतीय है हम सब में एकता है.

15 अगस्त 1947 को भारत का इतिहास सुनहरे शब्दों में लिखा गया था| भारत की आजादी के लिये न जाने कितने सेनानियों में अपने जीवन का त्याग किया था.

भारत की आजादी की कीमत कोई नहीं बता पाएगा| ब्रिटिशों ने भारत पर पूरे 200 वर्ष अपनी हुकूमत जताई और 15 अगस्त 1947 को उनका बोरिया बिस्तरा उनके साथ वापस चला गया.

कुछ पाने के लिए कुछ खोना पढ़ता है ठीक उसी तरह हमें आजाद देखने के लिए उन वीर सपूतों ने बहुत बड़ा योगदान दिया था.

हमे उनके इस सर्वश्रेस्ठ त्याग को कभी नहीं भूलना है| भारत की आजादी के लिए उन स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर मेरा “जय हिन्द जय भारत”


15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में (15 August Speech in Hindi 2021)

भारत की आजादी को आज 75 साल हो गए है और आज के इस शुभ अवसर पर मेरा आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद की आपने मुझे कुछ पंक्तियाँ आप सभी के सामने व्यक्त करने का सुनहरा अवसर दिया है।

जैसा की हम सभी 15 अगस्त आज का दिन हमारे अस्तित्व के लिए बहुत ही जरूरी है। आजादी की कीमत तुम क्या जानो देश के नागरिकों अगर कीमत जाननी है तो एक बार भारत के इतिहास की किताब पढ़ लेना और फिर भी कुछ न हो तो जरा लाल किले घूम आना।

दोस्तों मत भूलों की भारत की आजादी के पीछे कितने संघर्ष और त्याग दिये गए थे। मत भूलों कितनी औरतें विधवा और कितने घर उजाड़े गए थे। जरा सोचों उस बच्चे के बारे में जिसके दूध के दाँत भी नहीं टूटे थे की उसके पिता चल बसे सिर्फ हम सब की आजादी के लिए। आज सभी के घर में नौजवान तो मिल जाएंगे लेकिन देश के प्रति न्यौछावर होने वाली वो जान नहीं मिलेगी जो कभी हमारे देश के लिए अपनी जान दे दिया करते थे। आज भी उन सभी शहीदों को मेरा शत शत नमन है और दिल में इज्जत, आँखों में आँसू है लेकिन मैं कसम खाता हूँ कि एक दिन जरूर इस देश के काम आऊँगा।

दोस्तों देश भक्ति देश की सरहदों के अलावा घरों में रह कर भी निभाई जा सकती है। दोस्तों सच में ये मत भूलना इस देश में जो आज हरी भरी संस्कृति और देश भूमि दिखती है वो सिर्फ हमारे क्रांतिकारी लोगों के चलते ही मिली है। हम सभी मतलबी है कहीं न कहीं अपने कर्तव्यों को भूल जाते है लेकिन याद रखिए यदि भारत का प्रत्येक नगरीक ऐसा निकलेगा तो हमारे देश का क्या होगा।

लेकिन सच बताऊँ तो मुझे सच में बहुत ही गर्व होता है कि में एक भारतीय नागरिक हूँ और भारत में मुझे जन्म मिला है। मैं उस माँ का दिल से धन्यवाद करता हूँ जिसने मुझे जन्म दिया और जिस माँ ने मुझे अन्न दिया। देश के लिए कुछ कर जाने की खवाहिश दिल में रखता हूँ सच कहूँ तो मेरा देश ही मेरी शक्ति है और मेरी शान भी मेरा देश है।

– शानू गुप्ता


Popular Speech on Independence Day in Hindi For School Students 400 Words

15 अगस्त पर भाषण हिन्दी मे

Popular Speech on Independence Day in Hindi For School Students

नमस्कार आप सभी आदरणीय अध्यापकों अभिभावकों और मेरे प्यारे मित्रों| आप सभी को आजादी की ढेर सारी बधाईयाँ.

आज आजादी के इस शुभ अवसर पर मै आपके सामने एक छोटा सा 15 अगस्त पर भाषण देने के लिए आया हूँ.

15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था जिसे आजाद करने के लिए न जाने कितने स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान गंवाई थी.

आज का दिन उन सभी शहिदों को याद करने का है| उनके इस कर्ज को तो हम कभी नहीं चूका पाएंगे लेकिन इतना जरुर है की उनके द्वारा दिलाई गयी इस आजादी को हम संभाल कर रखेंगे.

आजादी की उस लड़ाई को भूले नहीं भुलाया जा सकता है| उनके जुल्मों को उनके द्वारा मिली प्रताडनाओं को कभी नहीं भूल सकते है| ब्रिटीशियों ने जो किया है उससे सिख लेनी है.

हमें और अपने भारत को इतना मजबूत करना है की कोई और हम पर कब्जा करने की तो दूर की बात है हमारे भारत की तरफ आँख उठा कर भी न देख सके.

हमारे भारत के लिए जीन हस्तियों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है मै उनको नमन करता हूँ और कसम खाता हूँ की अपने भारत के लिए अगर जान भी देनी पड़ेगी तो मैं पीछे नहीं हटूंगा.

आज भारत किसी भी देश से कम नहीं है भारत के पास सब है जो अन्य देशों के पास है भारत को किसी के आगे हाथ फ़ैलाने की जरुरत नहीं| आज भारत पूरी तरह आजाद है लेकिन आज भी कहीं न कहीं भ्रष्टाचार है जो की भारत को बर्बाद कर देगा.

भारत की आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने बड़े त्याग किये है उनके इस त्याग को युहीं बर्बाद मत होने देना उनके द्वारा दिए गए इस तोहफे को संभाल कर रखना है हमें ठीक उसी तरह जिस तरह उन्होंने भारत की रक्षा की है.

भारत माता के आंचल पर दाग भी नहीं लगने देंगे| दुश्मनों ने कश्मीर की सोची तो बचा कुछ भी हाथ से गवां बैठेंगे| कसम है भारत माता की दुश्मनों के घर में घुस कर छठी का दूध याद दिला देंगे.

भारत माता की जय है अपनी माता की गोद में सोने में जो आनंद आता है न, वो तो केवल एक सैनिक ही बता सकते है हमें भी कुछ कर गुजरना है अपने भारत के लिए अपने शहीद भाइयों को दिल से “धन्यवाद” है.

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं||
Speech on Independence Day in Hindi – Speech on 15 August in Hindi (600 शब्दों में)

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर भाषण

Speech on Independence Day in Hindi

मेरे सभी अध्यापकगण, मेरे सभी सह पाठीयों 15 अगस्त का इतिहास आज भी देश के तिरंगे में सुसज्जित है| 15 अगस्त के बारे में बहुत लोग केवल इतना ही जानते है की ये हमारी आजादी का दिन है लेकिन आजादी के पीछे छिपे उस संघर्ष की कहानी हर किसी को नहीं पता है.

आजादी की कहानी के लिए इतिहास के पिछले पन्नों को उठाना होगा| जिनमे बहुत से पन्नों में हमारे देश के उन क्रांतिकारियों की कहानी है| जिन्होंने अपना सब कुछ गवा दिया था हमारी आजादी के लिए.

आज के दिन जो हम खुली हवा में आजादी के साथ सांस ले रहे है तो केवल उन महान क्रांतिकारियों की वजह से|

आजादी का दिन प्रत्येक भारतीय के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिवस होना चाहिए.

15 अगस्त का दिन हमेशा से ही हमारे लिए खास रहा है| 15 अगस्त के दिन उन सभी बीते दिनों को याद किया जाता है जिनकी वजह से आज के समय में हमारा अस्तित्व है.

ब्रिटिश शासन से भारत की स्वतंत्रता ही नहीं बल्कि भारत की अपनी शक्ति का भी प्रमाण है 15 अगस्त का दिन|

15 अगस्त का दिन सभी समुदाय जाती धर्म के लोगों में एकता का दिवस है.

15 अगस्त के दिन लोगों में खुशी की बहार होती है| 15 अगस्त 1947 के बाद से भारत में बहुत से बदलाव देखने को मिले है.

15 अगस्त के बाद भारत पूरी तरह ब्रिटीशियों के चंगुल से छुटकारा पा चुका है.

भारत की आजादी के लिए बहुत सारे क्रांतिकारियों ने अपनी जान की आहुति दी है जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता है उनके इस उपकार को हमे अपने दिलों में बसाये रखना है.

स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा दिलाई गयी स्वतंत्रता की कदर रखनी है कोई भी बुरी नजर वाला हमारे देश पर नजर डालने से पहले ही दस बार सोचे कुछ ऐसा करना हैं हमे|

भारत की आजादी को हमेशा बरकरार रखना है| भारत की आजादी के बाद भी हमरे देश में कई जगह ऐसी है जहा जात पात के चलते लोग अपने आप को आजाद महसूस नहीं करते है| हमे सभी जाती धर्म को बराबर समझ कर अपना देश महान बनाना चाहिए.

14 अगस्त 1947 की रात को भारत को आजादी मिली थी। जिसकी वजह से हम सभी हर साल 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाते है क्योंकि भारत की आजादी के तुरंत बाद, नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भाषण दिया.

जब पूरी दुनिया के लोग अपने बिस्तरों पर आराम से सो रहे थे, ब्रिटिश शासन से जीवन और आजादी पाने के लिये भारत में हमारे स्वतंत्रता सेनानी लोग जगे हुए थे। अब, स्वतंत्रता के बाद, दुनिया में भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है.

हमारा देश विविधता में एकता के लिये प्रसिद्ध है। इसने कई घटनाओं का सामना किया इसके धर्मनिरपेक्षता को परखने के लिये जबकि भरतीय लोग हमेशा अपनी एकता से जवाब देने के लिये तैयार रहते है.

आज हमें अपने पूर्वजों के कठोर संघर्षों की वजह से हम अपनी आजादी का उपभोग करने लायक बने है और अपनी इच्छा से खुली हवा में साँस ले सकते है.

हमें उन्हें दिल से धन्यवाद देना चाहिए.

ब्रिटिशों से आजादी पाना बेहद असंभव कार्य था लेकिन हमारे दादा-परदादा ने लगातार प्रयास से इसको प्राप्त कर लिया। हम उनके त्याग को कभी भूल नहीं सकते और हमेशा इतिहास के द्वारा उन्हें याद करते रहेंगे.

हमें उनकी याद में ही नहीं रहना है हमें उनके द्वारा दिलाई गयी आजादी की कद्र करनी है| वो हमेशा हमारी यादों में रहेंगे और पूरे जीवन के लिये प्रेरणा बने रहेंगे.

आज हम सभी भारतीयों के लिये बहुत महत्वपूर्ण दिन है जिसको हम महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करने के लिये मनाते है, जिन्होंने देश की आजादी और समृद्धि के लिये अपना जीवन दे दिया.

भारत आजाद हो पाया क्योंकि सहयोग, बलिदान और सभी भारतीयों की सहभागिता थी। हमें महत्व और सलामी देनी चाहिये उन सभी भारतीय नागिरकों को क्योंकि वो ही असली राष्ट्रीय अभिनेता थे.

हमें धर्मनिरपेक्षता में भरोसा रखना चाहिये और एकता को बनाए रखना है एक दुसरे से लडाई झगड़े न करे अपने सभी छोटे और बड़े लोगों को प्यार, सम्मना दें हमें देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते, किसी भी आपात स्थिति के लिये हमेशा तैयार रहना चाहिये। देश के लिए जान देने को कभी भी तैयार रहना चाहिए.

आज हमें शपथ लेनी चाहिये कि हम कल के भारत के एक जिम्मेदार और शिक्षित नागरिक बनेंगे। हमें गंभीरता से अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिये और लक्ष्य प्राप्ति के लिये कड़ी मेहनत करनी चाहिये तथा सफलतापूर्वक इस लोकतांत्रित राष्ट्र को नेतृत्व प्रदान करना चाहिये.

भारत की आजादी सर्वोपरि है भारत का स्वतंत्रता दिवस पूरे साल का सबसे कीमती दिन है इस दिन अपने सभी लोगों से बिना किसी भेद भाव के मिलना चाहिए.

सभी भारतीय नागरिक 15 अगस्त पर अपनी अपनी तरीके से आजादी मनाते हैं इस दिन पतंगे उड़ाते हैं रिश्ते दारों के घर जाते है घूमना फिरना भी सबको पसंद है लेकिन इन सबके साथ हमें अपने संविधान की भी रक्षा करनी है और एक हीरो की तरह सब को संविधान की रक्षा करवानी भी है.

आज भी भारत माता की जय के लिए न जाने कितने सैनिक सरहद पर हथियार लेकर खड़े हैं हम उनकी तरह तो नहीं बन सकते है लेकिन क्या हम अपने भारत के लिए कुछ नहीं कर सकते है ?

जी बिलकुल बहुत कुछ कर सकते है आज भी हम अपनी भारत माता के लिए कुछ भी कर सकते है.

⇓ इस अवसर पर एक वाक्य पेश करना चाहूंगा ⇓

“हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुबारा दुनिया देखने नहीं देंगे”
जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं,
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं,
देखना हैं जोर कितन बाजू-ए-कातिल में हैं,
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां,
हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं.
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं,
देखना हैं जोर कितन बाजू-ए-कातिल में हैं,
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां,
हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं.

15 August Independence Day Speech in Hindi For Teachers 700 Words

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण

15 August Independence Day Speech in Hindi For Teachers

नमस्कार आप सभी आदरणीय अध्यापकों अभिभावकों और मेरे प्यारे मित्रों| आप सभी को आजादी की ढेर सारी बधाईयाँ.

स्वतंत्रता दिवस पर मेरी तरफ से आप सभी को और आपके परिवार के सदस्यों को ढेर सारी शुभकामनाएं.

आज हम भारतीय अपने भारत की सबसे बड़ी खुशी के अवसर को मनाने के लिये यहाँ आये है। स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिये कितना महत्व रखता है ये आप सभी जानते है.

आज के दिन इस महान अवसर को उत्कर्ष तरीके से मनाने के लिये हम सभी उपस्थित है। अपने राष्ट्र का 71वाँ स्वतंत्रता दिवस है | सबसे पहले हम अपना राष्ट्रीय झंडा फहराते है फिर उसके बाद स्वतंत्रता सेनानीयों के वीरता युक्त कार्य को सलामी देते है.

मुझे भारतीय नागरिक होने पर गर्व महसूस होता है। आज के इस अवसर पर आपके सामने 15 अगस्त पर भाषण देने का मुझे अच्छा अवसर
मिला है.

मैं अपने सभी आदरणीय अध्यापकों को धन्यवाद देना चाहूँगा कि उन्होंने मुझे भारत की आजादी पर आप सभी के सामने अपना विचार रखने का मौका दिया.

14 अगस्त 1947 की रात को भारत को आजादी मिली थी। जिसकी वजह से हम सभी हर साल 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाते है क्योंकि भारत की आजादी के तुरंत बाद, नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भाषण दिया.

जब पूरी दुनिया के लोग सो रहे थे, ब्रिटिश शासन से जीवन और आजादी पाने के लिये भारत में लोग जगे हुए थे। अब, स्वतंत्रता के बाद, दुनिया में भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है.

हमारा देश विविधता में एकता के लिये प्रसिद्ध है। इसने कई घटनाओं का सामना किया इसके धर्मनिरपेक्षता को परखने के लिये जबकि भरतीय लोग हमेशा अपनी एकता से जवाब देने के लिये तैयार रहते है.

आज हमें अपने पूर्वजों के कठोर संघर्षों की वजह से हम अपनी आजादी का उपभोग करने लायक बने है और अपनी इच्छा से खुली हवा में साँस ले सकते है| हमें उन्हें दिल से धन्यवाद देना चाहिए.

ब्रिटीशियों से आजादी पाना बेहद असंभव कार्य था लेकिन हमारे दादा-परदादा ने लगातार प्रयास से इसको प्राप्त कर लिया। हम उनके त्याग को कभी भूल नहीं सकते और हमेशा इतिहास के द्वारा उन्हें याद करते रहेंगे.

हमें उनकी याद में ही नहीं रहना है हमें उनके द्वारा दिलाई गयी आजादी की कद्र करनी है| वो हमेशा हमारी यादों में रहेंगे और पूरे जीवन के लिये प्रेरणा बने रहेंगे.

आज हम सभी भारतीयों के लिये बहुत महत्वपूर्ण दिन है जिसको हम महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करने के लिये मनाते है, जिन्होंने देश की आजादी और समृद्धि के लिये अपना जीवन दे दिया.

भारत आजाद हो पाया क्योंकि सहयोग, बलिदान और सभी भारतीयों की सहभागिता थी। हमें महत्व और सलामी देनी चाहिये उन सभी भारतीय नागिरकों को क्योंकि वो ही असली राष्ट्रीय अभिनेता थे.

हमें धर्मनिरपेक्षता में भरोसा रखना चाहिये और एकता को बनाए रखना है एक दुसरे से लड़ाई झगड़े न करे अपने सभी छोटे और बड़े लोगों को प्यार, सम्मना दें हमें देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते, किसी भी आपात स्थिति के लिये हमेशा तैयार रहना चाहिये। देश के लिए जान देने को कभी भी तैयार रहना चाहिए.

आज हमें शपथ लेनी चाहिये कि हम कल के भारत के एक जिम्मेदार और शिक्षित नागरिक बनेंगे। हमें गंभीरता से अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिये और लक्ष्य प्राप्ति के लिये कड़ी मेहनत करनी चाहिये तथा सफलतापूर्वक इस लोकतांत्रिक राष्ट्र को नेतृत्व प्रदान करना चाहिये.

भारत की आजादी सर्वोपरि है भारत का स्वतंत्रता दिवस पूरे साल का सबसे कीमती दिन है इस दिन अपने सभी लोगों से बिना किसी भेद भाव के मिलना चाहिए.

15 अगस्त पर सभी भारतीय अपने अपने तरीके से आजादी मनाते हैं इस दिन पतंगे उड़ाते हैं रिश्ते दारों के घर जाते है घूमना फिरना भी सबको पसंद है लेकिन इन सबके साथ हमें अपने संविधान की भी रक्षा करनी है और एक हीरो की तरह सब को संविधान की रक्षा करवानी भी है.

भारत माता की जय के लिए न जाने कितने सैनिक आज भी सरहद पर हथियार लेकर खड़े हैं हम उनकी तरह तो नहीं बन सकते है लेकिन क्या हम अपने भारत के लिए कुछ नहीं कर सकते है ? जी बिलकुल बहुत कुछ कर सकते है आज भी हम अपनी भारत माता के लिए कुछ भी कर सकते है.

⇓ इस अवसर पर एक वाक्य पेश करना चाहूंगा ⇓

“हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुबारा दुनिया देखने नहीं देंगे”

हममे में से कई लोग शरहद पर जा कर अपने देश की रक्षा करना चाहते हैं कुछ लोग तो पूरी कोशिश करते है और कुछ लोग नकाम रह जाते है एक सैनिक बनने के लिए बहुत बड़ा त्याग देना पड़ता है जिसे हम अच्छी तरह से जानते है.

अपना परिवार त्यागना पड़ता है अपने माता-पिता, भाई बहन, पत्नी बच्चे आदि को हमें छोड़ना पड़ता है.

हम सैनिकों की तरह तो नहीं बन सकते लेकिन उनके लिए भगवान से अच्छी कामनाएं कर सकते है.

ऊपर लिखे हुए 15 अगस्त पर भाषण आपके लिए लिखे गए है और आप इसे अपने मित्रों परिवार वालों अध्यापकों आदि को शेयर करें और उनसे भी शेयर करने को कहें ताकि कुछ लोग जो देश के प्रेम के प्रति सोये हुए हैं जाग सके और तैयार हो जाएँ ताकि अगली जीत भी भारत की हो..

“जय भारत माता की”

सबकी पसंद ⇓

Tags: स्कूल के छात्रों के लिए 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर आसान भाषण, 15 अगस्त पर भाषण हिंदी में, हैप्पी स्वतंत्रता दिवस 2021, स्वतंत्रता दिवस हिंदी स्पीच, इंडिपेंडेंस डे स्पीच हिंदी में, 15 अगस्त के ऊपर भाषण हिंदी में, 15 अगस्त का भाषण.

Similar Posts

36 Comments

  1. Hamare desh ke payare yuva sathiyo agar hame apane desh ke liye Jan bhi deni Pari to hame koi etarag Nahi Hain

  2. Hamare desh ke pyare yuva sathiyon agar Hame apne desh ke liye Jan bhi deni pari to hame koi itaraj nahi hai Ham desh ke liye apna Jan de denge
    Lekin kabhi bhi apne desh ko jhukane nahi denge yaha mera wada hai
    Jai hind jai Bharat
    By. Rakesh Chauhan mau

  3. Thanks sir apne bahut hi achi post likhi h , hum sbhi Indian ko apne sahido ko yad rkhna chahiye unki kurbani ko bhulna nahi chahiye…

    1. Thank you very much sir you have solved my problem.Mujhe iss cheez ki talash thi kyun ki mai iss 15 aug ke liye speech tayyar karraha tha.

      1. Ham apna lahoo baha denge apne desh ke shan me. Ham parchame hind lahra denge apne desh ke samman me. Very Very Happy Independance day .

      2. I love my india
        So i very happy independence
        Ham kabhi apne desh ko jhukane nhi dege isake liye hamare jan bhi kyu nhi chale jaye ye sada ucha rhega
        So very very happy independence

  4. सीने में जुनून, आंखों में देशभक्ति, की चमक रखता हूं,
    दुश्मन की सांसे थम जाएं, आवाज में वह धमक रखता हूं….

    आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं
    तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी यह पहचान है.

    देश को आजादी के नए अफसानो की जरूरत है,
    भारत आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है….
    भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है,

  5. हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कभी नहीं भूलना चाहिए। जय हिंद।

  6. Hum Bharat Ke Log Bharat ke Bharat ko Bharat ke liye Azadi par karna chahte hain Agar Nahin par ayenge

  7. MANAMOHAN KUMAR CHAURASIYA CLASS TEN SCHOOL B.P CHAURASIYA JUNIYAR HAE SCHOOL RATEH CHAURAHA SEMARA KALA HALIYA TAHASIL LAL GANJ MIRZAPUR(UP)

  8. ❝ ये बात हवाओं को भी बताये रखना,
    रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना,
    लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
    ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना। ❞
    **Happy Republic Day**

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *