Advertisement
बिल गेट्स का जीवन परिचय

बिल गेट्स जीवनी, शिक्षा, घर, हिस्ट्री, कमाई, अनमोल वचन

बिल गेट्स का जीवन परिचय

पूरा नाम विलियम हेनरी गेट्स III
जन्म 28 अक्टूबर, 1955
जन्मस्थान सीऐटल, वॉशिंगटन राज्य, संयुक्त राज्य अमेरिका
आवास संयुक्त राज्य अमेरिका
शिक्षा प्राप्त की हार्वर्ड विश्वविद्यालय (स्नातक नहीं हुए)
काम काज
माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष
बिल गेट्स की कमाई US$99.5 billion (April 2020)
माता मैरी मैक्सवेल गेट्स
पिता बिल गेट्स सीनियर (Bill Gates Sr.)
पत्नी मेलिंडा गेट्स (1994)
बच्चे तीन
बच्चों के नाम
जेनिफर कैथरीन गेट्स, फोवे अडले गेट्स, रोरी जॉन गेट्स
वेबसाइट gatesnotes.com

Bill Gates Biography in Hindi

बिल गेट्स की जीवनी और बिल गेट्स की सफलता की कहानी जो हमें काफी प्रेरित करती है। बिल गेट्स के बारे में कुछ जानकारी जानना बहुत बड़ी बात हैं। बिल गेट्स बचपन से ही सॉफ्टवेर के क्षेत्र में थे।

तो दोस्तों तैयार हो जाइये, हम आज आपके लिए बिल गेट्स बायोग्राफी लेकर हैं।

Bill Gates Microsoft Company के संस्थापक है, बिल गेट्स बचपन से ही बहुत मेहनती है।

बिल गेट्स का जन्म कब हुआ था?

बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर 1955 सीऐटल, वॉशिंगटन राज्य, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था।

Bill gates birth date and time 28 October 1955 at 22:00 (= 10:00 PM )

Biography of Bill Gates in Hindi

  • बिल गेट्स कौन है?

बिल गेट्स (Bill Gates) का जन्म Seattle, Washington में हुआ है। बिल गेट्स की जन्मतिथि 28 अक्टूबर 1955 है। बिल गेट्स की रुचि बचपन से ही Computer Programming में थी। उन्होंने महज 13 साल की उम्र में ही Computer Programming (कंप्यूटर प्रोग्रामिंग) में रुचि दिखाई जिसके चलते वह Technology के द्वारा नये-नये बिजनेस योजनाएं और आक्रामक बिजनेस रणनीति बनाने लगे।

कुछ समय बाद वे और उनके पार्टनर Paul Allen ने मिलकर दुनिया का सबसे बड़ा सॉफ्टवेर बिज़नस –“माइक्रोसॉफ्ट” शुरू किया| Microsoft Business के बल पर आज वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है.

बिल गेट्स का बचपन और बिल गेट्स का इतिहास

Biography of Bill Gates in Hindi

बिल गेट्स के माता पिता सभी माता पिता के सामान ही थे। साधारण जीवन जीना उन्हें पसंद था।

बिल गेट्स के पिता William Henry Gates एक Law के विद्यार्थी थे, आगे चल कर उन्होंने वकालत में करियर बनाया था और बिल गेट्स के पिता चाहते थे कि बिल गेट्स का करियर वकालत में बने।

Grammarly Writing Support

William Henry Gates II जब Law के विद्यार्थी थे, उस दौरान वे पहली बार बिल गेट्स की माता, Mary Maxwell से मिले थे जो की University of Washington में पढ़ने के साथ एक अच्छी खिलाड़ी भी थी।

बिल गेट्स की माता वर्तमान समय में उसी यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करती हैं। बिल गेट्स अपने परिवार के साथ गर्मियों की छुट्टियों में कसरती खेलो को खेलते थे, तब ही बिल को कम उम्र में ही दुनिया में चल रहे संघर्ष का अंदाजा लग चुका था।

बिल गेट्स की कहानी: Bill Gates Success Story in Hindi

Bill Gates
Mugshots of 22-year-old Gates following his 1977 arrest for a traffic violation in Albuquerque, New Mexico

बिल गेट्स की माता को बच्चों को पढ़ाना बहुत पसंद था। उनकी माता ने अपना पूरा समय बच्चों की पढ़ाई, उनका करियर बनाने में लगा दिया। बिल गेट्स की माता को बच्चों को प्रोत्साहन करने के साथ साथ सामाजिक मतभेदों को दूर करने में समाज सेविका के रूप में दान पुण्य कराना अच्छा लगता हैं। बिल गेट्स की माता बिल को कई बार अपने साथ उनकी समाजसेवा के कार्यो में अलग-अलग स्कूल और संस्थाओ में ले जाया करती थी। बिल गेट्स और बच्चों की तरह तो थे मगर उनमें एक बात थी जो उन्हें बाकी से अलग कर देती है।

बिल गेट्स बचपन से ही पढ़ाई के लिए भूखे थे उन्हें आज भी दिन में कई घंटे पढ़ाई करना पसंद है। स्कूल के समय में भी वे पढ़ने में बहुत ही अच्छे थे होशियार थे, लेकिन वे जल्द ही कई बार उससे उप (बोर) भी हो जाते थे। लगभग 11-12 साल की उम्र में ही बिल के परिवार वाले उनके ऐसे व्यवहार की वजह से चिंता करते थे कि कही बिल अकेले न पड़ जाए।

बिल गेट्स के माता पिता को और लोगों की तरह अपने बच्चे की चिंता सताने लगी जिस कारण उनके माता-पिता को इस बात का विश्वास आ गया था कि Bill को सार्वजनिक शिक्षा दी जाए। जब वे 13 साल के हुए तब उनके परिवार ने उन्हें Seattle Lakeside School, जो कि एक प्रारंभिक स्कूल है, वहाँ दाखिला दिला दिया।

वे करीब करीब सभी विषयों में अच्छे थे, मगर खास बात तो ये थी कि उनकी गणित और विज्ञान को समझने की काबिलियत बहुत ही अच्छी थी और इसी के साथ वे स्कूल में होने वाले नाटकों में भी भाग लिया करते थे।

बिल गेट्स के Lakeside School में एक Seattle Computer Company ने विद्यार्थियों को कंप्यूटर सीखने और उसे जानने के लिए कंप्यूटर दिए। जल्द ही बिल गेट्स की कंप्यूटर में रूचि बढ़ने लगी और अधिक से अधिक समय वे कंप्यूटर को देते थे।

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्या है? ये जानने के लिए वे कई घंटो समय लगा दिया करते थे।

कंप्यूटर को सीखते सीखते बिल गेट्स ने एक Basic Computer भाषा में एक “Tic-Tac-Tow” प्रोग्राम बनाया जिससे कि कंप्यूटर चलाने वाला कंप्यूटर के खिलाफ खेल सके।

Lakeside School में बिल की मुलाक़ात Paul Allen से हुई जो उनसे दो साल बड़े (Senior) थे। अपनी कंप्यूटर की मिलती धारणाओं और विचारों की वजह से दोनों काफी अच्छे दोस्त बन चुके थे, जबकि उनकी दूसरी बातों में उनके विचार बिल्कुल भी मिला नही करते थे।

Paul Allen बहुत ही शर्मीले और शांत स्वभाव के थे जबकि बिल उनके स्वभाव में बिल्कुल अलग थे। दोनों अपना ज्यादातर समय Programming में गुजारते थे।

बिल गेट्स की पहली कमाई

Bill Gates Best Quotes in Hindi

अब दोस्ती में इतना तो चलता था कि दोनों में कभी कभी बहस हो जाती की कौन सही है कौन उनके स्कूल की Computer Lab को चलाने में ज्यादा अच्छा है और ज्यादा काबिल है।

बिल गेट्स और एलन को उनके स्कूल में कंप्यूटर की जो सुविधा उपलब्ध थी उस पर कंपनी ने रोक लगा दी, क्योंकि वे दोनों अपने कंप्यूटर सीखते वक्त अपना सारा समय लैब में बिताते थे और कंपनी के सॉफ्टवेर के साथ छेड़ाखानी करते थे। कुछ समय के बाद उन दोनों को फिर से इस शर्त पर लैब में आने की इजाजत दी गई, कि वे प्रोग्राम (Program) से एरर (Error) निकाले। इसी समय काल में Bill Gates ने एक और Software Program बनाया जो विद्यालय के समय सूचिका (Time Schedule) में काम आता था।

सन् 1970, में बिल गेट्स केवल 15 साल कि उम्र के थे, बिल गेट्स बिज़नस की ओर अपने मित्र पॉल एलन के साथ चल दिये उन्होंने “Traf-O- Data Program” बनाया जोकि Seattle City के Traffic Pattern पर नजर रखता था और उसे बेहतर करने की कोशिश करता था। उन्हें इस कोशिश के $20,000 मिले, जो इनकी पहली कमाई थी।

जी हाँ बिल गेट्स की पहली कमाई $20,000 थी।

Bill Gates House

Bill Gates House
बिल गेट्स का घर

Bill Gates History in Hindi

Harvard University, जो की मानी जानी यूनिवर्सिटी है जिसमें पढ़ने के लिए देश विदेश के लोग लाइन में लगे रहते है, मेहनत करते है। बिल गेट्स के माता पिता ने बिल गेट्स का दाखिला इस कॉलेज में करवा दिया।

बिल के माता-पिता बिल के बचपन से ही चाहते थे कि बिल एक वकील बने और अपना वकालत में करियर बनाएं। माता-पिता के कहने से बिल ने Harvard University में दाखिला ले लिया था। बिल के बचपन को देखते हुए लग रहा था कि बिल का मन वकालत में नहीं लगता है वो बस अपने माता-पिता के कहने पर law कर रहे हैं।

History of Bill Gates in Hindi

Bill Gates Photo

बिल गेट्स हिस्ट्री: बिल गेट्स और उनके मित्र ऐलन का पूरा मन सॉफ्टवेर के काम में था जिसके चलते सन् 1975 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की शुरूआत की। शुरू में माइक्रो-सॉफ्ट के नाम से जानी जाती थी ये कंपनी।

बिल और एलेन ने पहले बेसिक नाम के प्रोग्राम को बनाया जो की माइक्रो कंप्यूटर की प्रसिद्ध प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। यह कोशिश सफल रही फिर उन्होंने दूसरे सिस्टम के लिए भी काम किये। बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट आसमान छूने लगी। करीब पांच साल में माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की नजर में आने लगी.

सन् 1980 में इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (IBM) को एक ऑफर मिला जिसमें माइक्रोसॉफ्ट से कहा गया की वे उनके आने वाले पर्सनल कंप्यूटर के लिए “BASIC interpreters” लिखे। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा IBM के लिए PC DOS नामक ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार किया और जिसकी फ़ीस IBM द्वारा $50,000 दी गयी थी जो की उस समय बहुत ज्यादा राशी मानी जाती थी।

बिल गेट्स जीवनी: Bill Gates Marriage Life in Hindi

Bill Gates History in Hindi

बिल गेट्स का निजी जीवन (Bill Gates personal life) बिल गेट्स की शादी फ़्रांस में रहने वाली मेलिंडा से सन् 1994 में हुई। सन् 1996 में बिल गेट्स की बेटी जेनिफर कैथरीन गेट्स को जन्म दिया।

बिल गेट्स तथा मेलिंडा के दो और बच्चे हुए जिनके नाम रोरी जॉन गेट्स तथा फोएबे अदेले गेट्स हैं। वर्तमान में बिल गेट्स अपने परिवार के साथ वाशिंगटन स्थित मेडिना में उपस्थित अपने सुन्दर घर में रहते हैं, जिसकी कीमत 1250 लाख डॉलर है।

Microsoft History in Hindi

microsoft LOGO

माइक्रोसॉफ्ट का इतिहास: माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग रातों रात लोगों की नजरों में आ गयी थी। माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग पूरी दुनिया में मशहूर होने लगी जिसके फलस्वरूप 20 नवंबर सन् 1985 को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा “विंडोज” (Windows) नामक ऑपरेटिंग सिस्टम को दुनिया के सामने रख दिया।

माइक्रोसॉफ्ट डोस (DOS) के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम शेल की तरह काम करता था। WINDOWS के काम में इतनी ताकत थी की उसने रातों रात संसार के पर्सनल कंप्यूटर बाजार में पूरी तरह अपनी प्रतिष्ठा, टैलेंट द्वारा कब्जा कर लिया था।

माइक्रोसॉफ्ट की कामयाबी की कहानी: Success Story Microsoft in Hindi

पर्सनल कंप्यूटर के 90% शेयर विंडोज के नाम हो गए। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने बहुत प्रतिष्ठा हासिल की, माइक्रोसॉफ्ट का एक बहुत बड़ा शेयर बिल गेट्स का था जिसकी वजह से उन्हें बहुत आय अर्जित हुई थी और जिसके चलते 1987 में पहली बार उनको दुनिया का सबसे अमीर आदमी माना गया। बिल गेट्स 11 साल के अपने अनुभव के चलते दुनिया में सबसे अमीर आदमी बन गए।

सन् 1989 में माइक्रोसॉफ्ट ने “माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस” अपना ऑफिस खोला जिसमें एक पैकेज था। उस पैकेज में बहुत सारी एप्लीकेशन जैसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और एक्सेल एक साथ एक ही सिस्टम में चलाया जा सकता हैं। माइक्रोसॉफ्ट की क्वालिटी खूबी इतनी मशहूर हुई की पर्सनल कंप्यूटर पर एकाधिकार कर लिया।

सन् 1990 में इंटरनेट का प्रचलन हुआ उस समय बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट में लगे हुए थे और माइक्रोसॉफ्ट के विकास में पूरा ध्यान दे रहे थे ताकि वे अपने उपभोक्ता को इंटरनेट द्वारा अच्छा समाधान दे सके। Windows CE Operating system platform ‘एवं “दी माइक्रोसॉफ्ट नेटवर्क” (The Microsoft Network) उस समय के महान डेवलपमेंट में से एक थे।

अब बात सन् 2000 में बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी में सीईओ (CEO) के पद से इस्तीफा तो दे दिया था मगर आज भी वे चेयरमैन के पद पर उपस्थित हैं। माइक्रोसॉफ्ट की कम्पनी में एक नया पद “चीफ सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट” बना लिया था।

बिल गेट्स दिल के बहुत बड़े दानी हैं उन्होंने बहुत दान किये हैं अपनी माइक्रोसॉफ्ट के सिवा वे परोपकारी कामों में बहुत ध्यान दिया है।

सन् 2014 में फरवरी के महीने में बिल ने चेयरमैन पद से भी छुट्टी ले ली और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ “सत्या नदेला” के टेक्नोलॉजी एडवाईजर के रूप में काम करने लगे। बिल गेट्स आज भी दुनिया के अमीर लोगों में शामिल हैं।

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की शुरुआत

बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स का फाउंडेशन की शुरुआत

सन् 2000 में बिल गेट्स ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill and Melinda Gates Foundation) की नींव रखी जो कि पारदर्शिता से संचालित होने वाला विश्व का सबसे बड़ा Charitable Foundation है। उनका यह फाउंडेशन ऐसी समस्याओं के लिए कोष दान में देता था जो सरकार द्वारा नज़र अंदाज़ कर दी जाती थी जैसे कि कृषि, कम प्रतिनिधित्व वाले अल्पसंख्यक समुदायों के लिये कॉलेज छात्रवृत्तियां, एड्स जैसी बीमारियों के निवारण हेतु, इत्यादि.

बिल गेट्स द्वारा दिए गए सहयोग

बिल गेट्स की एक संस्था है “बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन” जिसके जरिए वो असहाय लोगों की मदद तो करते है ही साथ में अन्य प्रकार के संस्थानों के जरिए भी वो दान पुण्य करते रहते है।

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने कहा है कि Bill & Melinda gates foundation दुनियाभर में कोरोना वायरस से निपटने में प्रतिबद्ध है। हाल ही में सोशल मीडिया पर गेट्स ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 100 मिलियन डॉलर (751 करोड़ रुपए) की मदद देने की घोषणा की थी।

बिल गेट्स ने अपने शहर वाशिंगटन के लिए 50 करोड़ रुपया देने की घोषणा की। गेट्स ने कहा कि उनका फाउंडेशन दुनियाभर में कोरोना की दवा और टीका विकसित करने वालों के साथ मिलकर काम कर रहा है। मौजूदा समय में संक्रमण के ज्यादातर मामले अमीर देशों में हैं।

बिल गेट्स ने कहा की उन्हें इस वायरस को रोकने के लिए सही ढंग से काम करना चाहिए।

गेट्स ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी देशों को कोरोना से बचाव के उपकरण उपलब्ध हों। हमने फरवरी में कई चीजों के लिए 1000 करोड़ रुपए दिए थे और ऐसा करते रहेंगे। हमारी प्राथमिकता है कि दवा और टीका निर्माण की क्षमता पर्याप्त हो, ताकि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों के मददगार साबित हो सके।

बिल गेट्स का मानना है कि अगर किसी भी देश को उनकी जरूरत दिखी तो वो मदद करने से पीछे नहीं हटेंगे।

बिल गेट्स का जीवन परिचय और बिल गेट्स के दान पुण्य के काम
  1. सन् 1999 में बिल गेट्स ने एम आई टी (MIT) कॉलेज को कंप्यूटर लैब बनाने के लिए 20 मिलियन डॉलर दान में दिए| जिस लैब का नाम “विलियम एच गेट्स बिल्डिंग” रखा गया।
  2. सन् 2000 में बिल गेट्स ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर “बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन” का निर्माण करवाया। इस फाउंडेशन का नाम दुनिया के सबसे बड़ी प्राइवेट फाउंडेशन में आता है, जिसका उद्देश्य समाज में लोगों के स्वास्थ्य में वृद्धि और दुनिया भर में अत्यधिक गरीबी को कम करना है।
  3. सन् 2010 में बिल गेट्स ने मशहूर व् दुनिया के सबसे अमिर आदमियों में से एक “वॉरेन बफेट” और फेसबुक के फाउंडर, सीईओ मार्क जुकरबर्ग के साथ एक समझौता किया, जिस समझौते में वे अपनी कमाई का आधा हिस्सा दान में दिया करेंगे।
10 Facts About Bill Gates in Hindi

बिल गेट्स की महत्वपूर्ण बातें | बिल गेट्स के बारे में अनजानी बातें

  1. मात्र 13 वर्ष कि उम्र में ही अपना पहला कंप्यूटर प्रोग्राम टिक-टैक-टो बनाया।
  2. बिल गेट्स का बचपन का प्यारा नाम “ट्रे” था।
  3. बिल गेटस बचपन में ही अपने मित्रों आदि से कहा करते थे की वो अपनी 30 की उम्र तक मिलेनियर हो जायेंगे और जो की सच हुई वे 31 साल की उम्र में मिलेनियर बन चुके थे।
  4. सन् 1977 में न्यू मैक्सिको में लाइसेंस के बिना ही गाड़ी चलाने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
  5. सन् 1994 में लियोनाद्रो द विंसी द्वारा लिखित पेजों का कलेक्शन “कोडेक्स लेस्टर” को बिल गेट्स ने 30.8 मिलियन डॉलर में, एक नीलामी में खरीदा था।
  6. बिल गेट्स को इस बात का दुःख था की उन्हें किसी अन्य देश की भाषा नहीं आती।
  7. फेसबुक के को-फाउन्डर मार्क से मिलने के बाद, पहली बार बिल गेट्स ने फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाया था इससे पहले वे सोशल मिडिया पर नहीं थे।
  8. यदि माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी असफल होती तो बिल गेट्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एक खोजकर्ता होते।
  9. बिल गेट्स ने अपने बच्चो को केवल 10 मिलियन डॉलर ही दिए हैं बस उसके बाद बची हुई संपत्ति नहीं दी जाएगी।
  10. बिल गेट्स की पसंदीदा किताब “बिजनेस एडवेंचर” है।
  11. सन् 2007 में HARVARD UNIVERSITY द्वारा बिल गेट्स को हौनर की डिग्री से सम्मानित किया गया| HARVARD UNIVERSITY को 32 साल पहले बिल गेट्स ने अपनी पढाई के बीच में ही छोड़ दिया था।
  12. बिल गेट्स हर साल भारत आ कर भारत के गरीबों के लिए महत्वपूर्ण कार्य करते हैं।

विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करते हुए ही उन्होंने कंप्यूटर प्रोग्राम बनाकर 4,200 डॉलर कमा लिए।

FORBES की विश्व की सबसे अमीर लोगों की श्रेणी में गेट्स का नाम लगातार 11 वर्षों तक पहले नंबर पर आता रहा। अब बिल गेट्स विश्व के दूसरे नंबर के सभी धनी व्यक्ति है, पहले नंबर पर जैक बेजोस हैं। उन्होंने दो किताबें भी लिखीं – The Road Ahead और Business @ The Speed of Thought.

संसार की सबसे बड़ी Software Company की नींव बिल गेट्स द्वारा ही रखी गयी।

बिल गेट्स का जीवन परिचय पढ़ कर अच्छा लगा हो तो अपने मित्रों आदि में शेयर करना न भूलें।

HindiParichay.com आपके लिये ऐसे ही प्रसिद्ध लोगों की जीवनी लाता रहेगा। “धन्यवाद”

उद्योगपति⇓

  1. विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल स्पीकर
  2. संदीप माहेश्वरी मोटिवेशनल स्पीकर
  3. सोनू शर्मा मोटिवेशनल स्पीकर

Similar Posts

20 Comments

  1. thank you for this information apne bahut hi achhe trike se bill gates ke bare men bataya hai bahut hi achha lga

  2. Bill gates is the great person of the world💓💓 ese log bahot kam hote he..sir ye bhi batana tha na k vo AJ bhi Apne khai hui thali khud dhote he

  3. Aise log aaj ke jamane me bahut kum hote hai and aaj agar tarakki karna hai to sahi baat hai computer and science economic ka knowledge hona bahut jaroori hai but aaj ke daur padhai bhi wahi Kar sakta jo paise wale honge garib ka koi gujara hi nahin hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *