Advertisement
संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय

संदीप माहेश्वरी मोटिवेशनल स्पीकर का जीवन परिचय

आज हम Sandeep Maheshwari जी के बारे में चर्चा करेंगे जैसे कि संदीप माहेश्वरी कौन है, संदीप माहेश्वरी कहां से है, संदीप माहेश्वरी के विचार अथवा संदीप माहेश्वरी की कहानी आपको यहां से मिलेगी।

संदीप माहेश्वरी एक आम और मिडिल क्लास घर में जन्मे है, उनका बैकग्राउंड आम लोगों की ही तरह ही था। उन्होंने गरीबी के चलते अपनी पढ़ाई छोड़ दी और पिता जी की मदद करने के लिए छोटा सा काम शुरू किया। संदीप माहेश्वरी युवाओं के जीवन के लिए प्रेरक और आज के सबसे मशहूर नामों में से एक है। भारत के नामी ग्रामी व्यवसायियों में से संदीप एक हैं।

संदीप माहेश्वरी ने इतनी बड़ी सफलता कम समय में हासिल तो की है मगर दोस्तों इसके पीछे कड़ी मेहनत और लगन है। आप भी सक्सेस (success) पा सकते हो मगर मेहनत करनी पड़ेगी।

संदीप माहेश्वरी imagesbazaar.com के संस्थापक और CEO भी है। Images bazaar भारतीय वस्तुओं और व्यक्तियों का चित्र इकट्ठा करने वाली online site हैं।

कहां जाता है कि 1 लाख से भी अधिक नए मोडलों की तस्वीरें संरक्षित है, कई हजार कैमरा मैन इस वेबपेज के साथ काम करते हैं।

संदीप माहेश्वरी का नाम कई देश विदेश में फैला हुआ है। संदीप माहेश्वरी की सफलता के पीछे उनकी असफलता का हाथ है उन्होंने सही समय सही फैसला लिया है। संदीप माहेश्वरी ने युवाओं को मोटिवेट करने के लिये कई सेमिनार रखें है और आज भी रखते है। उनके सेमिनार फ्री होते है, सेमिनार के लिए किसी भी प्रकार से पैसा नहीं लेते है और YouTube पर उनके कई वीडियो उपलब्ध है।

संदीप आज के युवाओं को आगे बढ़ाने की प्रेरणा इसलिए देते है क्योंकि वो भी कभी इसी दौर से गुजरे थे और आज की युवा को वही परेशानियाँ देखनी पढ़ रही है जो कभी उन्होंने देखी थी।

Last Life Changing Seminar By Sandeep Maheshwari in Hindi

Sandeep Maheshwari Wiki in Hindi

Sandeep Maheshwari Wikipedia
पूरा नाम संदीप माहेश्वरी
जन्म 28 सितम्बर, 1980
जन्म स्थान दिल्ली
व्यवसाय मोटिवेशनल स्पीकर और फोटोग्राफर
राष्ट्रीयता भारतीय
पिता का नाम रूप किशोर माहेश्वरी
माँ का नाम शकुंतला रानी माहेश्वरी
Sandeep Maheshwari Wife Name नेहा माहेश्वरी
लम्बाई 5′ 9″
आंखों का कलर काला
वेबसाइट SandeepMaheshwari.com, Imagesbazaar.com
Ratan Tata Wiki Mukesh Ambani Wiki

ImagesBazaar, जहां Indian Images का सबसे बड़ा कलेक्शन है।

HE has won Pioneer of Tomorrow Award, Young Creative Entrepreneur Award and Star Achiever Award.

संदीप का नाम फोटोग्राफी का वर्ल्ड रिकॉर्ड में है जो Limca Books of Records में दर्ज है।

Grammarly Writing Support

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi

Sandeep Maheshwari Wiki Biography in Hindi

संदीप माहेश्वरी ने बचपन से ही अपने जीवन में उतार चढ़ाव देखे है। संदीप माहेश्वरी का जन्म दिल्ली में हुआ है। संदीप माहेश्वरी के पिता जी का एलुमिनियम का कारोबार था जो कि बाद में कुछ नुक्सान की तरफ जाने लगा और 10 साल के बाद ये व्यवसाय बंद हो गया। गरीबी का सामना किया, अपनी माता जी के साथ मिलकर मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) कम्पनी को ज्वाइन किया जो कि घर में ही चीजों को बनाते और बाहर जाकर बेचते थे। MLM का काम ज्यादा नहीं चला और आर्थिक तंगी आने लगी।

संदीप के पिता जी का काम बिलकुल नहीं चला और परिवार गरीबी आर्थिक तंगी के कारण जुझने लगा। ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई की मानो सब कुछ खत्म हो चुका है। मगर ऐसी स्थिति में पूरा परिवार टूटने की जगह इकठ्ठा होकर परेशानियों को खत्म करने के लिए तैयार हो गया। पिता जी काफी परेशान रहने लगे।

संदीप ने घर चलाने के लिए कई तरह के व्यवसाय शुरू किये मगर परिणाम नकारात्मक ही निकला और काम को बंद करना पड़ा।

आखिर में पीसीओ (PCO) का काम शुरू किया जिसे उनकी माता जी ने संभाला। उस समय मोबाईल फ़ोन नहीं हुआ करते थे कुछ समय बाद संदीप को SUCCESS मिली मगर उस समय उन्होंने कई तरह के उतार चढ़ाव देखे थे जब उनके पिता जी का व्यवसाय रुक गया था।

Sandeep Maheshwari Wife

Sandeep Maheshwari with His Wife Neha Maheshwari
Sandeep Maheshwari with His Wife Neha Maheshwari

Sandeep Maheshwari Educational Background

संदीप माहेश्वरी को पढ़ने लिखने का बहुत शौक था जिसके चलते उन्होंने दिल्ली के मशहूर कॉलेज करोड़ीमल में कॉमर्स में स्नातक की पढ़ाई की मगर घर की स्तिथि खराब होने के कारण पढ़ाई को बीच में ही छोड़ना पड़ा।

सन् 2000 में उन्होंने फोटोग्राफी करना शुरू किया और शुरू में उन्होंने अपने मित्रों के साथ एक व्यवसाय की शुरुआत की मगर कुछ समय के बाद वो भी बंद हो गया और संदीप माहेश्वरी की जिंदगी में बदलाव आया। बाद में बहुत संघर्ष के बाद Imagebazar.com की शुरुआत की और जीवन में सफलता की तरफ मुड़ गए।

संदीप माहेश्वरी की कहानी और जीवन परिचय (जीवन में बदलाव)

Sandeep Maheshwari

जब संदीप जी को चारों तरफ से केवल हार का सामना करना पड़ा तो वे बेहद उदास हो गए। उनके जीवन में कई बार हार का सामना करना पड़ा मगर उन्होंने कभी हार नहीं मानी। MLM नाम की कम्पनी में अपनी दोस्तों के कहने पर भाग लिया था। संदीप तब केवल 18 साल के ही थे। उस समय उनकी समझ उतनी मजबूत नहीं थी, MLM के सेमिनार में उन्हें कुछ समझ नहीं आया। एक कान से सुना दूसरे से अपने आप निकल गया।

21 वर्ष के एक लड़के ने उन्हें हौसला दिया और कहा की हार मत मानना तभी संदीप को कई और तरह के काम शुरू करने की उमंग मिली। दरअसल बात ये थी कि जिस सेमिनार में संदीप ने भाग लिया था उस सेमिनार में उन्हें कुछ समझ तो आया नहीं मगर एक 21 वर्ष के बच्चे ने बड़े से पेपर को उठा रखा था। ध्यान दिया तो पता चला की वो एक चेक (CHEQUE) है और उस पर 7 करोड़ लिखा है बस संदीप को लगा अरे भाई जब 21 साल का लड़का 7 करोड़ कमा सकता है तो मैं क्यों नहीं और कोई भी कमा सकता है।

अब संदीप ने ठान लिया की अब कुछ तो करना है चाहे हार हो या जीत। उस समय संदीप को कुछ करने की नयी ताकत मिली तब संदीप ने सोचा की अपने दोस्तों के साथ उस 21 साल के लड़के की कंपनी में काम किया जायेगा मगर उस कंपनी ने उन्हें नहीं स्वीकारा और जिस कारण संदीप थोड़ा उदास हुए उनके मित्रों ने भी उनका मजाक उड़ाया, मगर संदीप ने हार नहीं मानी।

संदीप ने कई तरह कि हार का सामना किया और अंत में imagesbazaar.com के संस्थापक हुए और CEO भी बने। मशहूर बिजनेसमैन के साथ साथ Motivational Speaker (मोटिवेशनल स्पीकर) बने।

संदीप माहेश्वरी का फोटोग्राफी में करियर: Biography of Sandeep Maheshwari in Hindi

संदीप के एक दोस्त ने मॉडलिंग के दौरान खींची गई फोटो उन्हें दिखाई जो की संदीप को तस्वीर (Photo) देख कर अच्छा लगा। संदीप के अंदर से आवाज आई की क्यों न मैं भी फोटोग्राफी में हाथ आजमाऊँ। फिर क्या था कुछ इधर-उधर से जानकारी इकट्ठी की और फोटोग्राफी के लिए दाखिला ले लिया और एक महंगा कैमरा भी खरीद लिया।

करीब दो सप्ताह के कोर्स को करने के बाद जब उन्होंने बाहर देखा की फोटोग्राफी में पहले से ही लाखों लोग लगे हुए है तो उन्हें लगा की फोटोग्राफी से संबंधित कोई दूसरा व्यवसाय किया जाना सही है। उन्होंने एक अखबार में फ्री पोर्टफोलियो का प्रचार दिया और उस प्रचार को देख कर कई लोग आए और संदीप की जिंदगी में आय का आना शुरू हो गया।

फोटोग्राफी का व्यापार अच्छा खासा चलने लगा। उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड भी बने जिसमें उन्होंने 12 घंटे लगा कर 100 मॉडल्स के 10000 फोटो खींच कर लिम्का बुक्स में अपना नाम दर्ज कर दिखाया।


विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल स्पीकर | बिल गेट्स जीवनीसोनू शर्मा मोटिवेशनल स्पीकर


Imagesbazaar Company Information in Hindi

Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi

लिम्का बुक्स में नाम दर्ज होने के बाद उनके पास काम की तादाद और ज्यादा बढ़ने लगी। रिकॉर्ड के कारण उनके पास कई मॉडल्स और विज्ञापन कंपनियां आने लगी और कुछ समय के बाद उनकी कंपनी भारत की बड़ी फोटोग्राफी एजेंसी बन गयी।

सारी परेशानियों का हल निकल आया घर में सब खुश रहने लगे और पैसों की तंगी खत्म हो गयी।

सन् 2006 में संदीप के दिमाग में एक उपाय आया और जिसके चलते उन्होंने Imagesbazaar नाम ऑनलाइन इमेज बाजार शेयरिंग साइट का निर्माण हुआ और ये देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन फोटोग्राफी की कंपनी है। अभी उनके पास 45 देशों से लगभग 7000 से ज्यादा ग्राहक है।

संदीप माहेश्वरी मोटिवेशनल स्पीच इन हिंदी (जब हिम्मत टूटे तब क्या करें)

Sandeep Maheshwari Books in Hindi

संदीप माहेश्वरी ने एक किताब लिखी है “A Small Book to remind you something big” इस किताब को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है और काफी कुछ है इस किताब को खरीदने में।

संदीप माहेश्वरी के पुरस्कार: Sandeep Maheshwari Awards
  1. “Business World” पत्रिका ने उन्हें शीर्ष उद्यमी के रूप में चुना है।
  2. Global Marketing forum के द्वारा स्टार यूथ अचीवर्स के रूप में चुना है।
  3. ब्रिटिश हाई कमीशन की तरफ से इन्हें युवा उद्यमी का पुरस्कार भी मिला है।
  4. ET Now Channel के द्वारा शीर्ष उद्यमी का पुरस्कार मिला।
  5. कई चैनलों ने इन्हें वर्ष का उद्यमी घोषित किया है।
  6. उन्हें Creative entrepreneur of the year 2013 का पुरस्कार “Entrepreneur India Summit” के द्वारा 2014 में प्रदान किया गया।
Sandeep Maheshwari Awarded the "Creative Entrepreneur of the Year 2013"
Sandeep Maheshwari Awarded the “Creative Entrepreneur of the Year 2013”
संदीप माहेश्वरी जी की कुछ ऐसी बातें जो किसी को नहीं पता
  • संदीप माहेश्वरी जी का विश्व रिकॉर्ड

सन् 2003 में संदीप माहेश्वरी जी ने कुल 122 मॉडल के 10000 फोटो शॉट्स लिए और वो भी केवल 10 घंटे 45 मिनट में ही उन्होने ऐसा कर दिखाया जो कि विश्व रिकॉर्ड बन गया। ये उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण पल था। इसके बाद उन्होंने पीछे पलट कर नहीं देखा और उन्होंने फोटोग्राफी के प्रोफेशनल को अपना profession बना लिया।

सन् 2006 में, 26 साल की उम्र में उन्होंने ImagesBazaar शुरू किया। ImagesBazaar में Indian Photos का 1 Million से भी ज्यादा कलेक्शन है।

आज के दिन में ImagesBazaar के 8000 से भी ज्यादा ग्राहक है और 45 अलग-अलग देशों में संदीप माहेश्वरी जी एक सफल उद्यमी के साथ साथ, नौजवानों के लिए प्रेरणा स्रोत भी है। Sandeep Maheshwari Motivational Speaker है बहुत से लोग उन्हे अपना गुरु भी मानते है।

Sandeep Maheshwari Awards

संदीप माहेश्वरी की कामयाबी और अवार्ड उन्हें Creative Entrepreneur of the Year 2013 Award दिया गया है “Entrepreneur India Summit” के द्वारा।

“Business World Magazine” ने उन्हें भारत के सबसे होनहार उद्यमियों में से एक कहा है।

उन्हे Star Youth Achiever Award दिया गया है “Global Youth Marketing Forum” द्वारा।

Sandeep Maheshwari Receiving Star Youth Achiever Award
Sandeep Maheshwari Receiving Star Youth Achiever Award

उन्हें Young Creative Entrepreneur Award से नवाजा गया है British Council के द्वारा जो की ब्रिटिश हाई कमीशन का एक डिवीजन है।

Pioneer of Tomorrow Award, “ET Now” टेलीविजन चैनल के द्वारा।

इसके साथ-साथ The Economic Times, India Today, CNBC-TV18, IBN7, ET Now, NewsX और कई मीडिया ऑर्गेनाइजेशन में उनकी सफलता को चित्रित किया गया है।

संदीप माहेश्वरी जी को आए दिन अवार्ड मिलते रहते है उनके यूट्यूब चैनल पर 14.5Million से ज्यादा subscribers है और लाखों लोग उनकी मोटिवेशनल स्पीच सुनने के लिए आते है।

संदीप माहेश्वरी जी से मिलना बेहद ही आसान है उनसे मिलने के लिए उनके EVENT में जाने के लिए आप यहां से अप्लाई कर सकते है। ये बिलकुल फ्री होता है, इसे अप्लाई करने के बाद आपको संदीप माहेश्वरी जी के एम्प्लोयीस का कॉल आयेगा और आपको invitation आपकी ईमेल आईडी पर मिल जाएगा लेकिन कुछ दिन आपको इंतजार करना पड़ सकता हैं।

Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi

इस संसार में जो भी कुछ होता है वो सब आपके मानने पर निर्भर करता है। अगर आप मान लेते हो की ये आसान है तो सब आसान होता है अगर आप मान लेते हो की मुश्किल है तो सब मुश्किल ही होता है।

सफलता अनुभव से मिलती है और अनुभव बुरे अनुभव से प्राप्त होती है।
यदि आप को कोई काम नहीं आता है तो उस काम को इतनी शिद्दत के साथ कीजिये जिससे की वो काम आपको आ जाए।

“सफलता पाने के लिए सबसे ज़रूरी है कि न मैदान छोड़ा जाए और न ही इंतज़ार में समय बर्बाद किया जाए। गतिशीलता ही सफलता है।” संदीप माहेश्वरी के विचार

संदीप माहेश्वरी कोट्स इन हिंदी
“कामयाब होना ये तो बच्चों का खेल है। यानी कामयाबी इतनी कठिन भी नहीं है।”

दुनिया में कभी किसी से कुछ करने के लिए मत पूछना क्योंकि वो वही बताएगा जितनी उसकी सोच होगी इसलिए अपने फैसले खुद लीजिये और ठान लीजिये की आपको ये करना है तो करना है। -संदीप माहेश्वरी कोट्स

सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है.! लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है..! यही जीवन है।

किसी काम से बार-बार demotivate हो रहे हो तो motivated कैसे रहोगे….तुम जितना उस काम के बारे में जानते चले जाओगे…उतना ही तुम मोटिवेट होते चले जाओगे… जितना उस काम के positive side को जानते चले जाओगे….उतना ही मोटिवेट होते चले जाओगे….

लोग कहते हैं इस बिजनेस में क्या पड़ा है….इस नौकरी में क्या पड़ा है…..तो मैं बता दूँ कि किसी भी बिजेनस में…किसी भी करियर में कुछ पड़ा नहीं होता है….आपको कोई सोने की खान मिलने वाली नहीं है कहीं से भी…खोदनी पड़ती है! याद रखिये हर बड़े काम की शुरुआत छोटे काम से होती है।

Mediocrity (सामान्यता) बड़ी खतरनाक जगह है हम यहीं पर अटके रह जाते हैं…हम ऊपर वालों को देखकर जलते रहते हैं और नीचे वालों को देखकर खुश होते रहते हैं! संदीप माहेश्वरी जी के लाखों करोड़ों फैन है और उन्हे प्रेरणा स्रोत मानते है|


मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको संदीप माहेश्वरी की जीवनी पढ़ने में काफी आनंद आया होगा। संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय काफी दुखों से तो भरा था मगर अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने काफी कुछ सिखा है और प्राप्त किया है। आपको यदि सच में लेख अच्छा लगा हो तो शेयर करना न भूलें।

धन्यवाद”

– Sandeep Maheshwari Wiki

Similar Posts

15 Comments

  1. संदीप महेश्वरी के बारे में आपने बड़ी संदीप महेश्वरी के बारे में आपने बड़ी गुणवत्ता के साथ लिखा है उम्मीद करते हैं आप आगे भी ऐसे ही अच्छे लेख लिखते रहेंगे धन्यवाद

  2. Me humesha sandeep sir ko sunta hu .aaj unke baare me jaankar achha lga.our me bji ek mlm company me hu ,sandeep sir ne bhi mlm kiya ye jaankar bahut achha laga.

  3. thank you sir for this useful information about sandeep sir. me sandeep sir ki hr video youtube pr dekhta hu aur usse sikh leta hun. me sandeep sir ke baren men yahan aane ke baad hi pura padh paya hun. thank you for this information.

  4. T C CHHABRA JI Ki Jivani Ke Baare Me Ek Lekh Likhiye Ji
    T C CHHABRA JI Jo Ki Bhilwara (Rajasthan) Ke Rahne Wale Hai, Jinhone Ek Bahut Badi Direct Selling Company RCM Business Ka Nirman Kiya Hai….. Please Unki Story ke bare me Likhiye Ji

  5. thank you sir for this useful information about sandeep sir. me sandeep sir ki hr video youtube pr dekhta hu aur usse sikh leta hun. me sandeep sir ke baren men yahan aane ke baad hi pura padh paya hun. thank you for this information.

  6. Very Interesting And Informative Article.
    I have bookmarked your blog.
    Thanks for share such type of precious information.

  7. Thanku sir,mai Sandeep Sharma aapse Maine khuksh Shikha hu sir aapka ye work mujhe aachha Laga ,mughe aapse milnna hai sir my number is 852168xxx

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *