Advertisement
Diwali Wishes in Hindi

Diwali 2023 Wishes: इस दिवाली करें अपने प्रियजनों को विश इन दिवाली शायरी के साथ!

आज के इस लेख में मैं आपको Best Diwali Wishes in Hindi तो दे ही रहा हूँ इसके साथ मैं आपके 2023 Best Collection of Diwali Wishes and Quotes भी दे रहा हूँ.

मैंने इस लेख में जो भी Wishes For Diwali दिया है इनमें से कोई भी Wishes मेरे खुद के ज्ञान से नहीं लिखी गयी है। इन सभी दिवाली की शुभकामनाएं जो की अन्य websites से ली गयी है.

2023 दिवाली की शुभकामनाएं सन्देश, दिवाली की प्यार भरी शुभकामनाएँ, दिवाली की शायरी, कोट्स, स्लोगन, Happy Diwali Wishes in Hindi for WhatsApp, Facebook, SMS, Shayari, Slogans, Instagram, Twitter, Indeed, TikTok etc.

Navigate the Post

।।..आप सभी को दिवाली 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं..।।

प्रत्येक वर्ष हम सब दीपावली त्यौहार का इंतज़ार करते हैं। दिवाली प्रत्येक भारतीय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार होता है।

सभी लोग एक हफ्ते पहले से ही दीपावली की तैयारियां करने में जुट जाते हैं। दीपावली के त्यौहार में सबसे पहले घर की सफाई, पुताई, होती है फिर lights लगाई जाती है.

यह त्यौहार खासकर घर के बच्चों के लिए बहुत ही ख़ुशी वाला होता है बच्चों को उनके घर वालों रिश्तेदारों आदि की तरफ से Gifts मिलते हैं, बम पटाखे, फुलझड़ियाँ और साथ ही मिठाइयां खाने को मिलते हैं.

दिवाली के त्यौहार में हर कोई व्यक्ति अपने से जुड़े लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं और उनकी सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.

जो लोग हम सबके साथ नही होते है कहीं दूर जा कर रह रहे होते है तो उनको दिवाली की विशेस देने के लिए हमे Diwali Wishes In Hindi जैसे लेख से काफी Diwali Quotes मिल जाती है.

Diwali Best Wishes अपने घर से बहुत दूर के मित्रों और परिवार के लोगों को WhatsApp, Facebook Messenger, Instagram, Twitter, Indeed और social networking websites के द्वारा अपने Best Diwali Shayari in Hindi भेजते हैं और उन्हें भी वापस उनसे Diwali Greetings मिलती है.

Grammarly Writing Support

दीपावली की सबसे ज्यादा भेजी जाने वाली शायरी निम्नलिखित है.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

वर्ष 2023 में जिस भी व्यक्ति ने दिवाली देख ली सच में वो बहुत ही भाग्यशाली है। शुरू में लोक डाउन के समय ऐसा लगा ही नहीं था की हम ये वर्ष पूरी तरह देख पाएंगे लेकिन सच में मित्रों अगर हम ये वर्ष अभी तक देख रहे है तो हम भाग्यशाली है। कोरोना की मार ने न जाने कितने घरों को उजाड़ा है और उनके रोजगार को बिगाड़ कर रख दिया है। कोरोना काल में बहुत से लोगों ने अपने जीवन को खो दिया है। छोड़िए इन बातों को चलो खुशियाँ मनाते है। दिवाली के लिए आप सभी को और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Diwali Wishes in Hindi
Diwali 2023 Images

Happy Diwali Wishes in Hindi 2023

“Happy Diwali 2023 Wishes in Hindi, Happy Diwali 2023 SMS in Hindi, Happy Diwali 2023 Quotes in Hindi, Happy Diwali 2023 Messages in Hindi, Happy Diwali 2023 Status in Hindi, Happy Diwali 2023 Shayari in Hindi”


1.  Happy Diwali 2023 Wishes in Hindi

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
! शुभ दीवाली !

2. Happy Diwali 2023 Messages in Hindi Fonts

दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार.
दिवाली की शुभकामनाएं…!


3. हैप्पी दिवाली शायरी सन्देश 2023

दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!

Happy Deepavali Wishes In Hindi | Happy Deepawali 2023 | Happy Diwali Msg In Hindi Words


4. इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये
Happy Diwali Dosto

Motivational Happy Diwali Greetings Messages | Happy Diwali Wishes Message In Hindi 2023


5.

तू जगमगाये, तेरा दीप जगमगाये
सारे जहांन की खुशिया तेरे भी घर को आये
गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन
अम्बर और धरा सा स्वछ हो तेरा तन
इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए
तू जगमगाये तेरा दीप जगमगाये
दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं

6.

हैप्पी दीपावली विशेष हिंदी में
रात को जल्दी से नींद आ गयी,
सुबह उठे तो दिवाली आ गयी,
सोचा विश करूँ आप को दिवाली
देखा तो आपकी मिस कॉल पहले से ही आ गयी
Happy Deepavali 2023

7. Happy Diwali Sms Hindi

ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं,
मन के तम को दूर भगाएं।
दीप जलाएं सबके घर पर,
जो नम आँखें उनके घर पर।
हर मन में जब दीप जलेगा,
तभी दिवाली पर्व मनेगा।

8. Happy Diwali Shayari in Hindi Language

दीप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे
विश यू हैप्पी दीपावली


9. Best Diwali Messages about Rangoli

May this Rangoli decorate your life with-
R- Rainbow of happiness
A- Affection of loved ones
N- Nourishment of good food
G- Glory in every field
O- Overwhelming success
L- Lasting good health
I- Instant smile
A very happy and prosperous Deepavali!


10. Happy Diwali Wishes Shayari in Hindi

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना..!


11. Happy Diwali Wishes Message in Hindi Fonts

दीपों का उजाला, पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार

12. Happy Diwali Wishes Hindi 2023

हर दम खुशिया हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली।
हम सब की तरफ से,
विश यू हैप्पी दिवाली।

13. Best Wishes For Diwali in Hindi Language

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
Wish You A Very Happy Diwali


14. Best Wishes For Diwali In Hindi

जगमग जगमग दीप जले,
रोशन घर का हो हर कोना,
प्रकाश के जैसे उज्जवल तन हो,
जन जन स्वजन और निर्मल मनन हो
रोशनी का आगाज़ जहां हो
तुम वहां हो हम वहां हो,
दूर तक ना अन्धकार हो,
शुभकामनाये यही है हमारी
सतरंगी हर दिवाली हो !

15. Happy Diwali Greetings Sms in Hindi

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये
हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये
दिवाली की शुभकामनाएं


16. Heart Touching Sms For Diwali 2023

दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
! शुभ दीवाली !

17. Happy Deepavali Wishes in Hindi Wordings

दिवाली पर दीयों में रौशनी की चकाचोंध हो
दिवाली पर दिलों में प्यार की सुगंध हो
छोड़ो यारों कुछ भी हो, मगर एक वादा दो
जलाएंगे, लेकिन दिए, पटाके, मोमबत्तियां
भुजाएँगे, लेकिन जलते हुए दिलों की चिंगारियां


18. Happy Diwali Wishes Greeting Cards

दोस्ती होगी जहाँ, वही अपनी दीपावली होंगी,
चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियाँ होंगी,
मिलेंगे जब यारो से सब यार
तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होंगी

Happy Diwali 2023 Wishes Quotes in Hindi


19. Happy Diwali Hindi Sms

दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं
शुभ दिवाली 2023

20. Happy Diwali Sms In Hindi Advance

होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार,
देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..
हैप्पी दिवाली इन एडवांस

21. Happy Diwali SMS in English

Light a lamp of love!
Blast a chain of sorrow!
Shoot a rocket of prosperity!
Fire a flowerpot of happiness!
Wish u and your family..
A VERY SPARKLING DIWALI


22. Happy Diwali Sms In Hindi Fonts

दीप जगमगाते रहें
सबके घर झिलमिलाते रहें
साथ हों सब अपने
सब यूँही मुस्कुराते रहें
!!  दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं  !!

23. Happy Diwali Wishes Sms In Hindi

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियो को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना
और प्यार से दिवाली मनाना..!!!
!!  दिवाली की शुभकामनाएं   !!

24. Happy Diwali Wishes Quotes In Hindi

सुख आये शांति आये आपके जीवन में,
समृधि आये खुशियां आये आपके जीवन में,
रहो आप हर परेशानी से दूर
और इस दीवाली लक्ष्मी आये आपके जीवन में..
!! शुभ दीवाली  !!


25.

हैप्पी दिवाली विशेष हिंदी में
सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हैप्पी दीवाली… शुभ दीवाली ।


26.

खुशियां हो overflow
मस्ती कभी भी ना हो Low,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार!


27.

दिवाली की Light,
करे सब को Delight,
पकड़ो मस्ती की Flight,
धूम मचाओ All Night!


28.

आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से
– Happy Diwali 2023


29.

श्री  राम आपके घर में सुख की बारिश करें,
माता लक्ष्मी आपके धन-धान्य से परिपूर्ण करें,
और दीप की रौशनी आपके घर से दुःख-कष्ट को दूर करे –
दीपावली की शुभकामनाएं 2023


30.

दीपावली है दीपों का त्यौहार,
घर लाये आपके सुख, समृद्धि और प्यार,
Happy Deewali 2023
दीपावली / दिवाली पर अभिनंदन संदेश Best Happy Diwali


Diwali Greetings 2023 SMS, Shayari in Hindi


31.

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई  दिवाली ले कर साथ,
आँखें खोलो, एक मेसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है
A Very-Very Prosperous Deepawali 2023


32.

हर दम खुशियाँ रहे साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
बस इसी दुआ के साथ हम सब की तरफ से,
आपको Happy Diwali 2023


33.

दिवाली का त्यौहार बिना पठाखों के मनाना है,
सुरक्षित और अच्छे से खुशियाँ मनाना है,
स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है,
नया इतिहास बनाना है.
2023 Happy Deewali !


34.

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना,
दीवाली 2023 की शुभकामनायें


35.

कुमकुम भरे क़दमों से,
आयें लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं करें हमसे स्वीकार


दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश | Happy Diwali Wishes in Hindi 2023


36.

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैया, श्री साम आयें,
हर शहर और गाँव लगे अयोध्या हो,
और हर गली, द्वार पर हम दीप जलाएं.


37.

लक्ष्मी आएँगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज,
दीपवाली 2023 की ढेरों शुभकामनायें !


38.

दीयों की रोशनी से झिलमिला आँगन हो,
पटाखों की गुंज से आसमान रोशन हो,
ऐसी आए ये झूम के दिवाली,
हर जगह खुशियों का मौसम हो पाली-पाली
आई है दिवाली देखो,
संग लायी खुशियाँ देखो,
यहाँ वहाँ जहां देखों,
आज दीप जगमगाते देखो,


39.

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियाँ मिले रब से,
पर मिले सब से,
यही दुआ है हमारे दिल से !


40.

हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का
प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया
प्यार की  बंसी बजे,  प्यार  की हो शहनाईया…
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां


41.

हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले…


42.

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाकों की रोशनी से आकाश रोशन हो
ऐसी आये झूम के ये दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो”


43.

आई दिवाली संग खुशियाँ हजार लेकर
मनाओं हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर
हँसते मुसकुराते दीप आप जलाना
जीवन में अपने हजारों खुशियाँ लाना
शुभ दीपावली पर दिल सबके मिलते रहे
शिकवे गीले दिलों के सब मिटाते रहे..!


44.

सारे संसार में सुख-शांति की बहार हो  
हर घर में खुशियों की बौछार हो


45.

मिले आपको सब-कुछ इस जहां में  
दीप आपके घर सदा जगमगाते रहें  
दिवाली के दीयों का ये पावन त्योंहार  
पड़ती रहे जीवन में आपके सुख की भार..!


46.

माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार  
माता करे आपकी हर कामना स्वीकार
दुःख दर्द सब भूल कर सबको गले लगा लो
गीत खुशियों के तुम आज गुनगुना लो


47.

माता तुम आ जाओ लेकर कुमकुम के कदम  
नाम तुम्हारा हरदम जपते रहें हम  
मिले सुख-सम्पत्ति भक्तों को अपार
हो आपके दिवाली की शुभकामना अपार”


48.

धन-धान्य, सुख-सम्पत्ति मिले आपको  
झिलमिलाते दीपक की चमक सदा चमके
ईश्वर का अनंत आशीर्वाद मिले सबको  
उजालों की रौशनी हर घर जगमगाये”


49.

लायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसास  
खुशियों के दिन ही तो होते हैं खास  
कैसे जग-मग दिए चमके चारों और  
दिवाली के दिन ख़ुशी से होती भोर..


दुख भरी Sad Diwali Messages in Hindi 2023


आज एक समय में सभी दुखी है इसलिए सबके लिए दुख भरी Diwali Wishes In Hindi। 

देखो ये Wishes For Diwali In Hindi पढ़ कर रोने मत लग जाना क्योंकि मैंने सुना है कि जो भी दीपावली के दिन रोता है वो हर साल दिवाली के दिन रोता है और यदि आप दुखी तो सब दुखी..

Diwali Very Sad Sms Shayari In Hindi 2023 For Girlfriend Boyfriend

Diwali for Best Wishes In Hindi निम्नलिखित है।

50.

हम भी खुशी में गुनगुनाया करते थे,
हँसते थे मुस्कराया करते थे,
पर उसी दिये ने जला डाला मेरे हाथों को
जिस दिये को हम हवाओं से बचाया करते थे…

51.

तुम्हारे लौट आने की फरियाद करते हैं हम,
तन्हाइयों से बात करते हैं हम,
शायद तुम भूल गए हमें,
पर आज भी दिवाली दिया जला कर तुम्हें याद करते हैं हम….

52.

ये रात है रोशन और चिराग झिलमिला रहे है
खुश है वो तो खुशियाँ हम भी मना रहे है
भूलकर कर मोहब्बत अपनी अपनी एक दूजे के लिए
दिवाली वो भी मना रहे है दिवाली हम भी मना रहे है|

53.

अँधेरों से नहीं मुझे उजालों से डर लगता है,
सवालों से नहीं मुझे जवाबों से डर लगता है,
खुशियाँ मुझे बुरी नहीं लगती किसी की भी मगर,
नज़र ना लग जाये मेरी इस बात से डर लगता है,
खामोश रात से कोई फरक नहीं पड़ता मुझे मगर,
दिवाली की रात रोशन दीयों से मुझे डर लगता है|

54.

पल पल सुनहरे फू खिले
कभी न हो काँटों का सामना
जिंदगी आपकी खिशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी दिल से यही है शुभकमाएँ|

55.

आसानी से दिल लगाए जाते है|
मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते है
मोहब्बत ले आती है उन राहों पर
जहां दीयों के बदले दिल जलाए जाते है……||

56.

खुशी खुशी में बम फोड़ा
खुशी खुशी में बम फोड़ा
घर सामने बंदी का था फिर
बाप ने उसके मुझे तोड़ा ;(

Funny Diwali Messages in Hindi 2023

  • तू पटाखा है किसी और का, तुझे फोड़ता कोई और है।
  • क्या भरोसा… मोबाईल का, बैटरी का, चार्जर का, नेटवर्क का, बेलेन्स का, इन्टरनेट का, लाईफ का, टाईम का, इसलिए Advance में Happy Diwali…
  • आपको और आपके समस्त परिवार को दीपावली के पावन पर्व पर हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ!!!
  • बुरा ना मानो होली है… यह कह कर किसीने मुझ पर रंग फेंक दिया था… आज ‘बुरा ना मानो दिवाली है’ यह कहकर मैंने उस पर **बम** फेंक दिया… आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूंढ रहा है…
  • आपका एवें आपके परिवार का हर दिन हर पल शुभ हो, और आप उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे, दीपावली महापर्व पर ऐसी शुभकामनाये !!!!!!
  • आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो, दिल से ग़मों की विदाई कर दो, अगर दिल ना लगे कहीं तो, आ जाओ मेरे घर.. और मेरे घर की सफाई कर दो… और याद रहे यह Offer दिवाली तक ही है..

Happy Diwali Quotes in Hindi For Friends and Love 2023

  • जब हो प्रदूषण मुक्त दीवाली, लायें हर जगह खुश-हाली।
  • जब दियों से हो सकता है उजियारा तो क्यूँ ले हम पटाकों का सहारा।
  • सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं प्रकृति की सुंदरता बनाए।
  • दिवाली का जश्न मनाएं पर्यावरण सुरक्षित बनाएं।
  • हवा और ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए सुरक्षित दिवाली मनाएं।
  • ग्रीन दिवाली मनाएं पटाखे से बचें प्रकृति का जश्न मनाएं।
  • इस दिवाली में पटाखे नहीं पेड़ लगाओ।
  • चलो सोना और फूल के साथ घर भरें, विस्फोटक और धुएं से नहीं।
  • यह दीवाली ने अपने अहंकार के पटाखे को जलाओं।
  • आओं सब मिलकर वातावरण को बचाएं रोके उसको जो हमारी विरासत को निगल जाएँ।
  • झिलमिलाते दियो की रौशनी से सजी ये महफ़िल बड़ा सताती है उसके साथ बनायीं वो दिवाली मुझे बहुत याद आती है।
  • बिन सनम कैसे हम दीवाली मनाये तन्हाई मैं ख़ुशी के दीप कैसे जलाये दीयों की रोशनी से जलाता है मेरा दिल कहदो इन दियो से ये दीवाली न मनाये.
  • दीपावली के शुभ अवसर पे याद आपकी आई, शब्द शब्द जोड़ कर देता तुम्हें बधाई।।

इस लेख में हमने आपके लिए 2023 दिवाली की शुभकामनाएं सन्देश, दिवाली शायरी, दिवाली कोट्स, दिवाली स्लोगन, Happy Diwali Wishes in Hindi for WhatsApp, Facebook, SMS, Shayari, Slogans, Instagram, Twitter, Indeed इत्यादि अपडेट करी हैं.

आप चाहे तो इन शायरी को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हो.

कमेंट के माध्यम से अपने विचार हम सबके साथ प्रस्तुत करें.

Happy Diwali, Wishing You a Very Happy Diwali To you and your family दोस्तों… इन Deepawali Best Wishes in Hindi को शेयर करना न भूले। Happy Diwali

TRENDING NEWS: भारत का सबसे बड़ा त्योहार का निबंध पढ़ने के लिए यहाँ देखें

Similar Posts

10 Comments

  1. आप हमेशा से बहुत अच्छे आर्टिकल लिखते हो और आपने इस आर्टिकल में तो मज़ा ही ला दिया। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *