Advertisement
Shahrukh Khan Quotes in Hindi

Shahrukh Khan Quotes in Hindi – शाहरुख खान के अनमोल विचार

शीर्षक : Shahrukh Khan Quotes in Hindi.

शाहरुख खान के बारे में कोन नहीं जानता है| शाहरुख खान ने अपने जीवन में बहुत सारे उतार चढ़ाव देखें हैं लेकिन उनकी हिम्मत उनके सकारात्मक विचारों ने उन्हे वो सब कुछ दिया है जिसकी उन्हे जरूरत थी.

शाहरुख खान के माता पिता के बाद उनका इस दुनिया में कोई नहीं था उनकी बहन शहनाज थी जो उनका सहारा थी.

शाहरुख खान का प्यार गौरी खान जी भी उनसे दूर हो गयी थी| गौरी खान जी अपने माता-पिता के चलते मुंबई चली गयी थी लेकिन शाहरुख खान ने उनसे सच्चा प्यार किया ओर प्यार को शादी में तब्दील किया.

शाहरुख खान ने जिस समय शादी की तब उनके करियर की पहली सीडी उन्हे मिली थी|

शाहरुख खान के फैन फोल्लोवेर्स की तादाद कम नहीं है| बस आपकी जरूरतों को समझते हुए मैं आपके लिए शाहरुख खान के मोटीवेशनल कोट्स का बेस्ट कलेक्शन लेकर आया हूँ| उम्मीद करता हूँ की आपको अच्छा लगेगा.

जरुर पढ़े ⇒ शाहरुख खान का जीवन परिचय, परिवार, फिल्म, शिक्षा और उनकी सफलता की कहानी

Shahrukh Khan Quotes in Hindi

शाहरुख खान के अनमोल विचार

#1. नकारात्मक दिमाग कभी भी अच्छे रिज़ल्ट नहीं देता|

#2. सफलता एक अच्छी टीचर नहीं है, असफलता आपको विनम्र बनाती है|

Grammarly Writing Support

#3. कहते हैं की अगर किसी चीज को पूरे दिल से चाहो… तो ये पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है|

#4. मेरे कुछ बहुत ही करीबी दोस्त हैं और मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि वे मेरे दोस्त हैं.

#5. मैं अल्लाह से बात करता हूँ, मैं उनकी इबादत करता हूँ.

#6. इतनी सिद्दत से मैंने तुझे पाने की कोशिश की है कि हर जर्रे एनई मुझे तुमसे मिलाने कि साजिश कि है|

#7. जब भी मैं बहुत अभिमानी महसूस करने लगता हूँ तो अमेरिका की यात्रा पर चला जाता हूँ| इमीग्रेशन वाले लात मार कर मेरे स्टारडम से स्टार निकाल देते हैं.

#8. आज इस मुंबई ने मुझे ठोकरे मारी हैं एक दिन मुझे बादशाह कह कर बुलाएगी भी|

#9. चाहे लोग इसे पसंद करें या नहीं, मेरी मार्केटिंग की सोच ये है कि अगर आप कोई चीज लम्बे समय तक लोगों के सामने रखते हैं तो उन्हें इसकी आदत पड़ जाती है.

#10. मुझे खुद पर घमण्ड नहीं है बस आत्मविश्वास है|

Shahrukh Khan Love Quotes in Hindi

Shahrukh Khan Quotes in Hindi

#11. बिना आत्मविश्वास के काम नहीं करना चाहिए|

#12. भारत में सिनेमा सुबह उठ कर ब्रश करने की तरह है| आप इससे बच नहीं सकते|

#13. मैं एक बच्चे की तरह हूँ| मैं अपने परिवार और मित्रों से कहता हूँ कि मैं बच्चों की तरह हूँ.

#14. मुझे स्टारडम का जंजाल पसंद नहीं है| मैं जूते और डोल्से गबाना इसलिए पहनता हूँ क्योंकि मुझसे कहा जाता है| लेकिन मैं इन सबमे फंसता नहीं हूँ.

#15. जब मैं किसी लड़की से बात करता हूँ तो ये मान लिया जाता है कि मेरा उसके साथ चक्कर है| अगर नहीं करता तो ये मान लिया जाता  है की मैं गे हूँ.

#16. भारत में फिल्मे सिर्फ मनोरंजन के रूप में नहीं देखी जाती| वे जीने का एक तरीका हैं|

#17. जब मैं कोई सीन कर रहा होऊं तो बस मेरे साथ अच्छे से रहिये| मैं बड़ी कारें, होटल के बड़े-बड़े कमरे नहीं चाहता.

#18. मेरा पसंदीदा पकवान तंदूरी चिकन है.

#19. मैं झूठ बोल सकता हूँ कि मेरी बीवी मेरे लिए खाना बनाती है, लेकिन ऐसा नहीं है| मेरी बीवी ने कभी खाना बनाना नहीं सीखा लेकिन उसके पास घर पे बहुत अच्छे कुक्स हैं.

#20. जहाँ तक जनता का सवाल है, भारत आश्चर्यजनक रूप से धर्मनिरपेक्ष है.

SRK Whatsapp Status in Hindi – Shahrukh Khan Quotes in Hindi

SRK Whatsapp Status in Hindi

#21. हालांकि मैं बहुत अच्छा दिखता हूँ, फिर भी मैं काफी बुद्धिमान हूँ.

#22. मेरा मानना है कि प्यार किसी भी उम्र में हो सकता है… इसकी कोई उम्र नहीं होती।

#23. ख़ुशी ज़ाहिर करने का सबका अपना-अपना तरीका होता है.

#24. मैं जब भी एक पिता या पति के रूप में फेल होता हूँ… एक खिलौना और एक हीरा हमेशा काम कर जाते हैं.

#25. कामयाबी और नाकामयाबी दोनों ज़िन्दगी के हिस्से है| दोनों ही स्थायी नहीं हैं.

#26. मैं अपने बच्चों को नहीं सिखाता की हिन्दू क्या है मुस्लिम क्या है.

#27. मैं वास्तव में यकीन करता हूँ कि मेरा काम ये सुनिश्चित करना है की लोग हंसें|

#28. मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है की जब फिल्म को एक छोटे शेड्यूल में शूट किया जाता है तो वो अच्छी बनती है, ऊपर से एक्टर्स भी तनाव में नहीं आते.

#29. जब लोग मुझे भगवान् कहते हैं तो मैं कहता हूँ नहीं मैं अभी भी अभिनय का फ़रिश्ता या संत हूँ| अभी भी मुझे बहुत आगे जाना है.

#30. प्यार के लिए सही समय और सही जगह नहीं होती… य़े किसी भी वक़्त हो सकता है.

Shahrukh Khan Best Romantic Dialogues For WhatsApp Status in Hindi

Shahrukh Khan Best Romantic Dialogues For WhatsApp Status in Hindi

#31. आप जानते हैं, मुझे लगता है कि हम भारतीय अपनी खुशियाँ दिखाने और मनाने से डरते हैं, नहीं तो चीजें अलग होतीं| लेकिन मैं महसूस करता हूँ कि दुखी होना ठीक है और अपनी ख़ुशी जाहिर करना भी ठीक है.

#32. मेरे अन्दर मूवी स्टार होने का कोई अहम् या अहंकार नहीं है.

#33. मुझे पहचाना जाना पसंद है, मुझे लोगों का पसंद करना अच्छा लगता है, मुझे इस बात से प्यार है कि जब मैं बाहर जाता हूँ तो लोग चीखेते-चिल्लाते हैं| मुझे लगता है जब ये सब मुझसे ले लिया जाएगा तो मैं इन्हें बहुत मिस  करूँगा.

#34. मैंने बहुत से अवार्ड्स जीते हैं और मुझे और चाहियें| अगर आप इसे भूख कहना चाहते हैं तो हाँ मैं अवार्ड्स के लिए भूखा हूँ.

#35. युवा सबसे समझदार दर्शक होते हैं| उन्हें मनोरंजन चाहिए, उन्हें मुद्दे चाहिए.

#36. जब मैं इस बारे में पीछे मुड़ कर सोचता हूँ, बिलकुल मैं भाग्यशाली था और मुझे महान निर्देशक मिले अच्छे ब्रेक्स मिले पर वो सब भौतिक पार्ट था| लेकिन जिस चीज ने मुझे स्टार बनाया वो ये था कि मैं कुछ खोने के डर के बिना चांस ले पाया.

#37. हाँ मैंने बहुत पैसे बनाये हैं और मेरी बहुत इज्ज़त है, मेरी फिल्मो ने अच्छा किया है, और मैं जानता हूँ बहुत से लोग मेरी प्रशंशा करते हैं और मुझे प्यार करते हैं| मुझे ये सब एक अनोखे सपने की तरह लगता है| मैंने कभी इसे सफलता नहीं समझा – मेरा कोई मापदंड नहीं  है.

#38. हकीकत में, मुझे वेस्टर्न सिनेमा बहुत शानदार लगता है.

#39. मैं कड़ी मेहनत करता हूँ, पक्का और सब लोग भी करते होंगे, और मैं जो करता हूँ उसके प्रति बहुत इमानदार रहता हूँ.

#40. मैं एक अभिनेता हूँ, नेता नहीं.

SRK Status in Hindi For WhatsApp – Shahrukh Khan Quotes in Hindi

#41. जो मैं सचमुच हूँ और जो मैं फिल्मो में दिखता हूँ ; इनके बीच की रेखा धीरे-धीरे घट रही है.

#42. एक व्यक्तिगत मैं हूँ, एक अभिनेता मैं हूँ, और एक स्टार मैं हूँ.

#43. एक अभिनेता से अधिक मैं एक कलाकार हूँ… मैं मानता हूँ– इमानदारी से, बेशर्मी से, अभद्रता से–कि सिनेमा मनोरंजन के लिए है| यदि आप सन्देश देना चाहते हैं तो उसके लिए पोस्टल सर्विस है.

#44. ये बिलकुल स्पष्ठ है कि जब मैं किसी निर्देशक के साथ काम करता हूँ तो वो जो कहता है वही आखिरी होता है.

#45. मैं चाहता हूँ कि लोग जाने कि मूवी स्टार्स नार्मल मिडिल क्लास लाइफ जीते हैं.

#46. बाहर से मेरी ज़िन्दगी आकर्षक लग सकती है लेकिन परदे के पीछे वो उतनी ही सामान्य है जितना किसी और की|

#47. कभी-कभार बहुत से मर्द सोचते हैं कि जिस औरत से वे प्यार करते हैं उसके लिए सब कुछ कर रहे हैं, लेकिन औरतों का एक ऐसा पहलु है जो मर्द नहीं समझते.

#48. भारत में बहुत सारा साहित्य है जो एक औरत द्वारा एक उत्तम पुरुष की तलाश के बारे में लिखता है, जहाँ हर औरत एक उत्तम पुरुष को खोजती है पर अंत में उसका आधा ही पाती है.

#49. मुझे बहुत गर्व है कि मैं भारत जैसे देश में जन्मा|

#50. आज बॉलीवुड में बहुत से अच्छे अभिनेताओं कि भागीदारी हो गयी है|

शाहरुख खान के मोस्ट पॉपुलर डायलॉग्स, शाहरुख खान के विचार, शाहरुख खान के बारे में सभी जानते ही है लेकिन शाहरुख खान के अनमोल विचार को कुछ ही लोग जानते हैं.

शाहरुख खान की मोटिवेशनल भरी बातें (Shahrukh Khan Quotes in Hindi) आपको अच्छी लगी हो तो कृप्या करके अपने मित्रों आदि में शेयर करना न भूलें.

शाहरुख खान के विचारों को, शाहरुख खान की सीख को आप फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प आदि पर शेयर कर सकते हैं.

“धन्यवाद”

अनमोल विचार ⇓

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *