|| शुभ दीपावली शायरी 2021 || ॐ गणेशाय नमः ||
“Happy Diwali Shayari 2021, Happy Diwali 2021 Wishes in Hindi, Happy Diwali 2021 SMS in Hindi, Happy Diwali 2021 Quotes in Hindi, Happy Diwali 2021 Messages in Hindi, Happy Diwali 2021 Status in Hindi, Happy Diwali 2021 Shayari in Hindi”
दीपावली शायरी 2021 शुरू करने से पहले दिवाली के शुभ अवसर पर मैं आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। आपको और आपके परिवार को HindiParichay.com की तरफ से दिवाली पर ढेर सारी शुभकामनाएं।
दोस्तों मैं आप सभी के लिए दीपावली की बधाई शायरी लेकर आया हूँ। उम्मीद करता हूँ कि आप सभी को ये शुभ दीपावली शायरी अच्छी लगे। सभी लोगों को अपनी पसंद के अनुसार शेर और शायरियां करना पसंद होता है। दीपावली के शुभ अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देने का अंदाज ही अलग करना चाहते हैं। लोग तो कुछ लोगों को शायरियां शेयर करना बहुत पसंद होता है जिसकी वजह से सभी दिवाली पर शुभकामनाएं देने के लिए शेर और शायरी का इस्तेमाल करते हैं। यही सोच कर मैंने आप सभी के लिए कुछ हैप्पी दिवाली शायरी प्रस्तुत की है उम्मीद करता हूँ कि आप सभी को यह दिवाली 2021 शायरी पसंद आएगी।
लोगों की पसंद के अनुसार मैंने कुछ शायरियां इसमें दुख भरी दिवाली विशेष भी सम्मिलित की है और कुछ सामान्य तौर पर दिवाली पर विश करने वाली शायरियां भी प्रस्तुत की है। मेरे प्यारे दोस्तों समय बर्बाद ना करते हुए हम आगे बढ़ते है। उम्मीद करते है कि आपको यह सभी शुभ दिवाली शायरी पसंद आएगी। ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए मैं आप सभी के सामने प्रस्तुत करता हूँ शुभ दीपावली शायरी का कलेक्शन जो इस प्रकार है:-
शुभ दीपावली शायरी हिंदी में
ॐ गणेशाय नमः
#1.
पटाखो की आवाज़ से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी,
ओर अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार
#2.
एक दुआ मांगते है……,
हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप…… मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें……|
#3.
चारो और दिया और मोमबत्ती जलाओ,
अपने घर को खूबसूरती से सजाओ,
आज की रात फटाके जलाओ,
ये दिवाली को एक अलग अंदाज से मनाओ|
#4.
जगमग थाली सजाओ मंगल दीपो को जलाओ
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली |
#5.
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह दिवाली,
हमने तहे दिल से सलाम भेजा है…
#6.
यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लेकर आए,
यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लेकर आए,
धन और सूरत की बरसात करें यह दिवाली,
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…
#7.
रोशनी भी होगी होंगे चिराग भी,
आवाज भी होगी होंगे साज भी,
पर ना होगी उसकी परछाई ना उसकी आहट,
बहुत सुनी हो गया दिवाली बिन सनम कैसे मिलेगी मुझको राहत|
#8.
तमाम जहां जगमगाया, फिर से रोशनी का त्यौहार,
दिवाली आया कोई तुमको हमसे पहले ना दे दे बधाई
इसलिए यह पैगाम ये मुबारक सबसे पहले हमने भिजवाया|
दिवाली की शुभकामनाएँ..
#9.
दिवाली पर्व है खुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपका जीवन खुशियों से भरा रहे,
दुनिया उजालों से रोशन हो,
घर पर सदा लक्ष्मी मां का आगमन रहे।
#10.
मुस्कुराते हंसते दीप जलाना,
जीवन में नई खुशियां लाना,
दुख दर्द अपने भूलकर सभी,
अपने दोस्तों को तुम गले लगाना।
दिवाली पर शायरी – Happy Diwali Shayari in Hindi 140 Words
दीपावली के दिन लोग बिना किसी भेदभाव के दिवाली का त्यौहार मनाते है दिवाली के त्यौहार के दिन लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल कर दूसरों के घर जाकर मिठाइयां बांटते हैं उनसे सभी गिले-शिकवे मिटाकर एक नए जीवन की शुरुआत करते हैं|
मिठाइयां बांटते हैं साथ में खेलते हैं, फुलझड़ियां जलाते हैं, पटाखे फोड़ते हैं और खुशी से दिवाली का त्यौहार मनाते हैं.
उसी त्यौहार और और अच्छे से सेलिब्रेट करने के लिए मै यहाँ आपके लिए और दीपावली शायरी प्रस्तुत करने जा रहा हूँ जो इस प्रकार है.
#11. दीपावली शायरी और इमेज डाउनलोड
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे,
गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहे,
सारे विश्व में सुख शांति की प्रभात ले आए,
यह दीपावली खुशियों की सौगात ले आए।
#12. शुभ दीपावली बधाई पत्र हिंदी में
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता अनगन हो,
पटाखो की गूंज से असमान रोशन हो,
ऐसी आई झूम के यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो|
|| शुभ दिवाली ||
#13. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश
एक दुआ मंगते है हम अपने भगवान से….
चाहते है आपको खुशी पूरे ईमान से,
सब हशर्टें पूरी हों आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलों जान से|
#14. दीपावली शायरी बधाई सन्देश हिंदी में
कह दो अँधेरों से कहीं और घर बना लें अपना,
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है|
#15. Happy Diwali Wishes in Hindi with Name
दिवाली के बाद की सुबह उनके लिए बड़ी खुशियाँ लेकर आती है….
कुछ पटाखे तुम बिना खरीदे ही दिवाली का जशन मना लिया कारों।
#16. Happy Diwali Messages in Hindi For WhatsApp
आज दिवाली मनाने से पहले उन वीरों को शहीदों को भी याद करें,
जो दिन रात हमारे चैन सुख के लिए सीमा पर मर मीट रहे हैं|
#17. Short Quotes on Diwali in Hindi
दुनिया भर की याद मैं हमें न भुला देना…..
आए जब याद हमारी थोड़ा सा मुस्कुरा देना…..
जरूर मिलेंगे हम अगर जिंदा रहें…..
याद मैं हमारी दिवाली का एक “दिया” जला देना
“दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें”
#18. Short Slogans on Diwali in Hindi
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
जीवन में आए खुशियाँ अपार
दिवाली की शुभकामनाएँ हमारी करें स्वीकार|
#19. Latest Diwali SMS in Hindi 140 Words
दीपावली के शुभ अवसर पर याद आपकी आय,
शब्द शब्द जोड़ कर देते हैं तुम्हें बधाई|
||शुभ दीपावली||
#20. दीपावली शायरी हिंदी में दर्द भरी
आया है रोशनी का ये त्योहार,
संग लाया हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृद्धि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनो का साथ और प्यार,
इस पवन अवसर पर,
आपको दीवाली का प्यार!!
Diwali Quotes in Hindi For Friends {- दीपावली शायरी -}
कई जगह पर लोग दिवाली से कुछ दिन पहले बाहर के मंदिरों में भी जाते हैं जैसे कि वैष्णो देवी|
लोग दिवाली का त्यौहार मनाने के लिए अयोध्या भी जाते हैं अपनी अपनी पसंद की बात है, अपने-अपने श्रद्धा की बात है| लोग जहां जाना चाहते हैं वहां जाते हैं.
दिवाली का त्यौहार कुछ ऐसा होता है कि लोगों के दिलों में खुशी अपने आप पैदा हो जाती है और सारी नकारात्मक शक्तिया खत्म हो जाती हैं.
#21.
दीप जलते जगमगाते रहें
हम आपको आप हमे याद आते रहें
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी
आप यूँही दिये की तरह जगमगाते रहें||
|| आपको दीपावली की शुभकामनाएँ ||
#22.
जगमग थाली सजाओ,
मंगल दीपों को जलाओ अपने घरों और दिलो को,
आशा की किरण जलाओ
खुशहाली और समृद्ध से भरा हो आपका जीवन
आपको दिवाली की ढेरों शुभकामनायें…
#23.
फूल की शुरुआत कली से होती है,
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है|
|| शुभ दीपावली ||
#24.
पल पल सुनहरे फुल खिले,
कभी न हो काटो का सामना,
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना||
#25.
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैया को राम जी है आए,
हर शहर यू लगे मानो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीपक जलाए||
#26.
होठो पे हसी, आखो में ख़ुशी,
गम का कही नाम नहीं,
ए दीपावली लाए आपकी जिन्दगी में इतनी खुशिया,
जिसकी कभी शाम ना हो……..
#27.
आपको दीपावली की शुभकामनाए,
हम देते आपको लाखो दुआए,
नया वर्ष हो पुराने जैसा यादगार,
आप सबको मिले आपकी खुशियो का संसार||
#28.
दीपावली का ये पावन त्यौहार,
जीवन में लाये खुशिया आपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके दरवार,
शुभकामनाए हमारी करे स्वीकार|
#29.
दीप जलाते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमे याद आते रहे,
जबतक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप यू ही दिए की तरह जगमगाते रहे|
#30.
मुस्कुराते हस्ते दीप तुम जलाना,
जीवन में नए खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना||
Diwali Love Shayari in Hindi for Girlfriend – दीपावली शायरी इन हिंदी
दीपावली का त्यौहार कार्तिक मास में आता है| अमावस्या की रात को जिसे प्रत्येक हिन्दू मनाता है ये त्यौहार हिन्दू धर्म में मनाया जाता है.
दिवाली पर जितनी बात की जाये उतना कम है| अगर आपको इस पवित्र पर्व के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप दिवाली पर निबंध वाला लेख पढ़ सकते हो.
Diwali best Shayari for celebrating the Best Movements In Life. Wishing in Hindi also gives an authentic touch to the festival of lights and every Indian will feel proud when you send them this shayari. You can convey not only the good luck but the festive spirit in two lines.
Hindi shayari for Diwali 2021 : This Diwali Shayari in Hindi are updated on a regular basis; there are so many of them on the internet that you can send individual shayari to everyone in your contact list friend relationship.
#31.
ढलती रात का खुला एहसास है,
मेरे दिल में तेरी जगह कुछ खास है,
तू नहीं है ये मालुम है मुझे,
पर दिल ये कहता है तू यही आस पास है||
#32.
अंधेरा कितना भी घना हो एक दिया राह दिखा ही देता है,
बढ़ते रहे लगातार कदम तो मैं मंजिल तक पहुंचा ही देता है,
दिवाली तो पर्व है खुशियों के आगमन का इसलिए
आपकी जिंदगी खुशनुमा हो जाए पूरे दिल से दुआ देता है|
#33.
सफाई शुरू हो गयी है सब घर को चमका रहे हैं,
लक्ष्मी जी के आगमन का द्वार सजा रहे हैं,
आपके घर में भी आयें खुशियाँ ढेर सारी
उस भगवान से हम हर पल यही मना रहे है|
#34.
खुशियों से भर जाए घर तुम्हारा,
और गम सदा जिंदगी से दूर रहे…
दीप जलता रहे मन में ज्ञान का,
तुम्हारे चेहरे पर सदा एक नूर रहे|
#35.
इस दिवाली प्रण ये लें की ज्ञान का प्रकाश फैलाएँगे,
सबको करेंगे शिक्षित और अज्ञान का अंधेरा मिटाएँगे…
#36.
राहें चाहे कितनी भी कठिन हो तुम अपनी हिम्मत
यूं ही बनाए रखना हार जाओ तुम चाहे हजार दफा
जीत की उम्मीद के दिए जलाए रखना|
#37.
खुशियों की लहर को बढ़ाते चलो
सदा ही तुम मुसकुराते चलो,
न रहे अंधेर नफरत का और दुश्मनी का
प्यार का दिया तुम जलाते चलो|
#38.
घर में धन की वर्षा हो
दीपों से चमकती शाम आए,
सफलता मिले हर काम में तुम्हें
खुशियों का सदा पैगाम आए|
#39.
जला है दीप हुआ उजाला रौशनी ने है रात में डेरा डाला
लक्ष्मी जी है आने वाली फूलों की सजा राखी है माला,
हो गयी है सब साफ सफाई रंगोली भी है घर में सजाई,
ऐसा आया है त्यौहार हर कोई बना हुआ मतवाला|
#40.
खुशियों ने है धूम मचाई, दिखाई है अपनी अदा निराली
सज गयी गालियां साज गए है आ गयी है आज दिवाली|
सबसे पहले घर को सजाओं, फिर पूजा में शीश नवाओं,
दीप जला सब रोशन कर दो ऐसे तुम दीपावली मनाओ||| दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं ||
Happy Diwali Best Wishes in Hindi Language – शुभ दीपावली शायरी हिंदी में
आप सभी को और आपके परिवार वालों को मेरी और से दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं| दिवाली वाले दिन लोग दीपक जलाते हैं, खुशियां मनाते हैं, मिठाइयां बांटते हैं, बम पटाखे फोड़ते हैं और सभी से गिले शिकवे मिटाकर उनसे दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं|
ऐसा भारत देश में होता है और भारत देश के सभी परिवारों में दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है| आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.
#41.
लक्ष्मी जी के आँगन में है सबने दीपों की मालों सजाई,
दिवाली के इस पावन अवसर पर आपको कोटी कोटी बधाई|
#42.
जगमग जगमग दीप जले हैं आज तक चारों ओर
ऐसी रोशनी हुई है धरती जिसका नहीं है कोई भी छोडर,
रंगोली है सजा ली सबने लक्ष्मी जी हैं आने वाली,
यही कामना मेरी है कि खुशियों से भरी हो आपकी दिवाली|
#43.
खुशियों के इस त्यौहार में जब दीपों की माला सज जाती है
यह रात अंधेरी काली अमावस की पुर्णिमा में बदल जाती है|
#44.
रोशन हुई है नगर सारी लोगों ने खुशियों के गीत गाए हैं,
धन्य हो गई है धरा की जो भगवान राम वनवास काटकर आए हैं|
#45.
बारिश हो घर खुशियों की लक्ष्मी जी भी घर में आए,
जल जाए सब दुख आपके जब दिवाली पर दिया जलाएं|
#46.
मत जलाओ पटाखे मत जलाओ अनार,
इन सब से होती जाती अपनी धरती बीमार,
भुला दो नफरत सारी दिल से बस याद रखो सबसे करना प्यार,
बस प्रदूषण मत होने देना तुम चाहे दीए जलाओ हजार|
#47.
खुशियों का बाग लगे आंगन में
वो रात भी किस्मत वाली हो
दीपों से चमकता घर हो सारा
ऐसी मुबारक आपकी दिवाली हो |
#48.
चलो आज हम दीप जलाएं
मिलकर सब खुशियां मनाएं
भगवान ने हम को दी है खुशियां
तो क्यों ना सबको बांट के आए|
#49.
धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो
दिवाली की शुभकामनाएं…
#50.
दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है
दुआ है हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे
आप सभी को दिवाली मुबारक…
Sad Diwali Sms in Hindi 2021 Diwali Wishes Quotes
आज एक समय में सभी दुखी है इसलिए सबके लिए दुख भरी 2021 Diwali Wishes In Hindi.
देखो ये Wishes For Diwali In Hindi पढ़ कर रोने मत लग जाना क्योंकि मैंने सुना है की जो भी Diwali के दिन रोता है वो हर साल दिवाली के दिन रोता है और यदि आप दुखी तो सब दुखी।
दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए जरूरी नहीं की एक मिठाई का डिब्बा ही चाहिए होता है। आप दिवाली की शायरी से भी मन भरा सकते है.
तो दोस्तों आपकी जरूरतों को समझ कर मैंने आपके लिए दीपावली शायरी लिखी है।
दिवाली के लिए ढेर सारी शायरियां
- आज 2021 दिवाली की शायरी का नया कलेक्शन हैं।
हिंदी में विश करना भी रोशनी के त्योहार को एक प्रामाणिक स्पर्श देता है और जब आप इन्हें शायरी भेजेंगे तो हर भारतीय गर्व महसूस करेगा।
आप न केवल सौभाग्य बल्कि दो पंक्तियों में उत्सव की भावना को व्यक्त कर सकते हैं।
हिंदी में इस दिवाली शायरी को नियमित आधार पर अपडेट किया जाता है; वहाँ इंटरनेट पर उनमें से बहुत सारे हैं कि आप अपनी संपर्क सूची में सभी को अलग-अलग शायरी भेज सकते हैं।
क्या किसी के त्योहार के दिन को रोशन करने का सबसे अच्छा तरीका नहीं है?
जागने की कल्पना करें, और इस तरह की तीव्र और तुच्छ इच्छाएं, उनके दिल में एक गर्मजोशी का भाव जा रहा है। तो आज ही इन अद्भुत दीपावली शायरी की जाँच करें और जब भी आपको ज़रूरत हो, मुफ्त में इनका उपयोग करें।
Diwali Hindi Message for Facebook in Hindi 2021
51. झिलमिलाते दियो की रौशनी से सजी ये महफ़िल बड़ा सताती है उसके साथ बनायीं वो दिवाली मुझे बहुत याद आती है
52. बिन सनम कैसे हम दीवाली मनाये तन्हाई मै ख़ुशी क डीप कैसे जलाये दीयों की रोशनी से जलाता है मेरा दिल केहदो इन दियो से ये दीवाली न मनाये.
53. दीपावली के शुभ अवसर पे याद आपकी आई, शब्द शब्द जोड़ कर देते तुम्हें बधाई..
54.
हम भी खुशी में गुनगुनाया करते थे,
हँसते थे मुस्कराया करते थे,
पर उसी दिये ने जला डाला मेरे हाथों को
जिस दिये को हम हवाओं से बचाया करते थे
55.
तुम्हारे लौट आने की फरियाद करते हैं हम,
तन्हाइयों से बात करते हैं हम,
शायद तुम भूल गए हमें,
पर आज भी दिवाली दिया जला कर तुम्हें याद करते हैं हम….
56.
ये रात है रोशन और चिराग झिलमिला रहे है
खुश है वो तो खुशियाँ हम भी मना रहे है
भूलकर कर मोहब्बत अपनी अपनी एक दूजे के लिए
दिवाली वो भी मना रहे है दिवाली हम भी मना रहे है|
57.
अँधेरों से नहीं मुझे उजालों से डर लगता है
सवालों से नहीं मुझे जवाबों से डर लगता है
खुशियाँ मुझे बुरी नहीं लगती किसी की भी मगर
नज़र ना लग जाये मेरी इस बात से डर लगता है
खामोश रात से कोई फरक नहीं पड़ता मुझे मगर
दिवाली की रात रोशन दीयों से मुझे डर लगता है|
58.
पल पल सुनहरे फू खिले
कभी न हो काँटों का सामना
जिंदगी आपकी खिशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी दिल से यही है शुभकमाएँ|
59.
आसानी से दिल लगाए जाते है|
मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते है
मोहब्बत ले आती है उन राहों पर
जहां दीयों के बदले दिल जलाए जाते है……||
60. हरदम खुशियाँ हो साथ, कभी दामन ना हो खाली, हम सभी की तरफ से, आपको.. शुभ दीपावली!
70. खुशियाँ हों overflow, मस्ती कभी न हों low, दोस्ती का सरुर छाया रहे, ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार।
60.
सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हैप्पी दीवाली… शुभ दीवाली ।
61.
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है।
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
62.
अपनों का हो प्यार,
माँ लक्ष्मी का हो वास,
खुशियाँ मिले हज़ार
दिवाली का त्यौहार हो इतना खास.
Happy Diwali 2021 Wishes in Hindi Status and Shayari
63.
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है…
64.
आज दीपावली मनाने से पहले देश के उन वीरों को भी याद करें
जो दिन-रात हमारे चैन-सुख के लिये सीमा पर निगरानी रखते हैं…
65. Two Line Happy Diwali Shayari in Hindi
दिवाली के बाद की सुबह उनके लिये बड़ी खुशियाँ लेकर आती है…
कुछ पटाखे तुम बिना जले ही फेँक दिया करो यारो..
66. Sad Diwali Shayari in Hindi
मिट्टी की भी कीमत बढ़ जाती है पटाखों के धुएँ में दुनिया
गाँव की चूल्हे वाली रसोई नज़र आती है ..
67. Diwali Shayari for Girlfriend in English
Raat Diwali Ki Hai Magar Kismat Mein Andhera Hai,
Na Chhate Yeh Gham Ke Badal, Na Aaya Savera Hai,
Juda Hamara Hona Yun, Likha Lakiron Mein Tha Magar,
Is Mein Kasoor Eh Sanam Na Tera Na Mere Hai.
68. Happy Diwali Shayari for Boyfriend
Diyon ki roshni se jhilmilata aangan ho,
Patakho ki goonjo se aasma roshan ho,
Aisi aaye jhum ke yeh diwali,
Har taraf kushiyon ka mausam ho… Happy Diwali..
69. Happy Diwali Shayari in Hindi GF / BF
Diwali Tum Bhi Manaate Ho,
Diwali Hum Bhi Manaate Hai,
Bus Farq Sirf Itnaa Hai Ki,
Hum Diye Jalaate Hain,
Aur Tum Dil Jalaate Ho.
70. Diwali Shayari in Hindi for Love
Zamane Bhar Ki Yad Me Mujhe Na Bhula Dena,
Jab Kabhi Yaad Aaye To Zara Muskura Lena,
Zinda Rahe Toh Phir Milnge,
Varna Diwali Me Ek Diya Mere Nam Ka B Jala Lena.
71. 2 Line Diwali Shayari in English Font
khiḌkiyoñ se jhāñktī hai raushnī
battiyāñ jaltī haiñ ghar ghar raat meñ.
72. Happy Diwali Shayari in Hindi
Roshani bhi hogi, honge chiraag bhi
Awaaz bhi hogi, honge saaz bhi
Par na hogi uski parchaai, na uski aaahat
Bohot sooni hogi yeh diwali
Bin sanam kaise milegi mujhe raahaat.
दीपावली की शायरी 2021: Deepawali 2021 Shayari in Hindi
कोरोना काल में किसी का मन घर से बाहर निकलने का तो नहीं कर रहा होगा। ऐसे में लोग सामाजिक दूरी को बनाए बैठे है। पहले ही दूरी कम थी क्या लोगों के बीच जो इस कोरोना ने और बढ़ा दी है। खैर छोड़िए कुछ शयरियाँ दिवाली के लिए लिखी है।
73.
की महफिल जमी ही थी कोरोना ने बिगाड़ दी की महफिल जमी ही थी की कोरोना ने बिगाड़ दी अरे क्या बताए दिवाली का हाल पहले तो सिर्फ जेब फटी थी अब पतलून ही फाड़ दी |
(गहराई से समझना समझ आ जाए तो कमेंट में जरूर लिखिएगा)
74.
मौसम है ठंड का रज़ाई चाहिए दिवाली पर 2-4 डिब्बे मिठाई चाहिए| कह दो कोरोना से की अभी दूर रहे जरा क्योंकि हमारी दिवाली ढंग से मनाई जानी चाइए।
75.
दिवाली है दिवाली खुशियों की है दिवाली जरा महक जाने दो मोमबत्तियों को घर घर में क्योंकि ये साल जो बचा है कोरोना से सच में उसी की ही है दिवाली ।
76.
दिवाली के दिन गजरा क्यों खरीदूँ दिवाली के दिन गजरा क्यों खरीदूँ क्या मिला मुझे इस दुनिया से बस यही आस रहती है दिल में की दिवाली पर कोई काजू की बर्फी दे जाए। पर कमबख्त सोन पापड़ी बीवी की तरह पीछे पढ़ी हुई है।
77.
हमें तो बर्फी ने लूटा रसगुल्लों की क्या औकात थी अरे मालिक डिब्बा खोला ही था की सन पपड़ी ने छलांग मार दी।
78.
ख्वाहिशों का जमाना था जरूरतों की रोक थी ख्वाहिशों का जमाना था जरूरतों की रोक थी मेरे मालिक तमाचा मारा था इस कोरोना ने हम सभी पर पर दिवाली ने इस कोरोना की नाक नोच ली |
Happy Diwali Best Shayari Wishes in Hindi 2021
79
घर मे धन की वर्षा हो दीपो से चमकती शाम आए सफलता मिले हर काम मे तुम्हे खुशियो का सदा पैगाम आए !
Happy Diwali Shayari in Hindi
80
हर घर मे हो उजाला आए ना रात काली हर घर मे मने खुशिया हर घर मे हो दिवाली ! शुभ दीपावली !
Diwali Wishes in Hindi Shayari
81
लक्ष्मी जी के आँगन मे है सबने दीपो की माला सजाई दिवाली के इस पावन अवसर पर आपको कोटी कोटी बधाई !
Happy Diwali Wishes in Hindi
82
पूजा की थाली रसोई मे पकवान आँगन मे दिया खुशिया हो तमाम हाथो मे फुलझारिया रोशन हो जहा मुबारक हो आपको दीवाली मेरी जान ! दीवाली मुबारक हो !
Diwali Shayari 2021
83
सुख के दीप जले घर आंगन में खुशहाली हो बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो। दीपावली की बहुत-बहुत बधाई !
Diwali Shayari Hindi
84
रोशनी के इस त्यौहार पर आपकी हर एक ख्वाहिश मंजूर हो दुआ है रब से आपके घर मे सुख समृद्धि और खुशियो की बहार ! शुभ दीपावली !
Diwali Shayari in English
85
आपका AUR आपके परिवार का हर दिन हर पल शुभ हो और आप उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे दीपावली महापर्व पर ऐसी हार्दिक शुभकामनाये ! शुभ दीपावली !
Shayari on Diwali in Hindi
86
आई आई दिवाली आई साथ मे ढ़ेरो खुशियाँ लाई मौज मनाओ धूम मचाओ आप सबको दिवाली की बधाई !
दिवाली शायरी
87
पल पल सुनहरे फूल खिले कभी न हो कांटो का सामना जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे दीपावली पर हमारी यही शुभकामना !
Happy Diwali Shayari Hindi Me
88
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना ईद हो या दिवाली बस खुशियो से मनाना ! शुभ दीपावली !
Diwali Wishes in Hindi Shayari
89
दीप जलते जगमगाते रहे हम आपको आप हमे याद आते रहे जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी आप यूँ ही दीये की तरह मुस्कुराते रहे !
Happy Diwali Wishes in Hindi Font
90
आए अमावस्या की सुहानी रात माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद जगमगाते दीपो के साथ धरती पर चमकते सितारो की बारात !
Diwali Shayari Image
91
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से सब हसरते पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराए दिल-ओ-जान से !
Diwali Ki Shayari
92
मिठास रिश्तो की बढ़ाया करो तो कोई बात बने मिठाइया तो हर साल मीठी बनती है !
Diwali Wishes Hindi
93
दीपावली का है ये पावन त्यौहार जीवन में लाए खुशियों अपार लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार !
Shayari on Diwali in Hindi
94
फूल की शुरुआत कली से होती है ज़िंदगी की शुरुआत प्यार से होती है प्यार की शुरुआत अपनो से होती है और अपनो की शुरुआत आपसे होती है!
Diwali Hindi Shayari
95
मुस्कुराते हंसते दीप जलाना जीवन में नई खुशियां लाना दुख दर्द अपने भूलकर सभी अपने दोस्तों को तुम गले लगाना !
Happy Diwali Wishes Hindi
96
होठो पे हसी आखो मे ख़ुशी गम का कही नाम नही ए दीपावली लाए आपकी जिन्दगी मे इतनी खुशिया जिसकी कभी शाम ना हो !
Diwali Images Shayari
97
दीपावली आए तो रंगी रंगोली दीप जलाए धूम धड़ाका छोड़ा पटाखा जली फुलझडि़यां सबको भाए आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं !
Diwali Wishes Shayari in Hindi
98
दीपावली के शुभ अवसर पर याद आपकी आए शब्द शब्द जोड़ कर देते है तुम्हे बधाई शुभ दीपावली !
Hindi Shayari Diwali
99
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार सोने चांदी से भर जाये आपका घर बार जीवन में आये खुशियाँ अपार शुभकामना हमारी करे स्वीकार !
Diwali Ke Liye Shayari
100
दीप ऐसे ही जगमगाते रहे सबके घर रौशनी झिलमिलाते रहे साथ हो सदा सब अपने सब यूही खुशियो से मुस्कुराते रहे !
लव दिवाली शायरी
101
आपस में प्रेम की गंगा बहे आकाश की तरह व्यापार बढ़े खुशियों का घर संसार बने यही दुआ है रब से आपके घर खुशियों भरी दीपावली मने !
102
पल पल सुनहरे फुल खिले कभी न हो काटो का सामना जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे दीपावली पर हमारी यही शुभकामना !
103
मन के अहंकार रूपी घमंड को मिटाना है बुराई से खुद को बचाना है और अच्छाई का साथ निभाना है दिवाली की तरह पूरे जग को रोशन बनाना है !
104
दिवाली के शुभ अवसर पर मुफ्त मिठाइयाँ बांटी जा रही है किसी और को मत बताना ये खबर खास कंजूसों के लिए है !
105
श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें और दुखों का नाश करें प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए !
106
आशीर्वाद मिले श्री गणेश जी से विद्या मिले मां सरस्वती से सुख समृद्धि मिले मां लक्ष्मी से खुशियां मिले रब से प्यार मिले सब से यही दुआ है दिल से हैप्पी दीपावली !
107
सोने और चांदी की बरसात निराली हो घर का कोई कोना दौलत से खाली हो सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो हँसते रहे आप ख़ुशहाली ही खुशहाली हो !
108
दिए की रोशनी से सब अन्धेरा दूर हो जाए दुआ है कि जो चाहो वो खुशी मनज़ूर हो जाए दिवाली की हार्दिक शुभकामनाए हैप्पी दिवाली !
109
दीप की रोशनी से रोशन हो जीवन आपका सजे दुल्हन जैसा घर आपका घर परिवार मे खुशियों की बारिश हो दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाए !
110
डरती है उजाले से रात कितनी भी काली हो जलाकर प्रेम का दीपक मनाएं अपनी दिवाली !
111
दीवाली के इस मंगल अवसर पर आप सभी की मनोकामना पूरी हो खुशियाँ आपके कदम चूमे इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरो बधाई !
112
दीप से दीप जले तो हो दीपावली उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत दिल से दिल मिले तो हो दीपावली !
113
पटाखो की आवाज से गूँज रहा संसार दीपक की रौशनी और अपनो का प्यार मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार !
114
इस दिवाली पर हमारी दुआ है कि आपका हर सपना पूरा हो आपका दुनिया के ऊँचे मुकाम हो !
115
काला अंधेरा दूर हुआ रात के साथ नई सुबह आई दिवाली के साथ भर गई झोली खुशियो के साथ अब आंखे खोलो देखो शुभ संदेश आया !
116
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है मुबारक हो आपको ये दिवाली हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है !
117
दीपावली में दीयों का दीदार बड़ों का दुलार और सबको प्यार !
118
दीयो की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो पटाखो की गूंजो से आसमान रोशन हो ऐसी आये झूम के यह दिवाली हर तरफ खुशियों का मौसम हो !
119
डेरों खिल बताशे हो बस मेरा या मेरे साथ हो ये दिवाली है भगवान धन्यवाद आपका हाथ हो तो हर दिल दिवाली हो शायर नही हु शायरी नही जनता मेरे भाई दिवाली है बिना पटाखे फोड़े दिल नहीं मानता ।
120
दिवाली की रौनक और दुकानों की शान आज बात है मिठाइयों की कल फिर से वही ऑफिस का काम
121
करू तैयारी दिवाली की शायद ये लम्हा फिर न मिले कहते है हर पल में खुशी खोजों क्या पता हमे अगला पल न मिले
122
दिवाली की चमचम आगरा का पेठा और मथुरा का पेड़ा दिवाली के दिन सब खाएँगे एक एक कटोरा
123
दिवाली की रोनक ने दिल को सूखा दिया क्या क्या ख़रीदों इन सब बातों ने रुला दिया
124
दिवाली की हद का पता नही फटेगी जेब या गिरेंगे दाम दिवाली पर लोगों का जीना हराम कहते है दिवाली के दिन लक्ष्मी आती है जरा हमें भी बता तो उस महान शक्ष का नाम
Funny Diwali Messages in Hindi
- तू पटाखा है किसी और का, तुझे फोड़ता कोई और है।
- क्या भरोसा… मोबाईल का, बैटरी का, चार्जर का, नेटवर्क का, बेलेन्स का, इन्टरनेट का, लाईफ का, टाईम का, इसलिए Advance में Happy Diwali…
- आपको और आपके समस्त परिवार को दीपावली के पावन पर्व पर हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ!!!
- बुरा ना मानो होली है… यह कह कर किसीने मुझ पर रंग फेंक दिया था… आज ‘बुरा ना मानो दिवाली है’ यह कहकर मैंने उस पर **बम** फेंक दिया… आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूंढ रहा है…
- आपका एवें आपके परिवार का हर दिन हर पल शुभ हो, और आप उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे, दीपावली महापर्व पर ऐसी शुभकामनाये !!!!!!
- आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो, दिल से ग़मों की विदाई कर दो, अगर दिल ना लगे कहीं तो, आ जाओ मेरे घर.. और मेरे घर की सफाई कर दो… और याद रहे यह Offer दिवाली तक ही है..
- खुशी खुशी में बम फोड़ा, खुशी खुशी में बम फोड़ा, घर सामने बंदी का था फिर, बाप ने उसके मुझे तोड़ा ;(
आपके लिए दीपावली शायरी लिखी जा चुकी है| अगर आपको ये Diwali Shayari अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों आदि में शेयर करना न भूले।
कमेंट के माध्यम से सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ जरुर दे| आपका दिन शुभ हो “शुभ दिवाली”.
जरुर पढ़े ⇓
happy diwali
happy diwali
भाई शाहब दिवाली की मुबारक बाद नहीं होती दिवाली की बधाई होती है, कृपा करके सलाम, हसरते, दुआ, गुलफाम, तमाम, पैगाम, चिराग, अंदाज आदि शब्दों का इस्तेमाल न करें इससे हिन्दी की पवित्रता धूमिल होती है। इससे अच्छा तो आप ना लिखे तो ही अच्छा है।
very nice collection thanks for sharing
Happy Diwali
Very Nice diwali shayari collection..Happy Diwali………
Happy Diwali
Wish you all A very Happy Deepawali…
ना पैसा लगता है , ना खर्चा लगता है , यूं ही हमें हमेशा आर्टिकल देते रहें बड़ा अच्छा लगता है 😀