Happy Diwali 2023 Quotes, Wishes, Images to share with your loved ones!
इस लेख में आपको Best Diwali Quotes in Hindi के साथ साथ आपके 2023 Best Collection of Diwali Shayari in Hindi भी दे रहा हूँ.
मैंने इस लेख में जो भी Shayari For Diwali दिया है इनमें से कोई भी दिवाली शायरी मेरे खुद के ज्ञान से नहीं लिखी गयी है। इन सभी दीपावली की शुभकामनाएं जो की अन्य वेबसाइट से ली गयी है.
2023 दिवाली की शुभकामनाएं सन्देश, दिवाली की प्यार भरी शुभकामनाएँ, दिवाली की शायरी, दिवाली कोट्स, दिवाली स्लोगन, Happy Diwali Shayari in Hindi for WhatsApp, Facebook, SMS, Slogans, Instagram, Twitter, Indeed, TikTok etc.
।..प्रिय पाठकों आप सभी को दिवाली 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं..।
प्रत्येक वर्ष हम सब दीपावली त्यौहार का इंतज़ार करते हैं। दिवाली प्रत्येक भारतीय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार होता है।
दिवाली के दिन मौज मस्ती करना, दोस्तों रिश्तेदारों में घूमना, उनको दिवाली की बेस्ट शायरियां सुनाना बहुत ही अच्छा लगता होगा.
भारतीय लोग दीपावली की तैयारियां करने में जुट जाते हैं। दीपावली के त्यौहार में सबसे पहले घर की सफाई, पुताई, होती है फिर lights लगाई जाती है.
दीपावली का त्यौहार खासकर अयोध्या में मनाया जाता है। बच्चों को उनके घर वालों रिश्तेदारों आदि की तरफ से Gifts मिलते हैं, बम पटाखे, फुलझड़ियाँ और साथ ही मिठाइयां खाने को मिलते हैं.
दिवाली के त्यौहार में हर कोई व्यक्ति अपने से जुड़े लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं और उनकी सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।
जो लोग हम सबके साथ नही होते है कहीं दूर जा कर रह रहे होते है तो उनको दिवाली की शायरी देने के लिए हमे Diwali Best Shayari In Hindi जैसे लेख से काफी Diwali SMS मिल जाती है.
Diwali Best Quotes अपने घर से बहुत दूर के मित्रों और परिवार के लोगों को WhatsApp, Facebook Messenger, Instagram, Twitter, Indeed और social networking websites के द्वारा अपने Best Deepavali Shayari in Hindi भेजते हैं और उन्हें भी वापस उनसे Diwali Greetings मिलती है.
Must Read:
दिवाली की सबसे ज्यादा भेजी जाने वाली शायरियां निम्नलिखित है|
Happy Diwali Quotes in Hindi 2023
Hindi Diwali Quotes की शुरुआत हम Hindi Diwali Poem से करते है जो इस प्रकार है:-
आज फिर से प्रकाश की अंधकार पर जीत होगी,
दीपो की माला से सजती ये धरती,
एक नयी दुल्हन सी शोभित होगी,
सुने पड़े किसी कोने को भी आज अपने होने का एहसास होगा,
उसको भी तो आज की रात किसी दीये का इंतजार होगा,
हर घर में उजाला, हर गली में उल्लास होगा,
गणेश जी की होगी पूजा, लक्ष्मी जी का श्रँगार होगा,
छोटा हो या बड़ा सबमे उमंग और उत्साह होगा,
सुनकर सजती बालाओं को अपने पतिओं का इंतजार होगा,
आज की रात तो आसमान भी धरती का दीदार करता होगा,
खूब मनाओ खुशियाँ जी भर ये मत सोचो कल क्या होगा,
एक साल में एक बार ही आता ये त्यौहार निराला,
मधुशाला की सेर लगाओ, पी आओ मस्ती का प्याला,
आप सभी को दीपावली का ये त्यौहार मुबारक हो…
Happy Diwali Wishes Quotes in Hindi Font
Diwali Greetings Quotes in Hindi
दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले, दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने, इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के, हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने..
Best Diwali Quotes in Hindi
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले...
Happy Diwali 2023 Wishes in Hindi 2 Lines
।। जगमग दिये की तरह, जलते रहो तुम सारी उम्र
मन में छुपे अंधेरों को, खलते रहो तुम सारी उम्र ।।
।। रौशनी की रात आई है, खुशियों की सौगात लाई है
देखो आज ज़मीन पर यूँ, सितारों की बारात आई है ।।
।। दिवाली के पटाखों की तरह, दर्द के छाले फोड़ दो
हो बुराई जितनी भी मन में, आज तुम सब छोड़ दो ।।
।। आओ बनाएं एक नया जहां, ना रहे कोई मजबूर जहाँ
जगमगाते रहे यूँ ही हम सब, दुखों का हो फिर दूर जहां ।।
।। दीपावली के मौके पर, स्वच्छता की शपथ ले हम
अपने प्यारे भारतवर्ष में, एकता की शपथ ले हम ।।
।। हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का ।।
।। प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़ियां
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया ।।
।। प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया…
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां ” ।।
Happy Diwali 2023 Quotes Wishes in Hindi
दीपक की रौशनी मिठाइयों की मिठास पटाखों की बौछार धन की बरसात हर पल हर दिन आपके लिए लाये धनतेरस का त्यौहार हैप्पी दिवाली
Happy Diwali Quotes in Hindi For WhatsApp
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है। दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Diwali Quotes in Hindi For Love
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमंगाएँ लिए साथ सीता मैया को राम जी हैं आयें हर शहर यूं लगे मानो अयोध्या सजी हो, आओ हर द्वार हर गली हर मोड पे हम दीप जलाएँ|
Happy Diwali Quotes in Hindi For Friends
सोने और चाँदी की बरसात निराली हो, घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो, सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो, हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो। हैप्पी दीवाली... शुभ दीवाली ।
Diwali Quotes in Hindi 2023
धन की वर्षा हो इतनी की हर जगह आपका नाम हो दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो, यही शुभकामनाएँ है हमारी ये दिवाली आपके लिए बहुत खास हो दिवाली की शुभकामनायें...
Happy Diwali 2023 Wishes in Hindi For WhatsApp
दीप जगमगाते रहे सबके घर झिलमिलाते रहे साथ हो सब अपने सब यूँही मुस्कुराते रहे हैप्पी दीपावली
#
दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपवाली
#
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई दिवाली के साथ
अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है
हैप्पी दिवाली
#
दीपावली का ये पावन त्यौहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार
आप सभी को दिवाली मुबारक..
#
दिवाली पर्व है खुशियों का
उजालो का, लक्ष्मी का
इस दिवाली आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो
“हैप्पी दिवाली”
#
दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है
दुआ है हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे
आप सभी को दिवाली मुबारक
#
हर दम खुशियां हो साथ
कभी दमान न हो खाली
हम सब की तरफ से
विश यू हैप्पी दिवाली
#
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना
#
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
आपको इस दिवाली की शुभकामनाएं..
Happy Diwali 2023 Quotes and images for friends and family
दिवाली का त्यौहार ही कुछ ऐसा है की खुशियों की बाहर आ जाती है चारों तरफ खुशियाँ जगमगाहट और रोशनी रहती है। ऐसे में जो अपना दूर रहता है उसे दिवाली की खुशियाँ बाटने के लिए हम Diwali 2023 Quotes, Diwali 2023 Wishes आदि भेजते है। दिवाली की ढेर सारी खुशियाँ बाटने के लिए हम अब WhatsApp, Facebook, Instagram आदि का प्रयोग करते है। पहले के जमाने में चिट्ठियों का सहारा लिया जाता था।
Best Wishes for Diwali 2023
- »» सफाई करिए केवल घर की नहीं उस मन की भी जिसमे काफी गंदा इकट्ठा हो गया है।
- »» दिवाली पर खुशियाँ आए ढेर सारी आपके घर में और आपका आँगन महक उठे।
- »» दिवाली पर मीठा पन मिठाइयों में नहीं लोगों के दिलों में होना बहुत जरूरी है।
- »» दिवाली पर इस बार मिठाइयों के साथ सेनीटाइजर, मास्क आदि भी दिये जाए तो कैसा होगा।
- »» दिवाली पर नए काम की शुरुआत करने से लक्ष्मी माता की पुजा करनी जरूरी है।
- »» दिवाली पर घर मे कुछ लाने से अच्छा है की इस बार पैसे बचाए जाए।
- »» दिवाली की खुशियों में अपने बुजुर्गों को मत भूलना क्योंकि घर की नींव ही वो है।
- »» दिवाली केवल खुशियाँ बांटने का दिन ही नही होता बल्कि प्यार बांटने का भी त्यौहार होता है।
- »» दिवाली की तैयारियों में कुछ चीजें उन्हे भी दे देना जिनके घर में दिया जलाने का भी इंतजाम न हो।
- »» दिवाली की तरफ से में आप सभी को एक ही तहे दिल से शुभकामनायें देता हूँ।
2023 दिवाली की शुभकामनाएं सन्देश, दिवाली शायरी, दिवाली कोट्स, दिवाली स्लोगन, Happy Diwali Shayari in Hindi for WhatsApp Facebook SMS Shayari Slogans Facebook Messenger, Instagram, Twitter, Indeed.
Best Happy Diwali Quotes in Hindi for Sharing on WhatsApp Facebook and Twitter.
हम आपके लिए लेकर आये है दिवाली शायरी, Best Diwali SMS/ Hindi Diwali Messages / Quotes/ Shayari/ Diwali Wishes in Hindi.
आप इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करे, आप इसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प और ट्विटर पर भी शेयर करे.
दीपावली के लिए मोबाइल फ़ोन एसएमएस / मैसेज Best Happy Diwali SMS in Hindi / Happy Deepawali Messages अपडेट करे है.
दोस्तों, उम्मीद करता हूँ कि आपको ये दीपावली शायरी मिल ही गयी होंगी…
मेरी भी एक wish है आप सभी से कृपया करके इस दिवाली पर कोई भी ऐसा काम ना करना जिनसे आपके आस पास कोई व्यक्ति, जीव जंतु या कोई अन्य धर्म के व्यक्ति ही क्यों ना हो उनको आपकी वजह से किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
Happy Diwali Quotes in Hindi
!..धन्यवाद..!
TRENDING NEWS: Diwali 2023 Wishes: इस दिवाली करें अपने प्रियजनों को विश इन दिवाली शायरी के साथ!
Nice Quotes on Diwali
Nice Diwali quotes thanks bro