Advertisement
Shri Ganesh Ji Ki Aarti

Shri Ganesh Ji Ki Aarti | जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा, यहां पढ़ें आरती श्री गणेश जी की!

Bhagwan Ganesh Ji Ki Aarti | जय श्री गणेश, हिन्दू धर्म में गणेश जी की महत्वता बहुत है, कहा जाता है की हिन्दू धर्म में गणेश जी को सर्वोपरि माना जाता है। गणेश जी भगवान शिवमाता पार्वती के प्रिय पुत्र है। गणेश जी को बाल अवस्था में ही उनके पिता शिव जी द्वारा एक सजा दी गयी थी जिसमें उनके सिर को अलग कर एक हाथी के बच्चे का सिर लगा दिया जिससे गणेश जी को दूसरा जन्म मिला और फिर कुछ समय के बाद भगवान शिव ने अपने पुत्र गणेश और कार्तिकेय के आगे एक परीक्षा रखी जिसमें ये कहा गया की आप दोनों जाओ और इस पूरे ब्रह्मांड के 3 चक्कर लगा कर आओ जो जल्दी आएगा वो प्रथम पूज्य कहलाया जाएगा।

फिर क्या था भगवान कार्तिकेय ने बिना देरी किए अपने विमान मोर की सवारी की और उड़ गए। लेकिन गणेश वही के वही खड़े रहे फिर 1 पल के बाद ही उन्होंने अपने माता पिता के पास जाकर उनके 3 चक्कर लगा दिये और फिर उनसे पूछा गया की आप ब्रह्मांड का चक्कर न लगा कर अपने माता पिता के चक्कर क्यों लगा रहे हो तो उन्होंने कहाँ मेरे लिए तो मेरे माता पिता ही सम्पूर्ण ब्रह्मांड है। उनकी इस सूझ बुझ पर भगवान शिव सहित सम्पूर्ण देवताओं ने उनको आशीर्वाद दिया और कहाँ की आज से कोई भी देवता की पूजा करेगा तो सबसे पहले आपकी पूजा होगी अन्यथा वो पूजा व्यर्थ मानी जाएगी।

Shri Ganesh Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi

गणेश जी विघन्हर्ता है। गणेश जी आरती काफी प्रचलित है, गणेश जी की आरती के बारे में बात की जाए तो आपको ये नीचे मिल जाएगी। आज में गणेश जी के भजनों, Ganesh Aarti Lyrics का एक लेख लेकर आया हूँ।

जैसे की पुराणों में बताया जाता रहा है की बहुत से लोगों का मानना है कि गणेश जी के भजन पढ़कर व सुनकर मन साफ हो जाता है, ठीक उसी प्रकार आज फिर से आप जब श्री गणेश जी के मंत्रों का जाप करेंगे तो आपको एक अलग शक्ति महसूस होगी।

गणेश जी की आरती व मंत्र (Ganesh Ji Ki Aarti) नीचे दिये हुए है। आप से अनुरोध है की आरती को अधूरा न पढ़ें तो चलिये।

Ganesh Bhagwan Ki Aarti Lyrics in Hindi

आरती गणेश जी की
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी ।
माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी ॥

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा ।
लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया ।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

'सूर' श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी ।
कामना को पूर्ण करो, जाऊं बलिहारी ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

Jai Ganesh Jai Ganesh Deva – जय गणेश जय गणेश देवा – Ganeshji Ki Aarti

गणेश जी का भजन, शेन्दूर लाल चढ़ाया अच्छा गजमुख को। यूं तो गणेश जी का नाम मात्र लेने से ही जीवन सुखमय हो जाता है लेकिन यदि आप अगर गणेश जी की पूजा के साथ साथ उनके मंत्रों का जाप करेंगे तो आपके सारे कलेश कष्ट दूर हो जाएंगे । नीचे दिये गए भजन का आनंद लीजिये।

शेंदुर लाल चढ़ायो अच्छा गजमुखको Lyrics in Hindi

शेंदुर लाल चढ़ायो अच्छा गजमुख को ।
दोंदिल लाल बिराजे सुत गौरिहर को ।
हाथ लिए गुडलद्दु सांई सुरवर को ।
महिमा कहे न जाय लागत हूं पद को ।
जय देव जय देव ॥०१॥

जय जय श्री गणराज विद्या सुखदाता ।
धन्य तुम्हारो दर्शन मेरा मन रमता ।
जय देव जय देव ॥०२॥

भावभगत से कोई शरणागत आवे ।
संतति संपत्ति सबहि भरपूर पावे ।
ऐसे तुम महाराज मोको अति भावे ।
गोसावीनन्दन निशिदिन गुण गावे ।
जय देव जय देव ॥०३॥

जय जय श्री गणराज विद्या सुखदाता ।
धन्य तुम्हारो दर्शन मेरा मन रमता ।
जय देव जय देव ॥०४॥

Shendur Lal Chadhayo Achchha Gajmukhko – Ganesh Aarti | Ganpati Songs | Sindur Lal Chadayo

1 2 3 4 Ganpati Ki Jai Jai Kar Lyrics in Hindi

१, २, ३, ४ (1,2,3,4,)
गणपती की जय जय कार ॥

५, ६, ७, ८ (5,6,7,8)
गणपतिजी हमारे साथ ॥

९, १०, ११, १२ (9,10,11,12)
गणपती है सबसे प्यारा ॥

१३, १४, १५, १६ (13,14,15,16)
गणपती है सबसे भोला ॥

१७, १८, १९, २०(17,18,19,20)
गणपतीजी हमारे बीच ॥

गणपति बाप्पा मोरया । मंगल मूर्ति मोरया ॥
गणपति बाप्पा मोरया । मंगल मूर्ति मोरया ॥

बाप्पा बाप्पा, मोरया मोरया ।
मोरया मोरया, बाप्पा बाप्पा ।
बाप्पा बाप्पा, मोरया मोरया ।
मोरया मोरया, बाप्पा बाप्पा ॥

मोरया रे बाप्पा मोरया रे, मोरया रे बाप्पा मोरया रे ।
मोरया रे बाप्पा मोरया रे, मोरया रे बाप्पा मोरया रे ।
गणपति बाप्पा मोरया । मंगल मूर्ति मोरया ॥

Grammarly Writing Support

उम्मीद करता हूँ कि आपको ये लेख अच्छा लगा होगा। गणेश जी की आरती (Shri Ganesh Ji Ki Aarti) और गणेश जी के भजन से आप सभी का मन आनंदित हो गया होगा।

अगर आपको ऊपर दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों आदि में शेयर कर सकते है।

जय श्री गणेश…. धन्यवाद

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *