डॉ विवेक बिंद्रा के जीवन बदल देने वाले अनमोल विचार
(Dr Vivek Bindra Quotes in Hindi)
विवेक बिंद्रा एक ऐसे प्रवक्ता है जिन्होंने लाखों लोगों को अपने काम काज को लेकर उत्साहित किया है और आज विवेक बिंद्रा जी के लाखों फैन फोल्लोवेर्स है। विवेक बिंद्रा जी का “भगवत गीता” में बहुत बड़ा विश्वास है।
विवेक बिंद्रा जी का कहना है कि जिस तरह एक गाड़ी के टायर में जितनी हवा कम होगी गाड़ी उतनी ही धीरे चलेगी और उतना ही जल्दी इंजन पर प्रभाव पड़ेगा ठीक इन्सान कि जिंदगी भी ऐसी ही है यदि एक व्यक्ति के अंदर उत्साह नहीं है किसी चीज को पाने कि उत्तेजना नहीं है कोई लक्ष्य नहीं है तो उसका जीवन ऐसे ही रहेगा।
जीवन में चाहे कितना ही कुछ क्यों न हो जाए कभी निराश नहीं होना चाहिए अपने काम में लगे रहना चाहिए।
विवेक बिंद्रा जी का कहना है कि सभी व्यापारी को ऑनलाइन आ जाना चाहिए। सभी को डिजिटल होना चाहिए अगर हो सके तो प्रत्येक व्यक्ति को जॉब छोड़ कर व्यापार करना चाहिए क्योंकि एक व्यापारी से ज्यादा कोई नहीं कमाता है।
विवेक बिंद्रा जी ने बहुत वाक्य बोले है जिससे लोगों को Motivation मिलता है। व्यक्ति के अंदर एक जुनून और जिम्मेदारी कि आग इस कदर होनी चाहिए जिससे कि वो किसी भी हाल में अपना लक्ष्य पाने के लिए दिन रात एक कर दे।
अनमोल वचन: संदीप माहेश्वरी | शाहरुख खान | रतन टाटा | बिल गेट्स
Dr Vivek Bindra Quotes in Hindi
Difficulty को कह दो तलाक तलाक तलाक और Possibility को कह दो काबुल है, काबुल है, काबुल है।
जितनी चादर उतना पैर नही पसारना चाहिए चादर नई खरीदनी चाहिए। नहीं तो पैर सिकुड़ जायेंगे और एक दिन उसी चादर में चले जाओगे।
Bounce Back
आदमी आज तक करोड़ पति, करोड़ से अरब पति बैंक से पैसा ले कर बना है न कि बैंक को पैसा दे कर।
लोग डिस्काउंट तब मांगते है जब दुकान अच्छी नहीं दिखती। इसलिए अच्छा infrastructure बनाना चाहिए जिससे कोई भी मूल्य कम न करवा सके।
Dr Vivek Bindra Motivational Quotes in English and Hindi
Customer के साथ रॉयल्टी बना लो जिसके चलते रॉयल्टी से लोग रिपीट और रेफरेंस देंगे आपको।
Saving account shaving account है क्योंकि inflation 8% का है और saving 4% का इंटरेस्ट देती है।
धंधा तभी बढ़ता है जब धंधे में पैसा लगाया जाता है।
मेरे देश की जिम्मेदारी नहीं है, मुझे आगे बढ़ाने की बल्कि यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने देश को आगे बढ़ाऊंगा।
सबसे बड़े लीडर की सबसे बड़ी सक्सेस मंत्र वो ये है कि वो हमेशा ग्रेट स्टोरी के रूप में बातें करते हैं।
Vivek Bindra Thoughts in English
Business is logical but people are emotional.
अगर कंपनी में खुशहाली आएगी तो सबका फायदा होगा।
इस दुनिया में दो प्रकार के लोग हैं: पहला – जो इतिहास रटने में अपना समय बिताते हैं। दूसरा जो इतिहास रचने में अपना समय बिताते हैं।
आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं; तो ठीक है। अगर सोशल मीडिया आपका इस्तेमाल कर रहा हैं तो गलत है।
आज का जमाना physical नहीं रहा; आज का जमाना digital हो गया है।
बिजनेस में, Expansion करते जा रहे हो… Gross Margin है नही…. तो समझो आप आत्महत्या करने जा रहे हो।
Vivek Bindra Thoughts in Hindi
रियल स्टेट के धंधे में कैश धीरे धीरे आता है लेकिन मार्जिन 15% से 20% होता है और दुकानदार के धंधे के अंदर कैश बहुत तेजी से आता है लेकिन मार्जिन 4% से 5% होता है।
जब हमारी तरक्की हमारी सोच से कहीं ज्यादा होने लगती है…. तो इसे ही कहते हैं कि सही ढंग से मार्केट को समझना। लोगों की जरूरतों को समझना और मार्केट के adoption curve को समझना।
जिसके पास जनता है, उसकी दुनिया सुनता है।
In India आज की पढ़ाई डिग्री लेने के लिए हो रही है क्योंकि वर्तमान के स्टूडेंट्स well filled mind है, ना कि well formed.
बुद्धिमान आदमी इतिहास नहीं रचता, बुद्धिमान लोग इतिहास पढ़ते हैं, इतिहास तो पागल लोग रचते हैं।
Passion वो चीज है, जिसके लिए आपको तनख्वाह न दी जाए। फिर भी आप उसे करने के लिए तैयार रहते हो।
Vivek Bindra Motivational Quotes in Hindi
जिस चीज को लेकर आपके अंदर Passion है, उसका प्रयोग करके क्या आप अपने समाज की कोई समस्या का समाधान कर सकते हैं???
Hobby बचपन में चलती थी, Hobby को जीवन भर के लिए बनाने के लिए हमें उसे प्रॉफिटेबल सस्टेनेबल प्रोफेशनल बनाना पड़ता है।
Passion आपके दिमाग में होता है। प्रॉब्लम बाहर समाज में होती है। अगर हम इस पैशन और प्रॉब्लम्स को एक करके इसे प्रॉफिटेबल बिजनेस में बदल दे, तो जरा सोचिए क्या हो सकता है?
What is Television????? Tell-Lie-Vision झूठ का डिब्बा है।
If They Can Do You Can Too......
सपने देखने वालों के लिए रात छोटी पड़ जाती है। जबकि सपना पूरा करने वालों के लिए दिन छोटा पड़ जाता है।
TV आपको वो दिखाता है, जो वो दिखाना चाहते हैं।
अगर शुरू से आपको क्लियर नहीं है कि प्रॉफिट कहां से आएगा…. बाद में मरेंगे पक्का। यह निश्चित है…
विवेक बिंद्रा के अनमोल विचार
अगर पहले prepare नहीं किया तो बाद में जिंदगी भर repair करते रहना।
I do....We do... You do....
आलस करने में आलस करो, आलस मत करो।
अगर आप काम ना करने के बहाने ढूंढ सकते हो… तो काम करने के बहाने भी ढूंढ सकते हो।
आज भी जमाना इसी बात से खलता है…… कि यह आदमी इतनी ठोकर खाकर भी सीधा कैसे चलता है।
जो भी आप काम करना चाहते हैं…. क्या उस काम को करने के लिए अगर आपको पैसा नहीं मिले तो भी आप उस काम को करने के लिए तैयार है???????
जब-जब दबाव बढ़ता है तब-तब प्रभाव घटता है।
जो काम आप करना चाहते हैं….. क्या उसको करते वक्त आपकी इंप्रूवमेंट हो रही है कि नहीं हो रही है???
विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल स्पीच
जो करियर आप लेने वाले हैं क्या उसका समाज में कोई फायदा हो रहा है कि नहीं हो रहा??????
क्या उस काम को करने के लिए पैसे मिलेंगे कि नहीं मिलेंगे???
जितना बड़ा जाल, उतनी ज्यादा मछली....
जितना हमारा ढक्कन मोटा…. उतना बिजनेस छोटा।
जरूरी नहीं कि जो सारी रात जागता हो वो आशिक ही हो……,
हो सकता है कि अपने देश के लिए मरने मिटने वाला सिपाही हो।
असली सिपाही (सैनिक) वो नहीं होता जो इसलिए लड़ता है कि सामने वाले से नफरत है,, वो इसलिए लड़ता है कि पीछे वाले से उसको प्यार है।
मैं कभी हारता नहीं... या तो जीतता हूं... या सीखता हूं।
जिम्मेदारी दी नहीं जाती… ली जाती है…।
या तो आप आभारी होंगे... या भारी होंगे...।
कुछ लोग कहते हैं जो भी मेरे पास है सब बकवास है, और कुछ लोग कहते हैं जो भी मेरे पास है सब खास है।
Vivek Bindra Quotes in Hindi
आप परिस्थिति को दोष देते हैं..
और मनः स्थिति में सुधार नहीं लाते…।
अपनी मनः स्थिति बदलिए... परिस्थिति खुद-ब-खुद बदल जाएगी।
Actually ना! दो प्रकार के लोग होते हैं, एक वो जिनके के जीवन में बड़ा गोल (goal) है। एक वो जिनका जीवन गोल-गोल है।
जितना खर्चा, उतना काम;
रघुपति राघव, राजा राम।
आपका पहला प्रोडक्ट सफल होने के लिए नहीं बनता है, पहला प्रोडक्ट केवल टेस्ट करने के लिए बनता है।
बिजनेसमैन का काम माल बेचना नहीं है। उनका काम अपने कस्टमर के बिजनेस को सफल बनाना है।
आपका समय आपके हाथ में होना चाहिए तभी आप एक अच्छे और Successful व्यापारी बन सकते हो। एक अच्छा व्यापारी होने के लिए आपका अपने काम को hard and smart work में बदलना बहुत जरूरी है।
दोस्तों, उम्मीद करता हूँ कि आपको विवेक बिंद्रा का ये लेख बहुत ही अच्छा लगा होगा और विवेक बिंद्रा के अनमोल विचार को आप दूनिया में शेयर कर सकते है। हो सके तो इसे इतना साझा कीजिए जिससे लोगों में एक नई उमंग और कुछ नया करने कि ताकत जाग उठे।
जय हिन्द जय भारत…
– Dr Vivek Bindra Quotes in Hindi
Table of Contents
I like it, nice information about Dr Vivek Bindra
nice quotes shared by you. please keep sharing your thoughts