Advertisement
ईशान खट्टर बायोग्राफी और जीवन परिचय हिंदी में

ईशान खट्टर बायोग्राफी (जीवन परिचय) – Ishaan Khattar

आज हम आपको ईशान खट्टर बायोग्राफी बताएँगे| ईशान खट्टर का जीवन परिचय जानकर आपको बेहद अच्छा लगेगा आज के समय में एक नए जोश के साथ एक नया सितारा उभरा है.

ईशान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत तो बहुत समय पहले आई फिल्म “वाह लाइफ हो तो ऐसी” से शुरू कर दी थी| करण जौहर की फिल्म “धड़क” से ईशान खट्टर और जानवी कपूर (श्रीदेवी जी की बेटी) ने अपना अभिनय शुरू किया| जानवी कपूर के लिए ये पहली फिल्म है.

ईशान खट्टर शाहिद कपूर के छोटे भाई हैं दिखने में वे बिलकुल शाहीद कपूर की तरह ही है| ईशान खट्टर का जोश अपने काम प्रति बहुत है आये दिन जब भी वे किसी इंटरव्यू में जाते है तब उनके चेहरे पर एक अलग तेज और आत्मविश्वास दिखाई पड़ता है.

इतनी कम उम्र में उन्होंने काफी लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है और ईशान खट्टर की फिल्म धडक ने तो अलग ही रूप दिखाया.

आईये अब हम ईशान खट्टर का जीवन परिचय पढते हैं.

ईशान खट्टर बायोग्राफी हिंदी में

ईशान खट्टर का पूरा नाम : ईशान खट्टर
ईशान खट्टर का जन्म : 01 नवम्बर 1995
ईशान खट्टर का जन्मस्थान : महारष्ट्र, भारत (India)
ईशान खट्टर की लम्बाई : 178cm, 1.78 मी०, 5’10” फिट
ईशान खट्टर का वजन : 75 किलो लगभग
ईशान खट्टर का शारीरिक ढांचा : 40इंच (छाती), 30 इंच(कमर), 13इंच (बाजु)
ईशान खट्टर की आँखों का रंग : गहरा भूरा
ईशान खट्टर के बालों का रंग : काला
ईशान खट्टर की गर्ल फ्रेंड : आयशा कपुर् (अभिनेत्री)
ईशान खट्टर की राशी : वृश्चिक

ईशान खट्टर की शिक्षा – Ishaan Khattar Biography in Hindi

Ishaan Khattar Biography in Hindi

  1. ईशान खट्टर की शिक्षा : स्नातक|
  2. ईशान खट्टर जिस स्कूल में पड़े हैं : बिलबाँग हाई इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई|
  3. ईशान खट्टर का महाविधालय : आरआईएमएस इंटरनेशनल स्कूल और जूनियर कॉलेज, मुंबई|
  4. ईशान खट्टर के माता-पिता का नाम : नीलिमा खट्टर(टीवी अभिनेत्री) और राजेश खट्टर (अभिनेता)|
  5. ईशान खट्टर के भाई बहन : शाहिद कपूर (अभिनेता व् सौतेला भाई)|

ईशान खट्टर की फिल्में – Biography Of Ishaan Khattar in Hindi

  1. ईशान खट्टर की पहली फिल्म : सन् 2005 में आई “वाह! लाइफ हो तो ऐसी” (बाल रूप) से की है|
  2. ईशान खट्टर की दूसरी फिल्म : सन् 2017 में आई फिल्म “बियॉन्ड द क्लाउड्स”(हीरो)|
  3. ईशान खट्टर की तीसरी फिल्म : धड़क (2018) में धूम मचाने वाली फिल्म है |

ईशान खट्टर की पसंद – Ishaan Khattar History in Hindi

  1. ईशान खट्टर की पसंदीदा अभिनेत्री : मेरी स्त्रीप और दीपिका पादुकोण|
  2. ईशान खट्टर का पसंदीदा गायक : माइकल जैक्सन, अर्मीन वेन ब्यूरेन|
  3. ईशान खट्टर का पसंदीदा अभिनेता : लेओनारडो डिकैप्रियो, Matthew McConaughey, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, टॉम क्रूज़ |
  4. ईशान खट्टर का पसंदीदा रंग : काला
  5. ईशान खट्टर का पसंदीदा खाना : पिज़्ज़ा
  6. ईशान खट्टर की पसंदीदा फिल्में : बॉलीवुड: जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, लुटेरा |
  7. हॉलीवुड: The Shawshank Redemption, Inception, Paranormal Activity, Gladiator, Tom Cruise’s films

ईशान खट्टर की पर्सनल बातें – ईशान खट्टर बायोग्राफी

क्या ईशान खट्टर किसी प्रकार का धुम्रपान करते हैं : जी नहीं |

ईशान खट्टर के माता-पिता का विवाह सन् 1990 में हुआ था और सन् 2001 में उनका तलाक हो गया|

शहीद कपूर और ईशान की माँ एक ही हैं लेकिन पिता अलग अलग हैं |

ईशान खट्टर को अपने काम से बहुत लगाव है और उन्हें बचपन से ही नृत्य करना बहुत पसंद है उन्हें अभिनय करने के लिए भी जाना जाता रहा है|

Grammarly Writing Support

ईशान खट्टर अपने भाई शाहीद कपूर के बहुत करीब है और अपने करियर को लेकर अपने बड़े भाई से सलाह लेते रहते हैं|

वर्ष 2017 में, ईशान ने अपनी फिल्म- Beyond The Clouds के साथ शुरुआत की, जिसे माजीद मजीदी ने निर्देशित किया था, जिसमें उन्होंने अमीर नामक एक ड्रग डीलर की भूमिका निभाई थी.

ईशान खट्टर को अपनी इस फिल्म के लिए 5वें अंतराष्ट्रीय बोस्फोरस फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में पहला पुरस्कार मिला था |

ईशान खट्टर को सोशल मिडिया पर आना अच्छा लगता है उन्हें इन्स्टाग्राम पर रेगुलर अपडेट होना अच्छा लगता है|

हॉलीवुड रिपोर्टर पत्रिका में, Deborah Young ने उनके अभिनय की प्रसंसा की और लिखा कि “मैं अंत तक ईशान के आशाजनक अभिनय भविष्य को देखने के लिए उत्सुक हूँ।”

ईशान का करियर – ईशान खट्टर जीवनी

करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म “धडक” फिल्म ईशान की तीसरी फिल्म है ईशान जब 10 साल के थे तब उन्होंने अपने भाई शाहिद कपूर के साथ “वाह लाइफ हो तो ऐसी” में काम किया है, ईशान का मन केवल नृत्य अभिनय करने में है जिसकी वजह से आज वे फ़िल्मी दुनिया में हीरो का रोल अदा कर रहे है.

ईशान की दूसरी फिल्म “बियॉन्ड द क्लाउड्स”(हीरो) के रूप में काम कर कर चुके है|

ईशान को अवार्ड्स – ईशान खट्टर बायोग्राफी

Biography Of Ishaan Khattar in Hindi

ईशान ने तुर्की में आयोजित “बोस्फोरस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल” में सर्वश्रेष्ट अभिनेता का अवार्ड भी जीता है| इस फिल्म को माजिद मजीदी ने डायरेक्ट किया है और फिल्म की स्क्रीनिंग इस्तांबुल में हुई थी.

ईशान ने इस अवार्ड को अपनी माँ नीलिमा अजीम को समर्पित किया है ईशान का कहना है की मैं जब भी कोई अचिवमेंट प्राप्त करूँगा उसका श्रेय सबसे पहले हमेशा मेरी माँ को ही होगा और अपनी माँ को उन्होंने धन्यवाद भी किया और साथ साथ मजीदी का भी आभार व्यक्त किया और कहा की उन्होंने मुझ पर इतना भरोसा किया और मेरी पहली फिल्म में मुझे मुख्य किरदार की भूमिका निभाने का मौक़ा दिया इसलिए मै उनका आभारी हूँ.

ईशान खट्टर के वाद विवाद – Ishaan Khattar and Shahid Kapoor Relation in Hindi

ईशान खट्टर आज की युवा पीढ़ी में शामिल होते है इसलिए अभी तो उनके करियर की शुरुआत है और ईशान ने अभी तक बॉलीवुड में खुद को  स्थापित नहीं किया है ऐसी स्थिति में ईशान खट्टर के भाई शाहिद कपूर की सलाह है की ईशान किसी भी प्रकार के वाद विवाद से दूर रहे फिर चाहे वो मजीदी से विवाद का विषय हो या धडक फिल्म सम्बंधित कोई बात.

शाहिद ने साथ में ये भी कहा था की धसक फिल्म की अभिनेत्री जान्हवी कपूर के साथ पब्लिक में ना दिखे और फिल्म मेकर से अपनी फिल्म से जुडी सभी बातें भी सबके बीच नहीं बल्कि बंद कमरे में ही करे.

ईशान की आने वाली फिल्में – Ishaan Khattar Film List in Hindi

ईशान खट्टर की आने वाली फिल्मों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है उनके भविष्य के बारे में केवल यही कहा जा सकता है की उनका भविष्य सुनहरा हो गया है और उनके पास फिल्मों की कमी नहीं होगी.

ईशान खट्टर बायोग्राफी जानकर अच्छा लगा हो तो ईशान खट्टर की जीवनी फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इस्टाग्राम, गूगल+ आदि पर शेयर कर सकते हैं “धन्यवाद”

अन्य जीवन परिचय ⇓

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *