Advertisement
जॉन अब्राहम बायोग्राफी और जीवन परिचय

जॉन अब्राहम का जीवन परिचय (भारतीय अभिनेता) – शिक्षा व उनकी फ़िल्में

नमस्कार प्रिय पाठकों आज मै आपको जॉन अब्राहम की सम्पूर्ण जीवनी बताने जा रहा हूँ| उम्मीद करता हूँ की आपको जॉन-अब्राहम के बारे में सबसे अलग जानकारी मिलेगी जिसे पढ़कर आपको अच्छा लगेगा.

भारतीय सितारों में एक सितारा जॉन अब्राहम भी हैं| जॉन ने अपने जीवन में अभी तक कई फिल्मों में काम कर लिया है और उनकी बहुत सारी फिल्में जबर्दस्त हिट रही है.

जॉन की फेन फोलोवेर्स लाखों की तादाद में है| हाल ही में उनकी फिल्म “सत्यमेव जयते” रिलीज़ हुई है जिसने पहले दिन में ही काफी अच्छी आय की है.

इस लेख में आपको जॉन अब्राहम का जीवन परिचय, जॉन के बारे में, जॉन अब्राहम की पहली फिल्म के बारे में सब कुछ जानकारी मिलेगी.

जॉन एक भारतीय अभिनेता के साथ साथ अच्छे व्यक्ति भी है| जॉन ने कई विज्ञापनों और कंपनियों के लिए मोडल के तौर पर काम किया है|

जॉन ने अपनी फिल्मों की शुरुआत सन् 2003 से ही कर दी थी| जॉन की पहली फिल्म जिस्म (2003) है| जॉन को इस फिल्म के लिए फ़िल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नवागत पुरस्कार नामांकन मिला.

जॉन अब्राहम बायोग्राफी – John Abraham Biography in Hindi

जन्म तारिख : 17 दिसम्बर 1972
जन्मस्थान : केरल, कैलिकट, केरल, भारत|
काम काज : मॉडल, अभिनेता, फिल्म निर्माता|
जाति धर्म : इसाई
पूरा नाम : फरहान ईरानी
निक नाम : जॉन, जोनी
माता-पिता : फिरोजा ईरानी और अब्राहम जॉन (वास्तुकार)
भाई बहन : एलन अब्राहम और सुसी माथव|
धर्म : इसाई|
कामकाज : अभिनेता, मॉडल और निर्माता|
लम्बाई : 183 cm, 1.83m, 6 फिट
वजन : 94 किलोग्राम
शारीरिक ढांचा : छाती-48 इंच, कमर-36, बाजू 21 इंच
आँखों का रंग : काला
बालों का रंग : काला
राशी : धनु
राष्ट्रीयता : भारतीय
घर : आशियाना एस्टेट, जॉन बैप्टिस्ट रोड, बांद्रा वेस्ट,मुंबई, महारष्ट्र, भारत
स्कूल : बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, मुंबई
जीस महाविद्यालय में पढे : एमबीए, बी.ए.(अर्थशास्त्र)|

जॉन अब्राहम की पसंदीदा चीजे – Biography Of John Abraham in Hindi

  1. जॉन की पसंद का खाना : धंसक, पत्र नई मच्छी, दाल चावल, काजू कतली और झींगे पटिया|
  2. जॉन के पसंदीदा अभिनेता : सिल्वेस्टर स्टेलॉन|
  3. जॉन की पसंदीदा अभिनेत्री : रानी मुखर्जी|
  4. जॉन की पसंदीदा फिल्म : INCEPTION and THE MAN from U.
  5. जॉन की पसंद का रंग : ग्रे,काला और सफ़ेद|
  6. जॉन का पसंदीदा खेल : फुटबाल
  7. जॉन का पसंदीदा गायक : QUEENSRYCHE, DEF LEPPARD, GUNS N ROSES, HINDER AND CREED.

जॉन अब्राहम की पर्सनल लाइफ – John Abraham History in Hindi

  1. जॉन अब्राहम की शादी : शादी हो चुकी है|
  2. जॉन की एक्स पत्नी : प्रिया रुन्चाल
  3. जॉन के बच्चे : कोई नहीं
  4. जॉन की एक्स गर्ल फ्रेंड : बिपाशा बासु और रिया सेन
  5. जॉन के मित्र : अक्षय कुमार (अभिनेता)
  6. जॉन का वर्तमान में रिलेशन : कोई भी नहीं
  7. जॉन नशा करते है : नहीं (छोड़ दी)

जॉन अब्राहम की संपत्ति – History Of John Abraham in Hindi

  1. जॉन अब्राहम की कारे : लेम्बोर्ग्निंग गेलार्ड़ो, ऑडी Q7, मारुती जिप्सी, ओडी Q3
  2. जॉन की बाइक संग्रह : यामाहा बीएमएएक्स, यामाहा आर1, सुजुकी हयाबुसा, बेनाली आदि|
  3. जॉन की फ़ीस : 15-18 करोड़ रूपये प्रति फिल्म

जॉन का बिपाशा के साथ अफेयर

Biography Of John Abraham in Hindi

जिस्म फिल्म की शूटिंग के दौरान ही जॉन ने अपनी को-स्टार बिपाशा बसु को डेट करना शुरू कर दिया था। वे 2011 की शुरूआत तक रिलेशन में रहे। दोनों के रिलेशन के दौरान भारतीय मीडिया ने उन्हें सुपरकपल तक करार दिया। लेकिन ये कपल कुछ समय तक ही अस्तित्व में रहा.

कुछ समय बाद ही दोनों की जोड़ी टूट गयी और बिपाशा अपने रास्ते जॉन अपने रस्ते हो गए|

Grammarly Writing Support

जॉन की तब शादी रिया रुन्चाल से हो गयी और अभी हाल ही में 2017-18 के बिच बिपाशा बासु की शादी कारण सिंह ग्रोवर (अभिनेता) से हो चुकी है.

सामाजिक सेवा भी करते हैं जॉन

सभी अभिनेताओं की तरह जॉन ने भी वेबसाइट के मुताबिक, उन्होंने 1 लाख रुपया की राशी लीलावती अस्पताल को दान की। जॉन को जानवरों से बहुत प्यार है जैसे कुत्ता, घोडा आदि.

जॉन अब्राहम की प्रसिद्ध फिल्में – John Abraham Movie List in Hindi

  • जिस्म
  • साया
  • ऐतबार
  • पाप
  • लकी रः फोर्बिडन लाइंस
  • धूम
  • ऐलान
  • करम
  • काल
  • विरूद्ध
  • वाटर
  • गरम मसाला
  • जिंदा
  • टैक्सी नं 9211
  • बाबुल
  • काबूल एक्सप्रेस
  • सलाम-ए-इश्कः ए ट्रिब्यूट टू लव
  • दोस्ताना
  • न्यूयार्क
  • सात खून माफ
  • फोर्स
  • देसी ब्वायज
  • हाउसफुल 2
  • रेस 2
  • शूटआउट एट वडाला
  • मद्रास कैफे
  • फ़ोर्स
  • फ़ोर्स 2
  • रॉकी हैण्डसम
  • दिशूम
  • परमाणु
  • सत्यमेव जयते (सुपर डुपर हिट)

जॉन अब्राहम का परिवार – Information About John Abraham in Hindi

जॉन का जन्म भारत के केरल राज्य में हुआ है उनके पिता मलयाली और माता गुजराती हैं|

जॉन के पिता जी का नाम “अब्राहम जॉन” है| पेशे से वे एक आर्किटेक्ट हैं और उनकी माता फिरोजी इरानी है.

जॉन का जीवन अधिकतर अपनी माता के साथ ही बिता है| जॉन का पारसी नाम फरहान है|

जॉन अब्राहम के पिता जी इसाई है जिसके कारण जॉन का नाम जॉन अब्राहम रखा गया है| जॉन के एक छोटे भाई और बहन है| जॉन की शादी भी हो चुकी है.

जॉन अब्राहम की शिक्षा – जॉन अब्राहम जीवनी हिंदी में

उन्होंने बांबे स्कॉटिश स्कूल, मुंबई से पढ़ाई की। उन्होंने इकोनोमिक्स में स्नातक की डिग्री जय हिंद कॉलेज से प्राप्त की। उन्होंने एमईटी कॉलेज से एमएमएस भी प्राप्त किया है.

जॉन अब्राहम के कैरियर की शुरुआत – John Abraham Detail in Hindi

जॉन के कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग करियर पंजाबी गायक जैजी बी के गाने ‘सूरमा’ के म्यूजिक वीडियो से शुरू किया| इसके बाद उन्होंने एक मीडिया फर्म टाइम एंड स्पेस मीडिया एंटरटनमेंट प्रोमोशन्स लिमिटेड को ज्वाइन किया जो कि बाद में आर्थिक तंगी की वजह से बंद हो गया.

बाद में उन्होंने एंटरप्राइजेज-नेक्सस के लिए मीडिया प्लानर के तौर पर काम किया|

1999 में उन्होंने ग्लैडरैग्स मैनहंट कान्टेस्ट जीता और इसके बाद वे मैनहंट इंटरनेशनल के लिए फिलीपींस गए जहां वे सेकेंड रनर-अप रहे थे|

बाद में जॉन ने हांगकांग, लंदन और न्यूयार्क में मोडलिंग पूरी की| फिर वे कई विज्ञापनों में भी दिखाई दिए और मशहूर गायकों के म्यूजिक वीडियोज में भी दिखाई दिए जिसमें पंकज उधास, हंस राज हंस और बाबुल सुप्रियो जैसे प्रसिद्ध गायक शामिल हैं.

जॉन अपने अभिनय क्षमता को और निखारने चाहते थे जिसके चलते उन्होंने किशोर नमित कपूर के स्कूल से ही एक्टिंग कोर्स किया.

जॉन अब्राहम का अभिनेता बनना – जॉन के जीवन की कहानी हिंदी में

Information About John Abraham in Hindi

जॉन ने आज बहुत सी फिल्मों में काम कर लिया है| जॉन की हाल ही में आई फिल्म सत्यमेव जयते ने तो चार चाँद लगा दिए है| जॉन की फिल्मों की शुरूआत फिल्म “जिस्म” से हुई थी जो कि एक थ्रिलर फिल्म थी और बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही.

जॉन की अगली फिल्में साया, पाप और लकीर-फोरबिडन लाइंस थीं। इन फिल्मों के बाद जॉन अब्राहम ने अपने नए अंदाज में फिल्म धूम में काम किया जिसमें वे एक खतरनाक चोर के रूप में दिखाई दिए.

धूम फिल्म में अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा, ईशा देओल आदि के साथ काम किया| धूम में उनके काम की तारीफ भी हुई ऐसे तो बाइक राइडिंग उनका शौक है और फिल्म में बाइक-राइडिंग को भरपूर रूप से दिखाया गया है.

बाइक-राइडिंग पसंद होने की वजह से जॉन ने धूम फिल्म में बड़े ही जोश के साथ काम किया था |

“धूम” उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।  जॉन ने धूम जैसी फिल्म में काम करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा बस अपने कैरियर को लेकर आगे बढ़ गए|

उन्होंने सुपरनैचुरल फिल्म “काल” और अक्षय कुमार के साथ फिल्म गरम मसाला में काम किया। दोनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया।

इसके बाद जॉन अब्राहम ने उसी साल फिल्म वाटर में काम किया जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना मिली और 2006 के 79वें अकेडमी अवार्ड के लिए बेस्ट फोरेन लैंग्वेज फिल्म के अकेडमी अवार्ड के लिए भी नामांकित हुई.

इसके बाद जॉन अब्राहम जिंदा, टैक्सी नं 9211, बाबुल और काबुल एक्सप्रेस में दिखाई दिए। इनमें से टैक्सी नं 9211 और काबुल एक्सप्रेस सफल रहीं.

उनकी 2007 की पहली रिलीज निखिल अडवानी की सलाम-ए-इश्कः ए ट्रिब्यूट टू लव थी। यह फिल्म इंडियन बॉक्स आफिस पर तो कोई खास कमाल नहीं कर सकी लेकिन फिल्म ने विदेशी मार्केट में अच्छी कमाई की। उसी साल उनकी दो और फिल्में नो स्मोकिग और धन धना धन गोल भी रिलीज हुई.

2008 में आई उनकी फिल्म दोस्ताना में उन्होंने अभिषेक बच्चन, बोबी देओल, प्रियंका चोपड़ा, के साथ काम किया जो की हिट हुई।

इसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा भी थे। 2009 में आई उनकी फिल्म न्यूयार्क भी सफल रही उस फिल्म में कैटरिना कैफ, नील नितिन मुकेश ने भी लीड रोल किया था| न्यू यॉर्क फिल्म को अच्छा रेस्पांस मिला.

जॉन फिल्म आशाएं और झूठा ही सही में दिखाई दिए और दोनों ही फिल्में असफल रहीं।

जॉन ने अपने कैरियर में बहुत सी नाकाम फिल्मों का सामना करना पड़ा है लेकिन जॉन आज भी फिल्में बना रहे हैं.

जॉन बड़े ही मेहनती अभिनेता है जॉन अब्राहम की काम करने की शक्ति को देख कर आज के नए जवान बड़े ही आकर्षित हुए है|

जॉन की नयी नयी फिल्में देखने के लिए आपको उनसे जुड़ना होगा और हमारे नोटिफिकेशनस को क्लिक करना पडेगा|

जॉन अब्राहम की जीवनी पढ़ कर अच्छा लगा हो तो जॉन के बारे में अपने दोस्तों रिश्तेदारों में शेयर करना न भूलें| जॉन के बारे में जान कर अच्छा लगा हो तो कृपया फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर आदि पर शेयर करना न भूलें “धन्यवाद

भारतीय अभिनेता/अभिनेत्री ⇓

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *