15 August Happy Independence Day Quotes in Hindi
15 August Happy Independence Day Quotes in Hindi
नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में भारत की आजादी के लिए कुछ विचार है जो नीचे प्रकट किए है.
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का त्यौहार सभी त्यौहारों की तरह साल में एक बार आता है| लेकिन 15 August Independence Day के त्यौहार की बात ही कुछ और है.
15 August Independence Day के दिन सभी बच्चों बड़ो में एक अलग तरह का उत्साह होता है.
Independence Day 15 August के दिन अलग अलग राज्यों में अपनी तरह से स्वतंत्रता दिवस को मनाया जाता है.
Independence Day के दिन लोगों में देशभक्ति की भावना फिर से जाग उठती है|
15 अगस्त के दिन विद्यालय, कॉलेजों आदि में इस त्यौहार को गीत संगीत, भाषान आदि के जरिये मनाया जाता है.
भारत में भारत की स्वतंत्रता दिवस के लिए कविताएं, 15 अगस्त पर शायरी, स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स बोले जाते है.
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के भाषण को किसी भी समारोह में बोला जाता है इसलिए आपकी जरूरत को समझते हुए मैं आज आपके लिए Quotes on Independence Day In Hindi का बेस्ट कलेक्शन लेकर आया हूँ.
हम भारतीय नागरिक है हमारे लिए देश से प्यारा कुछ नहीं होना चाहिए| India 15 August Independence Day 1947 को स्वतंत्र हो गया था| जिसकी खुशी में प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त Independence Day को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन लोगों को मीठे मीठे पकवान बनाना बहुत पसंद है बच्चों बड़ों को पतंगे उड़ाने का बहुत शौक है.
15 अगस्त के दिन पूरा आसमान पतंगों से भरा हुआ होता है| स्वतंत्रता दिवस को लोगों को अपने तरीके से खुशियाँ बाटने में बहुत मजा आता है.
15 अगस्त की कहानी के लिए अगर आपको कुछ भी जानना है हो भारत का स्वतंत्रता का इतिहास आप मेरे साइट से पढ़ सकते है.
Independence Day Hindi Quotes को सभी के अनुसार में लिखा गया है आपको Independence day Quotes In Hindi में पढ़ कर अच्छा लगा हो तो जरूर शेयर करें और कमेंट के माध्यम से हमे ये जरूर बताए कि आपको Motivational Quotes in Hindi on Independence Day कैसी लगी.
इसे भी पढ़े: भारत का स्वतंत्रता दिवस पर भाषण (देशभक्ति स्पीच) बच्चों के लिए
15th August Independence Day Quotes in Hindi
1. Independence Day Attitude Status in Hindi
जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को|
2. Independence Day Quotes 2019 in Hindi
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।
3. Happy Independence Day Thought in Hindi
वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी, सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं।
4. Happy Independence Day Quotes and Sayings in Hindi
आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान।
5. Independence Day Short Quotes in Hindi
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
6. Short Thoughts on Independence Day in Hindi
भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा।
7. 15 August Independence Day Quotes in Hindi
वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो..
8. Best Thoughts For Independence Day in Hindi
जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।
9. Best Dialogue For Independence Day in Hindi
शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे।
10. Quotes on Swatantrata Diwas in Hindi
लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं।
Motivational Quotes in Hindi on Independence Day
11. Shero Shayari on Independence Day in Hindi
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।
12. Independence Day Shayari in Hindi
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं।
13. Patriotic Shayari in Hindi For Independence Day
देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।
14. Independence Day Hindi Status
अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है
15. Independence Day Motivational Quotes in Hindi
जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये।
16. Independence Day Shayari in Hindi
बेबी को बेस पसन्द हैं, सलमान को केस पसन्द हैं,
मोदी को विदेश पसन्द हैं, और मुझे मेरा देश पसंद हैं।
17. Independence Day Quotes in Hindi
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका.. जब तक दिल में जान हैं।
18. Independence Day Status Messages in Hindi
जिन की पत्नी वेकेशन करने मायके चली गई है,
वो स्टेटस पर तिरंगा लगा कर अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं।
19. Being Independent Status For WhatsApp in Hindi
चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले..||
20. Happy Independence Day Status in Hindi
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है,
है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
हैं मेरा बस एक ही अरमान
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान…
Happy Independence Day Shayari in Hindi
21. Independence Day Status For Facebook in Hindi
इश्क़ तो करता हैं हर कोई
मेहबूब पे मरता हैं हर कोई,
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई……!!!!
22. देश भक्ति शायरी हिंदी में
यूनान-ओ-मिस्र-ओ रोमा सब मिट गए जहाँ से।
अबतक मगर है बाकि नाम-ओ-निशाँ हमारा।
कुछ बात है की हस्ती मिटती नहीं हमारी,
सदियों से रहा है दुश्मन दौर-ए-जहाँ हमारा।
सारे जहा से अच्छा हिन्दूस्तान हमारा हमारा..
23. Desh Bhakti Sms in Hindi Fonts
ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं…!!
24. Independence Day Thoughts for Indian Soldier
सदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा
सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा
25. 15 August Independence Day Status For Whatsapp & Fb
गूंज उठता हैं जहां में चारो ओर…..
लोगो की जुबान से वन्दे मातरम का नारा
26. Happy Independence Day Wishes Quotes Msg In Hindi
वतन की सर बुलंदी के लिए ये दिल क्या
ख़ुशी ख़ुशी मिट जाए ये जिस्म भी हमारा…
27. 15 August Independence Day Sms in Hindi Messages
जो शहीद हो गए वो अमर कहलाये अक्सर
उनकी कुरबानियों के आगे सदा नमन हमारा..
28. Heart Touching Desh Bhakti Shayari Lines in Hindi Fonts
इस देश के वासी बखूबी ये जानते हैं की
सोने की चिड़िया कहलाता प्यारा देश हमारा..
29. Best Happy Indian Independence Day Shayari in Hindi
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान..
30. Best Happy Indian Independence Day Quotes in Hindi
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है..||
Independence Day Msg in Hindi – Independence Day Quotes in Hindi
#31.
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
#32.
मेरा “हिंदुस्तान” महान था,
महान हैं और महान रहेगा,
होगा हौसला सबके दिलो में बुलंद
तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा…
#33.
काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए।
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए।।
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
काश मेरा भी नाम आए।। काश मेरा भी नाम आए।
#34.
ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना हैं तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए
#35.
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं..
#36.
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं !!
#37.
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे…
#38.
भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं ||
#39.
देश भक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं!
कह दो उन्हें… सीने पर जो जख्म हैं,
सब फूलों के गुच्छे हैं,
हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं!
#40.
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना…
Happy Independence Day Status Hindi – 15 August Quotes in Hindi – Independence Day Hindi Quotes
#41.
हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे..
#42.
है नमन उनको, जो यशकाय को अमरत्व देकर,
इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,
है नमन उनको, जिनके सामने बौना हिमालय,
जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी हो गये हैं..!!
#43.
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं,
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं,
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं,
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं…
#44.
लड़ें वो वीर जवानों की तरह,
ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,
मरते-मरते भी मार गिराए,
तभी तो देश आज़ाद हुआ…
#45.
देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है
भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है,
भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है..!!
#46.
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
#47.
कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को,
जा कर ख़ुदा के घर से अब आया न जाएगा,
हमने लगाई आग हैं जो इंकलाब की,
इस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा..
#48.
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
#49.
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है
दिल से तुमको नमन हैं करते
ये आजाद वतन जो दिलाया है….
#50.
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर..
#51.
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा..!!
#52.
आओ देश का सम्मान करें…
शहीदों की शहादत याद करे
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करे…
#53.
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे की
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे…
#54.
भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊँची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं
दें तुझको हम सब सम्मान…
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको ये लेख अच्छा लगा होगा आपके लिए ऐसे लेख में रोज लिखूंगा बस आपके कमेंट का इंतजार रहता है.
Independence Day Quotes in Hindi के इस लेख को ज्यादा से ज्यादा जितना भी हो सके उतना शेयर कीजिये | आप इस लेख को फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर आदि पर शेयर कर सकते है.
Nice post, padhakar bahut achcha laga, jai hind
जय हिंद
bharat mata ki jai
very well written. loved all the quotes. keep it up