Advertisement
आमिर खान का जीवन परिचय

आमिर खान का जीवन परिचय, शिक्षा, कोट्स, पुरस्कार और वाद विवाद

नमस्कार, आज मै आपको एक ऐसे व्यक्ति की बात बताने जा रहा हूँ जिसके बारे में जान कर आपको बेहद ही आनन्द आयेगा| बॉलीवुड के तीन खानों में इनकी गिनती होती है| इनका नाम आमिर खान है और आज मै आपको आमिर खान का जीवन परिचय बताऊंगा.

आमिर खान को मिस्टर पर्फेक्टनिस्ट भी कहा जाता है| आमिर खान की बॉलीवुड में अनेकों फिल्में हैं जिन्हें छोटे से बड़े सभी देखने को ऊछल पडते हैं.

आमिर खान की प्यार भरी फिल्में, लड़ाई मारधाड़ फिल्में, उनके साथ साथ आमिर खान की कई फिल्मो से मोटिवेशन मिलता है, सीख मिलती है| जैसे की “दंगल” “थ्री ईडियट” जिसने अभी तक बॉलीवुड की सभी फिल्मों से ज्यादा कमायी की है.

आमिर खान की अनेकों फिल्मों में कई फिल्में मज़ाकिया हैं| आमिर खान की पहली फिल्म “यादों की बारात” थी जिसमे आमिर खान ने एक बच्चे का अभिनय किया था.

यादों की बारात फिल्म से आमिर खान ने अपना फिल्मों का सफर शुरू किया| आज आमिर खान ऐसे मुकाम पर हैं जहां पहुँचने के लिए बहुत से सितारे आए लेकिन आमिर खान को टक्कर नहीं दे पाये| आमिर खान की जीवनी निम्नलिखित है.

आमिर खान की जीवनी – Aamir Khan Biodata Hindi Me

नाम : मोहम्मद आमिर हुसैन खान
निक नाम: मिस्टर परफेक्शनिस्ट, द चोको बॉय
व्यवसाय : अभिनेता, फिल्म निर्माता, फिल्म निर्देशक
आमिर खान की शारीरिक संरचना
लम्बाई : से० मी०- 168, मी०- 1.68, फीट इन्च- 5’ 6”
आँखों का रंग : भूरा
जन्म : 14 मार्च 1965
उम्र : 53 सन् (2018)
जन्मस्थान : मुंबई , महाराष्ट्र
राशि : मीन
राष्ट्रीयता : भारतीय

आमिर खान की शिक्षा – आमिर खान का जीवन परिचय

आमिर खान जिस स्कूल में पढे : जेबी पेटिट स्कूल, मुंबई (प्राथमिक शिक्षा) सेंट ऐनी हाई स्कूल, बांद्रा, मुंबई (आठवीं कक्षा तक) बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, माहिम, मुंबई (नौवीं और दसवीं कक्षा) नारसी मोन्जी कॉलेज (बारहवीं कक्षा).

आमिर खान कितना पड़े हैं : 12 वीं पास

आमिर खान की सबसे पहली फिल्म : आमिर खान की पहली फिल्म बचपन में ही उन्होने बनाई थी|

आमिर खान की पहली फिल्म का नाम है : आमिर खान की चाचा की फिल्म थी “यादों की बारात” (1973).

Grammarly Writing Support

आमिर खान का धर्म : इस्लाम

आमिर खान का खाना : शाकाहारी (50 सन् की आयु में, उन्होंने मासांहारी भोजन छोड़ने का फैसला किया)

आमिर खान की पसंद के काम : पुराने गीत सुनना, फिल्में देखना, शतरंज, टेनिस और क्रिकेट खेलना|

क्या आमिर खान की शादी हो चुकी है ? : हाँ

आमिर खान की गर्ल फ्रेंड्स या अन्य संबंध : रीना दत्ता, किरण राव|

आमिर खान की शादी की तारिख : पहली पत्नी: 18 अप्रैल 1986. दूसरी पत्नी : 28 दिसंबर 2005

आमिर खान की पहली पत्नी से तालाख : पहली पत्नी : रीना दत्ता (विवाह 1986 – तलाक 2002)

आमिर खान की दूसरी पत्नी : किरण राव (विवाह 2009 – वर्तमान)

आमिर खान के बच्चे : बेटा – जुनैद खान (पहली पत्नी से), आजाद राव खान (सरोगेट के माध्यम से). बेटी – ईरा खान (पहली पत्नी से)

आमिर खान के माता पिता : पिता – ताहिर हुसैन (फिल्म निर्माता), माता – ज़ीनत हुसैन

आमिर खान के भाई बहन : भाई – फैसल खान (छोटा), बहन – फरहत खान और निखत खान (दोनों छोटी)

आमिर खान की पसंदीदा चीजें – Aamir Khan Biography in Hindi

पसंदीदा भोजन : भारतीय और मुगलई व्यंजन, दाल और चावल
पसंदीदा अभिनेता : दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन , डैनियल डे लुईस, लियोनार्डो डिकैप्रियो, गोविंदा
पसंदीदा अभिनेत्रियां : वहीदा रहमान, गीता बाली, मधुबाला, श्रीदेवी
पसंदीदा फिल्म : प्यासा
पसंदीदा रेस्तरां : फ्रांजिपनी ट्राइडेंट (मुम्बई), इंडियन जोन्स (मुंबई) में
पसंदीदा फल : केला, सेब
पसंदीदा टेनिस खिलाड़ी : रोजर फ़ेडरर
पसंदीदा स्थल : महाबलेश्वर और पंचगनी
पसंदीदा क्रिकेटर : सौरव गांगुली
पसंदीदा लेखक : Love Nikolivich Tolstoy
पसंदीदा गेम : Settlers Of Catan
पसंदीदा गीत : फिल्म अनोखी रात (1968) गीत – ओह रे ताल मिले
पसंदीदा खेल : टेनिस, क्रिकेट
धन/संपत्ति संबंधित विवरण
कार संग्रह : मर्सिडीज बेंज एस 600, बेंटले कॉन्टिनेंटल, रोल्स रॉयस घोस्ट फेंटम, लैंड रोवर रेंज रोवर एसयूवी, बीएमडब्लू 6 श्रृंखला
वेतन (लगभग) : ₹60 करोड़ / फ़िल्म
संपत्ति (लगभग) : ₹1320 करोड़

$200 मिलियन (लगभग)

आमिर खान की कहानी – Aamir Khan History in Hindi

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की कहानी|

आमिर खान का जन्म मुंबई में हुआ था| आमिर खान के पिता का नाम ताहिर हुसैन और आमिर खान की माँ का नाम जीनत हुसैन है| आमिर खान के एक भाई भी हैं जिनका नाम फैजल खान है। आमिर खान की बहनों का नाम फरहत खान और निखत खान है.

आमिर खान के परिवार के कई सदस्‍य फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े रहे हैं। उनके पिता ताहिर हुसैन फिल्‍म निर्माता थे, उनके अंकल नासिर हुसैन निर्माता-‍निर्देशक थे, उनके भांजे इमरान खान भी मौजूदा वक्‍त में हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के अभिनेता हैं|

आमिर खान के बच्चों की भी बॉलीवुड में एंट्री होने वाली है बहुत जल्द..!

आमिर खान की पढ़ाई – आमिर खान का जीवन परिचय

जैसे की आमिर खान की फिल्मी करियर की शुरुआत बचपन से ही हो गयी थी जिसके चलते उन्हे ज्यादा हाथ पैर मारने की जरुरत नहीं पड़ी| लेकिन बचपन की पढ़ाई जो उन्होने पूरी की आमिर खान की शुरूआती पढ़ाई जे.बी.पेटिट स्कूल से हुई थी|

इसके बाद आठवीं कक्षा तक वे सेंट ऐनी हाईस्कूल में पढ़े और नवीं और दसवीं कक्षा की पढ़ाई बाम्बे स्काटिश स्कूल, माहिम से की| आमिर खान ने बारहवीं कक्षा की पढ़ाई नारसी मूंजी कॉलेज से पूरी की|

आमिर खान की पर्सनल लाइफ – आमिर खान का जीवन परिचय

आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी जिनसे उनके दो बच्चे हैं| लड़के का नाम जुनैद और लड़की का नाम इरा है| रीना दत्ता से तलाक होने के बाद उनकी शादी किरण राव से हुई| 5 दिसंबर 2011 को इस दंपत्ति ने घोषणा की कि उनके घर आजाद राव खान का जन्म हुआ है.

आमिर खान का करियर – आमिर खान का जीवन परिचय

आमिर खान के बचपन से ही उन्होने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था| आमिर खान की पहली फिल्में “यादों की बारात” थी जो की उनके अपने चाचा जी की फिल्म थी|

लेकिन आमिर खान के मुख्य अभिनेता के तौर पर उन्होंने फिल्म “कयामत से कयामत तक” से शुरूआत की जो कि उस समय की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है| इसके बाद आमिर ने कई फिल्में की जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए पैमाने बनाए.

आमिर खान की प्रसिद्ध फिल्में

आमिर खान की फिल्में जैसे की, कयामत से कयामत तक, दिल, दिल है कि मानता नहीं, जो जीता वही सिकंदर, अंदाज अपना अपना, रंगीला, राजा हिंदुस्तानी, गुलाम, सरफरोश, लगान, दिल चाहता है, रंग दे बसंती, फना, तारे जमीन पर, गजिनी, 3 इडियट्स, धूम 3, पीके, दंगल, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान|

आमिर खान की आने वाली फिल्मों के बारे में जानने के लिए हमारा नोटिफ़िकेशन पे क्लिक करें|

आमिर खान की मोटिवेशनल बातें – Aamir Khan Quotes in Hindi
  1. जिंदगी जीने के दो ही तरीके होते है… एक जो हो रहा है होने दो, बरदाश्त करते रहो… या फिर जिम्मेदारी उठाओ उसे बदलने की| (Movies : रंग दे बसंती)
  2. लाढ़ोंगे तो खून बहेगा… और नहीं लाढ़ोंगे तो ये लोग खून चूस लेगे| (फिल्म : गुलाम)
  3. दवा भी काम ना आये, कोई दुआ ना लगे… मेरे खुदा किसी को प्यार की हवा ना लगे| (Film : सरफ़रोश)
  4. बच्चो काबिल बनो, काबिल… कमियाबी तो साली झक मार के पीछे भागेंगी…. (Movie : 3 इडियट्स)
  5. ये कुश्ती है, 3 सोर्री में खेल खतम हो जाता है|
  6. अगर सिल्वर जीती तो आज नहीं तो कल लोग तन्ने भुल जावेंगे…. गोल्ड जीती तो मिसाल बन जावेगी…. और मिसालें दी जाती है बेटा, भूली नहीं जाती|
  7. मेडलिस्ट पेड़ पर नहीं उगते… उन्हे बनाना पड़ता है… प्यार से मेहनत से, लगन से|
  8. गोल्ड तो गोल्ड होता है छोरा लावे या छोरी |
  9. अपनी मट्टी की हमेशा इज्जत करना… क्यूँकी जितनी इज्जत तम मट्टी की करोगे…. उतनी ही इज्जत मट्टी से तुम्हें मिलेगी|
  10. ताकत तो गेंडा भी लागता है… लेकिन शेर लगाता है ताकत और टैक्नीक दोनों… शेर बनना है, गेंडा नहीं|
  11. साहब बहुत ही कमीने को अंग्रेजी में क्या कहते हैं ? बासटर्ड… हम हैं साहब, आपसे मीटिंग बहुत मजा आया, अब हम 1,2,3 किक मारते हैं…
  12. आजादी बेच रहे हैं हुजूर, 2-4 हजार का मुंह मत देखिए| अमिताभ बच्चन और आमिर खान के अलावा इस फिल्म में फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी हैं| बेहतरीन तीरंदाजी करती दिखाई दे रहीं फातिमा इसमें खतरनाक स्टंट करते हुए अमिताभ बच्चन का सहारा बनी हैं| जबकि कैटरीना कैफ “फिरंगी” आमिर खान को अपनी अदाओं का दीवाना बना रही हैं.
आमिर खान के फिल्मफेयर पुरस्कार
  • सन् 1989 में, उन्हें फिल्म “कयामत से कयामत तक” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया|
  • सन् 1997 में, उन्हें फिल्म “राजा हिंदुस्तानी” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया|
  • सन् 2002 में, उनकी फिल्म लगान को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की श्रेणी के लिए नामांकित किया गया|
  • सन् 2007 में, उन्हें समीक्षकों द्वारा फिल्म “रंग दे बसंती” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया|
  • सन् 2008 में, उन्हें फिल्म “तारे ज़मीन पर” के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार से सम्मानित किया गया|
  • सन् 2017 में, उन्हें फिल्म “दंगल” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया|

अकादमी पुरस्कार

  • सन् 2002 में, उन्हें सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए नामांकित किया गया|

राजकीय पुरस्कार 

  • सन् 2003 में, उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया|

अन्य पुरस्कार 

  • सन् 2017 में, उन्हें चीन सरकार द्वारा National Treasure of India उपाधि से सम्मानित किया गया|
आमिर खान के वाद विवाद – Biography Of Aamir Khan in Hindi

#1. आमिर के भाई फैजल खान ने उन पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि “आमिर ने मुझे घर में जबरदस्ती कैद करके मानसिक रूप से कई यातनाएं दीं और कहा कि वह मानसिक रूप से बीमार हैं|” जिससे आमिर को फिल्म उद्योग में कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा|

#2. आमिर खान तब विवादों में आए जब उन्होंने अपने एक ब्लॉग में लिखा था कि “मेरे कुत्ते का नाम शाहरुख़ है और वह हमेशा मेरा ध्यान अपनी और आकर्षित करने के लिए मेरे तलवे चाटता है|” उनके इस ब्लॉग से शाहरुख़ काफी नाराज़ हुए, जिसके बाद शाहरुख़ के घर जाकर आमिर ने माफ़ी मांगी|

#3. दिसंबर 2015 में, उन्होंने एक सार्वजनिक रूप से बयान देते हुए कहा कि “वह सोचते हैं कि भारतीय असहिष्णु हो रहे हैं।” जिससे उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा|

#4. फिल्म गुलाम की शूटिंग के दौरान आमिर खान ने एक विवाद उत्पन्न किया, जिसमें प्रसिद्ध लेखिका जेसिका हैंइस ने एक साक्षात्कार में आमिर पर आरोप लगाए कि वह उनके बच्चे के पिता हैं, जिसे स्टारडस्ट पत्रिका द्वारा छापा गया कि आमिर जेसिका से बहुत प्यार करते थे और दोनों साथ रहते थे, जिसके चलते जेसिका गर्भवती हो गईं, आमिर ने उन्हें गर्भपात करवाने के लिए कहा लेकिन जेसिका ने गर्भपात करवाने से मना कर दिया और बच्चे को जन्म दिया, जबकि आमिर उस बच्चे को स्वीकार नहीं करते हैं.

तो दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ की आपको आमिर खान का जीवन परिचय, आमिर खान के बारे में पढ़कर बहुत अच्छा लगा होगा|

आमिर खान की जीवनी को अपने मित्रों आदि में शेर करना न भूलें| आमिर खान के जीवन परिचय को आप फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर इत्यादि जगह शेयर कर सकते है. “धन्यवाद”

अन्य लेख ⇓

Similar Posts

One Comment

  1. मै आमिर खान का बहुत बड़ा फैन हूँ ! मुझे आमिर खान साहब की सारी फिल्मे बहुत अच्छी लगती है !
    आप ने आमिर खान के बारे में जो भी बतया है ! बह मुझे बहुत अच्छा लगा! मै आपका बहुत आभारी हूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *