Advertisement
विराट कोहली की जीवनी

विराट कोहली की जीवनी, जाति, शिक्षा सहित पूरी जानकारी हिंदी में

⇓ विराट कोहली की जीवनी – Information About Virat Kohli in Hindi ⇓

विराट कोहली का उपनाम : चीकू, रन मशीन
जन्म : 05 नवम्बर 1988
विराट कोहली की उम्र : 31 वर्ष (2019)
विराट कोहली की राशि : वृश्चिक
विराट कोहली के नाम का अर्थ : बहुत बड़ा, बेहिसाब
विराट कोहली का अलंकृत नाम : विरूश्का
विराट कोहली का जन्मस्थान : दिल्ली इंडिया
विराट कोहली का घर का पता :
DLF City Phase-1, Block-C Gurugram
विराट कोहली की शिक्षा : 11 ग्यारवी कक्षा
विराट कोहली का स्कूल :
सेवियार कान्वेंट सीनियर सेकेन्डरी स्कूल, पश्चिम विहार, दिल्ली
विराट कोहली की कुल संपत्ति : 40 मिलियन से भी अधिक
माता-पिता :
सरोज कोहली और प्रेमजी (वकील)
भाई-बहन : विकास और भावना (बड़ी)
लंबाई : 5’7”, 05 फिट 9 इंच (1.75)
बल्लेबाजी : दायें हाथ से
गेंदबाजी : दायें हाथ के मध्यम गेंदबाज
भुमिका : बल्लेबाज
पत्नी :
अनुष्का शर्मा (बॉलीवुड अभिनेत्री)
भाषाओं : हिन्दी, इंग्लिश
राष्ट्रीयता : भारत
विराट कोहली का धर्म : हिन्दू
विराट कोहली की जाति : खत्री
दोस्त :
पूरी क्रिकेट टिम और क्रिस गेल, ऐबी डे विलियर्स, रोहित शर्मा
मुख्य टिम : इंडिया
पसंदीदा काम :
जिम में वर्कआउट, घूमना, डंसिंग करना आदि|
बुरी आदत : शराब पीना|
टेस्ट में पदार्पण : 20 जून 2011 vs वेस्टइंडीज
अंतिम टेस्ट :
13 जनवरी 2018 vs दक्षिण अफ्रीका
वनडे पदार्पण : 18 अगस्त 2008 vs श्रीलंका
अंतिम एक दिवसीय :
29 अक्टूबर 2017 vs न्यूजीलैंड
एक दिवसीय शोर्ट संख्या : 18
टी 20 पदार्पण : 12 जून 2010 vs जिम्बाब्वे
अंतिम टी 20 : 7 नवम्बर 2017 vs न्यूजीलैंड
विराट कोहली का टिवीटर पेज :
विराट कोहली का फेस्बूक पेज :
विराट कोहली का instagram अकाउंट :

जरुर पढ़े : सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय – सम्मान व् पुरस्कार, परिवार, खेलने का तरीका

Navigate the Post

विराट कोहली की जीवनी (जीवन परिचय)

विराट कोहली देश की जान हैं| भारतीय क्रिकेट की बेक बोन है| विराट कोहली को देश भर का बच्चा-बच्चा जनता है| विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फोर्मेट के कप्तान है.

सन् 2008 में 19 वर्ष की आयु थी और तभी हुए विश्व कप के कप्तान रह चुके है और विश्व कप जीता भी था| भारत के घरेलू प्रथम श्रेणी में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते है.

एक दिवसीय (One Day) क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुसरे नम्बर के खिलाडी है| विराट कोहली विश्व के 100वें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 10,000 रण पुरे कर लिए.

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 15,000 रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए है| विराट ने सभी फोर्मेट के 333 मैचों में ये करिश्मा कर हाशिम अमला (336 मैच) के रिकोर्ड को तोड़ दिया.

अक्टूबर 2017 में, विराट कोहली ने 194 पारियों में 9000 रण बनाकर अपने 32 वें एकदिवसीय शतक को पूरा करने के लिए सबसे तेज, एक कैलेंडर वर्ष में किसी भी कप्तान ने सबसे ज्यादा एकदिवसीय रण (1460) भी बनाये.

Indian Cricketer Virat Kohli Biography in Hindi

Information About Virat Kohli in Hindi
Virat Kohli Images

5 नवम्बर 1988 को विराट कोहली का जन्म दिल्ली में हुआ| विराट कोहली के माता पिता का नाम सरोज कोहली और प्रेमजी है| उनके भाई बहन भी जिनका नाम विकास और भावना (बड़ी) है.

कोहली ने विशाल भारती स्कूल से शिक्षा प्राप्त की उनके पिता जी की मृत्यु दिसम्बर 2006 में हुई और वो पेशे से वकील थे और उनकी शादी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ हुई (11 दिसम्बर 2017 को शादी हुई).

विराट कोहली दिल्ली से है| कहा जाता है की वे इतनी बड़ी हस्ती होने के बावजूद भी कभी घमंड नहीं करते बस अपने टारगेट के प्रति दिनरात एक कर देतें है.

Grammarly Writing Support

विराट कोहली का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में करियर – विराट कोहली के बारे में जानकारी

विराट कोहली बड़े ही पोपुलर बल्लेबाज है और दायें हाथ के माध्यम गति गेंदबाज भी है| ये इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चलेंजेर्स बंगलौर के कप्तान है.

उन्होंने वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकैडमी के लिए भी खेला है| ऐसे तो कई रिकोर्ड बनाये हैं उनमे से एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक का रिकोर्ड बनाया है.

2008 से अपने अंतराष्ट्रीय (एक दिवसीय) शुरुआत की| 2011 के विश्व कप जितने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.

विराट ने एकदिवसीय टीम में नियमित होने के बावजूद कोहली किंग्स्टन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2011 में अपना पहला टेस्ट खेला था.

कोहली 2012 में आईसीसी वनडे प्लेयर के प्राप्तकर्ता थे| नवम्बर 2013 में उन्हें पहली बार वनडे बल्लेबाज में शीर्ष स्थान मिला.

विराट कोहली के पिता जी की मृत्यु 18 दिसम्बर 2006 को हुई| उन्होंने ब्रेन स्ट्रोक की वजह से कई दिनों तक आराम किया मगर भगवान को कुछ और ही मंजूर था और उनके पिता जी की मृत्यु हो गई और उसी दिन कोहली कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रोफी मैच में दिल्ली के लिए खेल रहे थे.

कोहली मलेशिया में क्रिकेट विश्व कप के कप्तान बन चुके थे| कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 2009 इमर्जिंग प्लेयर्स टूनामेंट में भारत की जीत का महत्वपूर्ण योगदान दिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में, कोहली ने शतक बना कर भारत को 17 रनों से जीता कर साबित कर दिया था की विरत कोहली नेदीं सच में क्रिकेट को सर्वोपरि बने हैं अपने लिए.

विराट कोहली ने कहा- “मैंने अपने जीवन में बहुत कुछ देखा है| मैंने युवा दिनों में ही अपने पिता को खोया है जिससे पारिवारिक व्यापार भी डगमगा गया था, इस वजह से मुझे किराये के कमरे में रहना पड़ा| ये समय मेरे परिवार के लिए बेहद मुश्किलों भरा था और आज भी मुझे जब उन दिनों की बातें याद आती हैं तो मेरी आँखें नम हो जाति हैं.”

कोहली का कहना था की बचपन से ही उनके पिता जी ने क्रिकेट की तैयारी में सहायता की| कोहली का कहना है की मेरे पिता ही मेरे लिए सबसे बड़ा सहारा थे| वही थे जो रोज मेरे साथ खेलते थे| आज भी कभी कभी मुझे उनकी कमी महसूस होती है.

2011 क्रिकेट विश्व कप का इतिहास – Virat Kohli History in Hindi Language

Indian Cricketer Virat Kohli Biography in Hindi
विराट कोहली इमेज

कोहली के फेन फोलोवेर्स लाखों करोड़ों की तादाद में है| 2011 के वर्ल्ड कप में रैना से भी ज्यादा फेन फोलोवेर्स थे और विश्व कप के अपने मैच में कोहली ने शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं.

विराट कोहली ने 59 रन बनाये और युवराज सिंह ने 122 रनों की साझेदारी वेस्ट इंडीज के साथ खेलते हुए| गौतम गंभीर ने भी भारत को जिताने के लिए कड़ी मेहनत की|

गौतम गंभीर और विराट ने तीसरे विकेट के लिए उनकी 83 रन की साझेदारी के साथ भारत के फ़ाइनल में श्रीलंका को हराया| विराट ने 2011 में विश्व कप में 35.25 की औसत से 9 पारियों में 282 रन बनाये.

विराट कोहली एक मशहूर क्रिकेटर है वे दायें हाथ के बल्लेबाज है| वह जब मैदान में उतरते है तो वह पहली बार में ही धमाल मचाना शुरू कर देते है और वह कभी कभी दायें हाथ से बोलिंग भी कर लेते है.

विराट कोहली का आईपीएल में करियर | विराट कोहली की जीवनी | विराट कोहली के रिकॉर्ड

सन् 2008 में कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा 30,000 डॉलर में एक युवा अनुबंध पर खरीदा गया था। जिसमें 12 पारियों में 15.5 के औसत से और 105.09 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 165 रन थे.

उन्होंने दूसरे सीजन में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने 22.36 की औसत से 246 रन बनाये, जो 112 पर खड़ा था, जबकि उनकी टीम ने उन्हें फाइनल तक पहुंचा दिया.

2010 के सीज़न में, विराट कोहली ने 30. 7 की औसत (Average) से 27.90 की औसत से अपनी टीम के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और 144.81 की अपनी स्ट्राइक रेट में सुधार किया.

2011 के सीजन से पहले, विराट कोहली Royal Challengers द्वारा एकमात्र बेहतरीन खिलाड़ी है.

विराट कोहली को उस वर्ष टीम के उपकप्तान बनाया गया था और कुछ कप्तानों में टीम का नेतृत्व भी किया जब नियमित कप्तान डेनियल विटोरी घायल हो गए थे.

Royal Challengers के कोच Ray jennings ने कहा कि 22s वर्षीय न केवल फ्रैंचाइजी के भविष्य के कप्तान होंगे बल्कि भारतीय टीम के भी होंगे.

विराट कोहली सीजन का दूसरा सबसे बड़ा रन बनाने वाला खिलाड़ी था, केवल टीम के साथी Chris Gayle के पीछे, और उनकी टीम IPL के उपविजेता बने.

कोहली ने 46.41 के औसत से 557 रन बनाए और 121 के स्ट्राइक रेट में चार अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल 2012 में, वह मामूली सफल रहे, उन्होंने 364 रनों के लिए 28 रन बनाए.

2013 के सत्र के लिए विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाया गया था। रॉयल चैलेंजर्स उस वर्ष में लीग तालिका में पांचवें स्थान पर रहे, लेकिन कोहली ने बल्ले से सफलता हासिल की।

45.28 की औसत से, उन्होंने 138 से ज्यादा की Strike rate पर कुल 634 रन बनाये जिसमें छह अर्धशतक और 99 के शीर्ष स्कोर थे और सत्र के तीसरे सबसे ज्यादा रन-स्कोरर के रूप में समाप्त हो गए.

अगले सत्र में बेंगलुरु सातवें स्थान पर रहा, जिसमें कोहली ने 27.61 की औसत से 359 रन बनाए| उन्होंने 2015 आईपीएल में बल्लेबाजी के साथ सफलता हासिल की जिसमें उन्होंने अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया.

उन्होंने 45.90 के औसत से 505 रनों के साथ सीजन की अग्रणी रन-आउटर्स की सूची पर पांचवां स्थान हासिल किया और 130 से अधिक की स्ट्राइक रेट।

विराट कोहली INDIAN PREMIER LEAGUE के पहले दौर से ही Royal Challengers Bangalore के लिए खेलते आ रहे हैं साथ ही ये Royal Challengers Bangalore के कप्तान भी है.

2016 INDIAN PREMIER LEAGUE में विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड बनाए जिसमें उनके एक ही संस्करण में 4 शतक शामिल है। 2016 के संस्करण में Orange cap के विजेता भी बने.

वन डे इंटरनेशनल (ODI) करियर – Virat Kohli Wiki Biography in Hindi

विराट कोहली के वन डे इंटरनेशनल की जानकारी निम्नलिखित है| (How many virat kohli ODI century)

1. सन् 2011 ग्यारह में विराट कोहली ने अपनी जगह बना ली थी| उसके बाद ODI में छठे स्थान पर बैटिंग शूर की लेकिन विराट लगातार 2 मैच हार गए परंतु उसके बाद न जाने क्या हुआ की विराट में 116 रन बना कर साबित कर दिया की शेर शेर ही होता है|

भारत वो मैच तो नहीं जीत पाया लेकिन विराट कोहली ने 116 रन बना कर एक शतक बनाने वाले एक मात्र भारतीय क्रिकेटर बन गए|

2. कोमन वेल्‍थ बैंक ट्रायंगुलर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ साथ मैच में से दो में जीत हासिल की, एक मैच टाय हो गया तथा इंडिया 4 मैच हार चुकी थी, लेकिन अब फाइनल में क्वालीफाई होना बहुत जरूरी था जिसके लिए अब इंडिया का सामना श्रीलंका के साथ हुआ|

उस मैच में 321 रन का टार्गेट था और जिसमे से 133 रन केवल विराट कोहली ने अकेले ही बनाए और भारत को जीत हांसील कराई|

इस जीत के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला|

इस मैच में सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि लथिस मलिंगा जैसे खिलाड़ी ने एक ही ओवर में 24 रन बनाए मतलब 6 बॉल्स में 6 सिक्स परंतु इसके बाद भी वे जीत नहीं पाये|

3. विराट कोहली के खेलने के तरीके को देख कर सन् 2012 में इनको एशिया कप वाइस-कप्तान चुना गया और ये भी कहा गया कि अगर विराट कोहली इसी तरह खेलते रहे तो भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान यही रहेंगे|

4. 11th ODI में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ खेल कर 148 गेंदों में 183 रन बनाए| यह एशिया कप के इतिहास का सबसे बड़ा रेकॉर्ड था, इन्हे एक बार फिर इस मैच का मैच ऑफ दी मैच का खिताब मिला|

विराट कोहली ब्रांड एम्बेसडर लिस्ट | List of Brands That Virat Kohli Currently Endorses

  • पुमा (Puma)
  • वाल्वोलीन (Valvoline)
  • फिलिप्स इंडिया (Philips India)
  • रेमिट 2 इंडिया (Remit2India)
  • उबर इंडिया (Uber India)
  • विक्स इंडिया (Vicks india)
  • एमआरएफ टायर्स (MRF Tyres)
  • बूस्ट एनर्जी ड्रिंक (Boost Energy Drink)
  • अमेरिकन टूरिस्टर (American Tourister)
  • रायल चेलेंजर ऐल्कोहल (Royal Challenger)
  • मान्यवर ( Manyavar)
  • ऑडी इंडिया ( Audi India) cars
  • टीससोट (Tissot)
  • टू यम्म (Too Yumm)
  • मुवाआएकौटिक्स (MuveAcoustics)
  • रोगन (Wrogn)
  • सन फार्मा वोलीनी (Sun Pharma Volini)
  • कोलगेट (Colgate)
  • हीरो मोटोकोर्प (Hero Motocorp)
  • अमेज इन्वर्टर (Amaze Inverters and Batteries)
  • श्याम स्टील (Shyam Steel)
  • मोबाइल प्रीमियर लीग (Mobile Premier League)
  • गूगल डुओ ( Google Duo)
  • मींतरा (Myntra)
  • हिमालया (Himalaya)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी – Virat Kohli and Anushka Sharma in Hindi
Virat Kohli and Anushka Sharma Marriage Photos Download
Virat Kohli and Anushka Sharma

विराट कोहली की शादी मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से हुई है जो की खुद BOLLYWOOD की मशहूर अभिनेत्री है जिनकी फेन फोलोवेर्स बहुत है.

विराट और अनुष्का की जोड़ी बड़ी मशहूर है| मिडिया में तो बड़ी मात्रा में चर्चा होती है.

अनुष्का शर्मा विराट कोहली की शादी कब हुई ?

11 दिसम्बर 2017 को ITLI के मिलान नगर में दोनों ने शादी कर ली. और ट्विटर पर इसके बारे में बताया|

Virat Kohli Marriage:

Virat Kohli Wedding Date 11 December 2017
Virat Kohli Wedding Sherwani Price INR 40 lakh
विराट कोहली का पहनावा – Virat Kohli Information in Hindi

विराट कोहली को सामान रूप से सभी तरह के Gents Cloths पहनना पसंद है मगर उनके अनुसार वे कहते है की वे अन्धविश्वासी है| उन्हें काला धागा कलाइ पे पहनना पसंद हैं और 2012 में धार्मिक रूप से उन्होंने अपने दाहिने हाथ पर कड़ा भी पहना है.

विराट कोहली की पसंद और नापसंद – Virat Kohli Biography in Hindi

विराट कोहली के चाहने वालों की कमी नहीं है| विराट कोहली इतने बड़े क्रिकेटर ब्रांड एम्बेसडर है उनकी भी अपनी पर्सनल लाइफ है| ठीक हमारी तरह विराट कोहली की पसंद और नापसंद है|

विराट कोहली जी की पसंदीदा चीजें :

  1. विराट कोहली की पसंदीदा हीरोइन : ऐश्वर्या राय बच्चन (फिल्मी अभिनेत्री)
  2. विराट कोहली का पसंदीदा हीरो : आमिर खान, जॉनी डेप
  3. विराट कोहली का पसंदीदा भोजन : सोलमन, सुशी, लम्प चॉप्स
  4. विराट कोहली का पसंदीदा स्टेडियम : ऑस्ट्रेलिया
  5. विराट कोहली की पसंदीदा फिल्म : बॉर्डर, जो जीता वही सिकंदर
  6. विराट कोहली का पसंदीदा क्रिकेटर : सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल
  7. विराट कोहली का पसंदीदा जर्सी नंबर : 18 इंडिया , 18 आईपीएल
  8. विराट कोहली का पसंदीदा देश : इंडिया
  9. विराट कोहली के घूमने की जगह : लंदन, स्विट्जरलैंड
विराट कोहली की फिटनेस का राज – Virat Kohli Daily Routine For Fitness in Hindi

विराट कोहली ऐसे तो एक खिलाड़ी है और फिट रहना तो आम बात हैं| मगर ये बात बिलकुल गलत है ऐसे लोगों में एनर्जी तो होती ही है मगर अच्छी डाईट न हो तो सब बेकार है.

हम बात कर रहे थे विराट की डाईट के बारे में| विराट कोहली का रूटीन और डाईट प्लान:-

  1. विराट को संतुलित भोजन खाना पसंद है| ज्यादातर वे घर का ही खाना खाते है और उनका मानना भी यही है की खाना संतुलित खाने से रोग दूर रहते है मगर डाइटिंग करने से फिटनेस नहीं आती है.
  2. विराट कोहली खाने पिने के बहुत शौक़ीन है मगर जंक फ़ूड खाना उन्हें पसंद नहीं है| वसा युक्त खाना उन्हें पसंद नहीं है जिसकी जगह उन्हें तले हुए चिप्स और गेंहूँ से बने उत्पाद ही लेते है.
  3. विराट के अनुसार हर प्रकार खाना खाना चाहिए जो मिल जाए| बस सेहत न बिगाड़े ऐसा खाना.
  4. विराट को प्रोटीन लेना पसंद है| इससे मांसपेशियाँ की भरपाई में मदद मिलती है| प्रोटीन से शरीर की कार्य क्षमता बढती है| सैल्मन, सुशी और मटन चौप विराट का मन पसंद खाना है.
  5. विराट अपनी फिटनेस से कोई खिलवाड़ नहीं करते है| वे मिनरल वाटर पीना पसंद करते और ज्यादा से ज्यादा पानी पीना पसंद करते है वे मानते है की पानी जितना ज्यादा पिया जाये उतना ही सही है.
विराट कोहली वर्कआउट रूटीन – Daily Workout Routine of Virat Kohli in Hindi

दुनिया के सबसे फिट खिलाडियों में से विराट कोहली भी एक ऐसे खिलाडी है जो बेहद फिट और चुस्त खिलाडी है और जोश हमेशा ही इनके मन में रहता है.

  • विराट को खिलाडी के रूप में दुनिया जानती है और fitness के मामले में उन्हें भी लगभग सब ही जानते है|
  • विराट को हफ्ते में 5 दिन वर्कआउट करना पसंद है और 2 दिन आराम करना पसंद है|
  • वेट और कार्डियो करना ज्यादा पसंद है जिससे मसल्स मजबूत होते है और साथ में शरीर की ताकत स्टैमिना दोनों ही बढते है और शरीर के निचले हिस्से की मसल्स भी टोन होते है| इस एक्सरसाइज से बाजुओं में ताकत आती है बाजुए मजबूत होते है.
  • उन्हें किसी भी प्रकार से नशा उया ध्रूमपान करना पसंद नहीं है|
विराट कोहली के दान पुण्य – विराट कोहली का जीवन परिचय हिंदी में

विराट कोहली दिल के बहुत ही अच्छे व्यक्ति है और जिन्होंने गरीबी और बुरे वक्त को काफी नजदीक से देखा है| पिता जी के देहांत के बाद भी विराट कोहली क्रिकेट के मैदान में खेलने उतरे थे|

विराट कोहली बेहद दरिया दिल है और जिसकी वजह से मार्च 2013 में, कोहली ने विराट कोहली फाउंडेशन (VKF) नामक चैरिटी फाउंडेशन शुरू किया|

चैरिटी फाउंडेशन का उद्देश्य वंचित बच्चों की मदद करना है और दान के धन जुटाने के लिए घटनाओं का आयोजन करता है.

चैरिटी फाउंडेशन के अनुसार अन्य नींव, चुनिन्दा गैर-सरकारी संगठनों के साथ “जागरूकता पैदा करने, सहायता प्राप्त करने और अलग अलग कारणों के लिए धन जुटाने और परोपकारियों कार्यों के लिए धन जुटाने के लिए काम करती है.

मई, 2014 में इबे और सेव द चाइल्ड इण्डिया ने वीकेएफ के साथ दान नीलामी, इसकी आय वंचित बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल को लाभ देती है.

विराट कोहली ने वीकेएफ (VKF) के स्वामित्व वाली All Heart Football Club का नेतृत्व किया है.

विराट कोहली के वाद विवाद | विराट कोहली की जीवनी | विराट कोहली का जीवन परिचय

लड़ाई झगड़े तो हर किसी के होते ही रहते है लेकिन सामने आए या न आए ये तो किस्मत की बात है| ऐसे ही बड़े लोगों के जीवन में अगर उन्होने एक छींक भी मारा हो तो अगले दिन न्यूज़ पेपर, न्यूज़ चैनल में आ जाता है|

विराट कोहली बिलकुल दिल के साफ व्यक्ति है जिसके चलते उनके मन में ये भी नहीं रहता की कब कहा क्या करना है|

विराट कोहली से विवाद :

1. खेल के मैदान में उंगली दिखाना : विराट कोहली मैच के शुरुआती दिनों में मैच के बीच कभी भी उंगली दिखा कर मैदान मैं बैठी जनता की तरफ इशारा किया करते थे| यह क्रिकेट के मुख्य नियमों के खिलाफ है तथा ये अपमानजनक तथा जिसकी भरपाई इनको करनी पढ़ी थी|

2. बीसीसीआई के नियम का उल्लंघन : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का अफेयर बहुत प्रसिद्ध था, जिसके चलते उन्होने अनुष्का के साथ बातचीत की थी, जो कि नियम के विरुद्ध है, इसमे इनको सिर्फ समझाया गया था कि मैच के दौरान ऐसा करना बिलकुल बंद कर दें|

3. पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार : सन् 2015 में इनका और अनुष्का शर्मा के अफेयर के बारे में एक पत्रकार ने अपने पेपर में न्यूज छाप दी जो कि विराट को जरा भी अच्छी नहीं लगी और विराट ने उस पत्रकार को गुस्से मेंब बहुत बुरा भला बोला, जिसके लिए इनको बाद में न्यूज़ रिपोर्टर से माफी मांगनी पड़ी |

4. विराट कोहली के स्टीव वॉ से विवाद : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बैंगलौर टेस्ट के बाद से ही दोनों टीमों के बीच वाद-विवाद चल रहा है।

साथ ही दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटर भी इसमें कूद पड़े हैं। इसी क्रम में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर बयान दिया।

दरअसल बैंगलौर टेस्ट के दौरान कोहली लगातार प्रशंसको को टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए हाथों से इशारे कर रहे थे। कोहली की यह हरकत स्टीव को पसंद नहीं आई। उनका मानना है कि कोहली नियमों की सीमा को पार कर रहे थे।

स्टीव की यह प्रतिक्रिया कोहली के स्टीवन स्मिथ पर डीआरएस (DRS) के लिए ड्रेसिंग रूम से मदद लेने के बयान देने के बाद आई है।

स्टीव ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा, “ये ही विराट कोहली है और उसका यह आक्रामक रूप ही सभी को अच्छा लगता है लेकिन इसकी एक सीमा होती है।

मुझे कोई ऐतराज नहीं जब वह ओवरों के बीच में भीड़ को उत्साहित कर रहा हो लेकिन जब गेंदबाज गेंद डाल रहा हो तो ऐसा करना गलत है।

इस मैच में दोनों टीमों की ओर से कई गलतियां हुई है।”

वॉ ने स्मिथ के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं इस बात पर उसके साथ हूं कि उस समय उसका दिमाग काम नहीं कर रहा था उसने यह जानबूझ कर नहीं किया।

आपको भी यह बात माननी पड़ेगी। इस घटना के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि अंपायर ने फौरन आकर उसे रोक दिया। स्मिथ को इससे सबक जरूर मिलेगा क्योंकि आप ऐसा नहीं कर सकते यह खेल भावना के खिलाफ है। यह एक सच्ची गलती थी।”

स्टीव वॉ ने कोहली पर पलटवार भी किया, उनका मानना है कि कोहली के शब्द काफी कठोर थे। उन्होंने कहा, “वह कह नहीं रहा था बल्कि निष्कर्ष निकाल रहा था। मुझे यकीन है कि उसके बयान को पढ़कर स्मिथ को कतई अच्छा नहीं लगेगा।

मेरा मानना है कि दोनों कप्तानों को मिलकर बात करनी चाहिए और यह समझना चाहिए कि वे कड़ा खेलेंगे और इस तरह की बातों को मीडिया में लाने का कोई अर्थ नहीं है।”

Conclusion

Virat Kohli Quiz Questions in Hindi:

Q. Virat Kohli Instagram Followers Count ?
A. 36.3m followers (29-06-2019) Link : https://www.instagram.com/virat.kohli/

Q. Virat Kohli Age ?
A. 30 years (2019) Date Of Birth : 5 November 1988

Q. Virat Kohli Height in Feet
A. 5′ 9″

Q. Virat Kohli Twitter Account Handle
A. https://twitter.com/imVkohli

Q. Virat Kohli Marriage Date
A. 11 December 2017

तो दोस्तो, ये है विराट कोहली का जीवन परिचय..! वैसे तो विराट कोहली को भारत और विदेश में पहले से ही जाना जाता है| मगर विराट कोहली की जीवनी कुछ लोग ही जानते होंगे.

अगर आपको विराट कोहली के बारे में जान कर अच्छा लगा हो तो शेयर करना बनता है 🙂 तो प्रिय दोस्तों, इस लेख को जितना हो सके फेसबुक, ट्विटर, गूगल+, व्हाट्सएप्प इत्यादि पर शेयर जरुर करें और कमेंट करना न भूले| “धन्यवाद”

भारतीय अभिनेता/अभिनेत्री⇓

Similar Posts

22 Comments

  1. Virat kohali ke bisaya me jankar behad accha laga kyoki garibi ko dekhate huye mehanat karke aage bade

    1. Nice Article about Virat Kohli. Sir/Mam I have also written a Article on Virat Kohli Income and Net worth. Please Visit my Blog and I wish you will support this Article to reach more People.

      Article Link : cricxi.in/virat-kohli-income-net-worth/

  2. Virat sir….Aaj aap k bare m kon nai janta.
    Sir sabhi log aap ko bahut pasand karte h mere friends bhi aap ko bahut…..Pasand karte h
    I am big fan for you sir….

  3. Virat kohli me fan club me apna name likhva ke PAYE Virat kohli me like unki jivani ka book seel karke pause ke sath sath unse Milne ka muka PAYE air unke saath hmesa kaam Kane ka muka.sandar muka pane me like sampark kare.mobai number 9793803812.

  4. Virat real mein bahut achche insane hein i meet you virat please God Meri wish puri karde.my inspiration you. I love you only virat.

  5. Virat kohli is the best player I am very big fan in the world chiku is a great player I love virat kohli

  6. Virat kohli is the best player I am very big fan in the world chiku is a great player I love virat kohli

  7. What a great Biography of our indian cricket captain of Virat Kohli..
    Thanx to give very amazing fact of Virat Kohli

  8. विराट कोहली को मैं भगवान की तरहा पूजता हु, मैं क्रिकेट का दीवाना हु और विराट कोहली के शॉट खेलने की skills मुझे बोहोत ज्यादा पसंद हैं. विराट कोहली एक के बाद एक सभी रिकार्ड्स को तोड़ते चले जा रहे हैं और मुझे आशा हैं की इसी तरहा तोड़ते रहेंगे.

    विराट कोहली ने भारत की टीम मैं फिटनेस को बोहोत ज्यादा improve किया हैं. आज विराट कोहली दुनिया के सबसे चुस्त खिलाड़ी हैं.

    पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़यों की फीटनेस बोहोत ज्यादा अच्छी मानी जाती थी लेकिन अब भारत की टीम की फील्डिंग भी बोहोत अच्छी हैं.

    मेने भी विराट कोहली की कुछ बाते आपने लेख मैं लिखी हैं कृपया कर बताये की मेरे लेख मेने सब कुछ ठीक लिखा हैं.

    digitalknowledges.com/virat-kohli-biography-in-hindi/

    मुझे आपकी जवाब का इंतजार रहेगा.

  9. विराट कोहली से बड़ा आज के दौर मे कोई भी खिलाड़ी नहीं है, विराट कोहली के खेलने का अंदाज सबसे अलग है वो अपनी टीम को किसी भी मुश्किल परिस्थिति से निकाल कर टीम को जीत दिलाता है एसे खिलाड़ियों की ही जरूरत है इंडिया को।
    आपने कोहली के बारें मे बहुत अच्छी जानकारी दी है thank u so much bro…keep work 💪

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *